Aapki Aawaj Sawai Madhopur

Aapki Aawaj Sawai Madhopur आपकी आवाज सवाई माधोपुर ऐप सदस्यता कार?

08/03/2024

बहतेड गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान.

सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा ? अपनी राय दे
22/10/2023

सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा ?
अपनी राय दे

21/07/2023

बहतेड़ :- बिजली विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी.

स्नातक प्रथम वर्ष मे 12 जुलाई तक कर सकते है आवेदन.
08/07/2023

स्नातक प्रथम वर्ष मे 12 जुलाई तक कर सकते है आवेदन.

सवाईमाधोपुर :- ईसरदा बांध में नहाते समय डूबा युवक.
08/07/2023

सवाईमाधोपुर :- ईसरदा बांध में नहाते समय डूबा युवक.

बिजली पोल में करंट आने से हुआ हादसा
14/06/2023

बिजली पोल में करंट आने से हुआ हादसा

मलारना डुंगर:- बिजली पोल में करंट आने से हुआ हादसा.
सच के साथ,सबसे पहले खबर,के लिए हमारे पेज को लाईक और फॉलो करें.

25/05/2023

आरबीएसई 12वीं कला का परिणाम आज।

19/05/2023

RBI ने लिया 2000 के नोट वापिस लेने का फैसला, नोट 30 सितंबर 2023 तक बदलवाए जा सकते हैं |

भारजा नदी की निरमा देवी को मिला पालनहार योजना का सहारासवाई माधोपुर, 15 मई। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भार...
16/05/2023

भारजा नदी की निरमा देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

सवाई माधोपुर, 15 मई। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भारजा नदी निवासी निरमा देवी को ग्रामीणों द्वारा गांव में आयोजित प्रशासन गांवों एवं महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर निरमा देवी ग्राम पंचायत भारजा नदी में लगाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंची। वहां उसको मौजूद लोगों ने हैल्प डेस्क पर पहुंचाया। इस पर निरमा देवी ने हैल्प डेस्क पर उपस्थित कार्मिकों को अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके पश्चात कार्मिकों ने उसे उचित जानकारी प्रदान कर उसका विधवा श्रेणी का पालनहार का आवेदन पत्र भरवाकर शिविर प्रभारी कृष्ण मुरारी मीना को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी ने तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र मीना एवं विभागीय कार्मिक शहबाज आलम को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस पर विभागीय कार्मिकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मौके पर ही स्वीकृति जारी कर प्रार्थी निरमा देवी को पालनहार योजना से जोड़ा। पालनहार योजना में नाम जुड़ने से निरमा देवी बेहद खुश नजर आई और कहा कि ऐसी सरकार बार-बार आए जो लोगों के घर-घर जाकर काम करवाती है। निरमा देवी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए अपने घर गई।

आज यहां लगेंगे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरसवाई माधोपुर, 15 मई। ज...
16/05/2023

आज यहां लगेंगे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर

सवाई माधोपुर, 15 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि स्थानीय निकाय नगर परिषद् सवाई माधोपुर क्षेत्र के 16 एवं 17 मई को वार्ड नम्बर 19, 20, 21 एवं 22 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन हाउसिंग बोर्ड स्काउट मैदान में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 16 मई को सवाई माधोपुर की शेरपुर/फलौदी, चौथ का बरवाड़ा की टापुर, बौंली की कोलाड़ा, मलारना डूंगर की भारजा नदी, गंगापुर सिटी की चूली, वजीरपुर की पावटा, बामनवास की पिपलाई एवं खण्डार की बरनावदा में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकाससवाई माधोपुर, 15 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा प्रायोजित नवाचार भव...
16/05/2023

सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकास

सवाई माधोपुर, 15 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा प्रायोजित नवाचार भविष्य की उड़ान के तहत ग्राम कुंडली नदी ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत पूर्व में 6 लाख 60 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत जमा कराई तथा सोमवार 15 मई 2023 को 7 लाख 75 हजार रूपए की राशि का चैक जिला कलक्टर को उनके चैम्बर में प्रदान किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता ने बताया कि उक्त कुल राशि 14 लाख 35 हजार समस्त ग्राम वासियों की सरसों की तूड़ी से एवं धार्मिक आयोजन की बची राशि से अर्जित की गई है। इस राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच मीठा लाल मीणा, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान, कार्यालय के लेखा अधिकारी राधेश्याम प्रजापत उपस्थित रहे।

04/05/2023

सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकाससवाई माधोपुर, 3 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद तहसील मलारना डूंगर ...
04/05/2023

सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकास

सवाई माधोपुर, 3 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद तहसील मलारना डूंगर के ग्राम वासियों ने विद्यालय के भौतिक विकास नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए समस्त ग्राम की सरसों की तूड़ी सामूहिक रुप से नीलाम कर 15 लाख रूपए की राशि अर्जित की। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त राशि में से 3 मई 2023 को 11 लाख 50 हजार रूपए का चेक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत सुपुर्द किया। इस तरह 60ः राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता से 17 लाख 25 हजार प्राप्त होगी इस तरह कुल बजट 28 लाख 75 हजार होगा इस राशि से विद्यालय में नवीन कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी समग्रशिक्षा मोहम्मद साबिर खान, ग्राम के गणमान्य नागरिकों कैलाश, चिरंजीलाल शर्मा, मूलचंद बैरवा, बृजलाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा व व्याख्याता कमलेश मीणा विद्यालय सहायक सागर सिंह गुर्जर उपस्थित थे।


जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षणसवाई माधोपुर, 26 अप्रैल। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचा...
27/04/2023

जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 26 अप्रैल। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत पांवडेरा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का जिला कलेक्टर सुरेश ओला ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।

समस्त प्रदेश वासियो को ईद की मुबारकबाद.
22/04/2023

समस्त प्रदेश वासियो को ईद की मुबारकबाद.


शांति समिति की बैठक सोमवार को मलारना डूंगर पुलिस थाने में आयोजित हुई।शांति समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुम...
17/04/2023

शांति समिति की बैठक सोमवार को मलारना डूंगर पुलिस थाने में आयोजित हुई।

शांति समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में मलारना डूंगर पुलिस थाने में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सीएलजी सदस्यों से संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मदरसा पैराटीचर संघ जिलाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि चुनावी वर्ष है। ऐसे में रात के समय बाहरी क्षेत्रो से असामाजिक तत्व आकर माहौल खराब कर सकते है। गंगापुर में ऐसे लोगो का अक्सर जमावड़ा रहता है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए एसएचओ को निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के सहयोग से कस्बे के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वाशन दिया। बैठक में नवल किशोर मंगल ने श्मशान घाट के आवंटन व श्मशान तक रास्ता बनाने की बात कही। इस पर कलक्टर ने एक सप्ताह में सीमाज्ञान कर सिवायचक भूमि से श्मशान का रास्ता बनाने व भूमि आवंटन का प्रस्ताव भिजवाने के एसडीएम को निर्देश दिए। इसी प्रकार मकसुदनपुरा गांव में राजकीय प्राथमिक अस्पताल के लिए आवंटित भूमि पर पुनः अतिक्रमण करने व निमोद-टिगरिया गांव के बीच मोरेल नदी सीमाज्ञान का मामला भी सामने आया। मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में मोर्चरी नहीं होने की बात भी रखी गई। इस पर कलक्टर ने मोर्चरी के लिए चिकित्सा विभाग से बात कर बनवाने का आश्वाशन दिया। सीताराम गुर्जर ने मलारना डूंगर गोशाला के लिए भूमि आवंटन की मांग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में भूमि विवाद के मसले आपसी रजामंदी से निपटाए। अपराध व अपराधियो के मूवमेंट का पता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के लिए राहत नहीं है। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। यहां जो भी समस्या बताई गई है उनका समाधान जल्द किया जाएगा।

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया सार्वजनिक स्थलों का ऑचक निरक्षण.सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कई सार्...
31/03/2023

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया सार्वजनिक स्थलों का ऑचक निरक्षण.

सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कई सार्वजनिक स्थल,महावीर पार्क, रणथंभौर रोड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा , हिल व्यू मैरिज गार्डन का ठोस कचरा नाले में डालने पर किया सीज, साथ ही झूमर बावड़ी के पास सरस डेयरी बूथ को रोड पर अतिक्रमण करने पर सीज करने के निर्देश।

District Collector & Magistrate - SwaiMadhopur

भाडोती में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, 40 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रह.मलारना डूंगर उपखण्ड क...
31/03/2023

भाडोती में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, 40 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रह.

मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के पास में गुरुवार को स्वर्गीय गुलाब देव धर्मपत्नी श्री बिर्धी चन्द जी की पांचवीं पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा ने बताया कि कस्बे के भीतर लालसोट कोटा मेघा हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाडोती में सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में युवाओं ने खासा उत्साह दिखाते हुए बढ़- चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्त वीरों एवं उनके साथ आए परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए, रक्तदान क्यों करना चाहिए, इसकी समझ विकसित की साथ ही आने वाली पीढ़ी को रक्तदान के लिए कई सुझाव भी दिए। रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खासी भागीदारी निभाई। ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने कहा कि रक्तवीरो को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान में जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसके साथ ही सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कई घायल होकर इलाज के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए खून की जरूरत होती है। कैंसर के मरीजों को भी खून चाहिए होता है। कुछ मामलों में, प्रसव के दौरान चिकित्सा के लिए माताओं को रक्त देना आवश्यक होता है। इसको लेकर आम नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर में कुल 40 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ जिसमे 25 रक्तविरो ने अपने जीवनकाल में पहली बार डोनेट किया इस विष्णु साहू,नरेंद्र साहू,हंसराज साहू,राम हरी मीणा,फैजल खान,रामसिंह गुर्जर,गुरमुख सिंह,रजनी साहू,संपत साहू,तुलसीराम साहू,सिराज खान,अजय साहू,दिनेश सैनी,विजेंद्र कंडेरा,राकेश कंडेरा मिस्त्री,दीपक गर्ग चायवाला,मुकेश ,हरिजन,गणेश साहू, विजय कुमार साहू,सतीश,पृथ्वीराज रामेश्वर,आलिम खान,मंकेश सोनी,सत्यनारायण जांगिड़, बुद्धिप्रकाश,जगदीश साहू, विकास कुमार मीणा,सागर मीणा समस्त ग्रामवासी इत्यादि कार्यकर्ता गण शिविर स्थल पर मौजूद रहे और शिविर व्यवस्था में महती सहयोग प्रदान किया। कार्यकताओं में शामिल जिन जिन युवाओं ने रक्तदान किया उनका माल्यार्पण कर तथा ब्लडदान करने वाले दूसरे रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कालूराम मीणा जोलन्दा सिटी

एक अप्रैल से बदलेगा स्कूल का समय, शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारणी.
31/03/2023

एक अप्रैल से बदलेगा स्कूल का समय, शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारणी.

एक अप्रैल से बदलेगा स्कूल का समय, शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारणी.

28/03/2023
सेलू में पंचायत ने लगवाए वाटर कूलर राहगीरों को मिलेगा ठंडा शुद्ध जल.     #सीमामाहेनरामीना  Seema Mahendra Meena
13/03/2023

सेलू में पंचायत ने लगवाए वाटर कूलर राहगीरों को मिलेगा ठंडा शुद्ध जल.
#सीमामाहेनरामीना
Seema Mahendra Meena

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अगरवाला  सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा ...
11/03/2023

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अगरवाला सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बलात्कार के आरोपी जावेद खान पुत्र कदीर खान निवासी फलसावटा को पुलिस थाना मलारना डूंगर द्वारा किया गिरफ्तार।

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले मे युवक गिरफ्तार.
11/03/2023

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले मे युवक गिरफ्तार.

"मलारना डूंगर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक ट्रक को किया जप्त"मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहनके खिलाफ कार्यवा...
22/02/2023

"मलारना डूंगर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक ट्रक को किया जप्त"

मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन
के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे
एक ट्रक को जप्त किया है। पुलिस के अनुसार एसपी
हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन तथा एएसपी सवाई
माधोपुर हिमांशु शर्मा व सीओ सिटी सवाई माधोपुर
राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में अवैध बजरी
परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी
राजकुमार मीना के नेतृत्व में अवैध बजरी खनन में
संलिप्त पाये जाने पर अवैध बजरी बनास से भरे हुए
एक ट्रक को त्रिलोक होटल भाडोती टोल प्लाजा के
पास से जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया।
इसके बाद पुलिस ने चालक व मालिक के विरूद्ध
एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में ट्रक चालक व मालिक की तलाश जारी है।
अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजकुमार मीना, हैड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल गोविन्दसिंह, कांस्टेबल रमेशचन्द एवं कांस्टेबल जसराम आदि शामिल रहे।

सवाई पुलिस अधीक्षक़ श्री हर्षवर्धन अगरवाला ने किया थानो का निरक्षण.सवाई माधोपुर के पुलिस थाना गंगापुर सिटी का निरीक्षण कर...
19/02/2023

सवाई पुलिस अधीक्षक़ श्री हर्षवर्धन अगरवाला ने किया थानो का निरक्षण.

सवाई माधोपुर के पुलिस थाना गंगापुर सिटी का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री हर्षवर्धन अगरवाला साथ में श्री हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर भी रहे मौजूद।

# Police Rajasthan Police

मलारना डूंगर दौरे पर रही भाजपा नेत्री आशा मीना.आशा मीणा
13/02/2023

मलारना डूंगर दौरे पर रही भाजपा नेत्री आशा मीना.
आशा मीणा

मलारना डूंगर दौरे पर रही भाजपा नेत्री आशा मीना.

शेयर करें न्यूज़ वीडियोज़ अपने परिवार और दोस्तों के साथ।
13/02/2023

शेयर करें न्यूज़ वीडियोज़ अपने परिवार और दोस्तों के साथ।

सवाईमाधोपुर :-रणथंभौर के जूनागढ़ होटल के मैनेजर अरिजीत बनर्जी का अपहरण,


06/02/2023

"प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कल आएंगे सवाई माधोपुर"

#आपकोआवाजसवं
Danish Abrar

Address

Sawai Madhopur
322001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Aawaj Sawai Madhopur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapki Aawaj Sawai Madhopur:

Videos

Share



You may also like