sarthak varma official

sarthak varma official Sarthak Varma Official vlog
(3)

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम रामरामजी
17/08/2023

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम रामरामजी

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम राम राम जी
13/08/2023

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम राम राम जी

जयश्रीराम रामरामजी जयश्रीराम
08/08/2023

जयश्रीराम रामरामजी जयश्रीराम

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम जयश्रीकृष्ण जयश्रीहनुमान
07/08/2023

ॐनमःशिवाय जयश्रीराम जयश्रीकृष्ण जयश्रीहनुमान

शिवलिंग को ऊपर जो पानी से भरी मटकी बांधी जाती है, उसे गलंतिका कहा जाता है। गलंतिका का शाब्दिक अर्थ है जल पिलाने का करवा ...
02/08/2023

शिवलिंग को ऊपर जो पानी से भरी मटकी बांधी जाती है, उसे गलंतिका कहा जाता है। गलंतिका का शाब्दिक अर्थ है जल पिलाने का करवा या बर्तन।

इस मटकी में नीचे की ओर एक छोटा सा छेद होता है जिसमें से एक-एक बूंद पानी शिवलिंग पर निरंतर गिरता रहता है। ये मटकी मिट्टी या किसी अन्य धातु की भी हो सकती है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि इस मटकी का पानी खत्म न हो।

धर्म ग्रंथों के अनुसार समुद्र मंथन करने पर सबसे पहले कालकूट नाम का भयंकर विष निकला, जिससे संसार में त्राहि-त्राहि मच गई।

तब शिवजी ने उस विष को अपने गले में धारण कर लिया। मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास में जब अत्यधिक गर्मी पड़ने लगती है जो कालकूट विष के कारण शिवजी के शरीर का तापमान में बढ़ने लगता है। उस तापमान को नियंत्रित रखने के लिए ही शिवलिंग पर गलंतिका बांधी जाती है।
जिसमें से बूंद-बूंद टपकता जल शिवजी को ठंडक प्रदान करता है।

शिवलिंग पर प्रतिदिन लोगों द्वारा जल चढ़ाया जाता है। इसके पीछे ही यही कारण है कि शिवजी के शरीर का तापमान सामान्य रहे।

गर्मी के दिनों तापमान अधिक रहता है इसलिए इस समय गलंतिका बांधी जाती है ताकि निरंतर रूप से शिवलिंग पर जल की धारा गिरती रहे।

वैसाख मास में लगभग हर मंदिर में शिवलिंग के ऊपर गलंतिका बांधी जाती है।

इस परंपरा में ये बात ध्यान रखने वाली है तो गलंतिका में डाला जाने वाला जल पूरी तरह से शुद्ध हो। चूंकि ये जल शिवलिंग पर गिरता है इसलिए इसका शुद्ध होना जरूरी है।

अत : सफाई और शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087753317821

आपकी सपोर्ट की की हमे जरूरत है हमारे इस पेज को फॉलो करें लाइक कंमेंट शेयर करना ना भूले आपको हमारे इस पेज पर सनातन धर्म और अच्छी जानकारी की पोस्ट डेली मिलेगी

#ॐनमःशिवाय #जयश्रीराम #जयश्रीमहाकाल

ॐनमःशिवाय ॐनमःशिवाय ॐनमःशिवाय
02/08/2023

ॐनमःशिवाय ॐनमःशिवाय ॐनमःशिवाय

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿* *🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*                 *🌸प्रातः पुष्प*🌸             *🌷सं...
31/07/2023

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿*
*🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*

*🌸प्रातः पुष्प*🌸
*🌷संत एवं शास्त्र वचन*🌷

*🌿"जब लाल रंगीलो गाईये तब प्रीति रंगीली पाईये"लालजू जिस पर बहुत बरसते हैं उसे राधानाम जपने का सौभाग्य मिलता‌ उसे गौरे चरणारविंद की शरणागति प्राप्त होती।हरि से प्रेम करो।*🌱

