Dhakad India News

Dhakad India News जय धाकड़
जय बलराम
जय किरार

प्रभु श्री राम लला की नगरी अयोध्या में किराड़ समाज की भव्य धर्मशाला।अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर श्री राम जन्मभू...
05/02/2024

प्रभु श्री राम लला की नगरी अयोध्या में किराड़ समाज की भव्य धर्मशाला।

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य पुराना बना हुआ है। यह धर्मशाला लता मंगेशकर चौराहे पर सरयू नदी नया घाट पर है । जहां से श्री हनुमान गढ़ी , श्री राम जन्मभूमि, श्री राजा दशरथ महल, कनक भवन सभी स्थान पास में ही है । जिसमें किराड़ समाज के लिए निशुल्क व्यवस्था है।धर्मशाला का संचालन समाज के साधु संत करते हैं।

17/08/2023

आज अखिल भारतीय किराड क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट की।

Sadhna Singh Chouhan

धाकड़ इंडिया न्यूज़ परिवार एवं समस्त धाकड़ समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
17/07/2023

धाकड़ इंडिया न्यूज़ परिवार एवं समस्त धाकड़ समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

समाज को नशा मुक्त बनाने का लें संकल्प :- मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान                                         ...
04/06/2023

समाज को नशा मुक्त बनाने का लें संकल्प :- मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान =========================
भोपाल । अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के तत्वावधान में भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संकल्प दिलाया । पर्यावरण, बेटियों की सुरक्षा करने जैसे चार बिंदुओं पर हाथ उठाकर संकल्प दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश भी पढ़कर समाज को सुनाया गया ।
इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी ने उपस्थित समाज बंधुओं धन्यवाद और साधुवाद दिया । सम्मेलन में सैकड़ों पदाधिकारी, समाज बंधु उपस्थित थे । अंत में युवक-युवती परिचय हुआ जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर किरार रत्न मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी, मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी के अलावा समाज के पदाधिकारी पूर्व विधायकगण, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उपस्थित रहे।

23/05/2023

*महत्वपूर्ण सूचना*

🙏 जय बलराम 🙏

🙏सभी समाज बंधुओं को सादर प्रणाम नमस्कार 🙏
आप सभी को यह जानकर यह खुशी होगी कि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं धाकड़ महासभा के तत्वावधान में *04 जून 23 रविवार* को भोपाल में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में *दिनांक 25/5/23 को दोपहर 12 बजे ममलेश्वर महादेव मंदिर पोहरी पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है समाज बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं।

*Dhakad India news*

15/05/2023

आज मुख्यमंत्री आवास पर अखिल भारतीय किराड क्षत्रिय महासभा द्वारा आगामी 04 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न।

हमारे धाकड़ समाज के लिए गर्व की बात है एक बहुत ही कम पढ़ा लिखा  व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज से (अभिनव प्रोटोटाइप मॉडल बनाना...
15/05/2023

हमारे धाकड़ समाज के लिए गर्व की बात है एक बहुत ही कम पढ़ा लिखा व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज से (अभिनव प्रोटोटाइप मॉडल बनाना)Innovative prototype model making
का प्रणाम पत्र ला सकता हैं ।
शैलेन्द्र धाकड़ जो ग्राम हिम्मतगढ़ तहसील शिवपुरी का निवासी हैं इनको अगर शासन की तरफ से आर्थिक सहायता मिल जाये तो यह और भी अद्भुत अविष्कार कर सकते है ।

07/05/2023

#भोपाल

अचानक सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस के #भितरवार से विधायक लाखन सिंह यादव

लाखन सिंह बोले 20 मिनट नहीं 45 मिनट हुई मुलाकात।

सीएम से नहीं उनकी पत्नी साधना सिंह जी से हुई मुलाकात।

वो हमारे समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, 4 जून को परिचय सम्मेलन होना है। उसकी तैयारी पर चर्चा करने गया था।

अपनी पार्टी से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।

हमारे आराध्य देव भगवान श्री बलराम की पावन जयंती पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।हलधर प्रभु बलदाऊ की...
17/08/2022

हमारे आराध्य देव भगवान श्री बलराम की पावन जयंती पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हलधर प्रभु बलदाऊ की कृपा हम सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

#बलराम_जयंती

नगर निगम ग्वालियर में किराड़ समाज का बढ़ा दबदबा 4 पार्षद जीते,सभी को जीत की बधाई, शुभकामनाएं● श्रीमती मंजू सोनू राजपूत जी ...
17/07/2022

नगर निगम ग्वालियर में किराड़ समाज का बढ़ा दबदबा 4 पार्षद जीते,सभी को जीत की बधाई, शुभकामनाएं
● श्रीमती मंजू सोनू राजपूत जी वार्ड-3
● श्री मनोज राजपूत जी वार्ड -8
● श्री मान सिंह राजपूत जी वार्ड -12
● श्री मती उपासना संजय यादव जी वार्ड-54

