BPN TIMES

BPN TIMES Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BPN TIMES, News & Media Website, Madhya pradeah, Seondha.

national & inter national news,crime news, politics, lifestyle,health, sports,govt.vacancy,dharm,rashifal,bollybood news,benefit of fruits,home rmedies,corrent affair,breaking news,desh dunia ki khabren,tech news,sarkari yojnayen,election news

Congress news
01/03/2024

Congress news

Ladli behna dekh lo
15/01/2024

Ladli behna dekh lo

08/01/2024

"ढोल-ताशे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा"

बैंड बजाने वालों से पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वयारल

• नए CM मोहन यादव ने ध्वनि कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज में लाउडस्पीकर और अन्य संसाधान बजाने पर प्रतिबंध लगाया है

Today breaking news
07/01/2024

Today breaking news

इंदरगढ़ ब्रेकिंगग्राम सेगुवा मैं अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याथरेट थाना क्षेत्र के सेग...
07/01/2024

इंदरगढ़ ब्रेकिंग
ग्राम सेगुवा मैं अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थरेट थाना क्षेत्र के सेगुवा में रविवार रात्रि 2 बजे अज्ञात करणो के चलते 19 वर्षीय युवक भोला जाट पुत्र रविंद्र जाट ने मकान मे पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या की पुलिस ने मर्ग के काम कर पीएम कराकर परिजनों की सपुत कर जांच में जुटी

Datia breaking news
07/01/2024

Datia breaking news

Today Cm  mohan yadav twit
06/01/2024

Today Cm mohan yadav twit

Mp today news.
06/01/2024

Mp today news.

06/01/2024
Suvichar today
05/01/2024

Suvichar today

To day news rahul gandhi
05/01/2024

To day news rahul gandhi

Voter day😍
05/01/2024

Voter day😍

05/01/2024

16 साल की लड़की को बिन ब्याही मां ?

महेंद्र सिंह धोनी के ख‍िलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, उन्होंने इस मामले को लेकर रांची कोर्ट में केस दर्ज करवाया है...
05/01/2024

महेंद्र सिंह धोनी के ख‍िलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, उन्होंने इस मामले को लेकर रांची कोर्ट में केस दर्ज करवाया है. यह केस म‍िहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के ख‍िलाफ दर्ज हुआ. म‍िहिर धोनी के करीबी माने जाते हैं.

Datia:सेवड़ा--      पंडित श्री रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट बस्तूरी वालों की स्मृति में 4 जनवरी गुरूवार 2024 को विशाल नेत्र श...
05/01/2024

Datia:
सेवड़ा--
पंडित श्री रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट बस्तूरी वालों की स्मृति में 4 जनवरी गुरूवार 2024 को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर सेवा का लाभ लिया। जिसमें नेत्र परीक्षण, दबा वितरण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त होंगे। तथा चस्मे एवम् दवा रियायती दर पर मिले। नेत्र परीक्षण निःशुल्क रहा।जिसमे मरीजो के बी.पी. की जांच सुगर की जांच निशुल्क हुई।
जिसमे चस्मे की जांच, काला पानी की जांच, आँख से आंसु आना, कॉन्टैक्ट लेंस की जांच एवं परामर्श,आंख से फॉरेन बॉडी को निकालना, चस्मे के नंबर की जांच की गई। कुल 135 मरीजों की जांच हुई व 30 मरीज ऑपरेशन के लिए ग्वालियर गए।अत्याधुनिक मशीनो द्वारा जांच की सुविधा रहेगी। ऑपरेशन हेतु ले जाने के लिए वाहन सुविधा रही जो कि निःशुल्क रही।

05/01/2024

Breaking News:भोपाल
प्रदेशभर में 14 जिलों में बारिश अलर्ट...

