swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखण्ड

  • Home
  • swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखण्ड

swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखण्ड upbringing social movement for human rights and welfare

11/07/2025

कांगड़ा घाट पर तीन और प्रेमनगर घाट पर एक डूबते हुए कांवड़िए का रेस्क्यू
कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ने लगी है। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने कांगड़ा घाट और प्रेमनगर घाट पर गंगा में डूब रहे चार कांवड़ियों का रेस्क्यू किया। सभी कांवड़िए घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे और अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने वक्त रहते सभी कांवड़ियों को सकुशल रेस्क्यू किया। कांगड़ा घाट पर कुल मिलाकर तीन कांवड़ियों की जान बचाई गई जिनमें हरियाणा के रोहतक निवासी 17 वर्षीय रोहित, कर्णप्रयाग निवासी 40 वर्षीय संतोष और पंजाब के पटियाला निवासी 15 वर्षीय रोहन शामिल है। जबकि प्रेमनगर घर पर बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय संजय का रेस्क्यू किया गया है।
एसडीआरएफ के एसआई पंकज खरौला ने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट हैं। उन्होंने कांवड़ियों से सुरक्षित स्थानों पर गंगा स्नान करने की अपील की है।

11/07/2025

सीरों नावा टीर मोटर मार्ग नावा के समीप बंद, बारात की गाड़ियां फंसी

10/07/2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीएम पौड़ी ने पीठासीन अधिकारियों को दिया द्वितीय प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला मुख्यालय पौड़ी में गुरुवार को पीठासीन अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण में 880 पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति और गोपनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य रिकॉर्डिंग डिवाइस लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि यदि मतदान की गोपनीयता भंग होती है तो यह गंभीर मामला बन सकता है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसे बिना किसी संकोच के वरिष्ठ अधिकारियों से साझा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही समस्त प्रक्रिया को निष्पक्षता से संपन्न कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की सहायता ली जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी आपदा या सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया शुरू व समाप्ति के बाद मतपेटिका को सुरक्षित रूप से जमा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान टीमों के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी परिस्थिति में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि मतदान की पारदर्शिता एवं गोपनीयता बनाए रखना अधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी पीठासीन अधिकारी को पेपर सील की जानकारी संबंधित लेखा डायरी में दर्ज करनी चाहिए। साथ ही यदि कोई मतदान अभिकर्ता पेपर सील की संख्या नोट करना चाहता है, तो उसे ऐसा करने से न रोका जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के लिये मतपेटी तैयार होने के बाद, पीठासीन अधिकारी को उपस्थित अभिकर्ताओं या उम्मीदवारों को निर्वाचक नामावली दिखाएं और उन्हें मतदान की गोपनीयता बनाये रखने की जानकारी दें।

09/07/2025

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ और फरासू के पास मलवा आ जाने के कारण अवरुद्ध हो गया । सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को सुरक्षित स्थानों में रोका जा रहा है, अनावश्यक रिस्क लेकर यात्रा न करें। कृपया पुलिस एव्ं प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करें।

09/07/2025

सतपुली सेंटपॉल कॉन्वेन्ट स्कूल के पास खाई में गिरा व्यक्ति, पुलिस और sdrf टीम ने किया रेस्क्यू

सतपुली निवासी शशांक घिल्डियाल ने उपस्थित थाना सतपुली आकर सूचना दी कि एक व्यक्ति सतेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम हण्डुल गैंणगांव सेंटपॉल कॉन्वेन्ट स्कूल के पास सतपुली से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में फिसलकर गिर गया है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सतपुली व एसडीआरएफ की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर उक्त व्यक्ति को खाई से सकुशल ऊपर निकाला गया जिसको हल्की फुल्की खरोच है जिसने कहा कि मैं ठीक हूँ। जिसको सकुशल उसके परिजन धनवीर सिहं रावत पुत्र स्व0 जगत सिंह रावत निवासी ग्राम हण्डुल गण गांव तहसील सतपुली व मुकेश रावत पुत्र कंचन सिंह निवासी काण्डाखाल सतपुली के सुपुर्द किया गया ।

रेक्स्यू टीम में अपर उ0नि0 सोहन लाल, हेड कांस्टेबल संजयपाल सिंह, राकेश सिंह बिष्ट, टीकम सिंह व एसडीआरएफ टीम सतपुली शामिल रही ।

अगले 3 घंटों में ऑरेंज अलर्ट दिनांक 7.7.2025 2:40 am से  7.7.2025  05:40 am बजे तक जनपद चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी,...
07/07/2025

अगले 3 घंटों में ऑरेंज अलर्ट दिनांक 7.7.2025 2:40 am से 7.7.2025 05:40 am बजे तक
जनपद चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी, हरिद्वार
में यथा रायवाला, ऋषिकेश, सोनप्रयाग ,जागेश्वरधाम, रामनगर के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है

06/07/2025
02/07/2025

कोटद्वार मालन पुल को लेकर बोले अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्ड़ा निर्भय सिंह

30/06/2025

कोटद्वार नजीबाबाद हाईवे बंद

30/06/2025

बारिश के कारण आज बंद रहेंगे प्रदेश के सभी 12 तक के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र

29/06/2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल कुल्हाड़ के बीच बन्द मोटर मार्ग 10 घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला

28/06/2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कार में गिरा बोल्डर, ग्यारह वर्षीय बालक हुआ घायल, बड़ी दुर्घटना होने से टली

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखण्ड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to swatantra khabar uttarakhand स्वतंत्र खबर उत्तराखण्ड:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share