29/07/2021
शहडोल। मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन जनपद पंचायत प्रांगण गोहपारू में अपने न्याय संगत मांगों को लेकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, प्रधानमंत्री आवास समन्वयक तथा आजीविका मिशन तथा अन्य कर्मचारी अपने दायित्व से पृथक होकर आज बुधवार को अर्द्धनग्न होकर नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर रहे। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 घटक संगठनों के अधिकारियों व कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान कराए जाने इन दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिससे ग्रामीण विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं पंचायत सचिव संगठन गोहपारू के ब्लॉक अध्यक्ष ददन सिंह तथा ग्रामीण रोजगार सहायक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राम मनोहर अहिरवार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा जनपद पंचायत गोहपारू के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है और हड़ताल के कारण ग्रामीण विकास के कार्य प्रभावित हैं जिस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा मांगों पर अभी तक कारगर निर्णय नहीं लिया जा सका है पंचायत सचिव संगठन की मुख्य मांग है कि प्रदेश के सचिवों को एक अप्रैल 2008 से दिए गए छठवें वेतनमान निर्धारण में सेवा काल की गणना 1 अप्रैल 2008 से की गई है जिसकी गणना नियुक्ति दिनांक से की जाए तथा सातवें वेतनमान का लाभ दिलाया जाए प्रदेश के पंचायत सचिवों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जाए प्रदेश में अनुकंपा के लगभग 600 प्रकरण लंबित हैं और जिस जिले में जिस संवर्ग का पद खाली नहीं है उन्हें अन्य जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए समन्वय अधिकारी के समस्त शत-प्रतिशत पदों पर पंचायत सचिवों की पदोन्नति की जाए तथा स्थाई पेंशन लागू होने तक सेवानिवृत्ति पर पंचायत सचिव को 500000 की अनुग्रह राशि दी जाए इसके साथ ही मनरेगा कर्मचारी संगठन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संगठन, ग्राम रोजगार संघ, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन अधिकारी कर्मचारी संगठन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संघ, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, सहित विभिन्न संगठन के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने न्याय संगत मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।...
https://janhit24.in/?p=5461
शहडोल। मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें...