City News Himachal

City News Himachal हिमाचल प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें यहां मिलेंगी ‌। YouTube Channel https://youtube.com/?si=4NBhfCj7gNBuv1Tz
(1)

हरिपुरधार में आधा फुट से ज्यादा बर्फबारी " अभी भी जारी है बर्फबारी
23/12/2024

हरिपुरधार में आधा फुट से ज्यादा बर्फबारी " अभी भी जारी है बर्फबारी

23/12/2024

हरिपुरधार के सभी सड़क मार्ग बंद

23/12/2024

हिमाचल के वनों में 60 प्रतिशत फलदार पौधे लगाने के सरकार ने विभाग को आदेश जारी किए ' वन्य प्राणी के लिए पहल

23/12/2024

दुखद : तहसील नेरूवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनत के फूल दास का रिहाईशी मकान हुआ जलकर राख, कड़कती ठंड में हुए बेघर ।
संतोष नांटा
आज दिन के समय तहसील नेरूवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनत में फूल दास गांव पोशडाह डाकघर टिक्करी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 60/65 वर्ष का रिहायशी मकान आग लगने से राख हो गया। जानकारी के अनुसार इस मकान के 3 कमरे, 3 गौशाला तथा स्टोर जल कर नष्ट हो गये, आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई इस मकान में फूल दास, दो बेटे, बहू एवं बच्चों के साथ रहते थे । फुल दास का एक बड़ा बेटा परिवार से अलग दुसरे मकान में रहता है । मकान में आग लगने के बाद अब फुल दास तथा फुल दास के दोनों बेटों का परिवार बडे बेटे के घर रह रहे हैं । बताया जा रहा है कि आग अचानक कमरे के अंदर लगी जिसके कारण मकान से कोई भी सामान आदि नहीं बचाया गया । इस आग जनी से लाखों रूपए का नुकसान बताया जा रहा है । आग की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग से पटवारी मौका पर निरीक्षण एवं जायजा लेने‌ के लिए पहुंचे । जानकारी यह भी है कि प्रशासन की और से मात्र 10 हजार रूपए की तत्काल राहत दी गई है । हालांकि आज प्रदेश में मौसम ने भी करवट बदली है तथा बर्फबारी की वजह से ठंड भी बढ़ गई है ऐसी हालत में यह हो प्रशासनिक मदद शायद ऊंट के मुंह में जीरा होगा। फूल दास के तीनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा इनका परिवार गरीबी में गुर्जर बसर कर मुश्किल से अपना व अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं । इसलिए प्रशासन की और से उचित तथा तुरंत हर संभव मदद की जानी चाहिए।

23/12/2024

हिमाचल सरकार को UPS लागू करने पर केंद्र सरकार से मिलेंगे 1600 करोड़ रुपए ... पूरी खबर कमेंट में

शिमला में बर्फबारी की ताज़ा तस्वीरें ।
23/12/2024

शिमला में बर्फबारी की ताज़ा तस्वीरें ।

23/12/2024

शिमला अपडेट "
शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग पर छराबड़ा से फागू तक बंद है

23/12/2024

सडक अपडेट "
ठियोग-रामपुर मार्ग पर नारकण्डा में फिसलन है

23/12/2024

सड़क अपडेट!
ठियोग-रोहड़ू मार्ग में खड़ापत्थर के पास फिसलन है

23/12/2024

सड़क अपडेट।
ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है।

23/12/2024
मनाली के सक्षम ने तीसरी बार रचा इतिहास । OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड मुंबई में सक्षम का तीसरी बार नाम दर्ज हुआ है। मात्र 5 साल की...
23/12/2024

मनाली के सक्षम ने तीसरी बार रचा इतिहास ।

OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड मुंबई में सक्षम का तीसरी बार नाम दर्ज हुआ है। मात्र 5 साल की उम्र में सक्षम ने 195 देशों के झंडे, उनकी भाषा, मुद्रा और अधिकांश देशों की राजधानियां और सभी देशों के नाम स्पैलिंग सहित याद कर लिए हैं। इतना ही नहीं, इस बच्चे को मानचित्र पर कौन सा देश कहां है, इसकी भी पूरी जानकारी है। सक्षम ने इससे पहले 2 नैशनल रिकॉर्ड बनाए हैं।
पहला रिकॉर्ड तब बना था जब उसने महज 15 महीने की उम्र में अल्फाबेट सीख लिया था, जिसके लिए इसे मिरेकल ब्वाय का टाइटल मिला था। दूसरा रिकॉर्ड कार संग्रह का था। 3 साल की उम्र तक सक्षम ने 250 से अधिक कारों के टॉयज का संग्रह किया था तथा उसे कार का मॉडल किस कंपनी का है, इसकी भी पूरी जानकारी थी। इतना ही नहीं, सक्षम को देश के आरटीओ नंबर की भी जानकारी है।

ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बीटन के जवान परमवीर सिंह देश सेवा करते हुए लेह में शहीद हो गए हैं । सैनिक की पार्थ...
22/12/2024

ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बीटन के जवान परमवीर सिंह देश सेवा करते हुए लेह में शहीद हो गए हैं । सैनिक की पार्थिव देह को सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा ।

22/12/2024

हिमाचल में 27 दिसम्बर से बारिश-बर्फबारी के आसार ।

22/12/2024

HPMC 83.87 करोड़ रुपए घाटे में चल रहा है

22/12/2024

हिमाचल विद्युत बोर्ड लिमिटेड 1809.61 करोड़ रुपए घाटे में चल रहा है

22/12/2024

Bhushan Jewellers

कुपवी उपमंडल  की ग्राम पंचायत बावत में खेल खेलो -नशा छोड़ो थीम पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में समाजसेवी  राकेश चौहान ने...
22/12/2024

कुपवी उपमंडल की ग्राम पंचायत बावत में खेल खेलो -नशा छोड़ो थीम पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में समाजसेवी राकेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की राकेश चौहान सदैव समाज सेवा मे रत रहते हैं तथा समाज में जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते हैं इस कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने आयोजक कमेटी का दिल से आभार व्यक्त किया। राकेश चौहान ने इस मौके पर कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने तथा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में सहयोगी होगी, यह युवाओं की अच्छी पहल है तथा इस पहल की सराहना करता हूं, भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

Address

Phase-3, New Shimla, Shimla/
Shimla
171009

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917807572178

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News Himachal:

Videos

Share