Jago Himachal TV

Jago Himachal TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jago Himachal TV, TV Channel, Shimla.

*ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में  दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*   ट...
15/07/2023

*ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*
टूटू, 15 जुलाई: शनिवार को टुटू विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टुटू-मजठाईं की आम बैठक, दिवंगत प्रधान बलराज सिंह के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर नम आंखों के साथ श्रद्धांजली देते हुए आरंभ हुई। पंचायत के पूर्व प्रधान बलराज सिंह का गत 23 अप्रैल को आकस्मिक देहांत हो गया था ।
आम सभा की अध्यक्षता कर रहे कार्यकारी प्रधान केशपा राम कश्यप तथा अन्य वक्ताओं ने बलराज सिंह की प्रधानगी में पंचायत में हुए अनेकों सामूहिक विकास एवम् जन कल्याण के कार्यों की सराहना करते हुए उनके निधन को पंचायत के लिए बड़ी क्षति बताया ।
इस दौरान आम सभा द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित भी किए गए जिनमें, पंचायत के प्रत्येक राशन कार्ड धारक पर ₹500 प्रति वर्ष गृह टैक्स लगाना, गांव भरयाल के खेल मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण करना, शिमला नगर निगम क्षेत्र में आने वाली पंचायत के मूल ग्रामीणों की घासनी में पेड़ों को काटने तथा मकान बनाने के लिए नगर निगम के नियमों से बाहर रखना शामिल है । पंचायत के गुडशाली वार्ड में स्थित खस्ता हाल में चल रहे बालवाड़ी केंद्र और उप -स्वास्थ्य केंद्र के समाधान हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया ।
इसके अतिरिक्त विधान सभा और लोक सभा चुनावों के लिए गांव मजठाई और भरयाल के चार वार्डों के लिए प्राथमिक पाठशाला भरयाल या पंचायत घर मजठाई में ही मतदान केंद्र बनाने हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया । उल्लेखनीय है कि पंचायत के पांच वार्डों में से चार वार्डों के मतदान केंद्र गांव से 7-8 किलोमीटर दूर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टुटू में लगते हैं, जिस कारण गांवों के अनेकों वृद्ध, बीमार और अपंग मतदाता अपना मत डालने से वंचित रह जाते हैं ।
निर्णय लिया गया कि उपरोक्त सभी प्रस्तावों को स्थानीय विधायक एवम् लोक निर्माण तथा खेल मंत्री के माध्यम से सरकार के सबंधित विभागों से कार्यान्वयन हेतु प्रेषित किया जायेगा ।
ग्रामीणों ने आम सभा में सरकारी विभागों से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर रोष व्यक्त भी किया ।

18/04/2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से खास बातचीत.......

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा लाहौल स्पीति की भोली भाली जनता ने अपनी संस्कृति को संजोए रखा है और लाहौल स्पीति दौरे के दौरान उन्होंने जाना की लाहौल स्पीति में पीने के पानी,बिजली व सड़कों की मुख्य समस्याएं हैं और इन समस्याओं का परमानेंट समाधान होना चाहिए और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है जल्द ही एक टीम लाहौल स्पीति का दौरा करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा लाहौल स्पीति के लोगो को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लाहौल स्पीति में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर सोच विचार कर अमली जामा पहनाया जाएगा।

24/03/2023

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार का बजट ऐतिहासिक ।
-जिसमें सभी वर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया
- स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आश्वासन दिया।
- महिलाओं को 1500 रुपए देने से महिलाओं का चहुंमुखी विकास होगा।
- पहली कैबिनेट में ओपीएस को लागू करने से 1 लाख 36000 कमचारियों को लाभ मिलेगा।
- जन मंच की जगह आएगी नई योजना जिसमें घर द्वार पर मिलेगी जनता को सुविधा।
- इलेक्ट्रिक बसों में भी मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान।
- चार्जिंग स्टेशन ताबो,काजा, केलांग, उदयपुर, जिस्पा में लगाए जाएंगे।
- साहसिक गतिविधियों को लाहौल स्पीति में बढ़ाया जाएगा।

