Samastipur Se Hain

Samastipur Se Hain Forum for all Samastipurians to share useful information, raise issues and share motivational story
(2)

बिहार प्रदेश के 38 जिलों में से एक समस्तीपुर से जुडी हुई हर एक बातों जिनसे शायद लोग पूरी तरह से अवगत नहीं हैँ, उसे ही जनमानस तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास � अगर आपलोगो तक हमारी भावना पहुंच पायी हो तो हम शुक्रगुजार होंगे. आपकी हर एक मदद हमारी इस मुहीम कों नये आयाम देगी �

बिहार के समस्तीपुर लोकसभा से निर्वाचित होकर देश की सबसे कम उम्र की सांसद बनने की अनेकों शुभकामनायें एवं असीम बधाई सांसद ...
04/06/2024

बिहार के समस्तीपुर लोकसभा से निर्वाचित होकर देश की सबसे कम उम्र की सांसद बनने की अनेकों शुभकामनायें एवं असीम बधाई सांसद महोदया।

पटना के कंकड़बाग में जीवन और मौत से जूझ रहे समस्तीपुर के नामी यूट्यूबर और छोटे भाई आदर्श को AB+ ब्लड की आवश्यकता है। प्र...
16/05/2024

पटना के कंकड़बाग में जीवन और मौत से जूझ रहे समस्तीपुर के नामी यूट्यूबर और छोटे भाई आदर्श को AB+ ब्लड की आवश्यकता है। प्रिंस से संपर्क कर आप उनकी मदद करें। 8298814996

धन्यवाद 🙏

आज का मतदान, स्वर्णिम भविष्य में अहम योगदान। लोकतंत्र के इस महापर्व में चौथे चरण का मतदान होना है आज, जिसमे समस्तीपुर जि...
13/05/2024

आज का मतदान, स्वर्णिम भविष्य में अहम योगदान। लोकतंत्र के इस महापर्व में चौथे चरण का मतदान होना है आज, जिसमे समस्तीपुर जिले के व भी शामिल है। इसीलिए क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से अपील की अपने अधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।।


Election Commission of India Vinay Tiwari IPS Samastipur Se Hain Nityanand Rai Samastipur Police

निर्माणाधीन एनएच 122बी में समस्तीपुर स्थित विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ- शेरपुर के समीप बीते 1 सफ्ताह में ये दूसरा सड़क हादस...
09/05/2024

निर्माणाधीन एनएच 122बी में समस्तीपुर स्थित विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ- शेरपुर के समीप बीते 1 सफ्ताह में ये दूसरा सड़क हादसा है। जिसमे एक ग्रामवासी मृत्यु के शिकार हो चुके हैँ। इस पोस्ट को डालने का हमारा सीधा मकसद आप समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करना है खासकर के निर्माणाधीन सड़क के आस पास के जितने भी मित्र बंधु हैँ, अपना ख्याल रखें, जितना हो सके ऐतिहात बरते।।

-122B

राष्ट्र व समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार एवं समस्त भाई बहन व अभिभावको...
03/05/2024

राष्ट्र व समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार एवं समस्त भाई बहन व अभिभावकों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।।

क्या आप जानते हैं की भारतीय सविंधान में प्रेस की आजादी का जिक्र किस अनुच्छेद में किया गया है ?


#विश्व_प्रेस_स्वतंत्रता_दिवस

विकास दे रहा गांव के अंतिम दरवाजे तक दस्तक।। इससे भी अच्छे दिन चाहिए ?नीचे उपयोग में लायी की तस्वीर समस्तीपुर के विद्याप...
03/05/2024

विकास दे रहा गांव के अंतिम दरवाजे तक दस्तक।। इससे भी अच्छे दिन चाहिए ?

