Oskar Vlogs

Oskar Vlogs Be happy � Oskar Vlogs . YouTube channel ko subscribe kar do yaar. �
(4)

Saudi Arabia
09/02/2024

Saudi Arabia

09/02/2024

Duty Time
27/10/2023

Duty Time

भारतीय टीम की एक बार फिर से विराट जीत,.... की ढेर सारी शुभकामनाएं❤️❤️🙏🙏Boss
22/10/2023

भारतीय टीम की एक बार फिर से विराट जीत,....

की ढेर सारी शुभकामनाएं❤️❤️🙏🙏

Boss

24/08/2023

Abs Pathan good job👍 🇮🇳🇮🇳

23/08/2023

भारत चाँद पर 🇮🇳

Ka लाग है kaam karyo hu.
03/07/2023

Ka लाग है kaam karyo hu.

Be happy
25/06/2023

Be happy

10/06/2023

अब भारत में महीने के 699 रुपए देकर फ़ेसबुक इंस्टाग्राम पर कोई भी सेलिब्रिटी बन सकता है हाँ सेलिब्रिटी वही बने जो प्रत्येक महीना इतना खर्च कर सके😄🙈

06/06/2023

Saudi Arab ka Sabse Cheapest market Haraj.

02/06/2023

डट जाओ भाइयों दसवीं की मार्कशीट का उपयोग मात्र जन्मतिथि देखने के लिए होता है,प्रतिशत का भविष्य की सफलता में कोई योगदान नहीं रहता 🙏

26/04/2023

यदि अमीर व्यक्ति आपको पहचानता है
तो वह आपकी प्रगति है
और यदि गरीब भी आपको पहचानता है
तो वह आपकी लोकप्रियता है...

हम छतों पे सोते थे, उन दिनों। तब हमारे रात के सपने कमरों में न समाते थे।
18/04/2023

हम छतों पे सोते थे, उन दिनों।

तब हमारे रात के सपने कमरों में न समाते थे।

18/04/2023

मैं देखना चाहता हूं कि मेरे आईडी पर कहां-कहां से लोग अभी तक जुड़े हैं आप सब अपना परिचय दीजिए।।
मैं राजस्थान सीकर से।

15/04/2023

स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक
सबको प्राइवेट पर भरोसा है।
बस जमाई और कमाई
सरकारी चाहिए॥

14/04/2023
13/04/2023

सभी जाट साथियों को अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं , आपसे पूरे देश को ही नहीं बल्कि विश्व को अपेक्षा है कि दुनिया भर में शांति की मिसाल जिस तरह से आपके पूर्वजों ने बनाई है उसे आप निरंतर जारी रखेंगे।🙏
#अंतर्राष्ट्रीय_जाट_दिवस

13/04/2023

हम क्या हैं उससे ज्यादा ये मैटर करता है की दूसरे हमें क्या समझते हैं..!

06/04/2023

01/04/2023

Saudi Arabia beautiful view ❤️

01/04/2023

Gajendra Ajmera आपकी कलम को सलाम बहुत अच्छे गाने लिखते हो।

Laxmangarh fort ❤️
30/03/2023

Laxmangarh fort ❤️

28/03/2023

Police Na Tractor driver ko kis Tarah samjhaya.

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार के से...
25/03/2023

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार के सेक्टर 1-4 की बॉक्सर #स्वीटी #बूरा ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में #स्वर्ण #पदक हासिल किया है। स्वीटी ने शनिवार को फाइनल में चीन की बॉक्सर को हराया और चैंपियन बनी। स्वीटी ने दो महीने पहले अपने पिता महेंद्र सिंह बूरा से कहा था कि आप टेंशन मत लो पापा, गोल्ड लाकर दिखाउंगी। शनिवार को बेटी ने सोना जीतकर पिता से किया वादा पूरा किया। अब घर पहुंचने पर मां सुरेश कुमारी बेटी स्वीटी बूरा का चूरमा खिलाकर मुंह मीठा करवाएगी।

स्वीटी की मां सुरेश कुमारी ने बताया कि बेटी को चूरमा और मालपुड़ा काफी पसंद है। जब स्वीटी का मैच देखने भाई मनदीप बूरा और बहन सीवी बूरा दिल्ली गए तो मैंने बेटी के लिए चूरमा बनाकर भेजा। वहीं पदक जीतने पर स्वीटी ने अपने माता-पिता को बधाई दी। बहन सीवी ने बताया कि स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को 4-1 से हराया।

बॉक्सर स्वीटी बूरा की शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हुई थी। स्वीटी बताती है कि शादी के बाद जिंदगी में काफी बदलाव भी आया। मगर बाॅक्सिंग को कभी भी दूर नहीं किया। शादी के बाद काफी जिम्मेदारी बढ़ गई। घर से बाहर जाकर खेलना मुश्किल था। मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपना अभ्यास जारी रखा। पति दीपक हुड्डा ने भी मुझे काफी मोटिवेट किया। स्वीटी बताती हैं कि उन्होंने शादी के मात्र 10 दिन बाद ही दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर दी। कभी रोड पर रनिंग तो कभी छत पर बॉक्सिंग का अभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में स्वीटी ने रसिया में हुई इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था।

स्वीटी के पदक जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाइयों का तांता लगा है। स्वीटी की छोटी बहन सीवी बूरा भी इंटरनेशनल बॉक्सर है। सीवी ने बताया कि एक बार फिर बहन ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। स्वीटी ने #बॉक्सिंग की शुरुआत साई (स्पोटर्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) हिसार में की थी। आज दोनों बहनें राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत अपनी पहचान बना रही हैं।

आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। बेटी स्वीटी ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। मुझे बेटी पर गर्व है। शादी के बाद भी बेटी ने प्रैक्टिस जारी रखी और देश को पदक दिलाया।

स्वीटी बूरा मूलरूप से घिराये की रहने वाली है। मगर पिछले 10 वर्षों से उसका परिवार हिसार शहर में रह रहा है। पिता महेंद्र सिंह बूरा किसान हैं। मा सुरेश कुमारी गृहिणी है। स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 को गांव घिराये में हुआ था। स्वीटी 12 साल से बॉक्सिंग कर रही है। स्वीटी ने जाट कॉलेज हिसार से बारहवीं कक्षा पास की। उसके बाद गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से बीए की। फिर एमपीएड की।

स्वीटी की बड़ी उपलब्धियां
यूथ बॉक्सिंग ट्रेनिंग कंपीटिशन 2011 में गोल्ड मेडल।
नवंबर 2014 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल।
अगस्त 2015 एबीएसी एशियन कॉन्फेडरेशन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
जून-जुलाई 2015 इंडिया-आस्ट्रेलिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
फरवरी 2018 में प्रथम ओपन इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
13 जून 2018 में रूस के कॉस्पिक में हुए उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल।
2021 में एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
2023 में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

19/03/2023

Duniya ka Sabse Bada Motivational speaker 😂 .

Address

Sikar
Sikar
332001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Oskar Vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Oskar Vlogs:

Videos

Share

Category