Sangaria Ki Aawaz

Sangaria Ki Aawaz वार्ड नंबर 12, मकान नं 537/6, संगरिया 335063
Ph 9413516001

महाशिवरात्रि पर महिला ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग ले जाकर की पूजा, संगम के जल से किया अभिषेकसंगरिया की आवाज़। महाशिवरात्रि ...
26/02/2025

महाशिवरात्रि पर महिला ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग ले जाकर की पूजा, संगम के जल से किया अभिषेक
संगरिया की आवाज़।
महाशिवरात्रि के मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग ले जाकर पूजा की है। महिला ने शिवलिंग की पूजा करने के बाद प्रयागराज के संगम के जल से अभिषेक भी किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिला 'हर-हर महादेव' बोल रही है।

प्रयागराज के बाद कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला ?संगरिया की आवाज़। प्रयागराज (यूपी) में 13 जनवरी 2025 को शुरु हुए महाकुं...
26/02/2025

प्रयागराज के बाद कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला ?
संगरिया की आवाज़।
प्रयागराज (यूपी) में 13 जनवरी 2025 को शुरु हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो रहा है। महाकुंभ के बाद अब अगला कुंभ 'सिंहस्थ कुंभ' के रूप में 2027 में नासिक (महाराष्ट्र) में लगेगा। वहीं, 2027 में ही अर्धकुंभ का हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है, कुंभ कुल 4 प्रकार के (कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ, महाकुंभ) होते हैं।

संगरिया की आवाज़। के लाडले पुत्र Rajat Beniwal को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Premsukh Godara Ajeet Beniwal DhruvRaj Go...
26/02/2025

संगरिया की आवाज़। के लाडले पुत्र Rajat Beniwal को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Premsukh Godara Ajeet Beniwal DhruvRaj Godara Anurag Singh
godara
Anubhav Beniwal Amitoday Beniwal

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षणसंगरिया की आवाज़। जिला कलेक्टर श्री कान...
26/02/2025

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण
संगरिया की आवाज़।
जिला कलेक्टर श्री काना राम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ पंचायत समिति एवं नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं का अवलोकन करते हुए रिकॉर्ड को जांचा जांचा। हनुमानगढ़ पंचायत समिति में विशेष रूप से स्थापना, संपर्क एवं शिकायत, विधि सहित पंचायत शाखा का निरीक्षण किया। मनरेगा शाखा का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने एनएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति चैक करने सहित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

हनुमानगढ़ नगर परिषद के निरीक्षण दौरान रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा फायर सिस्टम इनस्टॉल करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि निस्तारित पत्रावलियों के रिकॉर्ड को रिकॉर्ड रूम में रखवाया जाए। नामांतरण के निस्तारण की पेंडेंसी को शीघ्र दूर करने, निर्माण कार्य में कार्यदेश जारी होने के बावजूद शुरू नहीं हुए कार्यों को जल्द शुरू करवाते हुए पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर हनुमानगढ़ नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार यादव, हनुमानगढ़ विकास अधिकारी श्री राजीव यादव, एडीओ श्री रामेश्वर, श्री अशोक शर्मा, श्री कमल सिंह शेखावत मौजूद रहे।
District Collector & Magistrate - Hanumangarh Kana Ram CMO Rajasthan Hanumangarh Police Government of Rajasthan
_____

डॉक्टर ने बताया, 40 से अधिक उम्र की महिलाएं आंखों की किन 5 समस्याओं से रहें सावधानसंगरिया की आवाज़। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ...
25/02/2025

डॉक्टर ने बताया, 40 से अधिक उम्र की महिलाएं आंखों की किन 5 समस्याओं से रहें सावधान
संगरिया की आवाज़।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका सिंह ने बताया है कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं में प्रेसबायोपिया, ड्राई आई सिंड्रोम, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और एज-रिलेटेड मैक्यूलर डिजेनरेशन (एएमडी) जैसी आंखों की समस्याएं आम हो जाती हैं। प्रेसबायोपिया में नज़दीकी चीज़ों को देखने में दिक्कत होती है जबकि ड्राई आई सिंड्रोम में आंखों में जलन, खुजली और लालिमा हो जाती है।

शादी के बाद क्यों इंदिरा गांधी और फिरोज़ गांधी को एक साथ हुई थी जेल?संगरिया की आवाज़। 26 मार्च 1942 को शादी के बाद पूर्व प...
25/02/2025

