Shakib sikku

Shakib sikku video creator

सुनो ❤आओ नजरों से बात करें लफ्ज़ मतलब बिगाड़ देते हैं 🥰🥰
15/06/2023

सुनो ❤

आओ नजरों से बात करें

लफ्ज़ मतलब बिगाड़ देते हैं 🥰🥰

  batao bhai ne sahi bola ya galat  #
15/04/2023

batao bhai ne sahi bola ya galat #

28/02/2023

कभी मिल जिंदगी तुझे बताये हम
बिठा के पास अपने तुझे भी रुलाये हम

सब कुछ गिरवी पड़ा है
क्या दे कर फुर्सत छुड़ाये हम

किसी रोज किसी दिन किसी
वक़्त मिलना हमसे दो पल

तेरे ऐब तुझको गिनाये हम
हम हम है ये भी बताये हम

बिन तेरे फिर भी अधूरे है हम
लाख सितम कर हम इंसा है

तेरे आगे बेजुबां से हम कभी
मिल तो बताये हम
बिठा के पास अपने
तुझे भी रुलाये हम🖤

20/04/2022

मैं पत्थर हुं मेरे सर पे यही इल्जाम आता है!
कहीं भी आइना टूटे मेरा ही नाम आता है!
😭 #भारतीय मुसलमान

में तुम्हे वो दर्द बताने जा रहा हूँ जिसको पढ़ कर आंखों आंसू आ जाएंगे आइये शुरू करते है वो राज जो कभी ना फिल्मों में दिखाय...
17/04/2022

में तुम्हे वो दर्द बताने जा रहा हूँ जिसको पढ़ कर आंखों आंसू आ जाएंगे आइये शुरू करते है वो राज जो कभी ना फिल्मों में दिखाया ना ही हमें बताया दर्दनाक ---------
सब को कुछ ना कुछ मिला पर में पूछता हूँ आप लोगो से हमे क्या मिला इस का जाबाब जरूर देते जाना निहाल लोधी राजपूत अलीगढ़

लक्ष्मणपुर-बाथे नरसंहार "
__________
1दिसम्बंर 1997 की दिन था उत्तर भारत की हड्डी गला देने वाली ठंड पड रही थी,

रोज की तरह मल्लाह नाव लेकर अपनी जीविका के लिये सोन नदी के किनारे बैठे इतंजार कर रहे थे । तभी शॉल ओढ़े 100 के लगभग लोग जिनकी सिर्फ आँखे दिखाई दे रही थी आये और बोले हमे लक्ष्मणपुर-बाथे गॉव में जाना है !

मल्लाहों ने उन्हें अपनी नाव पर बैठा लिया और सोन के सीने को चीरते हुऐ दूसरे किनारे पहुचा दिये!

मल्लाह उन लोगों की अजीब हरक्कतो से डरने लगे थे , उन्हें अन्देशा हो गया कि कोई अन्होनी होने वाली है, इसी डर के वजह से उनसे किराया तक मांगना उचित नही समझा!

लेकिन उन मल्लाहों को क्या पता था कि यह पल उनके जीवन के आखिरी पल है, वो अपने जीवन की भीख मांगने लगे,साहेब हम क्या किये है.........

हमे छोड़ दीजिए हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं,वो जीते जी मर जायेंगे, लेकिन शॉल से ढके रणवीर सेना अर्थात भूमिहार /ठाकूर जाति के लोगो ने एक ना सुनी और उन तीन मल्लाहों के वही गला काट दिये । ताकि कोई सुबूत ना रहे.....

फिर ये 100 लोग दाखिल होते हैं लक्ष्मणपुर-बाथे गॉव में जहाँ 60 से अधिक दलितों को जिन्दा जला देते हैं जिनमें 15 गर्भवती महिलाए भी शामिल थी जिनसे पहले बालात्कार किये फिर,कुचल - कुचल कर मार डाला , 11मासूम बच्चों के गाल काट दिये बाकि अन्य लोग गोलियों से रौद दिये....

कहा जाता है उस दिन लक्ष्मणपुर-बाथे गाँव की हवाओं से रक्त टपक रहा था, पक्षी जानवर तक दलितों की बेरहमी से हत्या पर रो रहे थे !

शायद पूरा कायनात दलितों की हत्या पर रो रहा था, कई दिनों तक दलित उनकी लाशो को रख कर रोए थे , मदद मांगी थी उस समय बिहार में लालू प्रसाद यादव की पत्नी रावड़ी सीएम थी !
कोबरा स्ट्रिंग ऑपरेशन के जरिये कहा जाता है उन रणवीर सेना को चन्द्रशेखर सिहं द्वारा हथियार मुहैया कराई गई थी जबकि गृहमंत्री यशवंत सिन्हा ने राजनैतिक और आर्थिक मदद की थी!

आज भी उस नरसंहार से बचे लोगों से बात करो तो अन्दर से सिहर उठते हैं ।
वैसे तो उस नरसंहार में 46 लोगों को दोषी पाया गया लेकिन बाद में बरी कर दिया गया , सिर्फ एक व्यक्ति पर सारा आरोप मढ़ कर फाइले हमेशा के लिये बंद कर दिया है!

मैं ये पोस्ट इस लिये लिखा हूँ ताकि ये फेसबुक और WhatsApp University के पैदाइश दलित युवा जो कश्मीर फाइलों पर दया दिखा रहे है कभी अपने अतीत के पन्ने पलट कर भी देख लो, ताकि पता चले की ऐसे कश्मीरी पंडित जैसे दंश हजारों सालों से दलित झेलते आरहे हैं!

देश में ऐसे हजारों नरसंहार हुए जिसके बदले में दलितों को कुछ नही मिला, ना ही उनका जले हुऐ घर मिला,ना ही पैसा, और नाही न्याय, सामाजिक न्याय आज नही मिल रहा है!

लेकिन कश्मीर पंडितों को 32 साल से सरकार बैठा के खिला रही है ,घर गाड़ी सब कुछ दी है ! और आज उसके नाम पर वोट ले रही है........

फिर उन दलितों को क्या मिल ? जो ऐसे नरसंहार में मारे गये, यही नही हर रोज कहीं न कहीं दलितो की हत्या, बलात्कार या जाति उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है........ तुम्हें क्या मिला??
_____

🤗😇 *Shakib sikku* ने आपके लिए कुछ भेजा है 🎁    💁 *निचे ब्लू लाइन पर टच करें!*  💥 🔥 😱 😱 👇 👇   recipuka.com/ed/?n=Shakib-s...
11/04/2022

🤗😇 *Shakib sikku* ने आपके लिए कुछ भेजा है 🎁
💁 *निचे ब्लू लाइन पर टच करें!*
💥 🔥 😱 😱 👇 👇
recipuka.com/ed/?n=Shakib-sikku
🙏🙏🙏

CLICK HERE

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैकि रुला कर जो मना ले वो भाई हैऔर रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन
05/04/2022

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन

Kase hai sab log
02/04/2022

Kase hai sab log

Address

Sambhal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shakib sikku posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share