Bheem S Dundya

Bheem S Dundya जोहार:–🙏प्रकृति सत्य है,
सत्य ही ईश्वर है!
ईश्वर आत्मा का परम तत्व है!!

26/02/2024

#बारां
गणतंत्र दिवस पर सरस्वती मूर्ति प्रकरण में हुए विवाद से संबद्ध अध्यापिका हेमलता बैरवा #सस्पेंड!!

25/02/2024

योगेश सपोटरा ..... Song
1100/- की लूगड़ी का...1200/–
ठग लई रे गैबी.......
😂😂😂😂😂😂😂😂

25/02/2024

01/02/2024

दोस्त अच्छे ही नही बल्कि बेहतर होते है..... सबसे बड़ी कमी हम खुद में ही होती है!!
💘

17/01/2024

13/01/2024

13/01/2024

किसी को उसकी हैसियत से अधिक #शब्दों से नवाजा जाना भी व्यर्थ है, क्योंकि लोग छिपे हुए चेहरे में अंतर्मन को भी पूर्णतः ढक लेते है!!

07/01/2024

क्षण भंगुर परंतु चक्षु दोष......
तिमिरांचल का आदी दीपक की रोशनी ढूंढे ..निरीह श्रृद्धा में आवरण दोष स्वतः पैदा हो जाता है!!🥱

03/01/2024

ख्वाहिशों को हमने दीवार में चुनवा दिया....खामखा जिंदगी में अनारकली बनकर नाच रही थी!!©

🤫

02/01/2024

तर्क को भावना की भट्टी में दफन कर , कुछ भी बन जाओ....लेकिन अपना अस्तित्व नहीं बचा पाओगे!!

01/01/2024

सोचता था कि मैं काबिल ही नहीं हूं उनकी महफिल के.... लेकिन सच तो यह है कि.. वो इस लायक है ही नहीं!
🤪🤣🤪

 #अलविदा_2023                             सन 2023 में या अब तक  हमसे ऐसी कोई भी गलती नहीं हुई कि साथियों! गुजरे हुए कल क...
31/12/2023

#अलविदा_2023
सन 2023 में या अब तक हमसे ऐसी कोई भी गलती नहीं हुई कि साथियों! गुजरे हुए कल के लिए माफीनामा पेश किया जाए और मां प्रकृति से दुआ करते है कि आने वाली नई वर्ष और जिंदगी के नए लम्हे भी कुछ ऐसे हो कि कभी किसी के साथ किसी भी प्रकार का अव्यवहारिक बर्ताव ना हो.........हो तो केवल नई ऊर्जा के साथ मानवीय परिवेश में नई जागरूकता का संचार कर सकने की शक्ति का संचार हो!!
मैं अपनी आत्मा रूपी परमात्मा के परम तत्व के लिए मां प्रकृति एवं ईश्वर से दुआ करता हूं कि जिंदगी के आने वाले पलों में ऐसी शक्ति ,ऊर्जा एवं गति प्रदान करें जिससे मैं अपने आस पास के वातावरण के साथ बेहतर भूमिकाओं में सामंजस्य एवं उनका निर्वहन कर सकूं....... मुझे अभिमान है अपने उस व्यक्तित्व पर कि मैं कभी भी किसी के लिए गलत नहीं हो सकता..........क्योंकि मैंने अपने पूर्वजों, आदर्शों, प्रेरकों से कभी नकरात्मक तत्व प्राप्त किए ही नही.........जो भी मिला है वातावरण की सबसे बेहतर ऊर्जा हमे मिली है जिसे निखारते हुए व्यक्तिगत एवं सामाजिक गतिशीलता बनाए रखना मेरा कर्तव्य एवं दायित्व है ।।


29/12/2023

वो विश्वासघाती श्रेयष्कर है उससे ,जो मीठी गोली देकर धैर्य प्रदान करके दिखावटी रिश्ते निभाने का ढोंग करें!!

27/12/2023

का प्रोजेक्ट तीव्र प्रक्रिया में है....क्रांति और क्रांतिकारी सुषुप्त हो जायेंगे!!
🥱

राह देख रहे है खामोशी भरे नयन, कि कोई नई किरण ,नया सवेरा होगा!  #अमिट_तरंगे  #साक्षात  #खफा
27/12/2023

राह देख रहे है खामोशी भरे नयन,
कि कोई नई किरण ,नया सवेरा होगा!
#अमिट_तरंगे #साक्षात #खफा

26/12/2023

23/12/2023

21/12/2023

30/10/2023

चंद लम्हे!भावनाओ से अपनी,
खेला जाएगा !
फिर दे देकर हवाला– औपचारिकता का ,
हमें ही लूटा जाएगा!

22/10/2023

हमारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान
Raj Devi AutoCare Sapotra
के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभकानाएं!
🙏🌹🙏

आसान राहों में खुशियों का नया जहां होता, अरमान हकीकत खुशबू बनकर महकते!ठोकर कभी कुदरत ने दी तो कभी जमाने ने, वरना,प्रकृति...
19/10/2023

आसान राहों में खुशियों का नया जहां होता,
अरमान हकीकत खुशबू बनकर महकते!
ठोकर कभी कुदरत ने दी तो कभी जमाने ने,
वरना,प्रकृति के अंचल में हमारे हुनर चमकते होते!!
With Bro.......

19/10/2023

कभी कभी हम गलत नही होते,
बस वो शब्द नही होते ,
जो हमें सही साबित कर सके!!
©

19/10/2023

तर्कहीन भीड़ का हिस्सा बनने से भला अकेले बैठकर ताली बजाते रहना श्रेयष्कर है।

13/10/2023

संघर्ष की राते लंबी जरूर होती है लेकिन सफलता का आगाज बड़ा हसीन होता है!!
🌹🛞🌹

Address

Sapotra
322218

Telephone

+918278616040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bheem S Dundya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bheem S Dundya:

Videos

Share


Other Digital creator in Sapotra

Show All

You may also like