टाइटेनिक जहाज का अवशेष उत्तरी अटलांटिक महासागर के समुद्र में 3.81 किलोमीटर नीचे अंधेरे में पड़ा है जिसे देखने के लिए लगभग 2.5 करोड़ खर्च करने पडेगें।
अब तक 250 लोग टाइटेनिक का मलबा देखने जा चुके हैं और टाइटेनिक एवं अवतार जैसी फिल्मों के निर्देशक जेम्स कैमरून टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने 33 बार समुद्र में जा चुके हैं।
2001 में अमेरिका के एक जोड़े ने टाइटेनिक जहाज के ऊपर शादी भी की थी जो पनडुब्बी में बैठकर गए थे।
विशेष बात यह है कि "ओसियनगेट नामक" कंपनी ने *टाइटन पनडुब्बी* को बनाया था, टाइटन पनडुब्बी इसके पहले 10 बार टाइटेनिक जहाज तक जा चुकी थी लेकिन टाइटन पनडुब्बी में अंदर से विस्फोट हुआ और इस वजह से पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी के संस्थापक और सीईओ की भी मृत्यु हो गई।
जैसे :- मृत्यु का दूत राजा को गुप्त जानकारी देता है की इस तारीख को ठीक इतने बजे उसकी मृत्यु हो जाएगी। राजा तनाव मे
बच्चे की जिद देखो
#छोटेबच्चे #जिद
#Facebook #Fb #Facebookstatus #Facebookpage #Facebookpost #Facebookstatus #Followforfollow #Morelikes #F4f #Facebookme #Likesback #Followme #Facebooking #Boring #Likesforlikes #Addme #F4f #Socialmedia #Likeme #Likesreturned #Facebookfamous #Facebookchat #Bored #Nothingtodo #Talktome #Kikme #Kik #Snapchatme #Snapchatmenow
Jan gan man choti gudiya ki pyari si aawaz me