#welcome
पहली बार किसी (राजनेता या फ़िल्मी सिलेब्रिटी के अलावा) का ऐसा भव्य और अदभुत स्वागत देखा जा रहा होगा ऐसे देश के वीर सपूतों को नेता होना चाहिए लेकिन अफ़सोस इनके पास टिकट खरीदने का पैसा नहीं है
लखीमपुर की जनता वाक़ई रियल हीरो को आज सम्मानित कर रही है
पहली बार रोड शो किसी राहगीर को खल नही रहा होगा..
#JaiHind
बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
डीएम बोली मैने भी किया था प्रयास,लेकिन हो गया फ्रैक्चर
बागेश्वर।
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से आयोजित होने वाली पहली पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार को किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने कहा कि इसका उद्देश्य बागेश्वर में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
बागेश्वर के कपकोट में इस चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। है। जो कि बुधवार को केदारीबगड़ मैदान में शुभारंभ के बाद जालेख से शुरू हुई। चैंपियनशिप का उद्घाटन बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सभी पायलेट ने केदारीबागड में लैंडिंग की। बागेश्वर की जिलाधिकारी
तमिलनाडु DMK विधायक ने चलाई बस, पहले खंभे से टकराई फिर गड्ढे में धंस गई
घटना कांचीपुरम की है
इसी रूट पर बस सेवा शुरू की गई, रूट पर बस को हरी झंडी दिखाने के बाद यह हादसा हुआ...
#accident
सपना चौधरी Very hard worker ledy watching #dance #performance..
#संकट_में_साथ...
राजकुमारी का घर अब #RahulGandhi का घर। दिल्ली की रहने वाली राजकुमारी गुप्ता ने अपना 4 मंज़िला मकान राहुल के नाम किया ...
#rahulgandhidisqualified
#Madam का #scooty चलाना..
#fun #comedy #drive
#Dukhad
इंदौर महादेव मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, दोपहर मंदिर का कुंआ (बावड़ी) धंसा, 25 श्रद्धालु कुंवे में फंसे. मंदिर के दूसरी तरफ की छत से लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी*.
#MP #Indore #Ramnawami
सार्वजनिक वितरण प्रणाली मैं होने जा रहा ऐतिहासिक बदलाव ...
एटीएम से मिलेगा पीडीएस राशन .. घट तौली पर लगेगी लगाम ...
राशन कार्ड नंबर फीड कर मशीन पर अगूंठा लगा मिलेगा गेहूं चावल
राशन की सरकारी दुकानों की छवि हमेशा से ही ऐसी रही है जहां दुकान के बाहर भीड़ शोर-शराबा अव्यवस्था देखने को मिलती है. अक्सर यहां लोग राशन की गुणवत्ता और मात्राओं में कमी का आरोप दुकानदार पर लगाते रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अब ये सारा काम बायोमेट्रिक स्कैन से होने लगा है. जी हां लखनऊ में सरकारी राशन की दुकान पर गेहूं और चावल देने के लिए एक आधुनिकतम मशीन का प्रयोग हो रहा है. अब सरकार ने ऐसी मशीन तैयार कराई है जिसमें आप राशन कार्ड का नंबर डालकर और अगूंठे लगाकर राशन ले सकते हैं, जैसे एटीएम काम करता है वैसे ही यह मशीन भी काम करेगी. आपको बता दें कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में इस मशीन से राशन मिलना शुरू ह
#Baldi_junior हम सीनियर है,तू औकात भूल गया...!
उत्तर प्रदेश/देवरिया
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सीसी रोड पर शराब के नशे मे वर्दी पहने पुलिस ने किया हंगामा,युवक से छीना पांच हजार रूपये.पीड़ित युवक ने पुलिस अधिक्षक महोदय व कोतवाली पहुंच कर दिया तहरीर।
वीडियो सेंड: संतोष विश्वकर्मा, देवरिया टाइम्स
शादियां चालू हो गई लेकिन ऐसी निमन्त्रण पत्रिका अभी तक नही आई...
😜😜😜🤪 #winelover
#भगवान_की_गलती...😢
दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल की बड़ी लापरवाही। कल दोपहर को 2:00 बजे जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर घर भेज दिया. घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो लड़की जीवित थी. परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखने से भी किया मना किया। गनीमत है बच्ची की जान बच गई है.
#healthylifestyle #health
वीडियो सेंड: इम्तियाज अली
#आम_बात_हैं...?
साड़ी पकड़कर खिचना और नोचना कोई नहीं #मध्यप्रदेश भीड़ भाड़ में यह सब हो जाता हैं, कैमरे में रिकॉर्ड नैना यादव, रिपोर्टर/एंकर, उज्जैन में...
#viralvideo
#मेरा_देश...
प्रधानमंत्री मोदी के सवाल का जवाब क्या आपके पास है और अगर नहीं है तो विचार कीजिए कि आप कहां हैं...?
#ViralVideos #Old_Video
वाराणसी में #Hillary_Clinton
गंगा घाटों को निहारा, नौका विहार कर जाना इतिहास.
वीडियो सेंड: सैय्यद फैज हस्नैन
मिलिए #मोदीजी के डुप्लीकेट से, फर्क बस इतना कि मोदीजी चाय वाले थे यह पानीपुरी वाले..😊
#golgappa #panipuri
मुझे फ्रीज में नहीं जाना है...
#राखी_सावंत
😂😂😂☺️
#धर्म_रक्षितः..!
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक टीका नहीं लगवाते हैं! शायद वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं! लेकिन हम टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नहीं चूकते?
#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है
#Shanadar...👌
Old Vhilece truck, car nice....
#Traffic #travel
#हड़ताल....😢
देवरिया न्यायालय में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन-!
पुलिस के बाद पत्रकारों को बनाया निशाना कचहरी गेट पर पत्रकार का मोबाइल छीने, चश्मा तोड़े आँख पर आई चोट,
देवरिया पुलिस और अधिवक्ताओं से बृहस्पतिवार को कचहरी कैम्पस में हो गई थी काहा सुनी , प्रदर्शन को देखते हुए कचहरी चौक पर पुलिस बल के साथ पीएससी लगाई गई-!
#deoriatimes #MYogiAdityanath #DeoriaPolice #CMOfficeUP #UPPolice #UPGovt #Dmdeoria
Video Send: Santosh Vishwakarma
दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे...
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत ही नहीं बल्कि विश्व का बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इसकी कुल लंबाई लगभग 1,390 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे पर चलने खर्च 65 पैसे प्रति KM होगा, 12 फरवरी को पीएम #नरेंद्रमोदीजी करेंगे उद्घाटन।