शादी के बाद क्यों इंदिरा गांधी और फिरोज़ गांधी को एक साथ हुई थी जेल?
संगरिया की आवाज़।
26 मार्च 1942 को शादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज़ गांधी को ब्रिटिश सरकार ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया था। दोनों को 243 दिन जेल में रखा गया। दोनों की शादी इलाहाबाद में हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई थी। इंदिरा 25 वर्ष की उम्र में पहली बार जेल गई थीं।

'144 साल बाद रेत पर करवाना होगा महाकुंभ'; क्यों PM मोदी से सोनम वांगचुक ने कही यह बात?संगरिया की आवाज़। पर्यावरणविद सोनम ...
25/02/2025

'144 साल बाद रेत पर करवाना होगा महाकुंभ'; क्यों PM मोदी से सोनम वांगचुक ने कही यह बात?
संगरिया की आवाज़।
पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नदियों की दयनीय स्थिति को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने कहा, "अगर ग्लेशियरों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो 144-साल बाद आने वाला अगला महाकुंभ रेत पर आयोजित करवाना होगा।" उन्होंने कहा, "ग्लेशियरों का पिघलना जारी रहा तो... गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु जैसी पवित्र नदियां मौसमी नदियां बन सकती हैं।"

एक ही दिन अंबानी व अदाणी ने की असम में ₹50,000-₹50,000 करोड़ के निवेश की घोषणासंगरिया की आवाज़। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चे...
25/02/2025

एक ही दिन अंबानी व अदाणी ने की असम में ₹50,000-₹50,000 करोड़ के निवेश की घोषणा
संगरिया की आवाज़।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी ने मंगलवार को असम में ₹50,000-₹50,000 करोड़ के निवेश का एलान किया। एडवांटेज असम 2.0 समिट के दौरान अंबानी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ग्रीन एनर्जी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इस निवेश की घोषणा की जबकि अदाणी ने एयरपोर्ट, ट्रांसमिशन और सड़क परियोजनाओं में निवेश का एलान किया है।

 #जिंदगी_के_हसीन_पलसंगरिया विधायक Abhimanyu Poonia  के वैवाहिक आर्शीवाद कार्यक्रम मेंArvind Poonia Shakti Poonia Ajeet B...
25/02/2025

#जिंदगी_के_हसीन_पल
संगरिया विधायक Abhimanyu Poonia के वैवाहिक आर्शीवाद कार्यक्रम में
Arvind Poonia Shakti Poonia
Ajeet Beniwal Amitoday Beniwal

 #जिंदगी_के_हसीन_पलसंगरिया विधायक Abhimanyu Poonia के वैवाहिक आर्शीवाद कार्यक्रम में
25/02/2025

#जिंदगी_के_हसीन_पल
संगरिया विधायक Abhimanyu Poonia के वैवाहिक आर्शीवाद कार्यक्रम में

हमारा आप सभी हनुमानगढ़ जिले के नागरिकों से निवेदन है कि नीति आयोग को दिए गए लिंक या बार कोड को स्कैन कर के सुझाव जरूर दे...
25/02/2025

हमारा आप सभी हनुमानगढ़ जिले के नागरिकों से निवेदन है कि नीति आयोग को दिए गए लिंक या बार कोड को स्कैन कर के सुझाव जरूर दे आप।
संगरिया की आवाज़।
आपके सपनों को उड़ान देने के लिए भारत सरकार ने आपसे सुझाव मांगे।
पूरे भारत में 7 राज्य
और
7 राज्यों में
7 जिलों में यह कार्यक्रम लागू हुआ है।।

🚩हनुमानगढ़ बनेगा कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था रूपांतरण का मॉडल जिला पूरे देश में।
🚩पूरे देश में चयनित 7 जिलों में राजस्थान के एकमात्र हनुमानगढ़ का चयन, कृषि एवं ग्रामीण विकास में खुलेगा नया अध्याय लिखेंगे।
🚩28 फरवरी 2025 तक सर्वे में आप सुझाव दे सकते है ।
लिंक पर क्लिक करके भी और स्कैन कर के भी।।

