Satna News

Satna News The purpose of Satna News is to bring the smallest news of Satna to the public and make Satna reside

मानिकपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में मिली 3 बोरी बारहसिंघा की सींगे ट्रैन में तीन बोरियों में लदी 77 किलो मिली सींगे, लाव...
24/11/2022

मानिकपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में मिली 3 बोरी बारहसिंघा की सींगे
ट्रैन में तीन बोरियों में लदी 77 किलो मिली सींगे, लावारिस हालात में RPF को मिली सींगे, वन विभाग के की गई सुपुर्द, आरोपियों की तलाश शुरू।

जिला अस्पताल में पकड़े गये दो नाबालिक जेबकतरे, जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के लाइन में लग कर डाल रहे थे लोगो के जेब मे हाथ।
24/11/2022

जिला अस्पताल में पकड़े गये दो नाबालिक जेबकतरे, जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के लाइन में लग कर डाल रहे थे लोगो के जेब मे हाथ।

*गुजरात मे वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता, भागते हुए वीडियो वायरल*गुजरात के सूरत में एक इनोवा ...
24/11/2022

*गुजरात मे वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता, भागते हुए वीडियो वायरल*

गुजरात के सूरत में एक इनोवा कार से 75 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है, वाहनों की चेकिंग के दौरान ये कैश बरामद हुआ है। कैश मिलने के बाद कांग्रेस का एक नेता फरार हो गया। CCTV में भागते हुए कैद हुए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव संदीप। चेकिंग के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जब तीन लोगों के साथ एक कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 75 लाख रुपये नकद मिले. टीम ने उदय गुर्जर और मोहम्मद फैज को हिरासत में लिया जबकि तीसरा संदीप भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव बी एम संदीप का आधार कार्ड भी मिला है।

सतना। पोंडी चौकी के समीप नागौद- उचेहरा मार्ग पर अतरवेदिया के पास हुआ सड़क हादसा। मोटरसाइकिल सवार 3 लोग हुए घायल। वाहन चा...
24/11/2022

सतना। पोंडी चौकी के समीप नागौद- उचेहरा मार्ग पर अतरवेदिया के पास हुआ सड़क हादसा। मोटरसाइकिल सवार 3 लोग हुए घायल। वाहन चालक को आई गंभीर चोटें, मौके पर पोंडी चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। घायल सितपुरा के बताए गए हैं।

*राष्ट्रपति भवन आम दर्शकों के लिए 1 दिसंबर से खोल दिया जाएगा*दर्शक बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रा...
24/11/2022

*राष्ट्रपति भवन आम दर्शकों के लिए 1 दिसंबर से खोल दिया जाएगा*

दर्शक बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन देख सकेंगे। सरकारी अवकाश को छोडकर लोग मंगलवार से लेकर रविवार तक राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देखने जा सकेंगे।

*दिल्ली जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगाई गई*जामा मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के प्रवेश द...
24/11/2022

*दिल्ली जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगाई गई*
जामा मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस लगाया, जिसके मुताबिक जामा मस्जिद में अकेली लड़की या लड़कियों का समूह अंदर नहीं जा सकते। मस्जिद के अंदर महिलाएं सिर्फ अपने परिवार के साथ ही आ जा सकती हैं।

जामा मस्जिद द्वारा महिलाओं, लड़कियों की इंट्री पर रोक लगाए जाने की सूचना के बाद इसे आड़े हाथों लेते हुए दिल्ली वुमन कमीशन की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने जामा मस्जिद को न केवल नोटिस भेजा है और इसे गलत ठहराया है। स्वाति ने कहा कि, ‘जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फ़ैसला बिलकुल ग़लत है, जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी.’।
इस मामले पर जामा मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने कहा, ‘अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है, इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है.’।

*गैंग रेप के (10 हजार ईनामी) फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*1 सितंबर को फरियादिया ने सिटी कोतवाली थान...
24/11/2022

*गैंग रेप के (10 हजार ईनामी) फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*
1 सितंबर को फरियादिया ने सिटी कोतवाली थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिंनांक 31.08.2022 को आरोपी सलमान मुस्कान समोसा खिलाने के बहाने बजरहा टोला के कबाड दुकान मे ले गया वहाँ पहले से खन्ना बारी मौजूद था। इसके बाद दोनो मिलकर फरियादिया को घसीटकर कबाड दुकान के बगल मे बने मडइया मे ले जाकर फरियादिया के साथ दोनो बलात्कार किए । मामले के आरोपी सलमान मुस्कान को कायमी दिनांक के एक दिन बाद गिरफ्तार किया जाकर जेल भेज दिया गया था। मामले के फरार आरोपी खन्ना बारी पिता धुन्ना बारी उम्र 30 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पीछे बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना हाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना सिविल लाइन जिला रीवा की पता तलाश लगातार की गई। आरोपी के न मिलने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया । प्रकरण के फरार आरोपी खन्ना बारी पिता धुन्ना बारी उम्र 30 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पीछे बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना हाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना सिविल लाइन जिला रीवा को ट्रांसपोर्ट नगर जिला रीवा से उसके बडे भाई भुल्ला बारी के घर से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

