AAS PAS LIVE

AAS PAS LIVE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AAS PAS LIVE, Media/News Company, Sikar.

07/07/2020

सीकर के नव नियुक्त जिला कलक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने किया पदभार ग्रहण। जिला कलक्टर की जिले में क्या रहेगी प्राथमिकता जाने... कलक्टर चतुर्वेदी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सकारात्मक रवैया अपनाकर निभाये अपनी सशक्त भूमिका...

04/07/2020

*सीकर जिले में 16 नए कोरोना पॉजीटिव*

*सीकर शहर में सात, फतेहपुर व श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार-चार और लक्ष्मणगढ में एक पॉजीटिव*

*सांवली डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 14 हुए डिस्चार्ज*

*सीकर, 4 जुलाई-* चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में शनिवार को 16 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर में सात, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में एक, फतेहपुर व श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार-चार व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें सात माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे। वहीं छह क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं और तीन पहले से बीमारी हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 613 हो गई है। इनमें से 510 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 96 व्यक्ति उपचाराधीन है। वहीं 462 माइग्रेट अभी तक पॉजीटिव पाए गए है।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 27 के देवीपुरा क्षेत्र में यूटीआई पीडित 45 वर्षीय महिला तथा शहर के वार्ड 16 के मोरी का बास, चांदपोल गेट क्षेत्र में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से छह जने संक्रमित हुए है। इनमें एक 37 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी है। इसके अलावा 65 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय उसकी बेटी संक्रमित हुए हैं। वहीं लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड 15 में हरियाणा के फरिदाबाद से आई 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है।
वहीं फतेहपुर कस्बे के वार्ड 34 में मुंबई से आई 29 वर्षीय महिला, नौ साल व सात साल का बच्चा तथा 36 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है।

वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के डाबावाली गांव के वार्ड 14 में गुजरात के सोमनाथ से आया 34 वर्षीय युवक और श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड छह में आईएलआई से पीडित 45 वर्षीय महिला तथा 25 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है। वहीं अजीतगढ के वार्ड सात का 29 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है, जो बीकानेर से सीधे सीकर आया था। वह भी पॉजीटिव पाया गया है। इन सभी सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि शनिवार को सांवली के डेडीकेटेड कोविड सेंटर से 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

सीकर से बड़ी खबर सीकर नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने 3 जनों को किया गिरफ्तार 3 लाख60 हजार के नकली नोट भी ज...
03/07/2020

सीकर से बड़ी खबर

सीकर नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने 3 जनों को किया गिरफ्तार

3 लाख60 हजार के नकली नोट भी जप्त

30 जून को पुलिस ने 10 लाख के नकली नोटों के साथ 3 लोगों को किया था गिरफ्तार

तीनों आरोपियों ने और खोले नए राज

नकली नोट गिरोह से और भी हो सकते हैं खुलासे

25/06/2020
22/06/2020

ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर

जिले में अब तक कोरोना का सबसे बड़ा कहर

जिले में एक साथ मिले 29 कोरोना पोजिटिव

कोरोना के बढ़ते कहर से सकते में आया चिकित्सा विभाग

सीकर शहर मैं 6 खंडेला क्षेत्र में नो दाता क्षेत्र में पांच पिपराली क्षेत्र में आठ तथा नीमकाथाना क्षेत्र में पाया गया एक कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना पॉजिटिव केस में एक बच्चा एक किशोर सहित 16 पुरुष और 13 महिलाएं हैं शामिल

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 472

कोरोना पॉजिटिव पाए गए केस में से 378 हुए स्वस्थ

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 89 लोग हैं उपचाराधीन वही 383 व्यक्ति है माइग्रेट

चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कनट्रेमेंट जोन बनाकर शुरू की कार्रवाई

विभाग द्वारा स्प्रे सेनेटाइज सर्वे स्क्रीनिंग व सैंपल लेने की जा रही है कार्रवाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी जानकारी

