04/12/2025
कफ सिरप कांड में अब ED की एंट्री, ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर Raid, चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क।
भोपाल। कफ सिरप कांड में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई है। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी गई। वहीं मिलावटी सिरप केस में ईडी ने चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की दो करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। कोडंबक्कम स्थित दो फ्लैट अटैच किए है। फिलहाल ईडी की जांच पड़ताल जारी है।
मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। सिरप में डीईजी और ईजी की जहरीली मात्रा पाई गई। 48.6 प्रतिशत DEG और 46.28 प्रतिशत EG मिलने की पुष्टि हुई। फार्मा ग्रेड की जगह इंडस्ट्रियल ग्रेड का इस्तेमाल किया गया। बिना बिल नकद में कच्चा माल खरीदने का भी खुलासा हुआ है।
*ED की जांच जारी…*
तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी लापरवाही के आरोप है। इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की एंट्री हुई है,ED ने ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी। फिलहाल भ्रष्टाचार और मिलावटी निर्माण पर ईडी की जांच जारी है।
गौरतलब है कि जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। इस मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत पर डॉ प्रवीण, कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत 5 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है।