official sachin reels

official sachin reels मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या 👈👈👈👈👈👈👈👈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

04/01/2024
04/01/2024

02/01/2024

Driving Licence New Rules : नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सभी ड्राइवर के लिए दुखद भरी घड़ी चल रही है। आप सभी को बता दे की मोटर चालक लगातार 2 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के द्वारा जारी किए गए नियम (Driving Licence New Rules) के अनुसार मोटर कानून को लेकर लगातार ट्रक चालक के साथ अन्य ड्राइवर भी रोड को जाम किए हुए हैं चक्का जाम किए हुए हैं। सभी लोगों का कहना है कि यह जो मोटर गाड़ियों पर नया नियम लागू हुआ है वह बंद होना चाहिए लिए जानते हैं क्या है नया नियम और क्या है सरकार की तरफ से खुशखबरी।

30/12/2023

Hi

12/12/2023

Quiz banner
प्रवचन:जहां बड़ाें का सम्मान नहीं होता है, वहां भगवान का वास नहीं होता, सदैव बड़ों का आदर करें : गौर प्रिया
रुन्नीसैदपुर2 वर्ष पहले

जहां बड़ाें का सम्मान नहीं होता है, वहां भगवान का वास नहीं होता, सदैव बड़ों का आदर करें : गौर प्रिया|रुन्नीसैदपुर,runni saidpur - Dainik Bhaskar
रुन्नीसैदपुर में कथा सुनाती साधवी देवी गौर प्रिया।
रुन्नीसैदपुर के मोरसंड गांव में नौ दिवसीय श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया
प्रखंड क्षेत्र के मोरसंड गांव में नौ दिवसीय श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। साथ ही यहां रासलीला कार्यक्रम और यज्ञ का भी विधिवत संचालन हो रहा है। कथा प्रवचन में दूर-दूर के गांव से लोग पहुंचकर आनंद ले रहे हैं। भक्तों को जीवन में धर्म के महत्व को समझाया जा रहा है। साथ ही लोगों को धर्म के राह पर चलते हुए मानव जीवन को सार्थक करने की सीख दी जा रही है। यहां संध्या में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की शुरुआत कथा के यजमान एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी सुधा देवी ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना एवं श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती कर की। इसके बाद साध्वी देवी गौर प्रिया ने सैकड़ों भक्तों के समक्ष कथा की शुरुआत की। कथा के प्रथम सत्र में उन्होंने गौकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई। आज की पीढ़ी को बताया कि हम सभी को सदैव अपने बड़ों व अभिभावकों का आदर करना चाहिए। वरना हम सब की भी स्थिति धुंधकारी के जैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो बड़ों का आदर नहीं करता, उनके कहे अनुसार नहीं चलता है, वह पाछे पछताता है। बड़ों के पास अनुभव होता है। वो अनुभव के आधार पर सही-गलत का निर्णय लेते हैं। उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

02/11/2023

motivationalshayariinhindiforsuccess
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

Address

Saurikh
209728

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when official sachin reels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to official sachin reels:

Videos

Share


Other Digital creator in Saurikh

Show All

You may also like