21/06/2020

*सीकर जिले में छह नए पॉजीटिव*

*अब तक पॉजीटिव की सख्या हुई 443*

*352 हुए स्वस्थ, 86 है एक्टिव, 364 माइग्रेट*

सीकर, 21 जून। जिले में रविवार को छह नए कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए है। दांता, सीकर षहर, फतेहपुर व खण्डेला क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं नीमकाथाना क्षेत्र में दो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें एक युवक, चार पुरूष और एक महिला है। इनमें चार माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे। वहीं दो पूर्व पॉजीटिव के क्लॉज कांटेक्ट है। जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 443 हो गई है। इनमें से 352 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। वहीं 86 उपचाराधीन हैं। वहीं 364 व्यक्ति माइग्रेट हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि दांता क्षेत्र के गांव गोवटी में दिल्ली से आया 30 वर्षीय युवक और फतेहपुर क्षेत्र में चुवास गांव में असम के गुहावटी से आया 35 वर्षीय युवक तथा सीकर षहर के वार्ड 15 में माइग्रेट पॉजीटिव व्यक्ति के क्लॉज कान्टेक्ट में आया 13 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं खण्डेला क्षेत्र के गांव लाखनी के वार्ड एक में भी माइग्रेंट कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 31 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
वहीं नीमकाथाना क्षेत्र के शकराय गांव में महाराष्ट से आया 17 वर्षीय युवक और भैरूपुरा गांव में मुंबई से आया 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि रविवार को श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली के डेडिकेट कोविड सेंटर से 9 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है। लगातार दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर यहां से छुटटी दी गई है और ये अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

20/06/2020

सीकर

गोकुलपुरा गांव के युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गोकुलपुरा गांव में कैंडल मार्च जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

भारत चाइना बॉर्डर पर देश के जवानों की शहादत को किया नमन

गांव के मुख्य चौक पर कैंडल चलाते हुए 2 मिनट का मौन रखकर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

नवयुवक मंडल गोकुलपुरा के सभी युवाओं ने शहीदों को किया नमन

ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के झाबर खीचड़ ने दी जानकारी

ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर

चिकित्सा विभाग को कल मिली राहत के बाद आज फिर जिले में चार मिले कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग ने कल एक ही कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ली थी राहत की सांस

जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 433

कूदन क्षेत्र मैं एक धोद क्षेत्र में हरियाणा से आया एक कोरोना पॉजिटिव सीकर शहर में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी जानकारी

*एसएफआई ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैडल-मार्च कर दी श्रद्धांजलि,**चीन को कडा जबाब देने की की मांग*सीकर। एसएफआई...
18/06/2020

*एसएफआई ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैडल-मार्च कर दी श्रद्धांजलि,*

*चीन को कडा जबाब देने की की मांग*
सीकर। एसएफआई ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को कल्याण सर्किल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया की भारत-चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते हुये चीनी सैनिकों की कायराना हरकत में शहीद हुये के वीर जवानों की शहादत पर आज एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कल्याण सर्किल सीकर पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई - वीर शहीद अमर रहे,भारत माता की जय के देशभक्ति के जय घोष से शहीदों को नमन किया! और सरकार से मांग कि गयी कि सरकार देश के जवानों को छूट दे और चीन को कडा जवाब दिया जाये व शहीद जवानों के परिवारों को संबल प्रदान करे इस दौरान शोयब, रिजवान गुढा, अविनाश लिढाण, ताराचंद, अनिल खिलाड़ी, दाऊद खान, मुकेश थालौड, ओमप्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

18/06/2020

ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर

जिले में कोरोना पॉजिटिव का बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

जिले में पाए गए 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस

नीमकाथाना क्षेत्र में आठ फतेहपुर क्षेत्र में तीन सीकर शहर पिपराली तथा लक्ष्मणगढ़ में एक-एक पाए गए कोरोना पॉजिटिव केस

नए पाए गए रोगियों में तीन महिलाएं एक किशोर तथा 10 पुरुष शामिल

जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 424

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी जानकारी

*वर-वधु पक्ष दोनों ने की एक अच्छी पहल,**बिना दहेज शादी कर आमजन को किया जागरूक**सीकर। हर्ष गांव के रहने वाले वर दैनिक भास...
17/06/2020

*वर-वधु पक्ष दोनों ने की एक अच्छी पहल,*

*बिना दहेज शादी कर आमजन को किया जागरूक*

*सीकर। हर्ष गांव के रहने वाले वर दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट व समाज सेवी सुनिल सैनी और राधकिशनपुरा की रहने वाली वधु समाज सेविका नैना सैनी ने पूर्ण रुप से बिना दहेज शादी करके आमजन व समाज में एक नया संदेश दिया है।* वधु नैना सैनी ने बताया कि बचपन से ही उसकी इच्छा थी कि दहेज के बिना शादी करके लोगों को इस दहेज प्रथा की कुरीति को समाप्त करने का सपना था।उसका यह सपना आज बिना दहेज शादी करके पूरा हो गया। वर सुनील सैनी ने बताया कि समाज में बहुत से लोगों को दहेजप्रथा से जूझते हुए देखा और तभी से उसने बिना दहेज के शादी करने का मानस बना लिया था। *वर पक्ष ने हर रसम में 1 रुपया लेकर रस्म निभाई है। सैनी ने बिना दहेज शादी करके पूरे गांव में एक नई मिसाल पेश की है।*

16/06/2020

पानी की समस्या को लेकर सर्वसमाज ने दिया ज्ञापन।

सीकर दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से पानी से हो रही पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को सर्वसमाज ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सर्वसमाज के युवा साथियों ने बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र डार्क जोन में आता है जिसके चलते क्षेत्र के समस्त गांव व ढ़ाणियों में लोगों को पीने के पानी की भी भंयकर समस्या उत्पन्न् हो रही है। सर्वसमाज के युवाओं का कहना है कि दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दांतारामगढ़ क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगें। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस मौके पर नवदीप सिंह जाटोलिया करणीपुरा, विवेक दाधीच, धर्मवीर मीणा, प्रवीण शर्मा, केशर जाटोलिया, चंद्रप्रकाश कुमावत, अनिल कुमावत, त्रिभुवन दुधवा, पुरुषोत्तम भारती,सांवरमल स्वामी, शाहरुख मंसुरी, महेश कुमावत सहित सर्वसमाज के युवासाथी मौजूद रहे।
——————————

ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर

पूर्व मंत्री एवं धोद विधायक परसराम मोरदिया के पीए का हुआ प्रमोशन

पीए गिरधारी बेरवाल कांस्टेबल से बने हेड कांस्टेबल

हेड कांस्टेबल बनने पर परसराम मोरदिया के शुभचिंतकों ने गिरधारी को दी बधाइयां

गिरधारी बेरवाल मोरदिया के गनमैन के साथ है पिए

धोद विधायक परसराम मोरदिया के पीए के रूप में संभालते हैं पूरा काम

सीकर।कोरोना के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले गरीब परिवारों को 10 किलो गेहूं 2 किलो चना वितरण की व्यवस्था आज पूरी तरीके से अवस्था की भेंट चढ़ चुकी है लोग राशन वितरण के लिये भूखे प्यासे लाइनों में खड़े है डीलरों के पास भटक रहे हैं लेकिन उनको उनके हक का राशन नहीं दिया जा रहा है राशन वितरण में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर
*आज नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महोदया एवं जिला रसद अधिकारी महोदय से मिलकर समस्याओं से अवगत करवाया गया।*
*जो कि इस प्रकार है-*
◆ अधिकांश राशन डीलर के पास राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया बल्कि लोगों के पास दिनांक 12 जून 2020 राशन लेने के मैसेज भेजे जा रहे हैं
◆वार्ड की राशन सर्वे लिस्ट किस डीलर के पास उपलब्ध है इसकी जानकारी विभाग द्वारा ना तो जनप्रतिनिधियों को दी गई ना जनता को हालात यह है 5 दिन बीत जाने के बाद भी लोग वार्डों में राशन के लिए चक्कर काट रहे हैं।
◆जिन लोगों ने ई-मित्र पर 50-100 रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवाया उन्हें भी राशन देने से मना किया जा रहा है।
◆जो सूचिया बीएलओ के माध्यम से व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनी है जिन राशन डीलर के पास सूची उपलब्ध है उनमें भी लगभग 30 प्रतिशत लोगो को ओटीपी व सीडिंग के नाम पर राशन नही दिया जा रहा है लेकिन जब बीएलओ ने सर्वे किया उस समय जन आधार कार्ड,आधार कार्ड ,राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि सभी आवश्यक दस्तावेज लिए थे ।
◆कई वार्डो में तो राशन वितरण सूची की जानकारी 5 दिन तक नहीं मिल पाई जब संबंधित वार्ड पार्षद ने डीलर से संपर्क किया तो उसके पास कोई जवाब नहीं था जब पार्षद ने डीएसओ ऑफिस में जानकारी चाही तो भी नहीं बताया गया आखिर 5 दिन बाद में पता चलता है की सूची वार्ड क्षेत्र से लगभग 5 किमी दूर अन्य वार्ड के डीलर के पास मिली ऐसे में जनप्रतिनिधियों को ही जानकारी नही मिल रही है अथवा सूची नहीं मिल रही है तो आम जनता किस प्रकार से राशन प्राप्त कर पाएगी।
◆अधिकांश वार्डो में तो दिनांक 15 जून 2020 शाम तक तथा कई वार्डों में तो आज भी राशन वितरण शुरू नहीं किया गया कुछ जगह राशन सामग्री उपलब्ध नहीं होने या खत्म होने का डीलर ने बाहर बोर्ड भी चस्पा कर रहे है बल्कि 17 जून 2020 अंतिम तारीख है अभीतक 30 प्रतिशत लोगो को भी राशन नही मिल पाया है।
*इन सब मांगों के समाधान को लेकर एवं जिन्होंने बीएलओ के माध्यम से या ईमित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया है ऐसे सभी गरीब परिवारों को राशन दिया जाए इसे लेकर जो अव्यवस्था हो रही उसको अति शीघ्रता के साथ दुरुस्त किये जाने की मांग की है।*
*इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, पार्षद गोपाल सिंह बड़गुर्जर, परमेश्वर सैनी, मुकेश नायक, नगेन्द्र मीणा, अशोक माथुर,संदीप खीचड़, राहुल बिलखिवाल आदि प्रतिनिधि मंडल के रूप में मौजूद रहे।*