🎯नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के समग्र विकास के लिए शुरू किए गए जिला कृषि-ग्रामीण रूपांतरण कार्यक्रम (DARTP) के तहत राजस्थान से एकमात्र हनुमानगढ़ जिले का चयन किया गया है।
जिला कलेक्टर श्री काना राम ने इस महत्वपूर्ण मीटिंग में इस योजना का उद्देश्य कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में आय वृद्धि, रोजगार के अवसरों में विस्तार और ग्रामीण जीवन स्तर को कैसे सुधारना है यह बताया।

यह कार्यक्रम देश के सात राज्यों के सात जिलों में लागू किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में जिले का चयन जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस परियोजना के तहत मौजूदा संसाधनों का अनुकूलन करते हुए ब्लॉक और ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

कार्यक्रम को मिशन मोड में लागू करने के लिए तीन चरणों में लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
अल्पकालिक लक्ष्य (1-3 वर्ष) में प्राथमिक गतिविधियों का कार्यान्वयन।
मध्यम अवधि लक्ष्य (3-5 वर्ष) में उत्पादन
और
बुनियादी ढांचे का विस्तार एवं दीर्घकालिक लक्ष्य (5+ वर्ष) में सतत और समृद्ध ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को रखा गया है।

🎯यह है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

जिला आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में उत्पादकता वृद्धि,
उच्च मूल्य आधारित कृषि को प्रोत्साहन,
डिजिटलीकरण और तकनीकी उन्नति,
कौशल आधारित रोजगार के लिए प्रशिक्षण,
सतत कृषि हेतु प्राकृतिक खेती का प्रसार,
ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-कृषि गतिविधियों का संवर्धन करना है।

इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बिट्स पिलानी, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र हनुमानगढ़, और कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की प्रमुख भागीदारी होगी।

🚩28 फरवरी 2025 तक सर्वे चलेगा
आमजन दे सकते है अपने सुझाव।।

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा 1 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक जिले में एक विस्तृत सर्वे किया जा रहा है।
लिंक दिया गया है।

इस सर्वेक्षण के तहत उच्च मूल्य कृषि, फसल कटाई प्रबंधन, कौशल प्रशिक्षण, और प्राकृतिक खेती जैसे 9 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित की जाएगी।
सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए आमजन से अपील है कि वे दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करके अपने सुझाव प्रदान करें।

इन सुझावों के आधार पर जिले की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएगी।

🚩 समृद्ध और टिकाऊ ग्रामीण भारत की दिशा में कदम

इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देना है।
इससे किसानों को सशक्त बनाया जाएगा।
कृषि का आधुनिकीकरण होगा
और ग्रामीण रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
हनुमानगढ़ के इस चयन से जिले के कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी।

स्थानीय जनभागीदारी और संस्थागत सहयोग से यह कार्यक्रम जिले के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

https://docs.google.com/forms/d/1b-cZHTDt4NThbWvFuZqjW6hH0545639zn4dmevBsdg0/viewform?pli=1&pli=1&edit_requested=true

आपका
District Collector & Magistrate - Hanumangarh
Kana Ram
डॉ ध्रुव गोदारा DhruvRaj Godara
Sangaria Ki Aawaz
District Collector & Magistrate - Ganganagar
Government of Rajasthan
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India

 #जिंदगी_के_हसीन_पलबाबा कमलदेव उदासीन के सुपुत्र डा बयन्त सिंह के शादी समारोह में आर्शीवाद स्नेह मिलन कार्यक्रम में आंनद...
24/02/2025

#जिंदगी_के_हसीन_पल
बाबा कमलदेव उदासीन के सुपुत्र डा बयन्त सिंह के शादी समारोह में आर्शीवाद स्नेह मिलन कार्यक्रम में आंनद के क्षण स्नेही मित्रों के संग

24/02/2025

उड़ती उड़ती खबर
आज कांग्रेस की जयपुर रैली के लिए हनुमानगढ़ से इतनी बसें निकली कि सौ किलोमीटर का जाम लग गया 🎯

राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं: पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर एस जयशंकरसंगरिया की आवाज़। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ...
24/02/2025

राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं: पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर एस जयशंकर
संगरिया की आवाज़।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच बातचीत 'बहुत अच्छी रही क्योंकि दोनों नेता राष्ट्रवादी हैं और राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। " जयशंकर ने कहा, "ट्रंप का दुनिया के कई अन्य नेताओं के साथ सकारात्मक इतिहास नहीं है लेकिन पीएम मोदी के मामले में ऐसा नहीं है । "

