संगरिया ब्रेकिंग न्यूज

संगरिया ब्रेकिंग न्यूज खबरें,समस्या या किसी भी प्रकार के विज्ञापन 7073879767 पर व्हाटसअप करें।

20/02/2025

टिब्बी के सालीवाला में गुड़िया को जाने वाले सड़क के हालात बदतर, संबधित विभाग ध्यान दे



19/02/2025

*जिले में परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारकों पर प्रतिबंध*

हनुमानगढ़, 19 फरवरी। जिले में आगामी विद्यालय एवं महाविद्यालय परीक्षाओं को देखते हुए, छात्रों के अध्ययन के लिए शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1963 एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री काना राम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संपूर्ण जिले में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 19 फरवरी से आगामी दो माह तक लागू रहेगा।

*प्रमुख निर्देश*

1. शादी समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में रातभर लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद रखने होंगे।
2. धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन या प्रवचन केवल प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही अनुमत होंगे और ध्वनि का स्तर सौम्य एवं कानूनी सीमा के भीतर रहेगा।
3. विशेष परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से प्राप्त करनी होगी।
4. आदेश की अवहेलना पर संबंधित लाउडस्पीकर, यंत्र एवं वाहन जब्त कर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस आदेश की पालना कर परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को शांत वातावरण उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
___

राजभवन में शिवाजी जयंती महोत्सव आयोजित- राज्यपाल बागडे और मुख्यमंत्री शर्मा ने किया शिवाजी शोभायात्रा का अभिनंदन- शिवाजी...
19/02/2025

राजभवन में शिवाजी जयंती महोत्सव आयोजित- राज्यपाल बागडे और मुख्यमंत्री शर्मा ने किया शिवाजी शोभायात्रा का अभिनंदन- शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

18/02/2025

- कल दिनांक 19 फ़रवरी दोपहर बाद से एक नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान और पंजाब हरियाणा में बारिश की संभावना है ।
- इस दौरान मेघगर्ज़न के साथ हल्की बारिश और अचानक तेज़ हवाएं 30-40 km/h की रफ़्तार से चल सकती है।
- कल दोपहर बाद गंगानगर सादुलशहर पीलीबंगा सूरतगढ़ हनुमानगढ़ टिब्बी रावतसर संगरिया नोहर भादरा पल्लू सहित पंजाब हरियाणा में काफ़ी जगहों पर हल्की बारिश शूरू होने की संभावना है ।
- बारिश कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है..
- 20 फ़रवरी को उतरी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की बारिश और 21 फ़रवरी से मौसम शुष्क रहने की संभावना ।

18/02/2025

हनुमानगढ़ से बड़ी खबर मोटरसाईकिल सहित कुल 11 वाहन पुलिस मुख्यालय जयपुर से प्राप्त वाहनो को अरशद अली पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गयां।

• प्राप्त वाहनो मे एक मारूति इरटिगा, दो मोटरसाईकिल कुल तीन इंटरसेंप्टर।

• एक बोलरो कैम्पर हाईवे पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु।

• नौ मोटरसाईकिल विभिन्न थानो मे कानून-व्यवस्था डयूटी हेतु।

• जिले मे अब पूर्व मे संचालित दो इंटरसेप्टर सहित अब कुल 05 इंटरसेप्टर वाहन होंगे जो हाईवे पर स्पीड लिमिट से उपर चलने वाले वाहनो पर रोकथाम लगायेगें एवं दुर्घटनाओं मे कमी लाने के प्रयास किये जायेगें।

संगरिया आर.यू.बी.प्रकरणयदि राज्य सरकार विरूद्ध आदेश पारित होता है तो थानाधिकारी व सहायक अभियन्ता होंगे उत्तरदायी - राजकी...
17/02/2025

संगरिया आर.यू.बी.प्रकरण
यदि राज्य सरकार विरूद्ध आदेश पारित होता है तो थानाधिकारी व सहायक अभियन्ता होंगे उत्तरदायी - राजकीय अधिवक्ता

