Lalit Official

Lalit  Official छोटी से जिंदगी के भी अजीब फसाने है। यहां तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।।

11/04/2024

197 के लक्ष्य का बचाव करते हुए डेथ ओवर में ट्रेंड बोल्ट को गेंदबाजी ना देने की वजह से राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है। GT के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RR की ओर से रियान पराग ने 48 गेंद पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए। संजू सैमसन 38 गेंद पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। RR 20 ओबर में 196/3 तक पहुंच गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए थे। RR को अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 गेंद पर 59 रन की दरकार थी।

आर. अश्विन ने 17वें ओवर में 17 रन खर्च कर दिए। कुलदीप सेन के 18 में ओवर में 7 रन आए। अब 12 पर 29 बचे थे, कुलदीप सेन ने 19वें ओवर में 20 रन लुटा दिए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 20 रन की दरकार थी। 20वें ओवर की अंतिम शॉर्ट बॉल पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। ट्रेंट बोल्ट से पूरी पावर पारी में सिर्फ 2 ओवर करवाना और उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी ना देना, राजस्थान के हार की प्रमुख वजह बताई जा रही है l फिक्सिंग के आरोप पर अपनी राय रखें। क्या आपको लगता है कि राजस्थान के कप्तान ने ट्रेंट बोल्ट को स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी ना देकर बड़ी गलती कर दी?

04/04/2024

योद्धा की तरह अंतिम तक लड़े ऋषभ पंत, जहां ठोका वेंकटेश के 1 ओवर में तूफ़ानी 28 रन , 2 छक्के और 4 चौके बना डाला इस आईपीएल 2024 का सबसे महंगा ओवर । ऋषभ पंत का क्या कहना , आईपीएल 2024 का लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक , ऋषभ के इस पारी को Dil से सलाम ! केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और महज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे l वही इस टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली केपिटल की टीम 17.2 ओवर में महज 166 के स्कोर पर ही आल आउट हो गई l केकेआर ने इस सीजन अपने जीत के रथ को जारी रखा और इस सीजन की लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया । वही केकेआर के शुरुआत अच्छी रही ओपनर सुनील नरेन ने 39बाल पर 7 चौके और साथ छक्कों की मदद से 85 रन बनाए और रघुवंशी ने 27बाल पर 3 छक्कों और 5 चोके की मदद से 54 रन और आंद्रे रसल ने 19 बाल में 3 छक्कों और 4 चोके की मदद से 41रन और फिनिसर रिंकू सिंह ने 8 बालो में 3 छक्कों और 1 चोके की मदद से 26 रन बनाए। वही स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली केपिटल की शुरुआत सही नही रही रिसबपंत और स्टब्स ने 32 बाल में 4 चोके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए और ऋषबपंत ने 25 बालो में 5 चोके 4 सिक्स की मदद से 55 रन की झुझारू पारी खेली।17.2 ओवर में दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई और केकेआर ने यह मुकाबला 106 रन के बड़े अंतराल से अपने नाम किया । आप बताए क्या ऋषभपंत की ये पारी कैसी लगी।

29/03/2024

मुंबई इंडियंस में 2 गुट बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ हैं। जबकि ईशान किशन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के गुट में शामिल हैं। दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया है। जिस वक्त सनराइजर्स के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई कर रहे थे, उस वक्त हार्दिक पांड्या मैदान में खड़े होकर हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे थे। जब SRH ने पहली पारी में 277/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, तब इनिंग्स ब्रेक में हार्दिक पांड्या मैदान में खड़े होकर पीछे की तरफ गिरने का एक्शन करते हुए नजर आ रहे थे। SRH ने IPL इतिहास में पहले 10 ओवर में सर्वाधिक 148 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को दूसरा ओवर नहीं दिया।

हार्दिक ने बुमराह को दोबारा गेंद तब थमाई, जब सनराइजर्स की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। अब तक मुकाबला पूरी तरह SRH की गिरफ्त में जा चुका था। इतना ही नहीं, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कह दिया कि हमारे गेंदबाज अच्छे थे। थोड़ी-बहुत गलती हुई है, जो आगे ठीक कर ली जाएगी। रोहित धोनी और द्रविड़ जैसे कप्तानों में जो संवेदनशीलता नजर आती थी, वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी से साफ गायब है। हार्दिक चीजों को हल्के में लेते हैं, जिस वजह से कप्तानी के दौरान उनके अक्सर फैसले गलत हो जाते हैं। बुरी तरह मैच हारने के बाद भी उनके चेहरे पर दुख का कोई भाव नजर नहीं आया। रोहित शर्मा ने सनराइजर्स की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच में एक बार भी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से सलाह नहीं ली। 278 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब लग रहा था कि MI जीत सकती है, तब हार्दिक पांड्या और टिम डेविड ने मिलकर 19 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगाई।