पीएम मोदी ने दी घूसखोरों को चेतावनी, लोगों से बोले- सीधे मुझे चिट्ठी लिखना बाकी काम मैं कर लूंगासंगरिया की आवाज़। प्रधानम...
24/02/2025

पीएम मोदी ने दी घूसखोरों को चेतावनी, लोगों से बोले- सीधे मुझे चिट्ठी लिखना बाकी काम मैं कर लूंगा
संगरिया की आवाज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम में लोगों से कहा, "अब कोई भी परिवार हो, परिवार में 70 साल से ' अधिक के सभी बुज़ुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं।" उन्होंने कहा, "इसके लिए अगर कोई पैसे मांगता है तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना बाकी काम मैं कर लूंगा।"
Narendra Modi

नौकरी छोड़कर इस कपल ने सौर ऊर्जा से चलने वाली 42 फीट की नाव को बनाया अपना घरसंगरिया की आवाज़। गौरव गौतम और उनकी पत्नी ने ...
23/02/2025

नौकरी छोड़कर इस कपल ने सौर ऊर्जा से चलने वाली 42 फीट की नाव को बनाया अपना घर
संगरिया की आवाज़।
गौरव गौतम और उनकी पत्नी ने अपनी अच्छी सैलरी वाली जॉब को छोड़कर सौर ऊर्जा से चलने वाले 42 फीट की नाव 'रीवा' को अपना घर बना लिया है। बकौल दंपति, उन्होंने 2022 में नौकरी छोड़ी और अपनी 13 वर्षीय बेटी को होमस्कूलिंग करवाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "हमने अपनी अधिकांश चीजें बेच दीं... सामान 6,000 किलोग्राम से घटाकर 120 किलोग्राम कर लिया । "

भारत एआई को अपनाने में सबसे आगे है, अमेरिका और चीन भी हैं पीछे: निर्मला सीतारमणसंगरिया की आवाज़। केंद्रीय वित्त मंत्री नि...
23/02/2025

भारत एआई को अपनाने में सबसे आगे है, अमेरिका और चीन भी हैं पीछे: निर्मला सीतारमण
संगरिया की आवाज़।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) कोट्टायम के दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत एआई को अपनाने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि भारत में 2024 में 3 अब एआई से संबंधित ऐप डाउनलोड किए गए जबकि अमेरिका और चीन में क्रमशः 1.5 अरब और 1.3 अरब एआई ऐप डाउनलोड किए गए।

Samaj Sudhar Manch Sangaria शहर की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एकसंगरिया की आवाज़।  समाज सुधार मंच संगरियावृद्धाश्रम संगर...
23/02/2025

Samaj Sudhar Manch Sangaria
शहर की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक
संगरिया की आवाज़।
समाज सुधार मंच संगरिया
वृद्धाश्रम संगरिया में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें डॉ दीपक खुराना अस्थी रोग विशेषज्ञ , डॉ श्वेता अरोड़ा स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ खुराना हॉस्पिटल हनुमानगढ़ ने 163 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में खून , शुगर व कैल्शियम जांच निःशुल्क की गई । इस जांच शिविर में मंच अध्यक्ष साहिल राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष दीपेंद्र जाखड़, कोषाध्यक्ष डॉ अंग्रेज सिंह, सचिव हरीश शर्मा, सह सचिव पुष्पेंद्र मांडण, कैम्प प्रभारी नगेंद्र शर्मा पाली, वरिष्ठ सदस्य श्री लालचंद कोचर , श्री रामलाल बिस्सु , श्री बलराम स्वामी,नवनीत सलवारा,संजय सेतिया, महावीर गोस्वामी, राजेंद्र वर्मा ,नंदलाल राजपूत ,अजय कुमार, अजीज खान व धीरज चौहान ने सेवाएं दी। इस अवसर भारत विकास परिषद के श्री संजय जिंदल ,लवली गर्ग, सेवानिवृत CBO श्री गजानंद भोभिया, श्री उदय सिंह बैनिवाल,शीतल भादु व श्री अमरचंद पेंटर ने शिविर अवलोकन कर मंच के कार्यों की सराहना की।

Address

वार्ड न. 12, मकान न. 537/6 संगरिया
Sangaria
335063

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangaria Ki Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share