संगरिया (17 फरवरी 2025): आर.यू.बी. निर्माण के सम्बन्ध में स्थाई लोक अदालत हनुमानगढ़ की ओर से प्रकरण उपभोक्ता संरक्षण समिति बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में दिए गए निर्णय दिनांक 16 जून 2022 की पालना हेतु न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संगरिया सुजीत कुमार तंवर के द्वारा 13 फरवरी 2025 को दिए गए निर्देश की अनुपालना में राजकीय अधिवक्ता गुरलाल मान ने थानाधिकारी संगरिया को पत्र लिखकर आर.यू.बी. के रास्ते में बाधा उत्पन्न कर रहे जब्तशुदा वाहनों को 21 फरवरी 2025 से हटाने के लिए कहा है। इसी प्रकार राजकीय अधिवक्ता ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता को भी 21 फरवरी 2025 आर.यू.बी. सीमा से बाधा उत्पन्न कर रहे तारों को हटाने के लिए कहा है।
राजकीय अधिवक्ता गुरलाल मान ने थाना अधिकारी व सहायक अभियन्ता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम संगरिया को चेताया है कि यदि आर.यू.बी. निर्माण में उन द्वारा उत्पन्न बाधाओं को दूर नहीं किए जाने की स्थिति में यदि न्यायालय द्वारा राज्य सरकार के विरूद्ध कोई दण्डात्मक आदेश पारित किया जाता है, तो उसके लिए वह उत्तरदायी होंगे। थानाधिकारी व सहायक अभियन्ता को 21 फरवरी 2025 को न्यायालय में प्रगति प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

17/02/2025

श्री नारायण अन्न जल सेवा समिति संगरिया द्वारा 11 कन्याओ का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

*IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी**22 मार्च से होगा 18वें सीजन का आगाज, 65 दिन में 74 मुकाबले*
16/02/2025

*IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी*
*22 मार्च से होगा 18वें सीजन का आगाज, 65 दिन में 74 मुकाबले*

15/02/2025

संगरिया आरयूबी प्रकरण
आरयूबी निर्माण आ रही बाधा को दूर करने के लिए राजकीय अधिवक्ता निर्देशित

संगरिया : 15 फरवरी 2025 - आरयूबी निर्माण के सम्बन्ध में स्थाई लोक अदालत हनुमानगढ़ की ओर से प्रकरण उपभोक्ता संरक्षण समिति बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में दिए गए निर्णय दिनांक 16 जून 2022 की पालना हेतु न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संगरिया सुजीत कुमार तंवर ने 13 फरवरी 2025 को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उपभोक्ता संरक्षण समिति संगरिया के अध्यक्ष संजय आर्य ने लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि माननीय न्यायालय के निर्णय व आदेश के निष्पादन में आरयूबी निर्माण का उत्तरदायित्व नगर पालिका के साथ-साथ राजस्थान सरकार का भी है तथा पुलिस प्रशानस तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान सरकार के अध्याधीन है, ऐसी परिस्थितियों में कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी मोनिका बंसल तहसीलदार राजस्व संगरिया की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन के माध्यम से न्यायालय को अवगत जाने के अनुसार यदि सहायक अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम आवश्यक कार्य पूर्ण नहीं करते है या पुलिस थाना संगरिया के द्वारा जब्त वाहनों को रखे जाने के कारण खुदाई के कार्य में बाधा उत्पन्न करते है तो उसके लिए में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि जिला कलक्टर तथा कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी मोनिका बंसल तहसीलदार राजस्व संगरिया उत्तरदायी है। उन्होंने विधिक प्रावधानों के अनुसार जिला कलेक्टर तथा अधिशाषी अधिकारी को सिविल जेल भेज कर न्यायालय के आदेश की अनुपालना करवाई जाने की बात कही। राजकीय अधिवक्ता एवं नगर पालिका संगरिया विधिक सलाहकार गुरलाल मान ने कहा कि राजस्थान सरकार तथा नगर पालिका दोनों न्यायालय के आदेश की अनुपालन में जल्द से जल्द आरयूबी निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सुजीत कुमार तंवर ने राजकीय अधिवक्ता को आदेशित किया कि वह सहायक अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा थानाधिकारी पुलिस थाना संगरिया से पत्राचार कर न्यायालय के आदेश की पालना में आ रही बाधा को दूर कर आगामी तारीख पेशी से पूर्व रिपोर्ट करें। न्यायालय के द्वारा इस प्रकरण में आगामी तारीख पेशी 21 फरवरी 2025 निश्चित की गई है।

भाखड़ा नहरों का वरियताक्रम जारी
15/02/2025

भाखड़ा नहरों का वरियताक्रम जारी


15/02/2025

बी एन स्कूल संगरिया में मनाया दादा दादी दिवस
बहादुर सिंह गोदारा रहे विशिष्ट अतिथि