मुंबई की तरफ से सबसे खराब स्ट्राइक रेट हार्दिक पांड्या का रहा, जिन्होंने 20 गेंद पर 120 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 24 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए थे। हार्दिक पांड्या ने बुमराह को रोक लिया और गेराल्ड कूट्जी से लगातार गेंदबाजी करवाते रहे। इसने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को सेट होने का मौका दिया। अहमदाबाद के बाद हैदराबाद के दर्शकों ने भी गोल्ड डिगर, गोल्ड डिगर बोलकर हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग की। रोहित शर्मा के मैदान पर आते ही रोहित के नारों से स्टेडियम गूंज उठा। गुजरात के खिलाफ खुद गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले हार्दिक ने हैदराबाद के खिलाफ 17 साल के क्वेना मफाका को पहले ओवर दे दिया, जो मुंबई को भारी पड़ा। हार्दिक खुद दूसरा ओवर करने आ गए। मफाका ने 4 ओवर में बगैर कोई विकेट चटकाए 66 रन लुटाए। क्या आपको भी लगता है कि आपसी गुटबाजी मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ रही है? हार्दिक पांड्या की कप्तानी को आप कैसे देखते हैं?

26/03/2024

हिंदी सिनेमा में 'माँ' का किरदार निभाने के लिए मशहूर रीमा लागू एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना ली थी। 21 जून 1958 को मुंबई में जन्मी रीमा लागू ने 4 दशकों तक मराठी थिएटर में काम किया और कई यादगार भूमिकाएं निभाईं।

बॉलीवुड में उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'रंगीला', 'वास्तव', 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में 'माँ' की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

18 मई 2017 को 59 साल की उम्र में रीमा लागू का निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा और कई सितारे भावुक नजर आए।

22/03/2024

MI के ग्लोबल डायरेक्टर महेला जयवर्धने ने कहा है, रोहित शर्मा से पहले सचिन ने भी टीम के हित में कप्तानी छोड़ी थी। सचिन तेंदुलकर भी 2 साल दूसरे की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक कठिन निर्णय था। ईमानदारी से कहूं तो यह इमोशनल डिसीजन था। हम फैंस की भावनाओं का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि हर कोई भावुक है और हमें इसका भी सम्मान करना होगा। लेकिन एक फ्रेंचाइजी के रूप में आपको ऐसे निर्णय लेने होते हैं। हार्दिक पांड्या को 15 दिसंबर के दिन MI का नया कप्तान घोषित किया गया था। गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक रोहित की जगह लेंगे, जिन्होंने मुंबई को 5 IPL खिताब जिताए हैं।

नवंबर में रिटेंशन की समयसीमा से पहले हार्दिक पांड्या को GT से MI में ऑल कैश डील के जरिए ट्रेड किया गया था। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के 5वें कप्तान होंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर 2008 से लेकर 2011 तक मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। इसके बाद हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में सचिन MI के लिए खेले। IPL 2013 के दौरान 6 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद पोंटिंग ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। तब रोहित ने कप्तानी संभाली थी और मुंबई को उस सीजन पहली बार IPL चैंपियन बना दिया था।क्या आपको लगता है कि रोहित शर्मा को MI की कप्तानी से हटाना सही फैसला है?

18/03/2024

'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। काफी समय से यह फिल्म चर्चाओं में थी और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज हुई हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में 1 दिन कम्प्लीट किया हैं और पहले दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 50 लाख की कमाई करी हैं। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार में हैं। अदा शर्मा इससे पहले 'द केरल स्टोरी' फिल्म में दिखी थी जो ब्लॉकबस्टर हुई थी। बता दे 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' की कहानी छत्तीसगढ़ के नक्सलवादी से जुड़ा हुआ हैं। इसमें अदा शर्मा बस्तर के आइजी नीरजा माधवन के किरदार में हैं जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना चाहती हैं।

बिहार से आने वाले ईशान किशन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। बात इस हद तक पहुंच गई है, जहां र...
13/03/2024

बिहार से आने वाले ईशान किशन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। बात इस हद तक पहुंच गई है, जहां रोहित शर्मा ने कह दिया है कि मैं ईशान को कम से कम साल भर तक भारतीय टीम में नहीं खेलने दूंगा। विवाद की शुरुआत तब हुई, जब वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पहले 2 मैच खेलने के बाद ईशान किशन को लगातार 9 मैच तक बेंच पर बिठाया गया। ईशान किशन को कहीं ना कहीं उम्मीद थी, मुंबई इंडियंस के उनके कैप्टन रोहित शर्मा उनके लिए स्टैंड लेंगे। वर्ल्ड कप के बाद ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज में भी बेंच पर बैठा दिया गया। हद तो तब हो गई, जब ईशान किशन के रहते हुए ऐलान कर दिया गया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेट कीपिंग करेंगे।

जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कभी विकेट कीपिंग नहीं की थी, उसे विकेट कीपिंग का जिम्मा दिया गया और ईशान किशन को प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाने का प्लान तैयार कर लिया गया। ऐसे में ईशान किशन ने भारतीय कोच से कहा कि मैं मानसिक तौर पर थक गया हूं। कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें कहा आप जा सकते हैं। इसके बाद ईशान किशन बड़ौदा आए, जहां उन्होंने किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसी ने कप्तान रोहित शर्मा को नाराज कर दिया। रोहित शर्मा का मानना है कि हार्दिक पांड्या की वजह से उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी से बेदखल किया गया। ऐसे में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को एक साथ देखकर गुस्से में रोहित ने कह दिया कि अब मैं कम से कम साल भर ईशान किशन को भारत के लिए नहीं खेलने दूंगा। यह खुलासा AB ki CD चैनल पर मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अभिषेक त्रिपाठी ने किया है। क्या आपको भी लगता है कि ईशान किशन अब कम से कम साल भर भारतीय टीम में वापस नहीं लौट पाएंगे?

10/03/2024

आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इस आईपीएल में चार ऐसे भारतीय खिलाङी हैं जो बल्लेबाज हैं और अपनी-अपनी टीमों की तरफ से ओपनिंग करते हैं। मजेदार बात यह है कि यह चारों ही अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं। जहां यशस्वी जायसवाल राजस्थान रायल्स से,पृथ्वी शाॅ दिल्ली कैपिटल्स से,ऋतुराज गायकवाङ चेन्नई सुपर किंग्स से वहीं शुभमन गिल गुजरात टाईटन्स से खेलते हैं। इन चारों खिलाङियों ने भारतीय टीम की तरफ से भी किसी न किसी फार्मेट में अपने-अपने डेव्यू कर लिए हैं। शुभमन गिल तो इस बार गुजरात टाईटन्स के कप्तान भी बन चुके हैं।

इस आईपीएल में इन चारों खिलाङियों के बीच आपस में एक प्रतिस्पर्धा रहेगी कि कौन अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा बढिया प्रदर्शन करता है और अपनी टीम को आईपीएल ट्राफी जिताने में सफल होता है। रोहित शर्मा के साथ वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल एक ओपनर के तौर पर खेलते हैं लेकिन एक ओपनर के तौर पर जिस तरीके का प्रदर्शन यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में अभी तक रहा है उसे देखते हुए वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।

भारत की तरफ से टी20आई और टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल एक ओपनर के तौर पर बेहद सफल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को अभी तक भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट खेलने का मौका ही नही मिला है। इस आईपीएल पृथ्वी शाॅ के पास भी मौका है कि वह शानदार प्रदर्शन करके अपनी वापसी भारतीय टीम में करें। पृथ्वी शाॅ लगभग 6 साल पहले ही भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेल चुके हैं ऐसे में पृथ्वी शाॅ आने वाले समय में जब रोहित शर्मा सन्यास लेंगे तब यशस्वी जायसवाल के साथ एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की तरफ से खेलते दिखाई पङ सकते हैं।

शुभमन गिल ने अपना स्थान भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट और वनडे में फिक्स कर लिया है लेकिन टी20आई क्रिकेट में अभी उनकी जगह फिक्स नही है ऐसे में इस आईपीएल में शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन करके जायसवाल,पृथ्वी शाॅ या फिर गायकवाङ में से किसी का भी स्थान ले सकते हैं। हालांकि यह भी सत्य है कि टी20आई टीम में एक ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और जायसवाल की जोङी को कोई तोङ सके यह लगभग असंभव ही है लेकिन फिर भी शुभमन गिल उस वक्त भारतीय टी20आई टीम में एक ओपनर के तौर पर आ सकते हैं जब कोई चोटिल हो जाए।

ऋतुराज गायकवाङ जो अभी फिलहाल तो अनफिट हैं लेकिन कहा जा रहा है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे ऐसे में ऋतुराज गायकवाङ के पास भी शानदार मौका है कि वह इस आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में एक ओपनर के तौर पर अपनी भी दावेदारी मजबूती से पेश करें। ऋतुराज गायकवाङ ने टी20आई में एक शानदार शतक भी जङा है।

उपरोक्त चारों बल्लेबाजों में से केवल दो ही बल्लेबाज अभी भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे बाकी दो बल्लेबाज बाहर ही रहेंगे। यह चारों बल्लेबाज तभी भारतीय टीम में एक साथ खेलते दिखाई देंगे जब विराट और रोहित शर्मा टीम में मौजूद न हों ऐसे में इन चारों में आपस में जबरदस्त टक्कर है कि कौन इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाता है?