26/02/2023

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने रविवार को रायपुर में आयोजित महा अधिवेशन में लिया भाग

26/02/2023

श्मशानघाट विकास सभा टुटू की बैठक स्वर्ग आश्रम परिसर में सभा के आश्रम परिसर में सभा के प्रधान बी.एन. सावल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

25/02/2023

ग्राम पंचायत टुटू मजठाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भरयाल में शिशु-मातृत्व मेले का आयोजन किया गया।

25/02/2023

वाईडीए के स्वयंसेवियो ने त्रिलोकीनाथ में चलाया स्वच्छता अभियान

25/02/2023

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दिल्ली में की मुलाकात

*प्राथमिक पाठशाला भरयाल में शिशु-मातृत्व मेले का आयोजन*      ग्राम पंचायत टूटू मजठाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भरयाल म...
25/02/2023

*प्राथमिक पाठशाला भरयाल में शिशु-मातृत्व मेले का आयोजन*
ग्राम पंचायत टूटू मजठाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भरयाल में शनिवार को शिशु-मातृत्व मेले का आयोजन किया गया । इस मेले का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अंतर्गत माताओं को उनके शिशुओं द्वारा 3 साल की आयु पूर्ण होने पर प्री-नर्सरी कक्षाओं में सरकारी पाठशालाओं में दाखिले के लिए प्रेरित करना था । इस मेले का आयोजन पाठशाला की मुख्य अध्यापिका राधा वर्मा और उनकी सहयोगी अध्यापिका संतोष शर्मा द्वारा किया गया ।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, अधिवक्ता बलराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले में शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर, अशोक कुमार शर्मा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, माधुरी गेरा के अतिरिक्त पंचायत उप-प्रधान केशपा राम, वार्ड सदस्या कमलेश, सुनीता कश्यप, अनिता ठाकुर और कमला तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक, शिव राम, उत्तम सिंह कश्यप और जमना देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
पाठशाला की अध्यापिका, संतोष शर्मा ने बताया कि शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उन्हें साक्षर ही नहीं अपितु व्यवहारिक, सृजनात्मक, मानसिक, भौतिक, रचनात्मक एवम् शारीरिक विकास का ज्ञान प्रदान करने के उद्देश से सरकार के निर्देशानुसार इस मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मेले में स्थानीय शिशुओं और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया तथा नन्हें नन्हें शिशुओं, विद्यार्थियों और मातृशक्ति ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्थानीय प्रधान अधिवक्ता, बलराज सिंह ने अपने संबोधन में इस मेले के उद्देश्यों की सराहना करते हुए पाठशाला की अध्यापिकाओं को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने नन्हें मुन्ने शिशुओं और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पंचायत की ओर से 5,100 रुपए देने की घोषणा भी की ।

पालमपुर -  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रातःकाल अखबार के प्रथम ...
16/02/2023

