Satna King Newspaper

  • Home
  • Satna King Newspaper

Satna King Newspaper manav dharam

04/12/2025

कफ सिरप कांड में अब ED की एंट्री, ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर Raid, चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क।

भोपाल। कफ सिरप कांड में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई है। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी गई। वहीं मिलावटी सिरप केस में ईडी ने चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की दो करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। कोडंबक्कम स्थित दो फ्लैट अटैच किए है। फिलहाल ईडी की जांच पड़ताल जारी है।
मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। सिरप में डीईजी और ईजी की जहरीली मात्रा पाई गई। 48.6 प्रतिशत DEG और 46.28 प्रतिशत EG मिलने की पुष्टि हुई। फार्मा ग्रेड की जगह इंडस्ट्रियल ग्रेड का इस्तेमाल किया गया। बिना बिल नकद में कच्चा माल खरीदने का भी खुलासा हुआ है।
*ED की जांच जारी…*
तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी लापरवाही के आरोप है। इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की एंट्री हुई है,ED ने ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी। फिलहाल भ्रष्टाचार और मिलावटी निर्माण पर ईडी की जांच जारी है।

गौरतलब है कि जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। इस मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत पर डॉ प्रवीण, कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत 5 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है।

04/12/2025

अमरपाटन ।शादी का झांसा देकर युवती से सालों तक घिनौना कृत करने वाले आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता के शिकायत पर अमरपाटन पुलिस ने की कार्यवाही, दूसरी जगह शादी कर रहा था आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालय।

11/11/2025

सतना। जिले की कोठी थाना पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर सिंहपुर रोड किनारे ग्राम बरहना के पास स्थित सिंह ढाबा में छापा मार कर काउंटर व पीछे खेत में रखी 44 हजार से अधिक की अवैध शराब जप्त कर ढाबा संचालक को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे के निर्देश एवं थाना प्रभारी अभिषेक त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
*आरोपी जो बंधा*
इस मामले में पुलिस ने जितेन्द्र सिंह उर्फ भोले पिता श्री रिषिराज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बरहना थाना कोठी जिला सतना को पकड़ा है।जिसके कब्जे से 64 लीटर 485 एम.एल. शराब कीमती करीब 44,796/- रुपये की जप्त की है।

नशीली दवा की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई सतना। अमरपाटन के ग्राम कुम्हारी के एक घर से निकली जहरीली गैस से लोगों की आंखों में ज...
10/11/2025

नशीली दवा की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई

सतना। अमरपाटन के ग्राम कुम्हारी के एक घर से निकली जहरीली गैस से लोगों की आंखों में जब जलन होने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । सूत्रों की माने तो छोटे से गांव के एक बन्द कमरे में नशीली दवा बनाने का बड़ा खेल चल रहा था। पुलिस मिनी फैक्ट्री की जांच में जुटी है।भारी मात्रा में केमिकल बरामद हुआ है।
मैहर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने स्वयं बंद कमरे के अंदर रखी मशीनों को देखा , केमिकल के सेम्पल लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों से परीक्षण करवाने निर्देश दिए , साथ में मौजूद एडिशनल एसपी चंचल नागर, एसडीओपी ख्याति मिश्रा,थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, एफसएल टीम डॉ महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

सतना । सिविल लाइन पुलिस ने 1 क्विंटल 45 किलो गांजा पकड़ा ।
10/11/2025

सतना । सिविल लाइन पुलिस ने 1 क्विंटल 45 किलो गांजा पकड़ा ।

10/11/2025

सतना सिविल लाइन पुलिस ने देर रात भारी मात्रा में गांजा पकड़ा कुख्यात तस्कर जस्सा से जुड़े लोगों का बताया जा रहा गांजा, बहुत दिनों बाद जस्सा नेटवर्क पर हाथ डाला गया* । एक किवंटल चालीस किलो के करीब पकड़ा गया गांजा,कुख्यात तस्कर जस्सा से जुड़े है आरोपी। सूत्रो की माने तो गांजा का व्यवसाय जस्सा का भाई विपिन उर्फ पिंटू जायसवाल संभाल रहा है।

