Khabar-Dar

Khabar-Dar Know what's happening around Samba and Kathua.

19/08/2024

सांबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का मजबूत चेहरा बन सकते हैं विजय टगोत्रा:- केंद्र सरकार द्वारा
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा ने उन नेताओं के राजनीतिक कैरियर में जान फूंक दी है जो राज्य के केंद्र शासित प्रदेश बनने और अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद परिपेक्ष्य में चले गए थे । घोषणा के बाद राजनीतिक क्षेत्र में विधायक बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले नेताओं की महत्वाकांक्षाओं को पर लग गए हैं। तथा इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव में उतरने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है एक तरफ जहां भाजपा जम्मू प्रांत के दोनों संसदीय क्षेत्रों में लगातार तीसरी जीत के बाद उत्साहित है और लोकसभा चुनाव की सफलता को विधानसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है लेकिन राजनीति में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर है, संसदीय चुनावों में यहां भाजपा प्रत्याशियों से इतर मोदी का चेहरा प्रमुख था तथा लोगों ने पार्टी प्रत्याशियों को निकालने के बावजूद मोदी के चेहरे को वोट दिया लेकिन विधानसभा चुनाव में आम जनता प्रत्याशियों की छवि तथा उनके राजनीतिक कैरियर को देखकर ही मतदान करती है । वहीं कांग्रेस जिसने संसदीय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी और चौधरी लाल सिंह तथा रमन भल्ला जैसे मजबूत उम्मीदवार उतार कर भाजपा की जीत के मार्जिन को पिछली बार से थोड़ा कम किया । पार्टी नेता विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। पार्टी ने पिछले दिनों अंदरुनी खींच स्थान को दूर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को तब्दील करके यह संकेत दिया है की पार्टी एकजुट होकर विधानसभा चावन में उतरेगी अगर बात करें सांबा विधानसभा क्षेत्र की तो विभिन्न लोगों ने अपनी अपनी तैयारी विधानसभा चुनाव के लिए कर ली है कांग्रेस की तरफ से घगवाल के पूर्व बीडीसी चेयरमैन विजय टगोत्रा भी चुनावी समर में उतर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो वो भाजपा के किसी भी कद्दावर प्रत्याशी को नाकों चने चबवा सकते हैं। इसकी मुख्य वजह विजय टगोत्रा का 25 वर्ष का निर्विवाद राजनीतिक कैरियर है जिसमें वह नौशाद पंचायत से तीन बार सरपंच चुने गए और तीसरी बार सरपंच बनने के बाद वह बीडीसी अध्यक्ष के चुनाव में भी सफल रहे अपने बीडीसी के 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने सभी पार्टियों के सरपंचों को जिस प्रकार एकजुट रखते हुए क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी उसे वह घगवाल ब्लॉक में ही नहीं अपितु सांबा विधानसभा क्षेत्र के अन्य ब्लॉकों में भी एक अच्छी पहचान बन चुके हैं। संगठनात्मक रुप से युवा अवस्था में टगौत्रा 5 वर्ष तक कठुआ जिला कांग्रेस के युवा इकाई के अध्यक्ष रहने के साथ साथ कांग्रेस सेवादल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।आम जनता के बीच अपनी अच्छी विनम्र छवि के चलते अच्छी पहचान रखते हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी सलीके से बातचीत करते हुए लोगों के काम करवाने में सफल रहे हैं अगर कांग्रेस में सांबा विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनती है जिसकी संभावना भी बहुत है तो भाजपा के लिए सांबा विधानसभा क्षेत्र को जितना मुश्किल हो सकता है
विजय टगोत्रा राजनीति में ही नहीं सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अच्छी पहचान रखते हैं। घगवाल के नृसिंह मंदिर की व्यवस्था में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मंदिर की तीन-चार साल बेहतरीन सेवा की लेकिन कुछ विवादों के चलते सांबा जिला प्रशासन ने मंदिर को अपने अधीन कर लिया। अगर वह सांबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बनते हैं नृसिंह मंदिर में की गई उनकी निष्काम सेवा तथा भगवान का आशीर्वाद उन्हें सफलता भी दिला सकता है विजय टगोत्रा की सबसे बड़ी खूबी है कि उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं खासकर सरपंचों के बीच अच्छी पैठ हैं तथा लोगों के बीच भी काफी अच्छी पकड़ है ऐसे में सांबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए वह सबसे मजबूत दावेदार हैं