पालमपुर - हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रातःकाल अखबार के प्रथम पृष्ठ पर पहली खबर को पढ़ते-पढ़ते ही कुछ सोचने लगा। सोचते-सोचते सिर शर्म से झुक गया।
उन्होंने कहा कि खबर थी कि आई.पी.एल. नीलामी में भारत की कोई बेटी सबसे अधिक डेढ करोड़ में बिकी, कोई बेटी 40 लाख रू में बिकी, कोई बेटी नीलामी में बहुत सस्ती बिकी और कोई बेटी बहुत मंहगी बिकी। आई.पी.एल. खेलों के लिए इसी प्रकार हर वर्ष नीलामी लगती है और देश के बहादुर खिलाड़ी खरीदें और बेचे जाते हैं।
सच्चाई यह है कि उस अर्थ में न तो कोई नीलामी होती है और न ही कोई खरीदा व बेचा जाता है। वास्तव में कोई संस्था खेलने के लिये किसी खिलाड़ी को धन से सम्मानित करती हैं। अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये संस्थाओं का आपिस में मुकाबला होता है।
शांता कुमार ने कहा भाषाएं इतनी दिवालिया नहीं हुई हैं कि इस गौरवपूर्ण कार्य के लिए अच्छे शब्द न मिलें। मुझे समझ नही आता नीलामी में खिलाड़ियों का लाखों करोड़ों में खरीदा और बेचा जाना क्यों लिखा जाता है। और वस्तुएं खरीदी और बेची जाती है। दुर्भाग्य से भारत में कभी-कभी नेताओं की भी नीलामी होती है वे भी खरीदे और बेचे जाते है। परन्तु इन्ही शब्दो का प्रयोग भारत के बहादुर खिलाडियों के लिए बिलकुल नही किया जाना चाहिए। भारत के खिलाड़ियों को भी इस शब्दो के प्रयोग का विरोध करना चाहिए।
उन्होंने भारत सरकार के खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से विशेष आग्रह किया है कि इन शब्दों का प्रयोग न किया जाए। ये खिलाड़ी किसी संस्था के लिए खेलते है। कोई संस्था इन खिलाड़ियों को खेलने के लिए लाखों करोड़ो से सम्मानित करती है। उन्होंने कहा मुझे विष्वास है कि हिमाचल के योग्य युवा नेता श्री अनुराग ठाकुर इस महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक काम करेंगे।

11/02/2023

CM urges to enhance state share in hydro power projects from 12 to 15 percent

11/02/2023

समस्याओं का निराकरण करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-डाॅ. कर्नल शांडिल

11/02/2023

CM takes up tiny tunneling issues with JICA

11/02/2023

विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सरकार करेगी गंभीर प्रयास- सुधीर शर्मा

11/02/2023

Vikramaditya Singh interacts with Himachali players in Bhopal

11/02/2023

11 फरवरी को विद्युत कट

11/02/2023

 प्रतिभा सिंह 14 फरवरी मंगलवार को मंडी जिला के करसोग के दौरे पर रहेंगी

11/02/2023

जयराम ठाकुर , गोवा के मुख्यमंत्री से मिले

11/02/2023

नकाबपोशों ने रची वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश, जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को भेजा ज्ञ....

11/02/2023

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को मिली पहली विद्युत वाहन

11/02/2023

रोजगार का सुनहरा मौका, 200 पदों के लिए साक्षात्कार

11/02/2023

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से की भेंटस्वदेश दर्शन योजना के तहत विकसित होंगे पौंग एवं जंजहैली क्ष....

11/02/2023

Chief Minister calls on Union Tourism Minister

11/02/2023

CM discusses CU with Union Edu Minister

11/02/2023

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की भेंट

11/02/2023

हंसराज कॉलेज दिल्ली में प्राक्तन छात्र व्याख्यान श्रृंखला में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्....

11/02/2023

देश व विदेश में हिमाचल प्रदेश को फल राज्य के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से कार्य करेगी प्रदेश सरकार

11/02/2023

केलांग मुख्यालय में 23 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज

11/02/2023

12 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

11/02/2023

राज्य में दुग्ध संग्रहण के लिए शंकुल स्तर पर स्थापित होंगे चिलिंग प्वाइंट्स: मुख्यमंत्री

11/02/2023

उप-मुख्यमंत्री ने फिन्ना सिंह परियोजना के लिए 340 करोड़ रुपये की शेष राशि जारी करने का आग्रह किया

11/02/2023

State to have chilling points at cluster level for collection of Milk

11/02/2023

बेहतर और गुणात्मक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता : आशीष बुटेल* 

11/02/2023

शाहपुर को उत्कृष्ट विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए करेंगे हर प्रयास: केवल सिंह पठानिया

11/02/2023

प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम बारे समीक्षा बैठक

11/02/2023

95 लाख से बनेगा नरवाणा स्कूल का नया भवन : सुधीर शर्मा

11/02/2023

Agnihotri urges to release remaining Rs. 340 Cr. for Phina Singh Project

10/02/2023

PM’s reply to the Motion of Thanks on the President’s Address in Rajya Sabha

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago Himachal TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category



You may also like