सीकर जिले में मंगलवार 11 नए कोरोना पॉजीटिव

दांता, लक्ष्मणगढ, कूदन और फतेहपुर क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव ।

सीकर शहर में सात नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।

इनमें एक किशोरी, पांच महिलाए, एक किशोर व चार पुरूष हैं। दो महिलाएं कैंसर से पीडित हैं। 9 जने माइग्रेंट हैं।

अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 406 हो गई है।

260 स्वस्थ हो चुके हैं। 141 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 332 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी जानकारी

*करौली:* हिण्डौन के वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल की कोरोना से मौत.हिण्डौन में डेली न्यूज़ पेपर दैनिक 'निर्भीक राजस्थान' के संपादक थे अग्रवाल.14 जून को कराया था जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती.फोर्टिस अस्पताल में तोड़ा दम.पत्रकार जगत में शोक की लहर.

15/06/2020

सीकर जिले में सोमवार 19 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 398

249 हुए स्वस्थ, 141 हैं उपचाराधीन

सीकर, 15 जून। जिले में सोमवार को 19 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। फतेहपुर ब्लॉक में चार, दांता में सात, पिपराली में तीन, नीमकाथाना में दो, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ व खण्डेला ब्लॉक में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इनमें से एक किशोरी, 4 महिलाए और 14 पुरूष हैं। इनमें से 15 माइग्रेट हैं। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 395 हो गई है। इनमें से 249 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 141 उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 17 न्यू रोशनगंज में महाराष्ट्र से आया 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
फतेहपुर क्षेत्र गांव थेथलिया गांव दिल्ली से आया 54 वर्षीय प्रौढ और पूना से आया 45 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। वहीं फतेहपुर कस्बे के वार्ड एक में असम के गोहावटी से आई 43 वर्षीय और वार्ड 29 में महाराष्ट्र के भिवण्डी से आई 29 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव आई है।
दांता ब्लॉक के नीम का वास गांव में जयपुर से आया 45 वर्षीय व्यक्ति, दांता कस्बे के वार्ड 28 में 42 वर्षीय युवक और वार्ड 18 में दिल्ली से आया 43 वर्षीय व 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। भोरडो का बास के वार्ड सात में 18 वर्षीय युवा और चक खाचरिवायास में 22 वर्षीय युवक, मेई राजनपुरा में 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
पिपराली क्षेत्र के बस्सी गांव में दिल्ली से आए 38 वर्षीय और 27 वर्षीय व 54 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
वहीं नीमकाथाना क्षेत्र के गांवडी गांव में 40 वर्षीय व 23 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाई गई हैं। वहीं लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड नौ में महाराष्ट्र से आई 12 वर्षीय किशोरी और खण्डेला क्षेत्र के गांव हमीरपुरा में दिल्ली से आया 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