19/05/2024

29 मई को मढीन के बनयाडी गांव में आयेंगे अनिरुद्ध

पिछले 58 वर्षों से हाई स्कूल पढ़ने के लिए तरस रहा हीरानगर सब डिवीजन के पथवाल गाँव का मिडिल स्कूल गांव वासियों ने एलजी मन...
07/03/2022

पिछले 58 वर्षों से हाई स्कूल पढ़ने के लिए तरस रहा हीरानगर सब डिवीजन के पथवाल गाँव का मिडिल स्कूल गांव वासियों ने एलजी मनोज सिन्हा से की स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा देने की मांग स्कूल की बिल्डिंग भी हो चुकी है जरजर, गांव वासियों ने बताया कि 1964 में स्कूल को मिला था मिडिल स्कूल का दर्जा, उसके बाद किसी ने नहीं ली स्कूल की सुध

14/05/2021

घगवाल में कुएँ से मिला स्थानीय युवक का शव
कस्बा घगवाल के लौअर हरसाथ में एक युवक का शव गाँव के पुराने कुएँ से बरामद हुआ, साम्बा से एस. डी.आर.एफ की टीम ने डीएसपी तजिंदर कौर के नेतृत्व में वलन्टियरस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएँ से बाहर निकाला मृतक की पहचान अजय कुमार 35 पुत्र व्यास देव शर्मा निवासी जसाथ घगवाल के रुप में हुई है.घगवाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम केलिए साम्बा जिला अस्पताल भेज दिया है.

सीमा पार से आतंकवाद को शह देने की साजिश को नाकाम बनाते हुए सतर्क सीमा प्रहरियों ने सांबा सेक्टर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रो...
14/05/2021

सीमा पार से आतंकवाद को शह देने की साजिश को नाकाम बनाते हुए सतर्क सीमा प्रहरियों ने सांबा सेक्टर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से फैंके गए हथियार तलाश लिए। ड्रोन द्वारा फैंके गए हथियारों में एक एके 47 राइफल, एक 9 एमएम की पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन व पिस्तौल की 15 गोलियां बरामद की गई। दुश्मन द्वारा इन हथियारों को प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना थी। सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी एसपीएस संधु ने बताया कि हथियारों के साथ लकड़ी का एक फ्रेम भी बरामद हुआ जिसकी सहायता से हथियारों को ड्रोन के साथ अटैच किया गया था।

सूत्रों के अनुसार सांबा सेक्टर के रेगाल इलाके में मुंह अंधेरे आधुनिक उपकरणों से सीमा के पास दुश्मन के ड्रोन की गतिविधि का अंदाजा होने के बाद सर्तक सीमा प्रहरियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके पहले उसे मार गिराने की कार्रवाई हाेती ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में लौट गया। इसके बाद सीमा प्रहरियों ने क्षेत्र को खंगालने की मुहिम छेड़ दी। उन्होंने सुबह ड्रोन द्वारा पीले पालिथिन में बंधे हथियारों का पैकेट बरामद कर लिया। इसी बीच शुक्रवार को सीमा सुरक्षाबल जम्मू फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेगाल इलाके का दौरा कर हथियार बरामद करने वाले सीमा प्रहरियों का हौंसला बढ़ाया।

पाकिस्तान सांबा के रेगाल इलाकों में नापाक हरकतें कर रहा है, इसी इलाके में सर्तक सीमा प्रहरियों ने भारतीय इलाके में घुस रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। इससे पहले 3 मई को पाकिस्तान ने सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में अपने क्षेत्र में काम कर रहे सीमा प्रहरियों पर गोलीबारी भी की थी।

ऐसे हालात में सीमा सुरक्षाबल जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए हाई अलर्ट पर है। ऐसी सर्तकता की बदौलत ही सीमा प्रहरियों ने पाकिस्तान की ओर से फैंके गए हथियारों के देश के दुश्मनों तक पहुंचने से पहले ही उन्हें बरामद कर लिया।5 राउंड और एक लकड़ी का फ्रेम बरामद हुआ है। इसी लकड़ी के फ्रेम के सहारे पाकिस्तानी ड्रोन ने इस पर हथियार लादकर भारतीय क्षेत्र में गिराए।

05/05/2021

हीरानगर में रमेश कुंडल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डा जतिन्द्र सिंह के खिलाफ किया ज़ोरदार प्रर्दशन, की त्यागपत्र की मांग.विक्रम रंधावा के आरोपों पर मांगा त्याग पत्र

01/05/2021
25/04/2021
श्री नृसिंह मंदिर परिसर में विशाल जागरण, 10 अप्रैल को, गायक सोनाली डोगरा , सुरेश कुमार रमेश जग्गी
07/04/2021

