16/06/2020
पानी की समस्या को लेकर सर्वसमाज ने दिया ज्ञापन।
सीकर दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से पानी से हो रही पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को सर्वसमाज ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सर्वसमाज के युवा साथियों ने बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र डार्क जोन में आता है जिसके चलते क्षेत्र के समस्त गांव व ढ़ाणियों में लोगों को पीने के पानी की भी भंयकर समस्या उत्पन्न् हो रही है। सर्वसमाज के युवाओं का कहना है कि दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दांतारामगढ़ क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगें। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस मौके पर नवदीप सिंह जाटोलिया करणीपुरा, विवेक दाधीच, धर्मवीर मीणा, प्रवीण शर्मा, केशर जाटोलिया, चंद्रप्रकाश कुमावत, अनिल कुमावत, त्रिभुवन दुधवा, पुरुषोत्तम भारती,सांवरमल स्वामी, शाहरुख मंसुरी, महेश कुमावत सहित सर्वसमाज के युवासाथी मौजूद रहे।
——————————
ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर
पूर्व मंत्री एवं धोद विधायक परसराम मोरदिया के पीए का हुआ प्रमोशन
पीए गिरधारी बेरवाल कांस्टेबल से बने हेड कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल बनने पर परसराम मोरदिया के शुभचिंतकों ने गिरधारी को दी बधाइयां
गिरधारी बेरवाल मोरदिया के गनमैन के साथ है पिए
धोद विधायक परसराम मोरदिया के पीए के रूप में संभालते हैं पूरा काम
सीकर।कोरोना के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले गरीब परिवारों को 10 किलो गेहूं 2 किलो चना वितरण की व्यवस्था आज पूरी तरीके से अवस्था की भेंट चढ़ चुकी है लोग राशन वितरण के लिये भूखे प्यासे लाइनों में खड़े है डीलरों के पास भटक रहे हैं लेकिन उनको उनके हक का राशन नहीं दिया जा रहा है राशन वितरण में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर
*आज नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महोदया एवं जिला रसद अधिकारी महोदय से मिलकर समस्याओं से अवगत करवाया गया।*
*जो कि इस प्रकार है-*
◆ अधिकांश राशन डीलर के पास राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया बल्कि लोगों के पास दिनांक 12 जून 2020 राशन लेने के मैसेज भेजे जा रहे हैं
◆वार्ड की राशन सर्वे लिस्ट किस डीलर के पास उपलब्ध है इसकी जानकारी विभाग द्वारा ना तो जनप्रतिनिधियों को दी गई ना जनता को हालात यह है 5 दिन बीत जाने के बाद भी लोग वार्डों में राशन के लिए चक्कर काट रहे हैं।
◆जिन लोगों ने ई-मित्र पर 50-100 रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवाया उन्हें भी राशन देने से मना किया जा रहा है।
◆जो सूचिया बीएलओ के माध्यम से व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनी है जिन राशन डीलर के पास सूची उपलब्ध है उनमें भी लगभग 30 प्रतिशत लोगो को ओटीपी व सीडिंग के नाम पर राशन नही दिया जा रहा है लेकिन जब बीएलओ ने सर्वे किया उस समय जन आधार कार्ड,आधार कार्ड ,राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि सभी आवश्यक दस्तावेज लिए थे ।
◆कई वार्डो में तो राशन वितरण सूची की जानकारी 5 दिन तक नहीं मिल पाई जब संबंधित वार्ड पार्षद ने डीलर से संपर्क किया तो उसके पास कोई जवाब नहीं था जब पार्षद ने डीएसओ ऑफिस में जानकारी चाही तो भी नहीं बताया गया आखिर 5 दिन बाद में पता चलता है की सूची वार्ड क्षेत्र से लगभग 5 किमी दूर अन्य वार्ड के डीलर के पास मिली ऐसे में जनप्रतिनिधियों को ही जानकारी नही मिल रही है अथवा सूची नहीं मिल रही है तो आम जनता किस प्रकार से राशन प्राप्त कर पाएगी।
◆अधिकांश वार्डो में तो दिनांक 15 जून 2020 शाम तक तथा कई वार्डों में तो आज भी राशन वितरण शुरू नहीं किया गया कुछ जगह राशन सामग्री उपलब्ध नहीं होने या खत्म होने का डीलर ने बाहर बोर्ड भी चस्पा कर रहे है बल्कि 17 जून 2020 अंतिम तारीख है अभीतक 30 प्रतिशत लोगो को भी राशन नही मिल पाया है।
*इन सब मांगों के समाधान को लेकर एवं जिन्होंने बीएलओ के माध्यम से या ईमित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया है ऐसे सभी गरीब परिवारों को राशन दिया जाए इसे लेकर जो अव्यवस्था हो रही उसको अति शीघ्रता के साथ दुरुस्त किये जाने की मांग की है।*
*इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, पार्षद गोपाल सिंह बड़गुर्जर, परमेश्वर सैनी, मुकेश नायक, नगेन्द्र मीणा, अशोक माथुर,संदीप खीचड़, राहुल बिलखिवाल आदि प्रतिनिधि मंडल के रूप में मौजूद रहे।*
सीकर जिले में मंगलवार 11 नए कोरोना पॉजीटिव
दांता, लक्ष्मणगढ, कूदन और फतेहपुर क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव ।
सीकर शहर में सात नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।
इनमें एक किशोरी, पांच महिलाए, एक किशोर व चार पुरूष हैं। दो महिलाएं कैंसर से पीडित हैं। 9 जने माइग्रेंट हैं।
अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 406 हो गई है।
260 स्वस्थ हो चुके हैं। 141 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 332 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी जानकारी
*करौली:* हिण्डौन के वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल की कोरोना से मौत.हिण्डौन में डेली न्यूज़ पेपर दैनिक 'निर्भीक राजस्थान' के संपादक थे अग्रवाल.14 जून को कराया था जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती.फोर्टिस अस्पताल में तोड़ा दम.पत्रकार जगत में शोक की लहर.