Buniyad News

Buniyad News Buniyad News shajapur m.p.

https://youtu.be/bCFgsgM5QIE?si=NpkGbkDCcwhCfOoO देखें पप्पू यादव और पूर्णिया चुनाव पर ख़ास रिपोर्ट। चैनल को सब्स्क्राइब,...
22/04/2024

https://youtu.be/bCFgsgM5QIE?si=NpkGbkDCcwhCfOoO
देखें पप्पू यादव और पूर्णिया चुनाव पर ख़ास रिपोर्ट। चैनल को सब्स्क्राइब, लाईक और शेयर कीजिये।

...

हम किसी और के हो जाएं तो हैरत कैसी!तुमने जो ज़ख़्म दिए हैं उन्हें भरना भी तो है!सर्वहारा वर्ग के नेता पूर्व विधायक स्व. कु...
27/02/2024

हम किसी और के हो जाएं तो हैरत कैसी!
तुमने जो ज़ख़्म दिए हैं उन्हें भरना भी तो है!

सर्वहारा वर्ग के नेता पूर्व विधायक स्व. कुं. मनोहर सिंहजी और अपैक्स बैंक मप्र की पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य आदरणीया श्रीमती सरोज सिंहजी के ज्येष्ठ पुत्र श्री योगेंद्र सिंह "बंटी बना" आज दोपहर 3:30 बजे अपने हज़ारों समर्थकों के साथ भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। लोकसभा चुनाव के एन समय पर श्री योगेंद्र सिंह का कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है। शाजापुर ज़िले की तीन सीटों के अलावा आगर, सारंगपुर, तराना, सोनकच्छ सहित उज्जैन संभाग की कई विधानसभा सीटों पर ज़बरदस्त पकड़ और होल्ड रखने वाला कांग्रेस का सर्वमान्य राजपूत नेता "बंटी बना" किसी भी चुनाव में बाज़ी पलटने की कुवत रखता है। कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं की धोखेबाज़ी से खिन्न "बंटी बना" को भाजपा ने हाथो-हाथ लिया है। कांग्रेस को अपने निष्ठावान नेता की अनदेखी आने वाले समय में बहुत भारी पड़ने वाली होगी।

23/10/2023

Bhopal - कांग्रेस के फायरब्रांड नेता दिग्विजय सिंह से खास बात!

07/10/2023

बीते दिनों नर्मदा परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के स्थल निरिक्षण के बाद शाजापुर विधायक एंव पूर्व मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने हर उस प्रमुख आरोप का जवाब दिया, जो उन पर भाजपा या उनके विरोधी लगाते रहे हैं। उल्लेखनीय है नर्मदा सिंचाई व पेय जल योजना श्री कराड़ा ने जल संसाधन मंत्री रहते शाजापुर ज़िले के लिए स्वीकृत की थी। इसकी परियोजना की लागत करीब ढाई हज़ार करोड़ है और विभिन्न साइडों पर इसका कार्य प्रगति पर है। पूरी रिपोर्ट आप कमेंट बॉक्स में दी हुई लिंक को क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

30/08/2023

#इकलेरा के जंगल में आया #तेंदुआ

पकड़कर पीठ पर सवार हो गए #ग्रामीण

#सेल्फी भी लीं

शाजापुर:- मंगलवार को समीपस्थ देवास जिले के ग्राम इकलेरा में अजीब मामला सामने आया। अमूमन तेंदुआ देखकर भागने वाले लोग न केवल उसे पकड़ लाये, बल्कि उस पर सवार होकर सेल्फी भी ले डालीं।

ग्राम इकलेरा माताजी स्थित नदी किनारे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को चहल कदमी करते देखा। कुछ ही देर में मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डरने के बजाये घेराबंदी कर तेंदुए को पकड़ लिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ देखकर खूंख्वार तेंदुआ भी भीगी बिल्ली बन गया।