*🥀जय जय श्यामा जय जय श्याम।*
*जय जय श्री वृंदावन धाम।।🥀*

🙏सभी वैष्णववृंन्द को जय जय श्री राधेश्याम 🙏

🎊🎈🥁जय श्यामाश्याम🥁🎈🎊
💦🌹🌼जय वृंन्दावनधाम🌼🌹💦

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿* *🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*                 *🌸प्रातः पुष्प*🌸             *🌷सं...
30/07/2023

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿*
*🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*

*🌸प्रातः पुष्प*🌸
*🌷संत एवं शास्त्र वचन*🌷

*🌿श्री कृष्ण प्राप्ति भी दुर्लभ है पर जब कृष्ण प्रेम की बात आती है तो प्रेम का मूर्तिमान रूप जो श्री कृष्ण के ह्रदय का प्रेम है जब वो मूर्तिमान रूप धारण किया लाडली जू के नाम से,यह तो अत्यंत दुर्लभ है।अगम निगम पुराण अगोचर हमारी लाडली जू है।जब श्री कृष्ण किसी पर अत्यंत रीझ जातें हैं तब अपने ह्रदय का गुप्त धन लाडली जू की भक्ति उसे प्रदान करते हैं।हरि से प्रेम करो।*🌱

*🥀जय जय श्यामा जय जय श्याम।*
*जय जय श्री वृंदावन धाम।।🥀*

🙏सभी वैष्णववृंन्द को जय जय श्री राधेश्याम 🙏

🎊🎈🥁जय श्यामाश्याम🥁🎈🎊
💦🌹🌼जय वृंन्दावनधाम🌼🌹💦

सुन्दरकाण्ड की बुकिंग करने के बाद कई लोग फोन लगा-लगा कर कहते हैं कि ! अच्छे से करना, मज़ा आ जाए एक दम। वैसे तो हम फलानी म...
30/07/2023

सुन्दरकाण्ड की बुकिंग करने के बाद कई लोग फोन लगा-लगा कर कहते हैं कि ! अच्छे से करना, मज़ा आ जाए एक दम। वैसे तो हम फलानी मंडली को बुलाते थे पर आपके बारे में सुना तो सोचा आपको बुलाएँ इसलिए ऐसा सुन्दरकाण्ड करना कि माहौल बन जाए। ऐसी बातें सुनकर लगता है कि जैसे हमें सुन्दरकाण्ड के लिए नहीं बल्कि मनोरंजन करवाने के लिए बुलाया जा रहा है।

*सच में क्या अजीब मानसिकता हो गई है आज लोगों की सुन्दरकाण्ड जैसी अद्धभुत हनुमान कथा को मनोरंजन बना कर रख दिया है*। ऐसा भी नहीं है कि वह सुन्दरकाण्ड की चौपाई सुनकर आनंदित होना चाहते हैं नहीं! वह सुनना चाहते हैं तड़कता-भड़कता हुआ संगीत और साथ में तथाकथित भजन जो फिल्मी गानों की तर्ज पर बने हैं।

*हम सभी कहते हैं कि हमें अपनी संस्कृति बचानी है,धर्म बचाना है तो क्या ऐसे बचेगी संस्कृति* हमने हर चीज़ को तो मनोरंजन बना कर रख दिया है और फिर धर्म बचाने की बात करते हैं।

*सुन्दरकाण्ड एक बहुत सामर्थ्यशाली, ऊर्जा प्रदायक, प्रेरणादायक,समाधान कारक, प्रबंधन के सूत्रों से भरा , शांति देने वाला एक अमूल्य साधन है पर हमने आज उसी सुन्दरकाण्ड का हमने हास्य (मजाक) बना कर रखा है कि और इसीलिए सुन्दरकाण्ड कराने का फल हमें नहीं मिल पाता क्योंकि हम सुन्दरकाण्ड के प्रति अपना भाव ही नहीं रखते बल्कि हमारा पूरा ध्यान मात्र नाचने,गाने और थिरकने पर होता है*।