आपकी नजर में इन चारों भारतीय युवा सुपरस्टार बल्लेबाजों में से कौन इस आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाएगा?

10/03/2024

तनिक एहसास भी नही हुआ कि इन पांच टेस्ट मैचों की सिरीज में विराट कोहली नही खेल रहे हैं। केवल पहला टेस्ट मैच छोङ दिया जाए जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड से 28 रनों से नजदीकी मुकाबला हार गयी थी उसके बाद तो भारतीय टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि उस प्रदर्शन को शब्दों में पिरो पाना आसान नही है।
जब इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीता तो ऐसा लगा जैसे विराट,पुजारा,रहाणे की अनुपस्थिति में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सिरीज भारतीय सरजमीं पर जीत लेगी और बङी भारी और कभी न भूलने वाली हार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेगी।

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता भी एक्शन मोड में आए और तुरन्त ही उन खिलाङियों को टीम में शामिल किया जो घरेलू मैचों में लम्बे समय से बेहद शानदार प्रदर्शन करते चले आ रहे थे। इस बीच केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा इस मुश्किल घङी में चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर भी हो गये। अब संकट बढ चुका था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जो खुद आउट आफ फार्म चल रहे थे उनपर दबाव दोगुना बढ गया था।

इधर रोहित लगातार फेल होते आ रहे थे उधर शुभमन गिल अलग से लगातार 12 पारियों से फेल होते चले आ रहे थे। केएल राहुल और जडेजा चोटिल होकर साथ छोङ ही चुके थे। विराट कोहली पहले से ही छुट्टी ले चुके थे। उस मुश्किल समय में अन्य कोई खिलाङी होता तो सरेन्डर कर सकता था। लेकिन उसी संकट की घङी में भारतीय कप्तान ने हिम्मत से काम लिया और अपने खिलाङियों पर भरोसा रखा। अपने कप्तान के भरोसे पर शुभमन गिल खरे उतरे और दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जङ दिया। भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत चुकी थी।

दूसरे मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम की तरफ से तीसरे मुकाबले में उन खिलाङियों को बाहर किया गया जो टीम में बोझ बने हुए थे। आउट आफ फार्म अय्यर जिन्हे चोटिल बताया गया और टीम से ही बाहर कर दिया गया वहीं केएस भरत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके इन दोनों खिलाङियों की जगह सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया फिर क्या था सरफराज खान और जुरेल ने ऐसा खेल दिखाया कि लोग अय्यर और भरत को लगभग भूल ही गये।

यह पांच टेस्ट मैचों की सिरीज भारतीय टीम युवाओं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद 4-1 से जीत गयी। इस सिरीज को बहुत समय तक इस बात के लिए याद रखा जाएगा कि इस पांच टेस्ट मैचों की सिरीज में 5 युवा भारतीय खिलाङियों ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की है। इनमें ध्रुव जुरेल,आकाशदीप
रजत पाटीदार,सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल शामिल हैं। रजत पाटीदार को छोङकर अन्य चारों ने अपने दमदारप्रदर्शन से सबके दिलों को जीत लिया है। दुख इस बात का है कि सीनियर खिलाङियों की वापसी के बाद इन युवा खिलाङियों को फिर से टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इन युवा खिलाङियों में से ध्रुव जुरेल ही ऐसे खिलाङी दिख रहे हैं जो नियमित रूप से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि वह विकेटकीपर हैं।

10/03/2024

💪 मिथुन चक्रवर्ती के इस रोल ने कर दिया था फिल्म को सुपरहिट

09/03/2024

खौफ का दूसरा नाम बन चुके जोफ्रा आर्चर इस समय क्रिकेट की दुनिया से काफी दिनों से दूर हैं। आपने शोएब अख्तर की तेज खतरनाक गेंदों के चर्चे सुने होंगे या फिर ब्रेट ली की खतरनाक तेज गेंदबाजी की चर्चाएं सुनी होंगी लेकिन वर्तमान युग में अगर किसी तेज गेंदबाज से विश्व का नम्बर एक बल्लेबाज भी डर गया था और जमींदोज हो गया था तो वह जोफ्रा आर्चर थे। जोफ्रा आर्चर अपनी तेज खतरनाक बाउंसर गेंदों से बल्लेबाजों को डराया करते हैं। इसके अलवा उनकी डेढ सौ किलोमीटर प्रति घन्टे की यार्कर का किसी भी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नही होता है।