उपस्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड : डॉ. नवनीत शर्मा- तीन साल में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्रोत्साहन स्वरु...
13/02/2025

उपस्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड : डॉ. नवनीत शर्मा

- तीन साल में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 3,78,000 रुपये

- जिले में अब तक 21 चिकित्सा संस्थान हुए क्वालिटी सर्टिफाइड

हनुमानगढ़। खण्ड संगरिया का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं। नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना को 90.18 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के मार्गदर्शन में जिले के 20 चिकित्सा संस्थानों के साथ एक और संस्थान के जुडऩे से अब कुल 21 चिकित्सा संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफाइड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर उ स्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना चिकित्सा संस्थान को 1,26,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। इस तरह चिकित्सा संस्थान को आगामी तीन वर्ष में 3,78,000 रुपए मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने रावतसर बीसीएमओ एवं एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनिंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ को जिले में अब तक 21 चिकित्सा संस्थानों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभाग को गुरुवार बाद दोपहर नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र नाथवाना को 90.18 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली।

13/02/2025

संगरिया क्षेत्र में खुलने वाला है इंटरनेशनल डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल)...!

बच्चों का संगरिया क्षेत्र से बाहर जाना होगा कम.?

हनुमानगढ़ के स्कूलों का बन सकेगा विकल्प.?

क्या बच्चों को हनुमानगढ़/डबवाली के सफर से मिलेगी राहत.?

क्या छोटे शहरों में बन पाएगा शिक्षा का बेहतर विकल्प.?

--अंतिम यात्रा सूचना--संगरिया के वार्ड 35 केआर स्कूल के नजदीक निवासी श्री बलकरन सिंह सलवारा (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्या...
12/02/2025

--अंतिम यात्रा सूचना--
संगरिया के वार्ड 35 केआर स्कूल के नजदीक निवासी श्री बलकरन सिंह सलवारा (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्लडखेड़ा) का असामयिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 12 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजे उनके पैतृक निवास स्थान गांव जंडवाला सिखान (संगरिया) से रवाना होगी।
शोकाकुल: मंदर सिंह सलवारा(भाई), परमजीत कौर(पत्नी), जसवंत सिंह, चमकौर सिंह(भतीजे), नवदीप-विक्रमजीत सिंह(पुत्री - दामाद), जसवीर कौर-यादविंदर सिंह(भतीजी - दामाद) एवं सलवारा परिवार मो. 9950126370, 9460785574

12/02/2025

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी 200 करोड़ रू की सब्सिडी


शोक सूचना श्री भादरराम राम  जाखड़ पुत्र स्वर्गीय श्री लालचंद जाखड़ निवासी ढाबा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ का स्वर्गवास 9...
10/02/2025

शोक सूचना

श्री भादरराम राम जाखड़ पुत्र स्वर्गीय श्री लालचंद जाखड़ निवासी ढाबा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ का स्वर्गवास 9 फ़रवरी 2025 रविवार को हो गया है
श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी 13 फ़रवरी 2025 गुरुवार को 12:15pm बजे निवास स्थान ढाबा मे होगी

*शोकाकुल कृष्ण कुमार जाखड़ महेंद्र कुमार जाखड़ (पूर्व सरपंच ढाबा) पुत्र*

10/02/2025

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 10.02.2025 के बाजार भाव

नरमा
उच्चतम 7151
न्यूनतम 5400

--अंतिम यात्रा सूचना--संगरिया के गांव जंडवाला सिखान निवासी श्री बलराज सिंह सलवारा (पुत्र श्री जीवन सिंह सलवारा) का स्वर्...
10/02/2025

--अंतिम यात्रा सूचना--
संगरिया के गांव जंडवाला सिखान निवासी श्री बलराज सिंह सलवारा (पुत्र श्री जीवन सिंह सलवारा) का स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा 10 फरवरी 2025 को शाम चार बजे निवास स्थान गांव जंडवाला सिखान(संगरिया) से रवाना होगी।
शोकाकुल: सुखराज सिंह सलवारा एडवोकेट - सचिव ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया(भाई), हरचरण सिंह सलवारा(पुत्र), गगनजीत सिंह सलवारा(पौत्र) मो. 9829020099

Adresse

Near SKM School Sangria
Democratic Republic Of The
335063

Téléphone

+917073879767

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque संगरिया ब्रेकिंग न्यूज publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Vidéos

Partager