CSB VOICE

CSB VOICE Media/News Company

26/12/2023

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के संध्या की एक प्रस्तुति

25/12/2023

Happy Merry Christmas

 #केंद्र_सरकार के खेल  #मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का फ़ैसला किया है. इस फ़ैसले पर पहलवान...
24/12/2023

#केंद्र_सरकार के खेल #मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का फ़ैसला किया है. इस फ़ैसले पर पहलवान #साक्षी मलिक ने कहा कि ये पहलवानों की भलाई के लिए हुआ है.

#बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने की घोषणा की थी.

23/12/2023

#जिला #सिरमौर के नाहन में #हिमजनक मंच सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित
#लदयाणा- जौनसारी सांस्कृतिक लोक नृत्य:- तलवार, डांगरा

23/12/2023

मिडल स्कूल छातर के बच्चो की बहुत ही शानदार प्रस्तुति रही

23/12/2023

#सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक #प्रोजेक्ट शिमला में #मजदूरों किसानों का मांगों को लेकर हल्ला बोल

21/12/2023

िगम_शिमला के सैहब व आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर CITU की डीसी ऑफिस शिमला पर विशाल रैली
#वायरल #शिमला

21/12/2023

शिमला के चौपाल में जेसीबी गिरी,एक की मौत..

4 ओवर ×14 मैच =336 गेंद... नीलामी 24.75 करोड़.... मतलब एक गेंद फेंकने के 7 लाख 33 हजार.. 🤨🤨   #शिमला  #सिरमौर  #कालका
20/12/2023

4 ओवर ×14 मैच =336 गेंद... नीलामी 24.75 करोड़....
मतलब एक गेंद फेंकने के 7 लाख 33 हजार.. 🤨🤨
#शिमला #सिरमौर #कालका

20/12/2023

बिजली का निजीकरण और स्मार्ट मीटर के खिलाफ सीपीएम का शिमला में अधिवेशन
#शिमला #सिरमौर #रामपुर_लवी #वायरल

20/12/2023

बिजली के निजीकरण,स्मार्ट मीटर,बिजली विधेयक के खिलाफ सीपीआईएम का कालीबाड़ी में अधिवेशन। जनसंवाद व आंदोलन का निर्णय
#सिरमौर #वायरल

20/12/2023

#कालका खेड़ा सीता राम रोड़ पर घूमते दिखे बारहसिंघा 😱
#वायरल

19/12/2023

भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी Kangana Ranaut, पिता ने किया कन्फर्म

 #शिमला ग्रीन वैली, एशिया के दूसरे सबसे घने जंगल... शिमला ढली से कुफरी रोड़ पर सामने की ओर दिखाई देने वाली खूबसूरत पहाड़ि...
19/12/2023

#शिमला ग्रीन वैली, एशिया के दूसरे सबसे घने जंगल... शिमला ढली से कुफरी रोड़ पर सामने की ओर दिखाई देने वाली खूबसूरत पहाड़ियों के घने जंगल जिन्हें घनत्व के आधार पर एशिया के दूसरे सबसे घने जंगल माना जाता है।
इन्हें शिमला ग्रीन वैली या हसन वैली के नाम से जाना जाता है। कुफरी रोड पर सामने घने देवदार के जंगल का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।

16/12/2023

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटा हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान..?
आप क्या कहेँगे..??

शिलाई हाटी महाखुमली की कुछ तस्वीरें......
16/12/2023

शिलाई हाटी महाखुमली की कुछ तस्वीरें......

16/12/2023

हाटियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे, शिलाई में गरजे
हाटि समुदाय के लोग

15/12/2023

गिरिपार हाटी शब्द का इस्तेमाल आखिर राजनीतिक फायदे के लिए क्यों

15/12/2023

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के इस बयान पर आपकी क्या राय है

14/12/2023

हिमाचल :सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पहली और दूसरी कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शुरू होगी पढ़ाई।
आप इस फैसले को कैसे देखते है ?

70 वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप 2023 में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने रेलवे को हरा कर गोल्ड मेडल हिमाच...
13/12/2023

70 वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप 2023 में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने रेलवे को हरा कर गोल्ड मेडल हिमाचल के नाम किया । हिमाचल महिला कबड्डी टीम को जीत की हार्दिक बधाई ।

12/12/2023

सतौन के गिरि नदी में पानी के अंदर बंदर।

12/12/2023

दिल्ली से वापिस लौटे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, थोड़ी देर में दिलाएंगे नए मंत्रियों को शपथ

12/12/2023

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री,
वसुंधरा राजे को लगा झटका

हिमाचल प्रदेश की यह कौन सी जगह है कमेंट में जरूर बताएं
12/12/2023

हिमाचल प्रदेश की यह कौन सी जगह है कमेंट में जरूर बताएं

हिमाचल प्रदेश में रोहरु कोटसारी के रहने वाले आर्यन ठाकुर ने जीती एस यू वी कार।
12/12/2023

हिमाचल प्रदेश में रोहरु कोटसारी के रहने वाले आर्यन ठाकुर ने जीती एस यू वी कार।

 #सिरमौर के गिरिपार लोक संस्कृति के ऊपर “खूंटा” फ़िल्म बनने जा रही है,जिसमे पहाड़ो में रहने वाले लोगो की कड़ी मेहनत और अ...
11/12/2023

#सिरमौर
के गिरिपार लोक संस्कृति के ऊपर “खूंटा” फ़िल्म बनने जा रही है,
जिसमे पहाड़ो में रहने वाले लोगो की कड़ी मेहनत और अब तक संजोए रखे पौराणिक संस्कृति की झलक नजर आने वाली है, फ़िल्म की कहानी 1990 के दशक में हिमाचल के एक दूरदराज के गांव पर आधारित है।
इस फ़िल्म में मुख्य रोल में गिरिपार के दूरदराज के गांव द्राबिल से संबंध रखने वाली अभिनेत्री अन्नू शर्मा नजर आएगी....

