28/03/2022
सिवाना फिजूलखर्ची और नशे के बचाव से होगा समाज का कल्याण : भंते सिद्धार्थ
पादरू में वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश के सुपुत्र के जन्म के उपलक्ष में आयोजित स्नेह भोज का आयोजन बौद्ध भिक्षु डॉ सिद्धार्थ वर्धन के सानिध्य में आयोजित किया गया बनते सिद्धार्थ वर्धन ने सभा को धम्म देशना देते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही फिजूलखर्ची एवं नशे के कारण परिवारों को धन की हानि होती है । इससे बचना चाहिए। फिजूलखर्ची और नसे की प्रवृत्ति से बचने वाले धन का उपयोग समाज के विकास के लिए करना चाहिए जिससे समाज का कल्याण होगा सभा को संबोधित करते हुए खीमाराम मोंगस ने कहा कि लड़के और लड़की में भेदभाव से बचना चाहिए साथ ही बाबा साहब के विचारों को अंगीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। मांगा राम जी ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश ने सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम में बादरराम पूर्व सरपंच, मनोज मंडावट, सुरेश चंद्र, करनाराम, मणिराम, रमेश कुमार, उकाराम, सुरेश, पुष्पेंद्र, शिवराज, भूराराम, संजय गुप्ता, गिरिराज मीणा, सुमित जांगिड़, अरविंद पारंगी, दीपाराम, दानाराम, रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।
इस समारोह में समाज के कही गणमान्य नागरिकों के साथ, समाज के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवजात को आशीर्वाद प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी। इस प्रोग्राम में