Congratulations
30/05/2022

Congratulations

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ रतिराम धाकड़ जी (शिक्षक) की सुपुत्री ने सिविल जज परीक्षा में चयनित होकर  #शिवपुरी जिला, प्...
05/05/2022

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ रतिराम धाकड़ जी (शिक्षक) की सुपुत्री ने सिविल जज परीक्षा में चयनित होकर #शिवपुरी जिला, प्रदेश एवं धाकड़ समाज का गौरव बढ़ाने वाली बेटी #निमिषा_धाकड़ के निवास पर पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री‌ श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी ने शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शिवपुरी जिले के आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र धाकड़ जी उपस्थित रहे।

29/04/2022

किरार एक चिंतन
(किरार-धाकड-नागर-मालव)

(समाज को अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का एक प्रयास है।)

हमारे पूर्वजों ने हमेशा धर्म को सत्ता और धन से आगे रखा है। क्योकि धन और सत्ता चले जाये तो फिर से प्राप्त किये जा सकते है परन्तु धर्म नष्ट नही होना चाहिए अत धरम की रक्षा के लिए जितना कष्ट किरार (किरार-धाकड-नागर-मालव)जाती ने सहन किये वह अन्य ने नही किये।
किरार क्षत्रिय सदेव से निर्भीक रहे है कभी भी यवनों से समझोता नही किया और न ही उनके दास बने।
१) ...जब यवनों ने मेवाड क्षेत्र पर आक्रमण किया तो राजपूतों की और से किरार उदय सिंह,चंद्रमान चोहान,मानिकचंद चोहान के साथ बड़ी संख्या में किरार क्षेत्रीय संयुक्त रूप से युद्ध में शामिल हुए। राजपूत वीर अपनी शान व् निर्भीकता से लडे उन्होंने इस युद्ध में यवनों की ऐसी दुर्गति की उनकी लाशो की खाइयाँ भर दी। उदय सिंह किरार ने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया।

२)...ऐसे ही एक किरार सेनानी रघुपति सिंह थे जिन्होंने चित्तोडगढ की रक्षा में राणा जी की सेना का नेतृत्व किया ओर अकबर की सेना से अजय दुर्ग के आठो द्वार बंद कर आक्रमण किया।इसमें इन्होने अपने पुत्र की भी चिंता नही की जो जीवन त्याग रहा था ये अपने कर्तव्य पर अडिग रहे।
३)...इसी प्रकार जस्सू किरार का नाम इतिहास में गर्व के साथ लिया जाता है। जब प्रतिष्ठित खलीफा अल्वादीह(प्रथम) की सेनाओ ने भारत पर आक्रमण किया तो जस्सू किरार ने अपने सिन्ध की राजधानी अरोर में उसका सामना किया और उसे मार भगाया। जस्सू किरार भारत विख्यात राजा सालिवाहन के प्रपुत्र थे।
उस समय एक मुस्लिम सुभचिन्तक तानासाह भी थे इन्होने नर्मदा की घाटी में बसे हुए किरार जाति को रास्ता दिखाया ये एक सच्चे सुभचिन्तक रहे और इसी कारण शिवाजी के विश्वासपात्र माने जाते थे।
४)...जस्सू किरार की पुत्री ताराबाई जो शिवाजी महाराज के द्वितिय पुत्र राजाराम की विधवा थी जिन्होंने मराठों की खोई हुई शक्ति को पुनः प्राप्त करने हेतु मुगलों सी युद्ध किया और उनके छक्के छुड़ा दिये।
इससे ये पता चलता है की किरार नवयुवक ही नही वल्कि उनकी बलाओ में भी इतना साहस था कि औरंगजेब जेसे अत्याचारी बादशाह को उनके डर से तम्बू में मुह छुपाना पड़ता था।
यदि किरार राज्य की दृष्टि से देखो तो भारत ही नही नेपाल पर भी 374 वर्ष किरारो का राज्य रहा है। इसी प्रकार देखे तो कन्नोज के राज्य की सीमा दक्षिण तक फेली थी उसी समय राजा नरसिंह देव किरार ने अपने नाम पर नगर बसाया जिसका नाम नरशिंहपुर रखा ये 500 इश्वी का बताया जाता है। राजा नरसिंह देव किरार की दक्षिण की कई जनपदों पर राज्य रहा।आज भी नरसिंगपुर जनपद में किरार क्षत्रियो की संख्या अधिक है।
कहा जाता है किसी जाति या वर्ग को कमजोर बनाना हो तो उसको हीन भावना से ग्रसित कर दो ऐसा ही हमारे साथ हुआ। क्योंकि हमारे पूर्वज का इतहास गौरवशाली रहा है। हम शारीरिक रूप से बलवान,सच्चरित,निपुड,निर्भीक एवं अपने कार्यो में विकसित तेज़ क्षमता ,क्षमा,शौर्य ये देवीय गुण हमारे समाज का अंग रहे हैं। हमारे पूर्वज त्याग और बलिदान की मूर्ति थे इनको ध्यान में रखकर हमे आगे कार्य करना है। हमारा समाज कर्मनिष्ट,इमानदार,एवं कठोर परिश्रम द्वारा अर्जित फल का पक्षकार रहा है। और यही हमारी जमा पूंजी है।