ऐशेज 2019 में उस समय टेस्ट में विश्व के नम्बर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का सामना लार्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर से हो गया था। स्टीव स्मिथ पर इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने इस तरह बाउंसरों की बौछार कर दी थी मानो वह मिसाइल दाग रहे हों वह भी टारगेट लाक करके। इंग्लैंड ने पहली पारी में 258 रन बनाये थे और आस्ट्रेलिया पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन था और पारी का 77 वां ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे जब आर्चर की एक बाउंसर 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ के हेलमेट पर जा टकराई थी।

विश्व के महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को जब जोफ्रा आर्चर की वह बाउंसर लगी थी तो वह बीच मैदान ही पेट के बल लेट गये थे और ऐसा लगा था कि वह बेहोश हो गये हैं। पूरे लार्ड्स के मैदान पर सन्नाटा छा चुका था। जोफ्रा आर्चर भी परेशान से दिख रहे थे। इस बीच जब स्मिथ अपने पैरों पर खङे हुए तो जोफ्रा आर्चर समेत सभी अंग्रेज खिलाङियों ने राहत की सांस ली थी। हालांकि स्मिथ को उस वक्त 80 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होना पङा था। स्टीव स्मिथ पुनः मैदान पर वापस आए और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये थे।

जोफ्रा आर्चर ने विश्व के नम्बर एक और टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ ऐशेज 2019 में लार्ड्स टेस्ट में यादगार स्पेल फेंककर घुटनों पर नही बल्कि मैदान पर ही लेटने को मजबूर कर दिया था। स्टीव स्मिथ उस बाउंसर के सिर में लगने के कारण आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नही उतरे और कनकशन सब्सिट्यूट के रूप में पहली बार मार्नस लाबुसेन को आस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजी का मौका मिला था।

अपनी खतरनाक बाउंसरों से विश्व के नम्बर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जमींदोज कर देने वाले जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार यादव को उनके टी20आई क्रिकेट की पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी थी जिसे सूर्यकुमार यादव ने छक्के के लिए बाउन्डरी के बाहर भेज दिया था। जोफ्रा आर्चर ने ही विश्वकप 2019 के फाइनल का सुपर ओवर न्यूजीलैंड के साथ टाई करवाया था जिससे बाद में बाउन्ड्री काउन्ट से इंग्लैंड को विजयी घोषित किया गया था।

जोफ्रा आर्चर फिलहाल अपनी चोट से रिकवर बो रहे हैं और उम्मीद है कि जून में टी20 विश्वकप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्या आपको भी लगता है कि जोफ्रा आर्चर इस समय विश्व के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं?

इस समय रणजी ट्राफी में चमत्कार हो रहे हैं और ऐसा लगता है कि जब पिछले मैच में मुम्बई की तरफ से 10वें और 11वें नम्बर पर बल...
04/03/2024

इस समय रणजी ट्राफी में चमत्कार हो रहे हैं और ऐसा लगता है कि जब पिछले मैच में मुम्बई की तरफ से 10वें और 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए तुषार देशपांडे और तनुष कोटियाल ने शतक ठोंक दिए थे तो लार्ड शार्दुल ठाकुर की अन्तरात्मा से आवाज उठी होगी कि लार्ड तेरा खून कब खौलेगा? बस लार्ड शार्दुल ठाकुर ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन ली और फिर दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ मुम्बई की पहली पारी में 9वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोंक दिया।

शार्दुल ठाकुर मुम्बई की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी करने तब आए जब मुम्बई के 7 विकेट मात्र 106 रनों पर ही गिर गये थे। पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी कठिन थी कि इसी पिच पर तमिलनाडु अपनी पहली पारी में मात्र 146 रन ही बनाकर आलआउट हो गया था वहीं मुम्बई की टीम ने भी अपने 7 विकेट मात्र 106 रन पर गंवा दिए थे। शार्दुल ठाकुर ने इस कठिन पिच पर 89 गेंद पर शतक जङ दिया और शतक जङा भी तो वीरेंद्र सहवाग स्टाइल में जङा। जब शार्दुल ठाकुर 91 रन पर थे तो पहले चौका जङा फिर एक शानदार छक्का लगाकर सहवाग स्टाइल में अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक ठोंका।

लार्ड शार्दुल ठाकुर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट जीवन का पहला शतक भी बङे मैच में बनाया है और यह रणजी का सेमीफाइनल मैच है। शतक पूरा करने के बाद शार्दुल ठाकुर ने अंगुली दिखाकर सरफराज खान स्टाइल में अपने शतक की खुशी का इजहार किया जो देखने लायक था। शार्दुल ठाकुर के अलावा मुशीर खान ने भी 55 रनों की शानदार पारी खेली है। शार्दुल ठाकुर ने शतक लगाकर दिखाया है कि वह जरूरत पङने पर अपनी टीम के लिए रन भी बना सकते हैं।