11/12/2023

ब्रेकिंग
पहली जनवरी शुरू होगी दूध 80/100 रुपए व गोबर दो रुपए प्रति किलो खरीद

10/12/2023
जब सरकार बदली तो नई सरकार ने कहा था कि व्यवस्था परिवर्तन हो गया है। परन्तु एक साल बीतने के पश्चात व्यवस्था तो जस की तस ह...
07/12/2023

जब सरकार बदली तो नई सरकार ने कहा था कि व्यवस्था परिवर्तन हो गया है। परन्तु एक साल बीतने के पश्चात व्यवस्था तो जस की तस है।
व्यवस्था परिवर्तन नीतिगत परिवर्तन के बिना बिलकुल भी सम्भव नहीं है। आर्थिक नीति भाजपा व कांग्रेस की लगभग एक ही है वो है निजीकरण व उदारीकरण की नीति।
ये स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण का परिणाम है। स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण बंद करो और सभी स्वास्थ्य संस्थानो मे डॉक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करो तथा सभी प्राकार के टेस्ट की सुविधा प्रदान करो!

06/12/2023

ईडी ने हिमाचल में की बड़ी कारवाई ,शराब कंपनी की 9.30 करोड़ की अचल संपत्ति की जब्त, सोलन में है यह कंपनी..

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमानहिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन सम्बन्धित सीटू ...
06/12/2023

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन सम्बन्धित सीटू का 30वां सम्मेलन सीटू कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में छः रिक्त स्थानों सहित 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। प्रताप चौहान को अध्यक्ष, विक्रम शर्मा को महासचिव, पूर्ण चंद शर्मा को कोषाध्यक्ष, विनोद बिरसांटा, सतपाल बिरसांटा, देशराज को उपाध्यक्ष, कपिल नेगी, सुरेश शर्मा, प्रकाश शर्मा को सचिव चुना गया। सतपाल, शंकर, विरेन्द्र नेगी, सतीश, रती राम, सन्त राम, दुष्यंत, श्याम, महेंद्र, राजेन्द्र, सन्तोष, सुभाष, मनोहर, राजेश, मुकेश, प्रवीण व राम लाल को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा व समापन अजय दुल्टा ने किया। सम्मेलन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, उपाध्यक्ष हिमी देवी, सुनील मेहता व दलीप सिंह शामिल रहे।

नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रताप चौहान व महासचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कमज़ोर करने के कारण बढ़ती मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।
पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि हो रही है। उन्होंने *न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह और सभी श्रमिकों को पेंशन सुनिश्चित करने; मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं और बिजली संशोधन विधेयक को निरस्त करने, कॉन्ट्रेक्ट, पार्ट टाइम, मल्टी पर्पज, मल्टी टास्क, टेम्परेरी, कैज़ुअल, फिक्स टर्म, ठेकेदारी प्रथा व आउटसोर्स प्रणाली पर रोक लगाकर इन सभी मजदूरों को नियमित करने, नौकरी से बाहर किये गए सैंकड़ों कोविड कर्मियों को बहाल करने, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ मनरेगा में 375 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 दिन कार्य दिवस प्रदान करने, मनरेगा, निर्माण तथा बीआरओ मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण व आर्थिक लाभ बहाल करने की मांग की।
उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश को रोकने, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना को खत्म करने, महंगाई को रोकने और डिपुओं में राशन प्रणाली को मजबूत कर उसे सार्वभौमिक बनाने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा वर्करज़ सहित सभी योजना कर्मियों को नियमित करने, बिजली बोर्ड, नगर निगमों, अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने, बीआरओ का निजीकरण रोकने व बीआरओ मजदूरों को नियमित करने, तयबजारी के लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट लागू करने, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव वापिस लेने की मांग की।*

05/12/2023

शिमला के मशहूर संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर महिला ने अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप

गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर नाहन में हाटी समुदाय के लोगों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार से तुरंत हाटी अधिनियम लागू कर...
05/12/2023

गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर नाहन में हाटी समुदाय के लोगों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार से तुरंत हाटी अधिनियम लागू करने की माँग।

04/12/2023

ये वीडियो कहां का है कोई जानकारी नहीं
वीडियो ने बहुत संदेश दिया है।
न पहुंचने से देर भली....

03/12/2023

जबरदस्त नाटी

03/12/2023

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त..

02/12/2023

(पहाड़ी महफिल नाटी दो कलाकारों का आपसी शटराला)🤣😂😂

02/12/2023

हाटी बिल लागू ने करने पर हिमाचल सरकार के खिलाफ हाटियों ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया

02/12/2023

धर्मशाला को आज दोपहर तक मिलेगा मेयर-डिप्टी मेयर, सोलन में 4 दिसंबर को चुनाव

भाजपा या कांग्रेस...कौन मारेगा बाजी?

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CSB VOICE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CSB VOICE:

Videos

Share