आश्चर्य तो तब होता है जब लोग मुँह में गुटखा भरकर, बीच-बीच में चाय और शरबत की चुसकियाँ लेकर सुन्दरकाण्ड पाठ करते हैं और इसमें सबसे बड़े सहयोगी होते हैं आयोजक जो कि बीच-बीच में शरबत और चाय सर्व करते हैं।

*सुन्दरकाण्ड कराते समय एक आसन पर स्थिर होकर बैठना चाहिए ; बीच-बीच में पार्टी की तरह पानी, शरबत और चाय लेकर नहीं घूमना चाहिए*।

*अतः निवेदन है कि अपनी संस्कृति और धर्म का उपहास न बनाएं सुन्दरकाण्ड मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि उसमे श्री हनुमान जी का पवित्र चरित्र है इसका आदर करना सीखें*।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087753317821

आपकी सपोर्ट की की हमे जरूरत है हमारे इस पेज को फॉलो करें लाइक कंमेंट शेयर करना ना भूले आपको हमारे इस पेज पर सनातन धर्म और अच्छी जानकारी की पोस्ट डेली मिलेगी

#ॐनमःशिवाय #जयश्रीराम #जयश्रीमहाकाल

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿* *🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*                 *🌸प्रातः पुष्प*🌸             *🌷सं...
28/07/2023

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿*
*🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*

*🌸प्रातः पुष्प*🌸
*🌷संत एवं शास्त्र वचन*🌷

*🌿हमारे प्रभु साधना से नहीं रीझते, साधना से तो असाधनों का त्याग होता है।वो अपनेपन से रीझते हैं,'भरोसो दृढ़ इन चरणन को', दृढ़तापूर्वक आश्रय।हरि से प्रेम करो।*🌱

*🥀जय जय श्यामा जय जय श्याम।*
*जय जय श्री वृंदावन धाम।।🥀*

🙏सभी वैष्णववृंन्द को जय जय श्री राधेश्याम 🙏

🎊🎈🥁जय श्यामाश्याम🥁🎈🎊
💦🌹🌼जय वृंन्दावनधाम🌼🌹💦

*भाई बहन का प्यार* वो तीनों खूब शॉपिंग-वॉपिंग करके घर लौटे। पत्नी अनु ने ताला खोला, समान रखा और रसोई में पानी लेने चली ग...
27/07/2023

*भाई बहन का प्यार*

वो तीनों खूब शॉपिंग-वॉपिंग करके घर लौटे। पत्नी अनु ने ताला खोला, समान रखा और रसोई में पानी लेने चली गई। थक कर चूर सोफे पर निढ़ाल सी पड़ी बड़ी बहन अपना पर्स खोलकर पैसे देती हुई भाई से बोली, "ये ले।"

"ये क्या दीदी?"

" मेरी साड़ी के पैसे हैं, तूने दुकान में मेरी और अनु की साड़ी का बिल इकठ्ठा पे कर दिया था ना। वही वाले।"

"तो? अब मैं तुमसे इसके पैसे लूँगा। भूल गईं क्या कितना किया तुमने मेरे लिये। पापा से छिपाकर कॉलेज के साथ-साथ और दूसरे कोर्स की भी फीस दे जातीं थीं। माँ नहीं थी हमारी पर तुम तो मेरे लिये माँ भी बन गईं। तुम ना होतीं तो आज मैं इतना कामयाब ना होता। और तुम मुझे.....।"

" चुप कर, छोटा है मुझसे छोटा ही रहेगा। चल रख ये।"

"अच्छा ये बताओ दीदी, पापा जब कुछ दिलाते थे तो क्या तुम उन्हें भी पैसे देतीं थीं?"

"अरे! उन्हें क्यूँ देती भला? पापा को भी कोई पैसे देता है क्या?