सीकर अब तक 23 हजार 827 सैम्पल लिए

21 हजार 831 सैम्पल नगेटिव

1601 सैम्पल है प्रक्रियाधीन

सीकर, 15 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैै। वहीं दूसरे राज्यों व जिलों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्वास्थ कर्मी घर घर जाकर लोगों से जुकाम, बुखार, सुखी खांसी जैसे आईएलआई लक्षणों की जानकारी ली जा रही हैं।
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अन्य राज्यों व जिलों से आए नागरिकों को होम और संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। वहीं निर्धारित अवधि पूर्ण करने तथा सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग क्वारेंटाइन में है उनकी सेहत पर नजर भी रखी जा रही है।

सोमवार को लिए 1592 सैम्पल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 23 हजार 827 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 21 हजार 831 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 395 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 249 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 1601 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। सोमवार को जिलेभर में 1592 सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक से 95, फतेहपुर 134, खण्डेला 145, कूदन 410, लक्ष्मणगढ 94, नीमकाथाना 150, पिपराली से 310, श्रीमाधोपुर ब्लॉक से 164 और सीकर शहर से 90 सैम्पल लिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सोमवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 4 जनों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए जा रहे हैं सैम्पल

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से आए लोग, आईएलआई लक्षणों वालों और हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों तथा अन्य जिलों में पॉजीटिव आए व्यक्तियों के संपर्क वालों लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से सेहत संबंधी जानकारी ली। विभाग की ओर से अब बुजुर्ग व बीमारी से ग्रस्ति व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।

14/06/2020

अब तक 22 हजार 237 सैम्पल लिए

21 हजार 170 सैम्पल नगेटिव

691 सैम्पल है प्रक्रियाधीन

सीकर, 14 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैै। वहीं दूसरे राज्यों व जिलों से आए लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्वास्थ कर्मी घर घर जाकर लोगों से जुकाम, बुखार, सुखी खांसी जैसे आईएलआई लक्षणों की जानकारी ली जा रही हैं।

जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अन्य राज्यों व जिलों से आए नागरिकों को होम और संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। वहीं निर्धारित अवधि पूर्ण करने तथा सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग क्वारेंटाइन में है उनकी सेहत पर नजर भी रखी जा रही है।

रविवार को लिए 174 सैम्पल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 22 हजार 237 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 21 हजार 170 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 376 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 244 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 691 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। रविवार को जिलेभर में 174 सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक से 59, पिपराली से 14, श्रीमाधोपुर ब्लॉक से 30 और सीकर शहर से 68 सैम्पल लिए गए हैं।

7 को किया डिस्चार्ज

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि रविवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 7 जनों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। तीन खण्डेला, एक दांता और एक कूदन और दो नीमकाथाना क्षेत्र के व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए जा रहे हैं सैम्पल

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से आए लोग, आईएलआई लक्षणों वालों और हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों तथा अन्य जिलों में पॉजीटिव आए व्यक्तियों के संपर्क वालों लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से सेहत संबंधी जानकारी ली। वहीं विभाग की टीमों द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए फॉरमेट उक्त जानकारियों को संकलित भी किया जा रहा हैं। विभाग की ओर से अब बुजुर्ग व बीमारी से र्ग्रस्ति व्यक्तियों के सर्वे पर जोर दिया जा रहा है। वहीं शून्य आवागमन क्षेत्रों में विभाग की टीमों ने घर घर जाकर सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य किया।

पति पत्नी सहित जिले में 12 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 376

244 हुए स्वस्थ, 127 हैं उपचाराधीन

सीकर, 14 जून। जिले में रविवार को मुंबई से आए पति पत्नी सहित 12 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार, पिपराली में दो, नीमकाथाना क्षेत्र में चार, खण्डेला क्षेत्र में दो नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें से एक युवती, पांच महिलाए और छह पुरूष हैं। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 376 हो गई है। इनमें से 244 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 127 उपचाराधीन है।

चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के गांव फुटाला गांव में मुंबई से आए 28 वर्षीय युवक और उसकी 23 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। गांव दिवराला में दिल्ली से आया 19 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

वहीं नीमकाथाना ब्लॉक के गांव कचरेडा में कोरोना पॉजीटिव के क्लॉज कांटेक्ट में आने से दो महिलाएं पॉजीटिव पाई है। इनमें से एक 33 वर्षीय व दूसरी 38 वर्षीय महिला है। वहीं कालाकोटा गांव में दिल्ली से आया 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। नीमकाथाना क्षेत्र के ही गांव डेरा जोहडी में कुवैत से आया 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