पिछले मैच में 10वें नम्बर पर शानदार शतक जङकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले तनुष कोटियाल इस मैच में भी अभी 74 रन बनाकर नाबाद हैं उनके साथ पिछले मैच में 11वें नम्बर पर शतक जङने वाले तुषार देशपांडे अभी 17 रन बनाकद नाबाद हैं। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए अभी तक 63 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। अगर कल तनुष कोटियाल और तुषार देशपांडे शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो यह एक विश्व रिकार्ड होगा कि किसी बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में 10वें और 11वें नम्बर पर शतक जङा है।

आर. अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में पंजा खोला और कुलदीप यादव ने चौका जड़ दिया, नतीजा इंग्लैंड 145 पर ढेर हो गई। ...
26/02/2024

आर. अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में पंजा खोला और कुलदीप यादव ने चौका जड़ दिया, नतीजा इंग्लैंड 145 पर ढेर हो गई। रांची टेस्ट मैच के पहले दो दिन तक पीछे चलने वाली टीम इंडिया ने तीसरे दिन ध्रुव जुरेल (90 रन) की बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों की कहर बरपाती फिरकी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेल दिया है। जुरेल की पारी से भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। इसके बाद 46 रनों की लीड लेकर दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड अश्विन (5 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) की फिरकी से पार नहीं पा सकी।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और उसने भारत को रांची टेस्ट मैच में चेज करने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत से भारतीय टीम महज 152 रन ही दूर रह गई है। रांची के मैदान में तीसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाने के बाद आगे खेलना शुरू किया। भारत के लिए ध्रुव जुरेल (30 रन नाबाद) और कुलदीप यादव (17 रन नाबाद) मैदान में आए। तीसरे दिन 11 रन अपनी पारी में और जोड़ने के बाद कुलदीप यादव 131 गेंदों में 2 चौके के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए।

यह कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाली पारी बनी। कुलदीप के बाद आकाश दीप 9 रन ही बना सके। जबकि 9 विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल भी शतक से चूके और वह 149 गेंदों में 6 चौके व 4 छक्के के साथ 90 रन बनाकर आउट हुए। जुरेल की बल्लेबाजी से 177 रन पर 7 विकेट खोने वाली टीम इंडिया ने 300 का स्कोर पार किया और इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में पहली पारी में 307 रन बनाए। हालांकि भारत 46 रन पहली पारी में पीछे रहा और इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने 44 ओवर में 119 रन देकर टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया। शोएब बशीर के अलावा अन्य स्पिनर टॉम हार्टली ने 3 विकेट लिए।

46 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद रांची के मैदान में तीसरे दिन की टर्निंग पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी मे नहीं टिक सके। भारत के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन (5 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) ने जादू चलाया। इंग्लैंड के एक समय 120 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 41 गेंदों में 3 चौके के साथ 30 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी अपनी पारी की 42वीं गेंद पर वह जडेजा का शिकार बन गए। इसके बाद अंत तक इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और उनकी दूसरी पारी 145 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए अश्विन ने 15.5 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया, जबकि 4 विकेट कुलदीप यादव और 1 विकेट जडेजा ने चटकाया।

भारत की कहर बरपाती फिरकी के आगे इंग्लैंड ने भारत को अब चेज करने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 60 रन जैक क्रॉली ने बनाए। 192 रनों के लक्ष्य का जब टीम इंडिया पीछा करने उतरी तो तीसरे दिन की समाप्ति के कुछ ही ओवर बाकी थे। भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए। इन दोनों ने दिन के अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रोहित शर्मा थोड़े आक्रामक नजर आए और उन्होंने तीसरे दिन के अंत तक 27 गेंदों में 4 चौके के साथ 24 रन नाबाद बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल भी 16 रन बनाकार नाबाद रहे। भारत ने 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए। अब टीम इंडिया रांची टेस्ट मैच जीतने से 152 रन दूर है। क्या भारत चौथे दिन के पहले सेशन में ही यह टेस्ट जीत जाएगा? मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किसे मिलेगा?