इलाके के जंगल से भटक कर आये तेंदुए की स्थिति और व्यहवार की पकड़ने वाले ग्रामीणों ने भी कल्पना नही की थी। दहशत में सुन हुए तेंदुए के कान पकड़कर ग्रामीण घुमाते रहे। उसकी पीठ पर बैठकर सवारी भी की और सेल्फी लीं। घटना की जानकारी वन विभाग देवास और उज्जैन रेंज के अधिकारियों को दी गईं, तब तक ग्रामीण उसे घेरकर बैठे रहे।वन अमले ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। उल्लेखनीय है इकलेरा स्थित प्रसिद्ध माताजी का मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, मगर आज अचानक तेंदुआ आ गया, जिसे ग्रामीणों ने पालतू मवेशी की तरह पकड़ कर अपने बीच घंटो बैठाये रखा।

मीडियाकर्मियों के दौरे उपयोगी:- कांसुल जनरलस्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की सात दिवसीय दुबई-आबु धाबी यात्रा संपन्नइंदौर। ...
04/08/2023

मीडियाकर्मियों के दौरे उपयोगी:- कांसुल जनरल

स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की सात दिवसीय दुबई-आबु धाबी यात्रा संपन्न

इंदौर। कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, दुबई के एक्टिंग कांसुल जनरल रामकुमार थंगराज ने कहा कि एक-दूसरे देशों की संस्कृति, संस्कार और प्रगति देखने के लिए मीडियाकर्मियों के संवाद-संपर्क दौरे उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होते हैं। श्री थंगराज कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, दुबई में स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दुबई में कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया दुनियाभर में किसी भी भारतीय मिशन या पोस्ट की तुलना में सेवाएं प्रदान करने में सबसे सक्रिय है। उन्होंने जानकारी दी कि 2,55,000 से अधिक पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं की डिलीवरी, 1,50,000 से अधिक सत्यापन संबंधित सेवाएं और 78 से अधिक अवशेषों को भारत वापस भेजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार कांसुलर शिविरों और छह भाषाओं में 24/7 संचालित प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र टोल फ्री हेल्पलाइन सहित विभिन्न पहल के माध्यम से भारतीयों की सहायता की जा रही है। प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने सात दिवसीय दुबई-आबु धाबी यात्रा की जानकारी दी। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य और मनोहर लिम्बोदिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रसार भारती के स्पेशल कारस्पोंडेड विनोद कुमार और जेएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जितेन्द्र मतलानी भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गुरमीत कौर ने किया। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश ने श्री थंगराज एवं श्री कुमार को स्मृति चिन्ह एवं स्मारिक भेंट की।

आबु धाबी में पहला हिन्दू मंदिर

यूएई की राजधानी अबु धाबी में पहला हिंदू मंदिर बन रहा है। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को निर्माणाधीन परिसर का मुआयना एवं गुम्बदों में लगाई जाने वाली शिलाओं के पूजन का सुअवसर भी प्राप्त हुआ। यह मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था बना रही है। मंदिर निर्माण के प्रभारी स्वामी अक्षरातीतजी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 37 एकड़ जमीन और इतनी ही जमीन पार्किंग के लिए दी है। उन्होंने बताया कि भारत के हिंदू महाकाव्यों, धर्मग्रंथों और प्राचीन कथाओं के दृश्य मंदिर के राजसी पत्थर के अग्रभाग को सुशोभित करेंगे। मंदिर में भारत की सभी दिशाओं में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति निर्मित की जा रही है। अयोध्या, तिरुपति बालाजी, जगन्नाथ पुरी, सभी पावन तीर्थों को पत्थरों पर उकेरा गया है। स्वामीजी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि एक मुस्लिम शेख ने जमीन दी, सिख, बौद्ध, पारसी इंजीनियरों, वास्तुशिल्पियों और सभी धर्म के कारीगरों, मजदूरों ने मिलकर इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण किया है। 16 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और 18 फरवरी 2024 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। स्वामीजी ने बताया कि उस पावन अवसर को ‘फेस्टिवल ऑफ हार्मोनी’ नाम दिया गया है। इस अवसर पर स्वामी उत्तमनिलयजी विशेष रूप से मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत अशोक भाई फोटेजा और योगेश भाई मेहता ने किया।