खण्डेला ब्लॉक के गांव रानीपुरा में दिल्ली से आई 45 वर्षीय महिला और ज्ञानपुरा में हरिद्वारा के सिरसा से आई 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।

पिपराली ब्लॉक के गांव सांगरवा में दिल्ली से आया 39 वर्षीय युवक और इसी गांव का 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव का क्लॉज कांटेक्ट है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है

13/06/2020

सीकर जिले में 16 नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर जिले में पॉजीटिव की संख्या 364 हुई

सीकर, जिले में 16 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 14 फतेहपुर क्षेत्र के है। फतेहपुर क्षेत्र में एक किशोरी, दो महिलाएं और 11 पुरूष है। इनमें 13 माइग्रेट हैं, जबकि एक कोरोना पॉजीटिव की क्लॉज कांटेक्ट हैं। जबकि पिपराली क्षेत्र में दो युवतियां कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।

सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 364 हो गई है। इनमें से 237 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। अभी वर्तमान में 122 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति में 299 माइग्रेंट हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को फतेहपुर क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रामगढ सेठान के वार्ड 14 में दिल्ली से आया 52 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नौ में मुंबई से आए 59 वर्षीय व्यक्ति और 27 वर्षीय युवक तथा वार्ड आठ में मुंबई से आए 65 वर्षीय व्यक्ति और ताखलसर गांव में सूरत से आई 14 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं बीबीपुरा बडा में लुधियाना पंजाब से आया 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

फतेहपुर कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास कोलकाता से आया 14 वर्षीय युवक वार्ड 13 में मुंबई से आया 27 वर्षीय युवक और वार्ड दस में मुंबई से आया 27 वर्षीय युवक पॉजीटिव आया है। वार्ड 28 में मुंबई से आया 18 वर्षीय युवा और एक 48 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव मिला है। वहीं वार्ड 22 में मुंबई से आया 24 वर्षीय युवक और वार्ड नौ में पूना से आया 16 वर्षीय, वार्ड 12 में पूर्व पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की क्लॉज कांटेक्ट 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई हैैं।

वहीं पिपराली ब्लॉक के गांव चंदपुरा में उत्तरप्रदेश के नोयडा से आई 23 वर्षीय व 25 वषीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

नीमकाथाना क्षेत्र में कोरोना रोकथाम गतिविधियों का निरीक्षण

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने शनिवार को जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए गई गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणेश्वर, गांवडी और गुंवार गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गणेश्वर क्षेत्र में कल आठ कोरोना पॉजीटिव मिले थे। इसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी गतिविधियां की जा रही है। वहीं गांव की दुकानों पर लोग बिना मास्क लगाए हुए मिले। इस पर डॉ विशाल सिंह ने गणेश्वर पीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहां के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक की और कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए उनको आमजन को जागरूक करने पर जोर दिया। साथ ही वार्ड पंच व अन्य गांव के गणमान्य नागरिकों व दुकानदारों को मास्क लगाने तथा सैनेटाइज रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ मेलनर्स रणजीत बुडानिया भी थे।

शिवम अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष  रोहन अग्रवाल प्रांतीय सचिव बने।लियो क्लब सीकर आज आगामी वर्ष 2020-21 डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1क...
13/06/2020

शिवम अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष रोहन अग्रवाल प्रांतीय सचिव बने।

लियो क्लब सीकर आज आगामी वर्ष 2020-21 डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1की नई कार्यकारिणी का समान किया और बधाई दी।आई. पी.डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1 के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष शिवम अग्रवाल व प्रांतीय सचिव रोहन अग्रवाल को क्लब सदस्यों द्वारा माला पहना कर बधाई दी साथ ही उन्हीने ये भी बताया कि लियो क्लब सीकर के सदस्य रोहन अग्रवाल के प्रांतीय सचिव बनने से क्लब में हर्षोल्लास का माहौल है।मौजूद सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी|इस दौरान निर्वाचित क्लब अध्यक्ष लियो अखिलेश कौशिक, निर्वाचित कोषाध्यक्ष लियो विकास कुमार कुमावत आदि मौजूद रहे।

Address

Sikar
332001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAS PAS LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAS PAS LIVE:

Videos

Share