नीचे उपयोग में लायी की तस्वीर समस्तीपुर के विद्यापतिनगर स्थित बाल कृष्णपुर मड़बा पंचायत की है, जिस गांव से नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 122बी होके गुजरी है। निर्माण के क्रम में ऐसे दर्जनों मकान मिल जायेंगे जिसके दरवाजे के अंतिम सीढ़ी तक सड़क आ गयी है। घरवाले से बात करने पर पता चला की दशकों पहले जब ये लोग घर निर्माण में लगे थे तब अंदाजा ही नहीं था तत्कालीन "गुप्ता बाँध" NH122 (B) का रूप लेगा और सड़क उनके घर से इतना समीप आ जायेगा। लोगों में सड़क निर्माण को लेकर हर्ष व्याप्त है। ज्ञातव्य हो की NH122(B) जो पूर्व में मुरलीटोल से शुरु होकर मोहिउद्दीननगर, महनार होते हुए ज़डुआ हाजीपुर में मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लोग आसानी से प्रदेश की राजधानी से जुड़ जायेंगे।।


02/05/2024

🔴 #गुमशुदा :
नाम : दीपक कुमार
पिता : प्रमोद राय
पता : मोहनपुर, वार्ड 39 समस्तीपुर
थाना : मुफस्सिल
मोबाइल : 6207948009 /
7979881490

यह लड़का घर से भटकते हुए निकल गया है। जानकारी के मुताबिक कल शाम से घर नहीं आया है। ब्लू शर्ट और लोअर पहने हुए है। अगर आपको यह कहीं भी दिखाई दें तो कृपया उपर दिए गए मोबाइल नंबर पर सुचित करें... 🙏🙏🙏

उजियारपुर लोकसभा से अबकी बार कौन  ?A. Nityanand Rai    B.                    िर्वाचन_2024  #आमचुनाव2024
01/05/2024

उजियारपुर लोकसभा से अबकी बार कौन ?

A. Nityanand Rai
B.

िर्वाचन_2024 #आमचुनाव2024

समस्तीपुर लोकसभा से अबकी बार कौन  ?A.    B. Shambhavi - शाम्भवी                  िर्वाचन_2024  #आमचुनाव2024
01/05/2024

समस्तीपुर लोकसभा से अबकी बार कौन ?

A.
B. Shambhavi - शाम्भवी

िर्वाचन_2024 #आमचुनाव2024

समस्तीपुर: दिव्यांग मतदाता ले सकेंगे ‘पिक एंड ड्रॉप’ की सुविधा, बूथ तक लाने और ले जाने का जिम्मा निर्वाचन आयोग का होगास्...
01/05/2024

समस्तीपुर: दिव्यांग मतदाता ले सकेंगे ‘पिक एंड ड्रॉप’ की सुविधा, बूथ तक लाने और ले जाने का जिम्मा निर्वाचन आयोग का होगा

स्वीप के तहत मतदान के प्रतिशत को आगे बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। वोटरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। दूसरी ओर दिव्यांग मतदाता के लिये कई तरह की सुविधायें दी गयी है, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिले में 37124 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं जिले में दो पीडब्ल्यूडी बूथ भी बनाये गये हैं, जहां सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को फार्म 12 डी के आधार पर उनके द्वारा निर्धारित अवधि में आवेदन पर घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों के लिये मताधिकार का उपयोग सहज और सुविधाजनक बनाने के लिये सक्षम ऐप भी बनाया गया है। इस ऐप के जरिये दिव्यांग मतदाता इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा दी जा रही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दिव्यांग मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं। इसके लिये दिव्यांग मतदाताओं के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिये। इसमें ऐप के माध्यम से वे मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, पिक एंड ड्रॉप सहित अन्य सहायता के लिये अनुरोध कर सकते हैं। वोलेंटियर्स के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड और नेशनल कैडेट कोर के द्वारा स्वैच्छित सेवा दिया जायेगा। दिव्यांग मतदाताओं के बूथो पर रैंप की व्यवस्था होगी, वहीं उनके लिये पृथक कतार उचित प्रकाश, पेयजल, शाैचालय तथा शेड की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों को घर तक वोटर पर्ची पहुंचाया जायेगा। मतदान के पूर्व उनके मतदान केन्द्र का लोकेशन बताया जायेगा। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिये इवीम में ब्रेल लिपि की सुविधा प्रदान की जानी है।।

