16/11/2024
बिहार में पहली बार "सिमरिया धाम महोत्सव" - बिहार सरकार द्वारा 23 मई 2023 को सिमरिया धाम में घाट निर्माण, रिवर फ्रंट और धर्मशाला हेतु शिलान्यास किया गया। जिसे फरवरी 2024 में पूरा कर लिया गया।सिमरिया धाम को बनाने में राज्य सरकार ने 115 करोड़ रूपये की राशि खर्च की।
वहीँ बीते दो दिन(14-15 नवम्बर) देव दीवाली और सिमरिया महोत्सव का आयोजन हुआ था।इस आयोजन में भी करोड़ों रूपये खर्च हुए होंगे,वहीँ सिमरिया धाम में कल्पवास का माह भर का मेला भी लगा था,साथ ही अगले एक माह तक शाम में गंगा आरती का आयोजन भी होगा।आप देखने जा सकते हे।
राजेंद्र सेतु के रिपेयर हो जाने और निर्मानाधीन दोनों पुल के बन जाने के बाद गंगा किनारे का सिमरिया धाम बिहार का सेंटर पॉइंट टूरिस्ट लोकेशन बनने वाला हे। जहाँ लाखों की भीड़ पहुंचेगी।सरकार गंगा को सुचारु रूप से चैनलाइज कर घाटो की स्तिथि और बेहतर करे।
हम आशा करेंगे कि गंगा के दूसरे ओर मोकामा साइड मरांची और हाथीदह के रिवर फ्रंट का भी इसी द्रुत गति से निर्माण हो, ताकि मोकामा वासी भी और ज्यादा खुश हो सकें।नीचे तस्वीरें देखिए.... #बेगूसराय