खलीज टाइम्स का दौरा

स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई के प्रतिष्ठित अखबार ‘खलीज टाइम्स’ के अत्याधुनिक कैम्पस का दौरा किया। खलीज टाइम्स के वरिष्ठ सम्पादक मज़हर फारूकी ने परस्पर संवाद के दौरान वहां की पत्रकारिता एवं पत्रकारों की कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि फारूकी दुबई के मशहूर खोजी पत्रकार हैं और वो स्वीकार करते हैं कि इस काम में जोखिम बहुत है। उन पर मानहानि के कई मुकदमे चल रहे हैं। घोटालों को उजागर करने के कारण उन्हें अब तक दर्जनों कानूनी नोटिस मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बात की भी सन्तुष्टि है कि उनकी कई खबरों के चलते सरकार को कानून और नीतियां बदलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विगत कुछ समय से पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका आदि देशों के कुछ लोगों ने साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिससे इन देशों के लोगों के प्रति गलत धरणा बन रही है। उन्होंने कहा कि पूरे युएई में भारतीयों के स्थानीय विकास में योगदान की जबरदस्त इज्जत है। उन्होंने बताया कि यूएई में भी सोशल मीडिया के कारण आम लोगों की अखबारों के प्रति रुचि बहुत कम हो गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्री फारूकी को स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की स्मारिका भेंट की। अंत में उमेश मेहता ने आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह

जेएम ग्रुप दुबई ने स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को उत्कृष्ट पत्रकारिता अवॉर्ड से सम्मानित किया। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जितेन्द्र मतलानी ने कहा कि स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश देश के सक्रिय प्रेस क्लबों में शुमार है और क्लब निरंतर राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां संचालित करता है। डॉ. मतलानी ने सभी मीडियाकर्मियों को अवॉर्ड भेंट किए। इस अवसर पर मीना मतलानी, सचिन मतलानी, प्रसन्न मतलानी एवं खुशबु मतलानी ने भी शाल-श्रीफल से सम्मान किया। एक अन्य समारोह में आईडियल इंटरनेशनल रियल स्टेट ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश के मीडियाकर्मियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन जमनादास चांदवानी, अमिताभ शर्मा, भरत चांदवानी, राज चांदवानी, दिनेश चांदवानी एवं अभिषेक शर्मा ने मीडिया दल का सम्मान किया। श्री चांदवानी ने बताया कि दुबई की प्रगति में भारतवासियों का विशेष योगदान है। हाल ही के वर्षों में इंदौर के अनेक उद्योगपतियों ने दुबई में कारोबार बढ़ाया है। ऐसे कारोबारियों को दुबई में दस वर्षों का गोल्ड वीजा भी दिया जा रहा है।

गुरुद्वारे-मंदिर का दौरा

स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई के जैबल अली स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारे और हिन्दू मंदिर का भी दौरा किया। गुरुद्वारे में चेयरमैन सुरेन्द्रसिंह कंधारी की ओर से सभी मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया। मीडियाकर्मियों ने मथ्था टेका और लंगर भी चखा। इस अवसर पर बताया गया कि गुरुद्वारे में प्रतिदिन सभी धर्मों के 1500 और रविवार को 5000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। विभिन्न सेवा कार्यों के लिए इस गुरुद्वारे को विश्व स्तर के खिताब भी मिले हैं। प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारे के समीप हिन्दू मंदिर का भी दौरा किया। इस मंदिर में सभी हिन्दू भगवान एवं देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित हैं। इस अवसर पर जेएम ग्रुप के चेयरमैन जितेन्द्र मतलानी विशेष रूप से मौजूद थे।

स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण कुमार खारीवाल, संजीव आचार्य, मनोहर लिम्बोदिया, उमेश मेहता, नईम कुरैशी, अभिषेक बडज़ात्या, रूपेश व्यास, रवि चावला, मोहनलाल मंत्री, बंसीलाल लालवानी, राजवीरसिंह होरा, सुदेश गुप्ता, सुमीत जैन, सार्थक खारीवाल, अजहर कुरैशी, अबीर कुरैशी, सुबोध कुमार जैन, डॉ. रेखा आचार्य, लीना खारीवाल, प्राची जैन, रानी होरा, नगमा कुरैशी, सिम्मी व्यास, ओमीशा पोरवाल, बीना जैन एवं ओनीला जैन शामिल थे।

22/06/2023

MP बन गया है घोटाला प्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ !

27/05/2023

London में 143 करोड़ में बिकी Tipu Sultan की तलवार!

25/05/2023

Ashish Vidyarthi ने की 60 साल की उम्र में दूसरी शादी !

25/05/2023

Munawwar Rana की तबियत ख़राब होने के बाद ICU मैं भर्ती, अगले 72 घंटे बहुत अहम !

19/05/2023

#बिग_ब्रेकिंग

#फिर_नोट_बंदी

● 2000 नोट वापस लेने का रिज़र्व बैंक का फैसला।

● फिलहाल बाजार में मौजूद 2000 के नोट वैध रहेंगे।

● 2 हजार रु के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे, लेकिन कानूनी मुद्रा रहेगी।

● 23 मई से 30 सितम्बर के बीच 1 बार में दस नोट दूसरी कीमत के नोट में बदलने की सुविधा।

● बैंक और रिजर्व बैंक मे नोट बदले जा सकेंगे।

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन और आतंकवाद के खात्मे के नाम पर की थी नोट बंदी की घोषणा।

● 1 हज़ार और 500 के नोट रातों रात रद्दी हो गए थे।

● 1 हज़ार का नोट बंद कर 2 हज़ार का नया गुलाबी नोट जारी किया गया था।

● आज उसे भी चलन से बाहर कर दिया गया।

14/05/2023

Karnataka Election Result :चुनाव में चला राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का जादू |

11/05/2023

Guna - Bageshwar Darbar में युवक ने मचाया हंगामा

10/05/2023

अमेठी | सपा विधायक ने दारोगा के सामने तानी पिस्टल, फिर थाने में धरने पर बैठे |

बुनियाद लाइव टीवी | बुनियाद इंदौर | Hindi News | Buniyad News

09/05/2023

Khargone में पुल से 50 फीट निचे गिरी बस, 24 की मौत

बुनियाद लाइव टीवी | बुनियाद इंदौर | Hindi News | Buniyad News

 #बागी_पान_सिंह_तोमर का गांव लेपा भिड़ोसा,, #फिर_चली_बदले_की_बंदूकमुरैना का लेपा भिड़ोसा गांव जो बागी पान सिंह तोमर का ग...
05/05/2023

#बागी_पान_सिंह_तोमर का गांव लेपा भिड़ोसा,,

#फिर_चली_बदले_की_बंदूक

मुरैना का लेपा भिड़ोसा गांव जो बागी पान सिंह तोमर का गांव है। यहां शुक्रवार को 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इनमें 3 महिला हैं। जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। ज़मीन कब्ज़ाने के विवाद में चली बंदूक से चम्बल की शांत बीहड़ एक बार फिर गूंज उठी है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे जस्टिस ए के पटनायक ने मुरैना जिला अभिभाषक संघ के कार्यक्रम में बरसों पहले एक सवाल पूछा था! अगर पुलिस यहां सही काम कर रही है, कानून सही काम कर रहा है, अदालतें सही काम कर रहीं हैं तो क्यों लेते हैं लोग यहां पर बदला? उल्लेखनीय है जस्टिस पटनायक ने थ्योरी ऑफ़ रिवेंज पर रिसर्च की थी।

इसी विषय पर बोलते हुये वरिष्ठ अभिभाषक विद्याराम गुप्ता ने कहा था कि पुलिस और कोर्ट करते हैं चम्बल में बागी पैदा! यह यक्ष प्रश्न आज भी यहां विद्यमान है, इतिहास ने खुद को दोहराया है और बागी सल्तनत की पुनरावृत्ति हुई है। कहां है पुलिस और कहां है अदालतें, क्यों घटी उसी जगह उसी वजह से यह घटना, उसी पान सिंह तोमर के यहां जिस पर फिल्म सारा भारत देख चुका है?

...

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से,चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।तमाम एहल ए वतन को  #ईद की मुबारक़बाद।
21/04/2023

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से,

चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।

तमाम एहल ए वतन को #ईद की मुबारक़बाद।

पुरखों की रवायत से कहां भाग रहे हैं!घर पर तेरे ख़तरा है तो हम जाग रहे हैं!
30/11/2022

पुरखों की रवायत से कहां भाग रहे हैं!

