#UP के सीतापुर ज़िले में 6 लोगों की #हत्या
#सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या !!
थाना रामपुर के पल्हापुर गाँव मे 6 मडर से हड़कम मचा !!
बूढ़े पिता का अकेला डमरू अब इस दुनिया नहीं है। उसकी एक्सीडेंट me मौत से बूढ़े पिता और दादी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसे गांव का ही युवक साथ ले गया था. रास्ते me साइकिल से उनकी बाइक टकरा गई और डमरू डीवाइडर से जा टकराया।
महिला ने रिक्शे वाले को सिखाया सबक। महिलाओं का करें सम्मान।
वैसे गलती हो जाए तो माफी का जज्बा भी रखा करे। क्योंकि रिक्शे वालों का भी परिवार होता है
हरियाणा में जर्जर दीवार गिरी, सूत्रों के अनुसार छः लोग दबे चार की मौत की सूचना है।
जर्जर दीवार से सावधान।
संभल में हैं कई दीवारें, या तो खड़े न हों या फिर इसकी शिकायत करें ताकि आपके बच्चे और आप महफूज रहें।
यह एक सबक है सबके लिए
Azeem Mansoori ne bhi biwi ke sath Kiya vote
जिला संभल ग्राम पंचायत शेरपुर ग्राम प्रधान पति हाजी मोहम्मद अली और मोहम्मद दानिश की ओर से सभी क्षेत्रवासियों और देशवासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद
हाजी अशरफ किदवई जिलाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंखक सभा को और से ईद की दिली मुबारकबाद
सदका तुल फितरा और ज़कात व ईद को लेकर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती रियाजुल हक से किए सवाल जवाब
जामा मस्जिद सरायतरीन में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस बार सड़क पर नहीं बिछी सफें
जैसे सपा कार्यकर्ताओं के साथ वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं। और बाकी अन्य लोगों के साथ???
मीट के बड़े दाम , फिरोज खान ने सौंपा ज्ञापन, उठाई लोगों की आवाज
सरायतरीन चारा मंडी में जमकर खेली गई होली।
हाजी आजम हुए भाजपा में शामिल।
प्रदेश अध्यक्ष ने पटका पहनाकर भाजपा में किया स्वागत
क्या संभल में बड़ रहा है भाजपा का कुनबा?
दरबार सरायतरीन के बच्चों ने जब ली सांड से टक्कर,
सांड ने उठाकर पटका।
बच्चों की हिम्मत का भी जवाब नही रहा।
सरायतरीन वाले शेयर जरूर करें #jama masjid saraitareen
दरबार सरायतरीन के बच्चों ने जब ली सांड से टक्कर,
सांड ने उठाकर पटका।
बच्चों की हिम्मत का भी जवाब नही रहा।
सरायतरीन वाले शेयर जरूर करें
रॉयल पैलेस में हुआ ज़कात कांफ्रेंस का आयोजन
सरायतरीन। ज़कात सेंटर इंडिया की संभल यूनिट के द्वारा एक ज़कात कांफ्रेंस का आयोजन शहर के रॉयल प्लेस में किया गया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज शारिक ने तिलावत ए कुरान से किया। इसके बाद डॉ हफीजउर्रहमान फलाही ने जकात की एहमियत पर गुफ्तुगु की। इनके बाद मोहम्मद वासिफ सेक्रेट्री जकात सेंटर इंडिया संभल ने संभल यूनिट की रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि अब्दुल जब्बार सिद्दीकी जनरल सेक्रेट्री जकात सेंटर इंडिया रहे जिन्होंने आवाम को जकात के इज्तेमाई निजाम पर खिताब किया।
जकात सेंटर इंडिया ट्रस्ट ट्रस्ट चाहता है कि मुल्क की सतह पर जकात का इज्तिमाई निजाम कायम हो। जिससे पसमांदा तबके से पिछड़ा पन दूर हो सके। इसी के तहत साल 2022 का जकात सेंटर इंडिया का क़याम अमल में आया ।
ये ट्रस्ट देश के 20 शहरों में काम कर रहा है और मुस्लिम आबादी वाले लगभ