जसप्रीत बुमराह के बाद अब केएल राहुल भी रांची में होने वाला चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से...
21/02/2024

जसप्रीत बुमराह के बाद अब केएल राहुल भी रांची में होने वाला चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच से केएल राहुल जहां पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह को पहले तीन टेस्ट मैच के बाद चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। इस बात की जानकारी BCCI ने दी है। केएल राहुल पर जानकारी देते हुए बताया गया कि वह फिट नहीं होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हैं। जबकि वह पांचवां टेस्ट मैच तभी खेल सकेंगे, जब पूरी तरह से फिट हो सकेंगे।

राहूल की जांघ में पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्द उठा था। इसके बाद से वह अभी तक टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह BCCI ने देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम से जोड़े रखा है, जबकि बुमराह की जगह तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने वाले मुकेश कुमार को फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जोड़ लिया गया है। अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने के लिए भारत के पास कौन सा गेंदबाज है? आकाशदीप और मुकेश कुमार के बीच इसे लेकर जंग छिड़ चुकी है। राहुल की जगह अजिंक्य रहाणे को शामिल किए जाने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आपके हिसाब से इन दोनों में से किसे चौथे टेस्ट में मौका मिलना चाहिए?

20/02/2024

राजकोट टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर यशस्वी जयसवाल से कहा था, मैं तुम्हें कभी भी गेंदबाजी दे सकता हूं। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धमाकेदार पारी से दुनिया हिला दी। इस बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक टीम इंडिया की लीड को 500 रन के ऊपर पहुंचाया, जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम 434 रन से ये मैच जीतने में कामयाब रही। मैच के बाद हर किसी ने जायसवाल की तारीफ की। वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री स्पिनर अनिल कुंबले ने भी जायसवाल से कुछ ऐसा कह दिया जिसका समर्थन फैंस भी कर रहे हैं। बता दें कि अच्छे बल्लेबाज के साथ जायसवाल एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को कुंबले ने कभी भी लेग स्पिन न छोड़ने की सलाह दी।

राजकोट टेस्ट में भारत ने जायसवाल की 214 रनों की कमाल की पारी की बदौलत 434 रन के से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह रन के मामले में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही। मैच के बाद अनिल कुंबले ने जायसवाल से स्पेशल रिक्वेस्ट की और कहा कि जो आप लेग स्पिन गेंदबाजी करते हो, उसे कभी मत छोड़ना। इस दौरान बल्लेबाज ने कुंबले की बात मान ली और बताया कि वो गेंदबाजी करने में दिलचस्पी रखते हैं। बल्लेबाज ने ये भी बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे मैच के बीच ये कहा था कि तैयार रहना, मैं तुम्हें कभी भी गेंद दे सकता हूं। अनिल कुंबले ने जायसवाल से कहा कि बल्लेबाजी में तुमने कमाल कर दिया लेकिन एक चीज जो मैंने देखी और मैं तुम्हें उसे रोकना की सलाह नहीं देता हूं वो है तुम्हारी लेग स्पिन।

अनिल कुंबले ने जायसवाल से कहा कि तुम्हारा एक्शन भी अच्छा है। ऐसे में लेग स्पिन कभी मत छोड़ना क्योंकि तुम्हें नहीं पता तुम्हें कब इसकी जरूरत पड़ जाए। मुझे पता है कि बैटिंग के दौरान तुम्हारे बैक में दिक्कत थी। ऐसे में तुम जब इतना मेहनत कर रहे हो तो तुम कप्तान से कुछ ओवर करवाने के लिए पूछ सकते हो। यशस्वी जायसवाल एक बैटर ही नहीं हैं, बल्कि वो एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। टीम इंडिया में आने से पहले लेग स्पिन भी उनके गेम की सबसे बड़ी ताकत थी। बल्लेबाजी में चमकने के बाद उन्होंने गेंदबाजी करनी कम कर दी। अब तक लिस्ट ए मैचों में इस बैटर ने कुल 7 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका। 214 रन की पारी में इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 14 चौके लगाए। टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल के कुल 565 रन हो चुके हैं।क्या आपको भी लगता है कि यशस्वी जायसवाल को लेग स्पिन जारी रखनी चाहिए?

भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया  l यह भारत के अभी तक की सबसे बड़ी जीत है l
20/02/2024

भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया l यह भारत के अभी तक की सबसे बड़ी जीत है l

इंग्लैंड के कोच ने कहा कि सरफराज की पहली पारी पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ी | 👍👍
20/02/2024

इंग्लैंड के कोच ने कहा कि सरफराज की पहली पारी पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ी | 👍👍

18/02/2024

जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे, उन्हें IPL से बाहर करने की तैयारी चल रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड घरेलू क्रिकेट खेलने से दूरी बरतने वाले क्रिकेटर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे खिलाड़ी जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट से परहेज कर रहे हैं और टीम इंडिया में आने के लिए केवल IPL पर फोकस करते हैं, उन पर आने वाले समय में डंडा चल सकता है। BCCI भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के लिए कम से कम तीन-चार फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य कर सकती है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो फिर उसका आईपीएल खेलना खटाई में पड़ सकता है। हालांकि इसमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे, जो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे व किसी सीरीज में खेल रहे होंगे।