10/11/2025

ऑपरेशन प्रहार-2 में बड़ी सफलता: नादन देहात में भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त

सतना। आईजी रीवा जोन गौरव सिंह राजपूत के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत एसपी अवधेश प्रताप सिंह की अगुवाई में मैहर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्यवाही की है। नादन देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की है। शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी मैहर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

सतना (किंग)। कोलगवां थाना प्रभारी के निगरानी में कबाड़ी टोला में खुलेआम  कोरेक्स ओर अबैध शराब की बिक्री की जा रही है खाना...
09/11/2025

सतना (किंग)। कोलगवां थाना प्रभारी के निगरानी में कबाड़ी टोला में खुलेआम कोरेक्स ओर अबैध शराब की बिक्री की जा रही है खाना पूर्ति के लिए सिर्फ फ़ोटो खीचवाना तक ही सीमित रह गया है जबकि अबैध शराब ओर कोरेक्स की जा रही है और वही उक्त बिकी के सरगना को छोड़ कर सिर्फ कर्मचारी को पकड़ कर खानापूर्ति कर रहे है । इस तरह रीवा आई जी के आदेशो का पालन किया जा रहा है ?😊

23/10/2025

डकैती का फरार आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही –
विवरणः-
फरियादी शिवकुमार गुप्ता पिता महादेव प्रसाद गुप्ता उम्र 55 साल निवासी चंदला थाना चंदला जिला छतरपुर म0प्र0 का हमराह ओमप्रकाश पटेल के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/09/2025 को पशु आहार (चोकर) लेने के लिए किराये की पिकअप गाडी क्रमांक UP95-AT-2431 व चालक ओमप्रकाश पटेल के साथ उमेश पासवान की प्लांट संगम बेला पैलेस सतना के पास आया था तथा उमेश पासवान से पशु आहार चोकर 30 क्विंटल खरीदा व पिकअप गाडी क्रमांक UP95-AT-2431 मे लोड कर समय करीबन रात 09 बजे संगम बेला पैलेस सतना से वापस अपने घर चंदला छतरपुर मैहर बाइपास तरफ से आ रहा था जैसे ही लोटस सिटी पन्ना रोड के पास पहुंचा तभी अचानक उक्त पिकअप गाडी मे खराबी आ जाने से पिकअप खडी हो गयी पिकअप गाडी के अंदर घुसा व बाकी के पांच लोग गाडी के बाहर खडे थे तथा जो गाडी के अंदर घुसा था वह मेरा कालर पकडकर मुझे कट्टा दिखाकर भयभीत कर मुझे दो थप्पड गाल मे मार दिया और बोला कि शांत रहना जो पैसा रखे हो निकालकर मुझे दो तब मैं डर के कारण कुछ नहीं बोला तब वह पिकअप गाडी के डिक्की को खोला जिसमे मेरा मोबाइल फोन Vivo Y20I कंपनी की जिसमे सिम नंबर 8871316413 एवं 7987761672 सिम पडी थी को ले लिया और मेरे शर्ट के सामने की जेब मे रखे नगदी करीबन 1000/- रूपये निकाल लिए थे व मोबाइल फोन के माध्यम से खाता से 5620 रूपयें का UPI ट्रांजेक्सन करा लिए थे जिस पर से थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूर्व मे चार आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं रोहित तिवारी उर्फ भइया पिता लक्ष्मीप्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद जिला सताना का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर आज दिनाकं 23/10/25 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सतना पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रिय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया है ।
जप्त मसरूका –01 अदद ओप्पो कंपनी का मोबाइल
गिरफ्तार शुदा आरोपीः- रोहित तिवारी उर्फ भइया पिता लक्ष्मीप्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद
जिला सतना (म.प्र.)