श्री नृसिंह मंदिर परिसर में विशाल जागरण, 10 अप्रैल को, गायक सोनाली डोगरा , सुरेश कुमार रमेश जग्गी

07/04/2021

Today *BDC Chairman Ghagwal Vijay Tagotra *addressed a public gathering on the campaign* *‘Catch the Rain’* at Panchayat Ghar Ghagwal, Block Development Council Ghagwal would focus on
1. *Rain Water Harvesting*
2. *Renovation of old Ponds & other water’s sources *
3. *Avoidance of Water wastage *
4. *Identifying of new sources of water like ponds, etc *
Sarpanch Ghagwal, Smt. Sudesh Verma,
Niab sarpanch Rammit Sharma, Panch Surishta Dev, Naresh Bala, Raman Kumar, Yash Paul Singh, Tarsem kumar Romesh Sharma and Jia lal Verma, Jank Bhardwaj, Subash sharma, etc were present during the meeting

बेई् नाले से जंग लगा मोर्टार का शैल बरामद 01 अप्रैल:-देर सांय कस्बा घगवाल के निकटवर्ती बेई नाले से पुलिस ने 51 एम. एम का...
01/04/2021

बेई् नाले से जंग लगा मोर्टार का शैल बरामद
01 अप्रैल:-देर सांय कस्बा घगवाल के निकटवर्ती बेई नाले से पुलिस ने 51 एम. एम का पुराना जंग लगा मोटार शैल बरामद हुआ.पुलिस ने नाले से शैल को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्त के हवाले किया.

पुलिस के इन्टर ज़ोन इन्टर बटालियन खेलों में छाये राहुल शर्मा, आई.आर.पी की 12 वीं बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए जीते, ...
25/03/2021

पुलिस के इन्टर ज़ोन इन्टर बटालियन खेलों में छाये राहुल शर्मा, आई.आर.पी की 12 वीं बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए जीते, 2 गोल्ड 1 सिलवर मैडल.
जम्मू के गुलशन मैदान पर खेले गये पुलिस के इन्टर ज़ोन खेलों में आई. आर. पी की 12 वी बटालियन के जवान राहुल शर्मा ने तलबारवाजी में अपनी बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 गोल्ड तथा 1 सिलवर मैडल जीत कर अपना और अपनी बटालियन का नाम रौशन किया, बटालियन में पहुँचने पर एसएसपी मौहम्मद इरशाद तथा क्या एसपी मुहम्मद इब्राहिम ने उन्हें सम्मानित किया

21/03/2021

शहीद राकेश कुमार का 13 वां शहीदी दिवस उनकी जन्म स्थली गाँव दुडिंई में सम्पन्न उपायुक्त साम्बा अनुराधा गुप्ता, एसएसपी राजेश शर्मा, एसीआर जितेन्द्र मिश्रा,एस.एच.ओ साम्बा सुधीर सडौत्रा, सेना की 1 पैरा युनिट के मेजर तथा उनकी टीम के साथ साथ, शहीद के पिता रतन चंद, वीर वधु रजनी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शहीद को नमन किया

सीमा जन कल्याण समिति 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन सांजी मोढ़ से हीरानगर तक निकालेगी तिरंगा यात्रासांजी मोढ़ में बैठक कर...
20/03/2021

सीमा जन कल्याण समिति 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन सांजी मोढ़ से हीरानगर तक निकालेगी तिरंगा यात्रा
सांजी मोढ़ में बैठक कर समिति के नेताओं ने किया ऐलान

10/03/2021

पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं ने जतवाल नारन मार्ग पर बंसी चौक में खोला रेस्टोरेंट, बीडीसी चेयरमैन विजय टगौत्रा, डीडीसी घगवाल सुरेश कुमार फल्ली, डीडीसी राजपुरा आशा रानी, रशपाल वर्मा, सरपंच जग राम शर्मा, सरपंच जसवीर सिंह, दिवान खजूरिया, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, लोकेश वर्मा, उदघाटन में पहुंचे

Singham is back as SHO Ghagwal इन्सपेकटर राकेश शर्मा एक बार फिर घगवाल के थाना प्रभारी बने नृसिंह भगवान का आशीर्वाद लेकर ...
08/03/2021

Singham is back as SHO Ghagwal इन्सपेकटर राकेश शर्मा एक बार फिर घगवाल के थाना प्रभारी बने नृसिंह भगवान का आशीर्वाद लेकर संभाला दायित्व, कुलदीप राज बने पुरमंडल के SHO

04/03/2021

Congress workers protest against inflation in Hiranagar

Address

Samba
184141

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar-Dar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar-Dar:

Videos

Share