बार बार आप पर फेंके जानेवाले जुमलों से परेशान?
Tejashwi Yadav जी की जन सरोकार की राजनीति ही है समाधान!
उखाड़ फेंकिए यह जुमलों की सरकार
और आगे बढ़कर बनाइये तेजस्वी बिहार!
7 अगस्त को बढ़ेगा जनाक्रोश को अभिव्यक्त करता जन #प्रतिरोध_मार्च !
प्रतिरोध मार्च में शामिल होकर इसे सफ़ल बनाएँ!
भाई Tejashwi Yadav जी के अंदर गाँव, गरीब, देहात की मिट्टी की खुशबू कूट कूट कर भरी है! वह हर काम करते है जो गाँव
भाई Tejashwi Yadav जी के अंदर गाँव, गरीब, देहात की मिट्टी की खुशबू कूट कूट कर भरी है! वह हर काम करते है जो गाँव मे एक आम लड़का करता है!
आज वंशी लगाए तो मछली भी मार कर दिखाए!
रोजगार युवाओं का अधिकार है! पर इस सरकार से उम्मीद रखना मूर्खता है! ये NDA के निर्लज्ज धूर्त लोग धूर्
रोजगार युवाओं का अधिकार है! पर इस सरकार से उम्मीद रखना मूर्खता है!
ये NDA के निर्लज्ज धूर्त लोग धूर्तता से सत्ता में जैसे तैसे आ तो गए पर जनता की अदालत में अपनी भद पिटवा रहे हैं!
ये लोग 19 लाख रोजगार की बात किए थे, होगा कुछ नहीं! बस अचानक से दावा कर देंगे- "हो गया! हो गया! दे दिया! दे दिया!"
दम्भी मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अहंकारी लाठियों की मार खाए विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी मा० नेता प्
दम्भी मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अहंकारी लाठियों की मार खाए विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी मा० नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी से उम्मीद लगाए मदद माँगने पहुँचे!
नीतीश सरकार में संवेदनशीलता ही नहीं कि कभी किसी पीड़ित पक्ष की बातों को संयम से सुन ले, विचार विमर्श कर ले!
मुखड़ा: हम राष्ट्रीय जनता दल हम राष्ट्रीय जनता दल हम हैं बिहार का दिल हम ही हैं देश का बल जिस पर र
मुखड़ा:
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम हैं बिहार का दिल
हम ही हैं देश का बल
जिस पर बिहार की जनता ने रखा विश्वास अटल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम राष्ट्रीय जनता दल
अंतरा: १
देश का हित ही अपना धरम है
जनसेवा ही मूल कर्म है
तेजस्वी सूरज सी ख़ुशियाँ
हम पहुँचाएँगे घर घर
सेवा भाव सद्भाव समर्पण
उन्नति और विकास ही मंतर
सच और न्याय की ख़ातिर हम
हर जुल्म से लड़ने को तत्पर
जिसने बिहार की जनता का ध्यान रखा प्रति पल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम हैं बिहार का दिल
हम ही हैं देश का बल
अंतरा: २
लालू जी सूरज हैं हमारे
हम सब उनकी हैं किरणें
वो जनता के एक मसीहा
जो रहते हैं जनता के दिल में
हर ग़ुलामी की बेड़ी तोड़ी
आज़ादी का राग दिया
सदियों से ख़ामोश थे जो
उन्हें स्वर है दिया साहस भी दिया
हर शोषित वंचित को उन्होंने
न्याय दिया अधिकार दिया
जन जन को रक्खा