(किरार दर्पण स्मारिका से )

28/04/2022
05/03/2022
किरार रत्न प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Shivraj Singh Chouhan  जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
05/03/2022

किरार रत्न प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।

आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में"किरार भवन" बनने हेतु श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा एवं भूमि पूजन माननीय "राष्ट्रीय ...
17/02/2022

आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में"किरार भवन" बनने हेतु श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा एवं भूमि पूजन माननीय "राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी के द्वारा संपन्न हुआ"
समस्त किरार समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

Shivraj Singh Chouhan Sadhna Singh Chouhan Kartikey Shivraj Singh Chauhan
08/02/2022

Shivraj Singh Chouhan Sadhna Singh Chouhan Kartikey Shivraj Singh Chauhan

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया धाकड़ इंडिया न्यूज कैलेण्डर का विमोचनhttp://www.harkhabarparnajar.com/2022/01/blog-post_86....
09/01/2022

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया धाकड़ इंडिया न्यूज कैलेण्डर का विमोचन
http://www.harkhabarparnajar.com/2022/01/blog-post_86.html
👉राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया धाकड़ इंडिया न्यूज कैलेण्डर का विमोचन

HAR KHABAR PAR NAJAR, provide's latest news - mp news , shivpuri news , pohari mp news, world news

08/01/2022
मध्य प्रदेश सरकार  के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री  माननीय श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जी ने कैलेण्डर का विमोचन किया।
08/01/2022

मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री माननीय श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जी ने कैलेण्डर का विमोचन किया।

ग्वालियर की बेटी किरार धाकड़ समाज की गौरव  #उर्वशी सेंगर (किरार) जी को एवं गुना जिले से  #विशाल_धाकड़ जी को   में IAS ऑफ...
25/09/2021

ग्वालियर की बेटी किरार धाकड़ समाज की गौरव #उर्वशी सेंगर (किरार) जी को एवं गुना जिले से #विशाल_धाकड़ जी को में IAS ऑफिसर चयनित होने पर दोनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।

29/08/2021

किराड छात्रावास शिवपुरी में बैठक की शुरुआत से पहले भगवान बलराम की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।

धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जी के जयंती के पावन अवसर पर आप सभी समाजबंधुओ को हार्दिक शुभकामनाएँ।
28/08/2021

धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जी के जयंती के पावन अवसर पर आप सभी समाजबंधुओ को हार्दिक शुभकामनाएँ।

किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना शिवराज सिंह चौहान जी का समस्त समाज बंधुओं के लिए संदेश।
29/06/2021

किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना शिवराज सिंह चौहान जी का समस्त समाज बंधुओं के लिए संदेश।

धाकड़ समाज के भीष्म पितामह बेंगु के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चुन्नीलाल जी धाकड़ के निधन होने का दुखद् समाचार मिला,  ईश्...
28/06/2021

धाकड़ समाज के भीष्म पितामह बेंगु के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चुन्नीलाल जी धाकड़ के निधन होने का दुखद् समाचार मिला,

ईश्वर से प्रार्थना उन्हें अपने श्रीचरणों मे स्थान दे।
विनम्र श्रद्धांजलि ।

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मामी जी श्रीमती Sadhna singh Chouhan  जी को जन्मदिन की हार...
10/06/2021

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मामी जी श्रीमती Sadhna singh Chouhan जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किरार रत्न माननीय श्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। Shivra...
05/03/2021

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किरार रत्न माननीय श्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Shivraj Singh Chouhan

🙏अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों से आग्रह है कि माननीय मुख्यमंत्री...
04/03/2021

🙏अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों से आग्रह है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के 5 मार्च 2021 को जन्म दिवस के अवसर पर अपने अपने जिले में रक्तदान, वृक्षारोपण ,गरीब बस्तियों में फल वितरण , गोष्ठियां, आयोजित करें🙏🌹💐
Shivraj Singh Chouhan Sadhna singh Chouhan

16/01/2021

पोहरी क्षेत्र के ग्राम वेशी में हुए सामूहिक बलात्कार कांड की भर्त्सना करते है, एक पत्रकार द्वारा धाकड़ समाज को लेकर प्रकाशित समाचार की हम कडी निदा करते हैं।

Address

Dhakad Colony
Shivpuri
473551

Telephone

+919752993530

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhakad India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhakad India News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shivpuri

Show All