11/07/2025
कांगड़ा घाट पर तीन और प्रेमनगर घाट पर एक डूबते हुए कांवड़िए का रेस्क्यू
कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ने लगी है। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने कांगड़ा घाट और प्रेमनगर घाट पर गंगा में डूब रहे चार कांवड़ियों का रेस्क्यू किया। सभी कांवड़िए घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे और अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने वक्त रहते सभी कांवड़ियों को सकुशल रेस्क्यू किया। कांगड़ा घाट पर कुल मिलाकर तीन कांवड़ियों की जान बचाई गई जिनमें हरियाणा के रोहतक निवासी 17 वर्षीय रोहित, कर्णप्रयाग निवासी 40 वर्षीय संतोष और पंजाब के पटियाला निवासी 15 वर्षीय रोहन शामिल है। जबकि प्रेमनगर घर पर बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय संजय का रेस्क्यू किया गया है।
एसडीआरएफ के एसआई पंकज खरौला ने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट हैं। उन्होंने कांवड़ियों से सुरक्षित स्थानों पर गंगा स्नान करने की अपील की है।