इनके अलावा चोटिल प्लेयर्स को भी छूट मिलेगी। BCCI यह कदम ईशान किशन की हालिया हरकतों के चलते उठा सकती है। ईशान किशन अभी भारतीय टीम से बाहर हैं और रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे। वे इसके बजाय बड़ौदा में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ दो बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद ही ईशान टीम इंडिया में आ सकेंगे। इन बयानों के बाद भी इशान रणजी खेलने नहीं गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने ईशान को झारखंड के इस सीजन के आखिरी रणजी मैच में खेलने के निर्देश दे दिए हैं। यह मैच 16 फरवरी से शुरू होगा।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात पर आम सहमति है कि खिलाड़ियों को लेकर एक कड़ी नीति होनी चाहिए जिससे कि युवा खिलाड़ी केवल आईपीएल ही ना खेलें। एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, बीसीसीआई के कर्ता-धर्ताओं को पता है कि कुछ खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। अगर वे भारतीय टीम से बाहर होते हैं तो वे ज्यादा से ज्यादा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) खेल लेते हैं और फिर रेड बॉल के सीजन के लिए अपने राज्य की टीम के लिए रिपोर्ट नहीं करते। ऐसे खिलाड़ियों पर काबू पाने के लिए पूरी संभावना है कि बोर्ड 3-4 रणजी ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य कर देगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे आईपीएल नहीं खेल पाएंगे या आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। स्टेट यूनिट्स को लगता है कि अगर बीसीसीआई की तरफ से ऐसा फरमान नहीं आता है, तो युवा सितारे रणजी ट्रॉफी की अवहेलना करेंगे। , क्या खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य करना सही फैसला है?

18/02/2024

गौतम गंभीर ने कहा - "रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरी रातों की नींद उड़ा दी है। कोई क्रिस गेल या कोई एबी डिविलियर्स नहीं, कोई नहीं, केवल रोहित शर्मा। रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनसे मैं आईपीएल में डरता हूं।" ऐसा हैं रोहित शर्मा !

17/02/2024

आखिर यही खिलाङी जब आईपीएल होता है तब पारिवारिक इमरजेन्सी के चलते छुट्टी क्यों नहीं लेते हैं? ऐसे कितने खिलाङी हुए हैं जो आईपीएल के दौरान पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम से छुट्टी ले लिए हों? क्या जब देश के लिए खेलने की बात आती है तभी पारिवारिक कारणों का हवाला देकर छुट्टी ली जाती है? ये वो सवाल हैं जो इस समय हवा में तैर रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए सबसे पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया से छुट्टी ली उसके बाद यह छुट्टी बढती गयी और पूरे पांच टेस्ट मैचों की सिरीज से ही विराट कोहली ने छुट्टी ले ली और वजह वही पारिवारिक कारण। यह बात भी सही है कि परिवार न सिर्फ हमारे लिए बल्कि खिलाङियों के लिए भी महत्वपूर्ण होता है लेकिन जब कोई भी खिलाङी देश के लिए खेलता है तो फिर बीच में पारिवारिक कारण का दखल कितना उचित है?

विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए पारिवारिक कारण से छुट्टी ली इस दौरान उनको कम से कम एक महीने का मौका मिला था। दो टेस्ट के दस दिन हुए और दोनों टेस्ट के बीच तीन से चार दिन का अंतर और फिर दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच दस दिन का अंतर जोङ लिया जाए तो विराट कोहली को लगभग 25 दिन की छुट्टी मिली थी केवल दो टेस्ट के लिए ही छुट्टी लेने पर।
क्या किसी पारिवारिक कारण के लिए यह 25 दिन कम होते हैं? मतलब साफ है विराट कोहली या तो पारिवारिक बहाना बना रहे या फिर उनको खेलने से रोका जा रहा है या फिर आईपीएल के लिए वह ऐसा कर रहे हैं।

वर्तमान में रविचन्द्रन अश्विन ने पारिवारिक मेडिकल इमरजेन्सी के कारण तीसरे टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया से छुट्टी ली है। इस समय अश्विन मुसीबत में हैं। इस बीच भारतीय टीम भी अश्विन की गैर मौजूदगी में मुसीबत में फंस चुकी है। अब तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी है कि वह भारतीय टीम को जीत दिलाएं।

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली पारिवारिक कारण बता कर कुछ ज्यादा ही लम्बे समय के लिए टीम इंडिया से दूर हो गये हैं? क्या अश्विन की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकेंगे? पता चलेगा? पता चलेगा?

Address

Seoni

Telephone

+917389726376

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalit Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lalit Official:

Videos

Share



You may also like