आधे एमपी में मावठा से बढ़ी ठिठुरन, कई जिलों में दिनभर कोहरा रहने के आसार...
अगले कुछ घंटों में 14 जिलों में बारिश का अलर्ट...
भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश की संभावना...
मौसम केंद्र ने जारी किया बारिश का अलर्ट...

नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी को होगामतदान दल रवानाBhind Breaking:- 04 जनवरी 2024नगरीय निकाय ...
04/01/2024

नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी को होगा
मतदान दल रवाना

Bhind Breaking:- 04 जनवरी 2024

नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी, 2024 को होगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो गए हैं।

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है पंचायतों में मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।

सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये उप निर्वाचन होगा। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होना है।

जन समुदाय को शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप से बचाव हेतु एडवायजरी जारीBreaking News:- 04 जनवरी 2024 भारतीय मौसम विभाग द्वारा...
04/01/2024

जन समुदाय को शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप से बचाव हेतु एडवायजरी जारी

Breaking News:- 04 जनवरी 2024
भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसमी अनुमान के अनुसार शीतकालीन मौसम में प्रदेश के अधिकांश भागों में सामान्य से न्यूनतम तापमान होने की संभावना है। अत: सभी जिला प्राधिकरणों तथा संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रदेश में संभावित शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुये इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिये विभागीय एवं जिला स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जायें। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला शीत लहर (शीतघात) कार्य योजना तैयार की जाये। प्रत्येक स्तर (जिला, तहसील, ब्लॉक, विभाग) पर शीत लहर प्रबंधन के लिये एक नोडल अधिकारी नामांकित किया जाये। भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा जारी शीत लहर चेतावनी को जिला कमांड और नियंत्रण केंन्द्र के माध्यम से जन सामान्य तथा संबंधित विभागों तक पहुँचाने के लिये आवश्यक व्यवस्था की जाये।

शीत लहर से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से संबन्धित सुझाव का प्रचार प्रसार होर्डिंग तथा प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क, एफएम, सामुदायिक रेडियो से किए जाने की व्यवस्था की जाये। बेघर/प्रभावित लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जाये। बेसहारा एवं बेघर व्यक्ति सड़क /मैदान में पाये जाने पर अलाव की व्यवस्था की जाये। स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कम्बलों की व्यवस्था कर उन्हें वितरित किया जाये। स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं का कार्य समय, भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा शीत लहर से संबन्धित दी गई चेतावनी अनुसार आवश्यकतानुसार एवं विधिवत स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन करने हेतु आवश्यक आदेश जारी किए जायें। जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में शीत लहर प्रभावितों के उपचार के लिये विशिष्ट कार्य योजना बनाई जाये।

शीतलहर से पहले क्या करें

सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें। कपड़ों की कई परतें पहनना भी लाभदायक रहता है। आपातकालीन आपूर्तियों के लिए सभी जरूरी सामान तैयार रखें।

शीतलहर के दौरान क्या करें

जितना संभव हो, घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर को सुखाकर रखें। यदि कपड़े गीले हो जाएँ, तो उन्हें तुरंत बदलें। इससे शरीर की उष्मा बनी रहेगी। मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। नियमित रूप से गर्म पेय पिएं। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। शीतदंश के लक्षणों जैसे उंगलियों, पैर की उंगलियों, कानों की लोब और नाक की नोक पर सुन्नता, सफेदी या पीलेपन के प्रति सजग रहें। शीतदंश से प्रभावित हिस्से की मालिश न करें। इससे अधिक नुकसान हो सकता है। शीतदंश से प्रभावित शरीर के हिस्सों को गुनगुने पानी में डालें। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें - यह एक महत्वपूर्ण अग्रिम संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है। कंपकंपी महसूस होने पर तुरंत घर लौटें।

Datia Breaking:- भांडेर से पूर्व विधायक कमलापत आर्य भाजपा में हुए शामिल I भांडेर से पूर्व विधायक कमलापत आर्य  डॉ नरोत्तम...
04/01/2024