सराहनीय कार्य – निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार ,सउनि अमर सिंह, प्रवीण तिवारी , विकास सिहं
,अविनय शर्मा ,प्रआर रविशंकर पाण्डेय , आर अखिलेश्वर सिंह ,आर आनंद सिंह

23/10/2025

अड़ीबाजी कर मारपीट करते हुए गंभीर घटना घटित कर दो अपराधों मे फरार आरोपी को थाना जैतवारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया**

**श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंशराज सिंह एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्या.) सतना श्री मनोज दीक्षित के मार्ग दर्शन मे उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी जैतवारा व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही**

**घटना का विवरण एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही**- दिनांक 11.02.25 को दो पृथक पृथक फरियादियों द्वारा थाना जैतवारा उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायें कि दिनांक 10.02.25 को रात्रि 08.00 एवं 09.00 बजे आरोपी मनीष शुक्ला पिता इन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी चिल्ला द्वारा अड़ीबाजी करते हुए फरियादियों के साथ मां बहन की बुरी बुरी गाली देकर शराब पीने के रुपये पैसें की मांग को लेकर मारपीट एवं जान से खतम करने की धमकी देने पर थाना जैतवारा मे धारा-126,296,115(2),351(2),119(1) बी.एन.एस एवं धारा-296,115(2),351(2),119(1),3(5)बी.एन.एस.तथा3(1)द,3(1)ध,3(2)(va)एससी/एसटी एक्ट के आरोपी के विरुद्ध थाना जैतवारा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश लगातर की जा रही थी । जो आरोपी मनीष शुक्ला को उक्त दोनो अपराधों मे आज दिनांक 23/10/25 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सतना पेश किया गया ।

**सराहनीय भूमिका**- उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी जैतवारा, प्र.आर.606 अर्पित कुमार त्रिवेदी, प्र.आर.739 अभिषेक शुक्ला ,प्रआर.239 विकल तिवारी प्रआर.912 नितेश गौतम ,आर. 434 राहुल रावत का सराहनीय योगदान रहा ।

'कोल्ड्रिफ़' सिरप कम्पनी का मालिक रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तार,  छिंदवाड़ा से गई टीम ने किया गिरफ्तार। स्थानीय कोर्ट में पेश...
09/10/2025

'कोल्ड्रिफ़' सिरप कम्पनी का मालिक रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तार, छिंदवाड़ा से गई टीम ने किया गिरफ्तार। स्थानीय कोर्ट में पेश के लेंगे ट्रांजिट रिमांड, कल सुबह तक लौटेगी टीम।

09/10/2025

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना द्वारा आयोजित कैम्प में सिटीजन डॉक्टरों के बने आयुष्मान कार्ड*
सतना। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवारी में जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ नलिनी शुक्ला के मार्गदर्शन में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के आई एम ए 14 से ज्यादा सदस्यों और उनके परिवारजन के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इस आयोजन की शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एल के तिवारी ,जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ नलिनी शुक्ला,आई एम ए सतना के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, सचिव डॉ. आलोक खन्ना, कोषाध्यक्ष डॉ. ललित गुप्ता के साथ-साथ संयोजक डॉ सलिल गुप्ता की मौजूदगी में डॉ नरेंद्र शर्मा जी काआयुष्मान कार्ड बनाकर किया गया।
आई एम ए सचिव डॉ अलोक खन्ना ने सभी सीनियर डॉक्टरों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने परिवारजन के साथ इस प्रकार के स्वास्थ्य लाभ से जुड़ें।
आई एम ए सतना भविष्य में भी ईसाई प्रकार कैंप लगाकर शहर वासियों को निरंतर लाभ पहुंचाता रहेगा।आई एम।के के इस सराहनीय प्रयास की शहरभर में प्रशंसा हो रही है, और आगे भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद की जा रही है।

Address


Telephone

+919893464773

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satna King Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satna King Newspaper:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share