Hello Sarkaghat

Hello Sarkaghat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hello Sarkaghat, News & Media Website, Sarkaghat, Sarkaghat.

26/10/2023
04/05/2023
25/04/2023
03/04/2023
02/04/2023
21/03/2023

सरकाघाट के इन क्षेत्रों में रहेगी बुधवार को बिजली गूल

सरकाघाट विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता राज सिंह पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च , 2023 को 11 केवी फीडर मौंही, गोपालपुर, टीहरा और मसेरण फीडर पर लकड़ी के पोलों को बदलने के कारण इनके अधीन पड़ने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक से बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति बंद होने के दौरान सहयोग की अपील की है।

सरकाघाट- धर्मपुर सडक मार्ग पर जमसाई चौक इन्डेन गैस अजेंसी के पास सड़क मार्ग के बीचो-बीच बना यह गड्ढा कभी भी बन सकता है क...
16/03/2023

सरकाघाट- धर्मपुर सडक मार्ग पर जमसाई चौक इन्डेन गैस अजेंसी के पास सड़क मार्ग के बीचो-बीच बना यह गड्ढा कभी भी बन सकता है किसी बड़े काल का ग्रास पर सभी देखकर भी बने हैं अनजान और कोई भी कार्रवाई इस पर नहीं की जा रही है जब यहां से बड़े वाहन गुजरते हैं तो वहां पलटी खाने से बाल-बाल बच कर निकलते हैं अगर इसमें पत्थरों का बयान कर दिया जाए तो फिलहाल के लिए बड़े हादसे को टाला जा सकता है.

जगह पहचानें?
13/03/2023

जगह पहचानें?

08/03/2023

सरकाघाट के सैंट्रल पार्क पर होली उत्सव का आनंद उठाते हुए युवा।

 #सरकाघाट_में_होली_8_मार्च_को सरकाघाट युवक मंडल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड सरकाघाट में होली महोत्सव मानन...
06/03/2023

#सरकाघाट_में_होली_8_मार्च_को

सरकाघाट युवक मंडल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड सरकाघाट में होली महोत्सव मानने जा रहा हैं यह जानकारी युवक मंडल के मेंबर अखिल गुप्ता ने दी उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों से युवक मंडल हर वर्ष सरकाघाट पुराने बस स्टैंड पर होली महोत्सव मनाता है अबकी बार भी युवक मंडल की कार्यकारिणी ने इस होली महोत्सव को धूमधाम से मानने का निर्णय लिया है जिसमे विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया है उन्होंने इलाके के लोगों से आग्रह किया कि 8 मार्च को ठीक 11:00 बजे सरकाघाट पहुंच कर होली मनाएं l

ग्राम पंचायत भाम्बला मे आज कांग्रेस पार्टी के महासचिव व सरकाघाट से कांग्रेस प्रत्यासी पवन ठाकुर ने किया मिट्टी के बर्तनो...
03/03/2023

ग्राम पंचायत भाम्बला मे आज कांग्रेस पार्टी के महासचिव व सरकाघाट से कांग्रेस प्रत्यासी पवन ठाकुर ने किया मिट्टी के बर्तनों की दुकान का उद्दघाटन दुकान के मालिक अरशद हल्कू ने बताया कि इस दुकान में घर के उपयोग में होने वाले सभी बर्तन इस दुकान में उपलब्ध है, सारे बर्तन पुरानी शैली की मिट्टी के द्वारा निर्मित हैं, और आज के युग कि अधुनिकता के अनुसार नए पारुप में लोगों के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे ।
वहीं दुकान के उद्दघाटन के समय पवन ठाकुर ने लोगों से कहा की हमें अपने स्वास्थ्य को देखते हुए हमें अपने पुराणिक शैली के बर्तनों का उपयोग करना चहिए।
इस मौके पर महासचिव पवन ठाकुर के साथ शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लश्करी सोशल मिडिया संयोजक तरुण भारद्वाज,डी.एल.राव, पूर्व प्रधान राज चंदेल, bdc उमा,नीरू सेवा दल, तेज सिंह,श्याम,नरेश,सुरेंदर पटियाल,विनोद,राकेश राजेश कुमार अन्य उपस्थित रहे ।

सरकाघाट: खेलों को बढावा देने के लिए तलाव में आज  क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज पर मुख्यअतिथि सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ...
02/03/2023

सरकाघाट: खेलों को बढावा देने के लिए तलाव में आज क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज पर मुख्यअतिथि सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने शिरकत की!

Sunil Kumar Sharma

सरकाघाट 1 मार्चजन-आभार कार्यक्रम के अंतर्गत सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने ईलाका भदरोता की पंचायत रखोटा और मसेरन के गा...
01/03/2023

