16/09/2022
सनावद। नगर पालिका सनावद में 300 पदस्थ वेतन कर्मचारियो को ईपीएफ की राशी वेतन से काटी जा रही है, लेकिन यह राशी पीएफ ऑफिस मे जमा नही कराई जा रही और न ही वह राशी नगर पालिका के पास मौजुद है।
कर्मचारी संघ अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि ईपीएफ जमा नही करने कि वजह से कर्मचारीे आकस्मिक जरूरत पडने पर जमा राशि नही निकाल पा रहे हैं। वही दिसंबर 2019 से ईपीएफ नही जमा किया हैं वही लगभग 2 करोड 14 लाख 50 हजार रू. बकाया है। उल्लेखनिय हैं कि नगर पालिका द्वारा 12 प्रतिशत कर्मचारियो के वेतन में कटोती की जाती है वही 12 प्रतिशत नगर पालिका द्वारा अंशादान किया जाता है। विगत वर्षों से तत्कालीन समस्त सीएमओ का ध्यान ईपीएफ जमा कराने की ओर आकर्षित किया गया यहां तक कि मेमोरेंडम भी दिए गए लेकिन किसी भी सीएमओ द्वारा कर्मचारी संघ द्वारा दिया जाए ज्ञापन एवं अनुरोध पत्रों पर अभी तक कोई ध्यान ना दिया जाकर जमा इपीएफ नहीं कराया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है आने वाले समय में मीटिंग कर आंदोलन नमक कार्रवाई की जाएगी। वही स्थायी कर्मचारियो को भी दिसंबद 2019 से एन.पी.एस नही मिला है।
वही जनशक्ति आदिवासी युवा संगठन द्वारा सी.एम हेल्प लाईन में शिकायत भी की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता इंद्र बिरला का कहना है कि अभी चार्ज लिए दो महा भी नहीं हुए हैं मेरी जानकारी में आया है कि पीएम नहीं काटा जा रहा है शासन को अवगत करा कर आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा और भविष्य में समस्त कर्मचारियों का ईपीएफ नियमानुसार काटकर जमा कराया जाएगा ।
मुख्यनगर पालिका अधिकारी विकास डावर का कहना है कि परषिद के सामने विषय रखा जायेगा व निराकण किया जायेगा।