" बिल्कुल सही कहा, तो ये समझ लो की आज से मैं तुम्हारा छोटा पापा हूँ। अब कोई बहस नहीं होगी।"

बहन दीवार पर लगी तस्वीर की ओर देख कर हँसते हुए बोली, " देख रहें हैं पापा, चेहरा आवाज़ बिल्कुल आप की तरह और अब डपट भी आप ही की तरह रहा है, ये मेरा छोटा पापा।"

_*"कुछ खट्टी कुछ मिट्ठी*_ " कुछ ऐसी ही होती है ना, भाई-बहन की जोड़ी? भाई-बहन की बात आते ही सबसे पहले रक्षाबंधन का त्यौहार ध्यान में आता है।
रक्षाबंधन का त्यौहार आने को कुछ ही दिन शेष है, ये त्योहार भाई बहनों का त्यौहार है ।
*"वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है. लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”*
आज के दौर में जब रिश्ते धुधंलाते जा रहे हैं, ऐसे में इस त्यौहार पर बिसरी बातें यदि कोई हों तो भूला दें ! बहने कभी कुछ मांगती नही है, भाईयों के लिये हमेशा चिंतित रहती है , अपने सब दुख छिपा लेती है।
सभी भाइयो को यही संदेश है *बहनों को प्यार दें, भावनात्मक सुरक्षा दें बहनों को कभी दुखी ना देने दें, उनकी आँखो में कभी दुख के आँसू ना आये* । क्योंकि बहने तो यही कहती है :-
*"रेशम की डोरी हाथों में, और माथे पे लगा है चंदन।*
*सलामत रहे भाई हमारा, करते है प्रभु के आगे वंदन।।"*

_*कर सके तो लोगों पर तीन एहसान अवश्य कीजिए:*_
_*1.फायदा नही पहुंचा सकते तो नुकसान भी ना पहुंचाए, 2.खुशी नही दे सकते तो दुख भी ना पहुंचाए और 3.तारीफ नही कर सकते तो बुराई भी ना करें।*_

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087753317821

आपकी सपोर्ट की की हमे जरूरत है हमारे इस पेज को फॉलो करें लाइक कंमेंट शेयर करना ना भूले आपको हमारे इस पेज पर सनातन धर्म और अच्छी जानकारी की पोस्ट डेली मिलेगी

#ॐनमःशिवाय #जयश्रीराम #जयश्रीमहाकाल

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿* *🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*                 *🌸प्रातः पुष्प*🌸             *🌷सं...
27/07/2023

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿*
*🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*

*🌸प्रातः पुष्प*🌸
*🌷संत एवं शास्त्र वचन*🌷

*🌿बिना वृंदावन की रज का सेवन किए बिना वृंदावन के रसिकों का आश्रय लिए बिना यहां की यमुना रस रानी लता-पता की कृपा प्रसाद प्राप्त किये कोई महारानी जू के नाम से प्रेम नहीं कर सकता।राधा नाम में फिर राधा धाम, राधा रूप फिर राधा रस यह तो बहुत ही गूढ है।जिस पर अत्यंत कृपा लाडले श्री मुरली मनोहर की होती है वो श्री राधा चरणारविंद की शरणागति प्राप्त करता है।हरि से प्रेम करो।*🌱

*🥀जय जय श्यामा जय जय श्याम।*
*जय जय श्री वृंदावन धाम।।🥀*

🙏सभी वैष्णववृंन्द को जय जय श्री राधेश्याम 🙏

🎊🎈🥁जय श्यामाश्याम🥁🎈🎊
💦🌹🌼जय वृंन्दावनधाम🌼🌹💦

*मन की आदत* सुबह होते ही एक भिखारी, चौधरी जी के घर पर भिक्षा मांगने के लिए पहुंच गया। भिखारी ने दरवाजा खटखटाया, चौधरी जी...
26/07/2023

*मन की आदत*

सुबह होते ही एक भिखारी, चौधरी जी के घर पर भिक्षा मांगने के लिए पहुंच गया। भिखारी ने दरवाजा खटखटाया, चौधरी जी बाहर आए, पर उनकी जेब में देने के लिए कुछ भी नहीं निकला। वे कुछ दुखी होकर घर के अंदर गए और एक बर्तन उठाकर उस भिखारी को दे दिया।