सरकाघाट 1 मार्च
जन-आभार कार्यक्रम के अंतर्गत सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने ईलाका भदरोता की पंचायत रखोटा और मसेरन के गाँव बीड़,फकरेहड़,मसेरन,तालंगरा,डून,रसेहड़,हवाणी, बल्ह ललीहण,भरयाणा,रखोटा और बह का दौरा किया और लोगों का आभार प्रकट किया।स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ अपने नेता का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया। माननीय विधायक ने दोनों पंचायतों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की भी समीक्षा की। विधायक ने कहा कि ईलाका भदरोता की सभी पंचायतों में गाँव-गाँव में जाकर भदरोता की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया। भदरोता के लोगों में पॉलिटेक्निकल कॉलेज की डिनोटिफिकेशन को लेकर भारी आक्रोश है इस संस्थान के लिये लोगों ने अपनी मिल्कियत भूमि भी दान कर दी है। भाजपा द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में लोगों ने भाग ले कर बंद किए संस्थानों के प्रति रोष व्यक्त किया।वेटरनरी अस्पताल पटडीघाट और कानूनगो सर्कल भाम्बला को भी सरकार ने डिनोटिफाई किया है।
विधायक ने कहा सरकार ने इन संस्थानों को बंद करके आम जनता से सुविधाओं को छीनने का काम किया है। उन्होंने सरकार से मांग की, कि इन बंद किए संस्थानों को तुरन्त शुरू करे अन्यथा भाजपा जन विरोधी निर्णयों के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
इस मौके पर भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश चंदेल, बी.डी.सी.उपाध्यक्ष विनीत ठाकुर,जिला किसान मोर्चा महामंत्री पवन शर्मा, भाजपा मंडल सचिव संदीप जसवाल, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष भनवाड विधी चंद,ग्राम केन्द्र अध्यक्ष भटोह ज्ञान चन्द, पूर्व मंडल महामंत्री बदरी शर्मा पूर्व उप-प्रधान मसेरन अमर सिंह, बूथ अध्यक्ष मसेरन विपिन कुमार, बूथ अध्यक्ष गौंटा मदन
व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सरकाघाट - रिस्सा के करतार चंद सहायक उप निरीक्षक पद पर से पुलिस विभाग से हुए सेवानिवृत्तउपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रि...
01/03/2023

सरकाघाट - रिस्सा के करतार चंद सहायक उप निरीक्षक पद पर से पुलिस विभाग से हुए सेवानिवृत्त

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रिस्सा के गांव ज्योल सिहल से सबंध रखने वाले करतार चंद ठाकुर सुपुत्र मास्टर बसंत सिंह ठाकुर, अपनी 36 वर्ष दो महीने की सेवा पुलिस विभाग हिमाचल प्रदेश में देने के बाद 58 वर्ष की आयु में बुधवार को सेवानिवृत्त हुए! 22 दिसंबर 1986 को बतौर सिपाही हिमाचल प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए तत्पश्चात अपनी नौकरी के दौरान इन्होंने पांगी, केलाड, किन्नौर, शिमला, सुंदरनगर, मंडी में अपने सेवाएं दी तत्पश्चात अभी बतौर सहायक उपनिरीक्षक नाहन से इन्होंने अपने पद से सेवानिवृत्ति हुए हैं

01/03/2023

सरकाघाट मे ड्राईविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग तिथियाँ निर्धारित ।

सरकाघाट -उपमण्डलाधिकारी (ना०)सरकाघाट राहुल जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि उपमण्डल सरकाघाट के तहत सरकाघाट में वाहनों की पासिंग 3 मार्च तथा ड्राइविंग टैस्ट 4 मार्च, 2023 को डिग्री कालेज सरकाघाट के खेल मैदान में आयोजित किए जाएंगे ।

24/12/2022
सरकाघाट में आवारा कुत्तों का हजूम कभी भी कर सकते हैं बड़ा नुकसान आपको ज्ञात होगा हाल ही में एक बच्ची को नोच नोच कर मार ड...
02/12/2022

सरकाघाट में आवारा कुत्तों का हजूम कभी भी कर सकते हैं बड़ा नुकसान आपको ज्ञात होगा हाल ही में एक बच्ची को नोच नोच कर मार डाला था.

दिल्ली से सरकाघाट के लिए दिवाली पर बसों की‌ समय सारणी ✍️ शेयर जरूर करेंदिवाली के दौरान 21 और 22 तारीख को नई दिल्ली से हि...
13/10/2022

दिल्ली से सरकाघाट के लिए दिवाली पर बसों की‌ समय सारणी ✍️ शेयर जरूर करें

दिवाली के दौरान 21 और 22 तारीख को नई दिल्ली से हिमाचल के लिए एचआरटीसी की स्पेशल बस सेवाएं। प्रदेश के हर कोने के लिए दिल्ली से उपलब्ध होगी बस। #एचआरटीसी

kumar sharma

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सरकाघाट इकाई द्वारा प्रधानाचार्य महोदय को विद्यार्थियों की निम्नलिखित मांगो को लेकर ज्ञ...
13/10/2022

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकाघाट इकाई द्वारा प्रधानाचार्य महोदय को विद्यार्थियों की निम्नलिखित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया :-

1.. शिक्षक के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाए।

2. परिसर के सभी वॉटर कूलरों की सुचारू रूप से सफाई करवाई जाए।

3. गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से खड़ी करने के लिए आउटलाइन लगाई जाए।

4.परिसर में शौचालय की सफाई नियमित रूप से की जाए।

5.परिसर में बैठने की व्यवस्था और कूड़ेदान लगवाए जाए।

6. महाविद्यालय में सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था की जाए

Kumar Sharma

04/10/2022

कल इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आर्पूति बाधित

सरकाघाट विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्तूबर को 11केवी फीडर धर्मपुर के तहत पड़ने वाले क्षेत्र रोपड़ी, हवाणी, नौनु तथा आसपास के क्षेत्रों में एचटी लाईनों के कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक से बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद होने के दौरान सहयोग की अपील की है।

Address

Sarkaghat
Sarkaghat
175024

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hello Sarkaghat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Sarkaghat media companies

Show All

You may also like