Datia Breaking:- भांडेर से पूर्व विधायक कमलापत आर्य भाजपा में हुए शामिल I भांडेर से पूर्व विधायक कमलापत आर्य डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा कार्यालय पॅहुचे I भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक श्री कमलापत आर्य को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अगव्राल उपस्थित थे।

नई दिल्ली। वाईएसआरटीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला दिल्ली में कांग्...
04/01/2024

नई दिल्ली। वाईएसआरटीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के साथ अपनी पार्टी को कांग्रेस में सम्मिलित कर दिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : IAS TRANSFER BREAKING: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 आईएएस के तबादले…

वाईएस शर्मिला ने इस अवसर पर कहा कि इससे मेरे पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी को बहुत खुशी होगी कि मैं उनके नक्शेकदम पर चल रही हूं. राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना मेरे पिता का सपना था, और मुझे खुशी है कि मैं इसे साकार करने में भागीदार बनूंगी.

MP में CM का पद जाने के बाद वीआईपी की श्रेणी में पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan नंबर एक से खिसककर नंबर पांच पर ...
04/01/2024

MP में CM का पद जाने के बाद वीआईपी की श्रेणी में पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan नंबर एक से खिसककर नंबर पांच पर पहुंच गए हैं. वीआईपी श्रेणी में नंबर एक पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंच गए हैं. अब कॉल साइन में वीआईपी नंबर पांच से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहचान होगी.

Breaking News:-दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ...
04/01/2024

Breaking News:-
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर इसकी आशंका जताई।

भगुवापुरा पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को कायमी के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया ।👉दतिया // पीड़िता की रिप...
04/01/2024

भगुवापुरा पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को कायमी के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया ।

👉दतिया // पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी हरि सिंह रजक मंगलकुशवाह ,अभिषेक सेन के विरुद्ध अपहरण कर दुष्कर्म करने के संबंध में थाना भगुवा पुरा पर अपराध क्रमांक 01/23 धारा 366, 376डीआईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थाना भगुवा पुरा पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सेआरोपी 1.हरि सिंह उर्फ धम्पू पिता फाग सिंह रजक उम्र 19 साल निवासी गैथरी थाना आलमपुर जिला भिंड तथा 2अभिषेक पुत्र प्रेम नारायण सेन उम्र 23 सालव निवासी गैथरी थाना आलमपुर जिला भिंड एवं 3.मंगल पुत्र मुलायम कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी परसोदा बामन थाना भगुआ पुरा को अपराध कायमी के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया । एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई ।जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव, आरक्षक भानु कौरव, आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा, आरक्षक संदीप जाट सैनिक रामकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिक रही।l

दतिया। ब्रेकिंग,,, अपडेट,,,ढाबा पर खाना खाते समय हुए विवाद में एक युवक की हुई मौतऋषभ चंसौरिया पुत्र रामलाल चंसौरिया निवा...
04/01/2024

दतिया। ब्रेकिंग,,, अपडेट,,,

ढाबा पर खाना खाते समय हुए विवाद में एक युवक की हुई मौत
ऋषभ चंसौरिया पुत्र रामलाल चंसौरिया निवासी भदौरिया की खिड़की के बाहर की हुई मौत।
बुधवार की रात नेशनल हाईवे स्थित पठान ढाबा पर चली थी गोलियां। घटना में मृतक ऋषभ सहित 6 लोग घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने ऋषभ चंसौरिया सहित पुष्पेंद्र वर्मा व शेखू को किया था झांसी रेफर। जहाँ की ऋषभ चंसौरिया की मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। बड़ौनी थाना क्षेत्र की घटना

11/06/2022

सेवढ़ा में शॉर्ट एनकाउंटर में एक घायल सहित तीन गिरफ्तार ।

Address

Madhya Pradeah
Seondha
475682

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BPN TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BPN TIMES:

Videos

Share


Other Seondha media companies

Show All