भिखारी के जाने के थोड़ी देर बाद ही वहां चौधरी जी की पत्नी आई और बर्तन न पाकर चिल्लाने लगी- अरे, ये क्या कर दिया आपने? चांदी का बर्तन ही भिखारी को दे दिया। दौड़ो-दौड़ो, और उसे वापिस लेकर आओ।

चौधरी जी दौड़ते हुए गए और उस भिखारी को रोककर कहा- भाई, मेरी पत्नी ने मुझे जानकारी दी है कि यह गिलास चांदी का है, कृपया इसे सस्ते में मत बेच दीजिएगा।

वहीं पर खड़े चौधरी जी के एक मित्र ने उनसे पूछा- चौधरी जी, जब आपको पता चल गया था कि ये गिलास चांदी का है, तो भी आपने ये गिलास उस भिखारी को क्यों ले जाने दिया?

चौधरी जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- *मन को इस बात का अभ्यस्त बनाने के लिए, ताकि वो बड़ी से बड़ी हानि में भी कभी दुखी और निराश न हो।*

कहानी का तात्पर्य यह नही कि नुकसान जानबूझकर कर दिया जाये कहानी का सार यह है कि हमें अपने मन को कभी भी निराश नहीं होने देना चाहिए, बल्कि बड़ी से बड़ी हानि में भी, उसे परमात्मा की रजा मानकर, हमें प्रसन्न रहना चाहिए।

यदि मन उदास हो गया तो हमारे कार्य करने की गति भी धीमी हो जाएगी,..... इसलिए हमें मन को हमेशा प्रसन्न रखने का ही प्रयास करना चाहिए।

हमारे जीवन में अक्सर ऐसे मौके आते हैं जब हम बेहद निराश और उदास होते हैं। ऐसे मौके पर हमें खुद को अपने परिवेश की अच्छी चीजों की याद दिलानी पड़ती है। ऐसा करने से नकारात्मक चीजें अपने आप विलुप्त हो जाती हैं।

_*कर सके तो लोगों पर तीन एहसान अवश्य कीजिए:*_
_*1.फायदा नही पहुंचा सकते तो नुकसान भी ना पहुंचाए, 2.खुशी नही दे सकते तो दुख भी ना पहुंचाए और 3.तारीफ नही कर सकते तो बुराई भी ना करें।*_

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087753317821

आपकी सपोर्ट की की हमे जरूरत है हमारे इस पेज को फॉलो करें लाइक कंमेंट शेयर करना ना भूले आपको हमारे इस पेज पर सनातन धर्म और अच्छी जानकारी की पोस्ट डेली मिलेगी

#ॐनमःशिवाय #जयश्रीराम #जयश्रीमहाकाल

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿* *🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*                 *🌸प्रातः पुष्प*🌸             *🌷सं...
26/07/2023

*🌿🌸 जय जय राधावल्लभ श्री हरिवंश🌸🌿*
*🌿🌸जय जय श्री वृंदावन श्री वनचंद🌸🌿*

*🌸प्रातः पुष्प*🌸
*🌷संत एवं शास्त्र वचन*🌷

*🌿यदि आपने वृंदावन का आश्रय लिया है वृंदावन का वास स्वीकार किया है तो पकड़ो पहले।आपको कोई भी दुख विपत्ति झंझावत सांसारिक राग भोग घसीट ना पावे।एक बार आप पकड़ लो फिर वृंदावन पकड़ लेगा, माया घसीट नहीं पाएगी।हरि से प्रेम करो।*🌱

*🥀जय जय श्यामा जय जय श्याम।*
*जय जय श्री वृंदावन धाम।।🥀*

🙏सभी वैष्णववृंन्द को जय जय श्री राधेश्याम 🙏

🎊🎈🥁जय श्यामाश्याम🥁🎈🎊
💦🌹🌼जय वृंन्दावनधाम🌼🌹💦

Address

Shamli

Telephone

+916398519878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sarthak varma official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sarthak varma official:

Videos

Share

Category