*सर्किट हाउस में नो पार्किंग एरिया में और ब्रिज पर खड़ी बसों पर हुई कार्यवाही* सतना। थाना प्रभारी यातायात सत्यप्रकाश मिश...
24/11/2022

*सर्किट हाउस में नो पार्किंग एरिया में और ब्रिज पर खड़ी बसों पर हुई कार्यवाही*

सतना। थाना प्रभारी यातायात सत्यप्रकाश मिश्र की अगुवाई में सर्किट हाउस में सूबेदार अनीमा शर्मा और सूबेदार पूनम रावत के द्वारा नो पार्किंग एरिया में और ब्रिज पर खड़ी होकर सवारी भरने वाली बसों पर कार्यवाही की गयी, जिसमें 24 बसों पर चलानी कार्यवाही की गयी तथा 19500 रुपये समन शुल्क वसूला गया।

भारत जोड़ो यात्रा की रिहर्सल के दौरान कार की टक्कर से घायल हुए सोयत थाने में पदस्थ एस आई भूपेन्द्र गुर्जर की मौत, अंतिम ...
24/11/2022

भारत जोड़ो यात्रा की रिहर्सल के दौरान कार की टक्कर से घायल हुए सोयत थाने में पदस्थ एस आई भूपेन्द्र गुर्जर की मौत, अंतिम संस्कार भिण्ड जिले के पैतृक गांव में होगा।

कोटर-सतना मार्ग में ऊधव जी के पास यात्री बस एवं डंफर की जोरदार भिड़ंत हुई ,  बाल- बाल बचे यात्री। बस ड्राइवर को आई मामूल...
23/11/2022

कोटर-सतना मार्ग में ऊधव जी के पास यात्री बस एवं डंफर की जोरदार भिड़ंत हुई , बाल- बाल बचे यात्री। बस ड्राइवर को आई मामूली चोट, कोटर पुलिस मौके पर पहुंची।

कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े पहुंचे रामपुर बघेलान विकास खंड में बकिया बराज। विधायक विक्रम ...
23/11/2022

कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े पहुंचे रामपुर बघेलान विकास खंड में बकिया बराज। विधायक विक्रम सिंह भी हैं मौजूद। टोंस परियोजना के बांध के टापू और आसपास देखी पर्यटन विकास की संभावनाये।

*थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा  की गई  बड़ी कार्यवाही सराफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्त...
23/11/2022

*थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही सराफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार*