घर पर तेरे ख़तरा है तो हम जाग रहे हैं!

 #शाजापुर_की_डॉ_आस्था  #ऑस्ट्रेलिया_में_पानी_से_बना_रही_ग्रीन_हाइड्रोजनरिसर्च टीम में 15 साइंटिस्ट5 भारतियों में एक है ड...
12/11/2022

#शाजापुर_की_डॉ_आस्था

#ऑस्ट्रेलिया_में_पानी_से_बना_रही_ग्रीन_हाइड्रोजन

रिसर्च टीम में 15 साइंटिस्ट

5 भारतियों में एक है डॉ. आस्था शर्मा

5 लीटर में चलेगी 550 किमी कार

-नईम क़ुरैशी

शाजापुर:- दुनिया के लिए वायु प्रदूषण एक जटिल और बड़ा मुद्दा बन गया है। जो न सिर्फ़ नागरिकों के स्वास्थ्य पर बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इससे बचाव के लिए कई देशों में रिसर्च किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया स्थित ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में भी रिसर्च जारी है। यहां पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में हाइड्रोजन फ्यूल पर किये जा रहे रिसर्च टीम में दुनिया के 15 साइंटिस्ट शामिल हैं, जिनमें 5 भारतीय भी हैं इनमें शाजापुर की 29 वर्षीय साइंटिस्ट आस्था शर्मा भी शामिल हैं।

डॉ. आस्था शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 70 मिलियन टन हाइड्रोजन फ्यूल इंडस्ट्रीज में उपयोग होता है, जिसे हम ‘ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल’ बनाकर पेट्रोल-डीजल की जगह कार, टैक्सी, ट्रेन और प्लेन तक चलाने में उपयोग कर सकते हैं। खर्च तो पेट्रोल-डीजल जितना ही होगा, लेकिन प्रदूषण शत-प्रतिशत घट जाएगा। इस फ्यूल से चलने वाला वाहन साइलेंसर से धुआं नहीं, बस कुछ बूंद पानी छोड़ेगा।

#देश_के_लिए_करना_चाहती_हैं_रिसर्च

आस्था की प्रारंभिक शिक्षा शाजापुर के एमजी कॉन्वेंट स्कूल से हुई और उसके बाद की पढ़ाई उन्होंने मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर से की। वे शाजापुर में बेरछा रोड पर रहती थीं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता नितिन शर्मा, माता संध्या शर्मा, बहन खुशी और साथी सिद्धार्थ को देती हैं। पुणे और सिंगापुर में रिसर्च के बाद आस्था ने 2017 से द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में फुल स्कॉलरशिप पर जॉइन किया और यहीं से पीएचडी की। उन्होंने ‘लो कॉस्ट मटेरियल’ से सोलर के हाइड्रोजन एनर्जी कन्वर्जन में 20% की एफिशिएंसी हासिल की। यह उनकी टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड था। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी का 2020 का टारगेट भी हासिल किया। आस्था ने बताया कि हमारा कोलेब्रेशन भारत के साथ है, लेकिन मैं चाहती हूं कि भारत आकर अपने देश के लिए रिसर्च करूं।

#भारत_के_लिए_आसान_है_फ्यूल_बनाना

हाइड्रोजन फ्यूल बनाना भारत के लिए आसान होगा। यहां समुद्र भी पर्याप्त हैं और सूरज की रोशनी भी। हम सस्ते मटेरियल यूज करके पानी से ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल बना रहे हैं। इस फ्यूल से चलने वाली एक ट्रेन का ट्रायल जर्मनी में हो चुका है और भारत में एक कार का ट्रायल होने वाला है। यह कार 5 से 6 लीटर हाइड्रोजन फ्यूल में 550 किमी तक चल सकेगी और इतना फ्यूल भरने में 5 से 7 मिनट लगेंगे। बड़े व्हीकल, ट्रेन, हवाईजहाज इलेक्ट्रिक करना आसान नहीं है क्योंकि बैटरी का वजन ज्यादा होता है। इसलिए ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल से इन्हें चलाना आसान होगा।

