सियासत में जुबां की कोई कीमत नहीं होती
#पूछताह_है_हिमाचल
वक्त का पहिया जरूर घूमता है
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री को शिव का अवतार बताने वाली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने दिया एक और विवादित भाषण - कहा "सुबह उठ के माला पकड़ के 108 बार आप मंत्र पढ़ते हैं ॐ नमः शिवाय, या दुर्गा की स्तुति करते हैं - अब आपके वो 108 मंत्र क्या है कमल का फूल कभी ना भूल, अब ये आपको रोज़ उठकर मंत्र याद करना है" ----- क्या चुनावी समय में हिन्दुओं की आस्था से खेल के रिस्क ले रही भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि सूद ? क्या किसी इंसान को भगवान का अवतार बताना सही है ? क्या वैदिक मंत्रो के स्थान पर किसी पार्टी का नारा पढ़ने की बात हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं है ? आप क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं?
#पूछताह_है_हिमाचल
कमजोर IQ और तकनिकी यंत्रों का ज्ञान ना होने के कारण अध्यक्ष जी ने अपनी पत्नी को अंगुठा टेक कह दिया
जगजीवन पाल ने अपने बयान में विधानसभा अध्यक्ष की धर्म पत्नी से सिर्फ इतना प्रशन्न किया गया था कि वह अपने स्कूल में लगी attendance वाली biometric machine में अपना अंगुठा लगा के कहाँ गायब हो जाती हैं |
▪️और यह सवाल बनता भी है, अगर श्रीमती जी को चुनाव प्रचार करना ही है तो अपनी नौकरी छोड़कर कर सकते हैं कोई आपत्ति नहीं है | अन्यथा यह कानून के ख़िलाफ़ है और ऐसे में लाजमी है कि बाकी स्टाफ़ मैंबरस् अपना शोषण महसूस करते होंगे क्योंकि उनके काम का दबाव बाकियों पर आता है |
▪️अपने राजनीतिक स्तर का परिचय आप ने ख़ुद दिया जब इतने से प्रशन्न का उत्तर ना होने पर अध्यक्ष जी अपना आपा खो बैठे, और अपने से बडे़ नेता को मान्सिक कमजोर कह देना कहीं ना कहीं यह आप की बौखलाहट और मानसिकता को दर्शाता है | अधुनिक यंत्रों क
शिमला की कच्ची घाटी में 8 मंज़िला पक्की ईमारत ज़मींदोज़। आखिर इतनी मंज़िल बनाने की इजाज़त किसने दी?
#पूछता_है_हिमाचल