आरोपीयो द्वारा लूटी गई सोने चांदी के जेवरात एवम नगदी रकम भी बरामद

घटना विवरण- दिनांक 21/11/22 को फरियादी कृष्ण कुमार सोनी पिता श्री हरवंश प्रसाद सोनी उम्र 41 साल निवासी गोपाल टोला वार्ड नंबर 12 थाना नागौद जिला सतना का थाना अपने छोटे भाई सतीश सोनी व अपने दोस्त बालेंद्र सिंह के साथ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं सोने चांदी का सामान बनाकर व दूसरों की सोने चांदी लाकर बेचने का काम करता हूं आज समय करीबन दोपहर 1:30 से 2:00 के बीच मैं सोने चांदी के जेवर लेकर बेचने के लिए धनखेर गांव गया था गांव पहुंचकर नत्थू लाल अहिरवार के घर पहुंच कर कुछ सामान देकर पैसे लिया और इटौरा गांव जाने के लिए अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 17 सीए 9705 से निकला जैसे ही धन खेर मोड़ के पास पहुंचा तीन अज्ञात व्यक्ति एक काली कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गांव तरफ से आकर मोटरसाइकिल मेरी चार पहिया गाड़ी के सामने लगाकर गाडी से मुझे उतारकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे और सफेद रंग के दो झोले में चांदी एवं सोने के जेवरात एवं 25000 रुपए नगद छीन कर भाग गए । रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री मान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में थाना के स्टाफ को दो टीमों में विभक्त कर निर्देश दिए ।तथा गांव से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की गई तथा भागने वाले रास्तों पर लगे CCTV पर निगरानी रखने के लिए एक टीम लगाई गई। फरियादी द्वारा बताए गए हुलिया, और घटना की जानकारी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु मुखबीर मामूर किए, छेत्र के सक्रिय गुंडा, निगरानी बदमाश की फोटो फरियादी को दिखाई गई,सुनसान वाले इलाकों पर खेतों पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया मुखबिर और फरियादी और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मिले जानकारी के अनुसार कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया मुखविरों के माध्यम से उनके हुलियो का पता लगाया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहीयो को चिन्हित कर उसकी धरपकड़ हेतु जानकारी एकत्र की तो पता चला की घटना के बाद से अपने दो साथियों के साथ वह गांव में नही है तब संदेह और प्रभावी होने पर मुखबिर की मदद से धनखेर में गांव के बाहर खेत के पास तीनों व्यक्तियों की होने की सूचना मिली जहा वाहन नहीं जा सकते थे तब दोनो टीम पैदल ही अलग अलग रास्तों से होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर दूर से देखा तो तीन लड़के खेत में बैठे दिखाई दिए।तब दोनो तरफ से टीम के सदस्यों ने घेराबंदी की संदेहियों ने भागने का प्रयास किया किंतु असफल रहे तीनों संदेहियों को दोनो टीम के सदस्यों ने धर दबोचा जब तीनों से उनका नाम पता पूंछा तो तीनों ने बारी बारी से अपना नाम अमन सिंह, छोटू सिंह, और अंकुल सिंह बताया तब घटना के संबंध में सख्ती से पूंछताछ किया गया तो तीनों ने घटना करना कबूल किया और सामान खेत में मेढ़ के पास छिपाकर रखना बताया , तब तीनों के बताए अनुसार जगह पर रखे सोने चांदी के जेवरात ढूढने के लिए बड़ी मशक्कत के बाद मेढ़ के बीच में सिंचाई के लिए बनाए गए मोघा के बीच में मिट्टी में दबा मिला तब उसे बरामद किया गया तथा लूटे गए नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया है
जप्ती मसरूका
1.सोने के बने जेवरात अंगूठी,कान के झुमके, बाली,नाक के फूल, मंगल सूत्र, लाकेट आदि लगभग 185 ग्राम कीमती लगभग नौ लाख अठावन हजार रुपए
2.चांदी के जेवरात पायल, बिछिया, अंगूठी , चैन, करधन आदि कुल वजनी 5.56 किलो कीमती लगभग दो लाख सन्तानवे हजार छै सौ रुपए
3. तीनों आरोपियों से नगदी जप्त रुपए 25000/
4. घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन स्प्लेंडर MP 19 NE 4022 कीमती लगभग 90000/
कुल जप्त मसरुका लगभग 1370600/ रुपए

गिरफ्तार आरोपी-
1.अमन सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर
2. छोटू उर्फ शिवजी सिंह पिता वंसराज सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर
3.अंकुल सिंह पिता सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर थाना सिविल लाइन सतना

23/11/2022

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनाव कार्य में ड्यूटी नहीं लगाने को लेकर उप सचिव ने लिखा पत्र
'आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए उन्हें अन्य कार्य (चुनाव) में लगाना औचित्यहीन है।" यह कहना है महिला एवं बाल विभाग के उप सचिव अजय कटेसरिया का। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें यह बात कही गई है। उनका तर्क है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पद मानदेय सेवी है। उन्हें चुनाव कार्य के लिए मानदेय भी नहीं दिया जाता है। इसलिए उप सचिव ने सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य से मुक्त रखने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में अंग्रेजी पाठ्यक्रम को भी किया गया शामिल
23/11/2022

पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में अंग्रेजी पाठ्यक्रम को भी किया गया शामिल

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रतहरा हल्का पटवारी धीरज पाण्डेय को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया । शिकायत...
23/11/2022

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रतहरा हल्का पटवारी धीरज पाण्डेय को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया । शिकायतकर्ता से बाउंड्री निर्माण में अवैध रूप से आपत्ति कर रिश्वत मांगी थी पटवारी ने। अभी लोकयुक्त पुलिस की जारी है कार्यवाही।

रीवा गुढ़ मोहोनिया टनल के लोकार्पण का जायजा लेने पहुँचा जिला प्रशासन 1 दिसम्बर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के क...
23/11/2022

रीवा गुढ़ मोहोनिया टनल के लोकार्पण का जायजा लेने पहुँचा जिला प्रशासन 1 दिसम्बर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कर कमलों से होगा लोकार्पण।

