03/01/2025
#जैसलमेर में #बोरवेल से निकले #पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना है यहां #समुद्र का दावा.... यह पानी #सरस्वती नदी का नहीं है। लेकिन #समुद्र होने का यह सबसे बड़ा प्रमाण है। #बोरवेल से जो #मिट्टी निकली है वह समुद्री मिट्टी है। वहीं पानी का #टीडीएस भी 5 हजार के करीब है। हालांकि #समुद्र का पानी का #टीडीएस बहुत ज्यादा होता है। लेकिन इस #बोरवेल के पानी के साथ कई #खनिज #लवण भी मिल गए हैं। जिससे इसके #टीडीएस में कमी आ सकती है। रही बात #सरस्वती नदी की तो उसका रूट #तनोट के आस पास के क्षेत्र में है, जहां जमीन से कुछ नीचे ही पानी बाहर आ रहा है और वह #मीठा भी है।