Satna King Newspaper

Satna King Newspaper manav dharam

09/05/2024

*बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाष 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक*
सतना 9 मई 2024/बाल विवाह सामाजिक कुरीति के साथ कानूनी रूप से अपराध है। विवाह के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सौरभ सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह को रोकने की सूचना देने जिला बाल संरक्षण कार्यालय सतना में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07672-494353 पर कोई भी नागरिक क्षेत्र में हो रहे बाल विवाह की सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा बाल विवाह की शिकायत चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर भी की जा सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिये सतना जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को भी सूचित किया जा सकता हैं। उन्होने बताया कि सतना शहरी-2 परियोजना के परियोजना अधिकारी अरुणेश तिवारी के मोबाइल नंबर 9425194729, सतना शहरी-1 के परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा के मो.नं. 9424316692 पर बाल विवाह होने के सूचना दी जा सकती है। इसी प्रकार चित्रकूट-1 और सोहावल के परियोजना अधिकारी अभय द्विवेदी को मो.नं. 9424315078, नागौद-1 और 2 के परियोजना अधिकारी इंद्रभूषण तिवारी को मो.नं. 9826529407, चित्रकूट-2 की परियोजना अधिकारी रीता द्विवेदी को मो.नं. 8719078796, रामपुर बघेलान-2 के परियोजना अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मो.नं. 8839882295, उचेहरा के परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा को मो.नं. 7000232227 एवं रामपुर बघेलान-1 के परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी को मो.नं. 9977217939 पर सूचना दी जा सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि समाज में अब बाल विवाह होने की घटनाओं में कमी आई हैं। लेकिन यदि कहीं पर भी बाल विवाह संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है तो आमजन तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग अथवा पुलिस थाने को इसकी सूचना दें। विवाह संपन्न कराने वाले धर्मगुरू तथा विवाह से संबंधित व्यवस्थाओं जैसे बारातघर, हलवाई, विवाह घर संचालक, बैण्डबाजे वाले आदि बाल विवाह होने पर तत्काल सूचना दें।
बाल विवाह गंभीर सामाजिक कुरीति है। इसे रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 लागू किया गया है। इसके तहत बाल विवाह से पीड़ितों को सुरक्षा और राहत प्रदान करने के साथ-साथ बाल विवाह को प्रोत्साहित करने एवं उसे संपन्न कराने वालों पर कठोर दण्ड का प्रावधान है। जिसमें दो वर्ष की जेल तथा एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

09/05/2024

*नेशनल लोक अदालत 11 मई को*
सतना 9 मई 2024/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 मई को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जायेगा। सतना जिले में नेशनल लोक अदालत के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ एडीआर भवन सतना के सभागार में प्रातः 10ः30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव करेंगे।

08/05/2024

*रेडक्रास में सेवाधर्म की कोई सीमायें नहीं- डॉ शर्मा*
*चंद्राशय नीमी में वृद्धजनों के बीच मना विश्व रेडक्रास दिवस*
सतना 8 मई 2024/विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर बुधवार को चंद्राशय नीमी में मानवता को जीवित रखने की थीम को लेकर वृद्धजनों की देखभाल एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृद्धजनों के बीच आयोजित रेडक्रास दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना के साथ सेवाधर्म निभाने वाले रेडक्रास सोसायटी में परोपकार और पीड़ित मानवता की सेवा की कोई सीमायें नहीं है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन दिलीप अरोरा, सचिव रेडक्रास डॉ अरुण त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, आजीवन सदस्य हरिओम गुप्ता, शुभकरण पटेल के अलावा अशोक प्रताप सिंह, रमाकांत द्विवेदी, रविशंकर गौरी सहित बुजुर्गजन उपस्थित रहे।
रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने सर्वप्रथम रेडक्रास के संस्थापक जॉन हेनरी ड्यूनैंट के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला, प्रदेश, देश से लेकर विश्व स्तर पर भी अग्रणी संस्था रही है। वाइस चेयरमैन दिलीप अरोरा ने ईशवंदना प्रस्तुत करने के साथ ही कहा कि पिछले 30 सालों से लगातार रेडक्रास सोसायटी से जुड़कर जिले के अलावा बाढ़ग्रस्त इलाकों में अन्य जिले में भी सेवा कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। रेडक्रास की निर्धारित थीम ‘मानवता को जीवित रखना’ विषय पर अशोक प्रताप सिंह ने व्याख्यान दिया। संस्था के सचिव डॉ अरुण त्रिवेदी ने जिला रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ मनसुख मांडवीय द्वारा हस्ताक्षरित आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र हरिओम गुप्ता और शुभकरण पटेल को प्रदान किया। रेडक्रास समिति द्वारा चंद्राशय नीमी के निवासरत वृद्धजनों को फल वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत द्विवेदी ने किया।

08/05/2024

*बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा पुनः मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश*
बैतूल में कल मतदान दल को ला रही बस में भीषण आग लग जाने के कारण चार केंद्रों की मतदान सामग्री जलने के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों की सामग्री बस के साथ जल जाने के बाद अब इन केंद्रों पर 10 मई काे मतदान संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया है।