23/11/2022

*एसडीओपी रीडर ASI 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप*

आवदेक मेर सिह निवासी ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई जिसमें प्रार्थी द्वारा लेख किया गया कि प्रार्थी की बहू श्रीमती पुष्पा लोरिया जो कि बीमार रहती थी बीमारी के दौरान प्रार्थी की बहू की मृत्यु हो गई मृत्यु पूर्व प्रार्थी की बहू ने एक शिकायत दहेज प्रताड़ना की एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मे की थी उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी मेर सिह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया गया जो एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर (ASI) संजय दीक्षित के द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु ₹65000 रिश्वत की मांग की गई जो आज दिनांक 23/11/ 2022 को आरोपी संजय दीक्षित ASI को ₹30000 लेते हुए रंगे हाथों एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में पकड़ा गया।

23/11/2022

सुप्रीम कोर्ट ने शुरू किया ऑनलाइन RTI पोर्टल, सूचना प्राप्त करना हुआ आसान
सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन RTI पोर्टल की शुरुआत कर दी है। यानी अब सूचना अधिकार कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट से जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन डालने के लिए आपको registry.sci.gov.in/rti_app पोर्टल पर जाना होगा।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने पिछले हफ्ते ही एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट का ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट भी सूचना अधिकार कानून, 2005 के तहत एक पब्लिक ऑफिस है, जिसके कामकाज से जुड़ी सूचना नागरिक मांग सकते हैं. 13 नवंबर 2019 को दिए एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को भी ‘पब्लिक ऑफिस’ करार दे चुका है।

23/11/2022

धूं-धूं कर जली बैतूल स्‍टेशन पर खड़ी इंदौर-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रैन, कोई जनहानि नहीं।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा स्थगित।
23/11/2022

कक्षा 9वीं से 12वीं तक कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा स्थगित।

23/11/2022

उचेहरा रेलवे फाटक में लगा लंबा जाम

सहायक ग्रेड-3 के तबादले👇
23/11/2022

सहायक ग्रेड-3 के तबादले👇

23/11/2022

*ई-टेंडर घोटाले के सभी आरोपी दोषमुक्त*
भोपाल स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी 5 आरोपी को अदालत ने किया दोषमुक्त, न्यायालय में 35 गवाहों के हुए थे कथन। अभियोजन पक्ष घोटाला साबित करने में रहा विफल।

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री यशोदा मिश्रा जी का जबलपुर में उपचार के दौरान निधन । मैहर स्थित निवास पर 11:00 बजे अं...
23/11/2022

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री यशोदा मिश्रा जी का जबलपुर में उपचार के दौरान निधन । मैहर स्थित निवास पर 11:00 बजे अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार जरियारी गांव में होगा

23/11/2022

सतना जिले में बिजली बिलों के भुगतान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया

नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण। कई अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे। सरकारी काम इसी वजह से कभी सम...
23/11/2022

नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण। कई अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे। सरकारी काम इसी वजह से कभी समय पर पूरे नहीं होते और आज के युवा सरकारी नौकरी के पीछे पागल है, इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि काम करो या नहीं सैलरी मिलती रहेगी।

23/11/2022

*बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ‘बजरंग’ बाघ की शानदार छलांग*
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बजरंग की छलांग ने सफारी में गए पर्यटकों को अपना फैन बना लिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बजरंग बाघ पर्यटकों की पसंद तो है, लेकिन बजरंग की छलांग ने पर्यटकों को अपना दीवाना बना लिया। पर्यटकों ने उस छलांग का वीडियो बना लिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बाघ बजरंग जो कि ताला जोन में घूम रहा था, बजरंग बाघ ने बांधवगढ के तीन जोन में अपना ठिकाना बनाया हुआ है।

सतना- पन्ना नाका में सड़क में गिरने की स्थित में खड़ा सूखा पेड़, राहगीरों के ऊपर गिरने से घट सकती है दुर्घटना। इससे पहले को...
23/11/2022

सतना- पन्ना नाका में सड़क में गिरने की स्थित में खड़ा सूखा पेड़, राहगीरों के ऊपर गिरने से घट सकती है दुर्घटना। इससे पहले कोई घटना हो समाधान निकला जाये।

23/11/2022

*दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नई CCTV फुटेज सामने आई है*
फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं। तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है। इसके पहले दुष्कर्म के आरोपी से मसाज कराने का वीडियो हुआ था वायरल।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत बुरहानपुर से की। यात्रा में शा...
23/11/2022

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत बुरहानपुर से की। यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से पहुँचे, सतना से भी कांग्रेस नेता गए यात्रा में शामिल होने।

Address

Satna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satna News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share