 #राष्ट्र_निर्माण_में_श्रमिकों_का_अमूल्य_योगदान :-  #कलेक्टर पेंटर एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह संपन्नवरिष्ठ पेंटरों ...
01/11/2022

#राष्ट्र_निर्माण_में_श्रमिकों_का_अमूल्य_योगदान :- #कलेक्टर

पेंटर एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

वरिष्ठ पेंटरों को सम्मानित किया

शाजापुर:- मज़बूत राष्ट्र निर्माण की कल्पना श्रमिकों के अमूल्य योगदान के बगैर अधूरी है। कागज पर तैयार किया गया विकास की संरचनाओं का खाका जमीन पर श्रमिकों की मेहनत से ही आकार लेता है।

यह बात ग्राम गिरवर स्थित वाटर पार्क में पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पेंटरों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कही। समारोह में विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री अरुण भीमावद, श्री आशीष नागर, अंजुमन कमेटी के सदर श्री नईम कुरैशी, समाजसेवी जितेंद्र श्रीमाल थे।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कामगारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित श्रमिक पेंशन योजना और मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ लेने को कहा। पूर्व विधायक श्री भीमवाद ने कहा कि श्रमिक वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने काम के घंटे, मजदूरी से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और मुफ़्त अनाज जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसका फायदा श्रमिक वर्ग को मिल रहा है। अंजुमन सदर नईम कुरैशी ने कहा कि पेंटर समाज का महत्वपूर्ण अंग है। अपनी प्रतिभा से इकरंगी संरचनाओं, बहुमंजिला इमारतों, व्यवसाई प्रतिष्ठानों, रिहायशी भवनों को बहुरंगी बनाकर उसे आकर्षण का चरम प्रदान करता है।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पूर्व विधायक श्री अरुण भीमावद, सदर नईम कुरैशी ने वरिष्ठ पेंटरों का सम्मान किया। पेंटर एसोसिएशन ने अतिथियों और वरिष्ठ अभिभाषक विवेक शर्मा, बन्ने शाह, पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजू पठान ने पेंटरों को ड्रेस भेंट की।

समारोह के आयोजक हैदर अली कादरी हार्डवेयर व निखिल जैन सागर हार्डवेयर विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू पठान उपाध्यक्ष गणेश कदम, अकरम बाबा, सचिव शेख रईस, सह सचिव पिंटू बाबा, कमल मालवीय कर्यालयमंत्री मनोज विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष नागूलाल पेंटर, मीडिया प्रभारी आमीन पठान एवं बड़ी संख्या में पेंटर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विकास सिंदल ने किया।

 #दीवाली_मुबारक़मैं मुसलमान हूं, बुतपरस्ती गुनाह है। मगर देवमाला (पुराण) मेरे वतन का विरसा (धरोहर) है। इसमें सदियों का कल...
24/10/2022

#दीवाली_मुबारक़

मैं मुसलमान हूं, बुतपरस्ती गुनाह है। मगर देवमाला (पुराण) मेरे वतन का विरसा (धरोहर) है। इसमें सदियों का कल्चर और फ़लसफ़ा समाया हुआ है। ईमान अलहदा है, वतन की तहज़ीब अलहदा है।

इसमें मेरा बराबर का हिस्सा है जैसे उसकी मिट्टी, धूप और पानी में मेरा हिस्सा है। मैं होली पर रंग खेलूं, दीवाली पर दिये जलाऊं तो क्या मेरा ईमान हिल जाएगा? मेरा यक़ीन और शऊर क्या इतना बोदा है, इतना अधूरा है कि टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा?

जश्न ए चरागां के इस मुक़द्दस मौक़े पर अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ करता हूं कि आपकी ज़िंदगी का हर लम्हा ख़ुशियों की रौशनी से भरपूर रहे।

 #शुभ_दीपावली
23/10/2022

#शुभ_दीपावली

रक्तदान कीजिये, क्योंकि आप भी किसी की जिंदगी बचाने का एक ज़रिया बन सकते हैं।
05/10/2022

रक्तदान कीजिये, क्योंकि आप भी किसी की
जिंदगी बचाने का एक ज़रिया बन सकते हैं।

Address

Shajapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buniyad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shajapur

Show All