08/05/2024

*DSP हेडक्वार्टर के गनर ने खुद को मारी गोली, हुई मौत*
मुरैना में पुराने सिविल लाइन थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर में निवासरत था गनर विक्रम परमार, गोली विक्रम के सीने में लगी, घायल गनर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया, उपचार के दौरान गनर की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन थाना पुलिस।

08/05/2024

अवैध मंडी
सतना । हाईकोर्ट से कारोबारियों को नहीं मिली राहत। कोर्ट ने स्टे देने से मना कर दिया। निगम की ओर से बताया गया की अतिक्रमण हटाने की नोटिस दे दी गई है। आचार संहिता के कारण अतिक्रमण नहीं हटा पा रहे। कोर्ट ने 13 मई की अगली पेशी तय कर दी है।

08/05/2024

*ATM में धोखाधड़ी कर पैसे एठने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
मुखबिर से अमरपाटन पुलिस को मिली थी सूचना, दो संदिग्ध लड़के 9 नग ATM के साथ फ्रॉड करने के नियत से खड़े हैं, तत्काल मुखबिर के बताए सूचना पर पहुचकर आरोपियों को अमरपाटन पुलिस ने दबोचा, आरोपियों के कब्जे से 13 नग ATM, 3 मोबाइल, 18300 रु नगदी किया जप्त , इन आरोपियों के द्वारा बड़े गिरोह तक पहुँचने में मिल सकती है अमरपाटन पुलिस को कामयाबी।

08/05/2024

*जिले में अमानक किस्म के धान बीज के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध*
सतना 8 मई 2024/उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि 9 बीज कंपनियों की धान किस्म के बीज को अमानक स्तर का घोषित करते हुये जिले में इसके क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। इनमें वायर बायो सांइस प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र के बीज किस्म अराइज गोल्ड टीएल, अराइज तेज गोल्ड टीएल, अराइज गोल्ड 6444, इंडोग्रीन क्रॉप साइंस आगरा का अदिति गोल्ड टीएल, महिको प्रा.लि. महाराष्ट्र के एमआरपी 55 आर95 टीएल एवं कोरटेवा एग्री साइंस सीड्स प्रा.लि. हैदराबाद के बीज किस्म 27पी36 टीएल के भंडारण और क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बजाज एग्री सीड्स हैदराबाद के बीज किस्म 8ए5-13 टीएल, दिव्या 7444 टीएल, बापना सीड्स हैदराबाद के बीज किस्म रुबल-4021 टीएल, सिजेंटा इंडिया प्रा.लि. कंपनी महाराष्ट्र का एनके-5251 टीएल और यज्ञन्ती एग्रोटेक प्रा.लि. कंपनी हैदराबाद के धान किस्म भारती-211 टीएल को अमानक घोषित किया गया है।
उप संचालक कृषि ने जिले के समस्त बीज विक्रेताओं को आगाह किया है कि अमानक घोषित किये गये बीज का भंडारण अथवा क्रय-विक्रय नहीं किया जाये। निर्देशों का उल्लंघन करने पर बीज अधिनियम 1966 तथा बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उप संचालक ने जिले के समस्त बीज निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देशित किया है कि निजी अथवा सहकारी बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों या गोदामों में अमानक घोषित किये गये बीज किस्मों भंडारण एवं क्रय-विक्रय नहीं होने पाये। उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।

08/05/2024

*5वीं-8वीं के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार*
सतना 8 मई 2024/राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा अंकसूची भी जारी हो गई है। यदि किसी विद्यार्थी की अंकसूची में कोई त्रुटि है तो वह 10 मई तक सुधार करवा सकते हैं। साथ ही छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि ना होने की स्थिति में भी सुधार करवा सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रावधिक अंकसूची में विद्यार्थी प्रोफाइल की प्रविष्टियों, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम में सुधार एवं परीक्षा पोर्टल पर छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में 10 मई तक स्कूल प्राचार्य के सामने आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

08/05/2024

*एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन 15 मई तक*
सतना 8 मई 2024/सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिये ऑनलाईन आवेदन एमपीटास पोर्टल पर 15 मई तक किये जा सकेंगे। सहायक संचालक ने जिले के शासकीय महाविद्यालयों एवं निजी संस्थाओं के प्राचार्यों को सूचित किया है कि संस्था में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन पोर्टल में कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि उपरांत यदि कोई विद्यार्थी आवेदन भरने से वंचित रह जाता है, तो इसके लिये विद्यार्थी एवं संस्था प्रमुख स्वतः जवाबदार होंगे।

08/05/2024

*मैहर के करूआ गांव में आम के पेड़ पास लकड़ी काट रहे संतोष कुशवाहा पिता छलका कुशवाहा उम्र 47 वर्ष की हुई मौत,दोपहर नही गया घर,ढूढने पर पत्नी और बेटी ने आम के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पाया,कुल्हाड़ी लगने से हुई मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!*

08/05/2024

*शहडोल में 15 साल की मासूम के साथ गैंगरेप करने वाले सभी पाँच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा*
शहडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गैंगरेप के पांचो आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता 36 साल , साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष, मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष, मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल को गिरफ्तार कर लेने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है वहीं घटना के अगले 10 घंटे के बाद आरोपियों के मकान भी पुलिस द्वारा जमीदोज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Address

Satna
Satna
485001

Telephone

+919893464773

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satna King Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satna King Newspaper:

Share

Category


Other Newspapers in Satna

Show All

You may also like