िर्वाचन_2024

"Today we celebrate the hands that build our world 🌎 From the fields to the factories, let's honor the workers who make ...
01/05/2024

"Today we celebrate the hands that build our world 🌎 From the fields to the factories, let's honor the workers who make it all possible. Here's to fair wages, safe conditions, and a brighter future for all. 👷‍♀️👷‍♂️



#अन्तर्राष्ट्रीय_श्रमिक_दिवस

BIG BREAKING Team India's squad for T20 World Cup 2024:Rohit (C), Kohli, Yashasvi, Surya, Pant, Samson, Hardik, Dube, Ja...
30/04/2024

BIG BREAKING

Team India's squad for T20 World Cup 2024:

Rohit (C), Kohli, Yashasvi, Surya, Pant, Samson, Hardik, Dube, Jadeja, Axar, Chahal, Kuldeep, Arshdeep, Bumrah, Siraj.

Happy or Not ?


देश के कई हिस्सों में महसूस हो रही है तपती गर्मी, भीषण गर्मी से रहें सुरक्षित, रहें हर पल सावधान।समस्तीपुर, बिहार में पा...
30/04/2024

देश के कई हिस्सों में महसूस हो रही है तपती गर्मी, भीषण गर्मी से रहें सुरक्षित, रहें हर पल सावधान।

समस्तीपुर, बिहार में पारा हुआ 42 के पार, आपके शहर का क्या है मौसम का हाल ??

साल 1972 से पहले बिहार राज्य में स्थित समस्तीपुर कोई अलग संसदीय क्षेत्र नहीं होता था. साल 1972 में दरभंगा से अलग होने के...
26/04/2024

साल 1972 से पहले बिहार राज्य में स्थित समस्तीपुर कोई अलग संसदीय क्षेत्र नहीं होता था. साल 1972 में दरभंगा से अलग होने के बाद समस्तीपुर जिला बना और इसी के साथ इसे संसदीय क्षेत्र घोषित किया गया. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक समस्तीपुर जिले की कुल आबादी 42 लाख 54 हजार 782 है.

इस जिले के साथ खास बात यह है कि संसदीय क्षेत्र घोषित होते ही इसे बिहार के अति पिछड़े इलाके का दर्जा दिया गया. लिहाजा भारत सरकार इस क्षेत्र को बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड प्रोग्राम (बीआरजीएफपी) के तहत उचित फंड जारी करती रही है.

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं, जिनमें कुशेश्वर स्थान, वारिसनगर, हायाघाट, समस्तीपुर, कल्याणपुर और रोसड़ा विधानसभा सीटें शामिल हैं. आरक्षण की बात करें तो कुशेश्वर स्थान, कल्याणपुर और रोसड़ा विधानसभा सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं.

इस संसदीय क्षेत्र का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर से खास नाता है. साल 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर कर्पूरी ठाकुर यहां से चुनाव जीते थे. इस चुनाव में पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल व्याप्त था, जिसका खामियाजा पार्टी को भी उठाना पड़ा और कांग्रेस यहां पहली बार हारी थी.

2019 का जनादेश

एलजेपी के प्रिंस राज 3,90,276 वोट से जीते
कांग्रेस के अशोक कुमार को 2,88,186 वोट मिले
आईएनडी के सूरज कुमार दास को 36,152 वोट मिले

2014 का जनादेश

साल 2014 के चुनाव में एक दिलचस्प बात यह भी रही कि यहां वोटरों ने नोटा का बटन भरपूर दबाया. कुल 3.38 प्रतिशत वोट के साथ कुल 29 हजार 211 नोटा दर्ज हुए. इस चुनाव में खास बात यह भी रही कि जेडीयू के ज्यादातर वोट एलजेपी को ट्रांसफर हुए, जबकि कांग्रेस को उसके कोर वोट प्राप्त हुए.


उजियारपुर बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है। साल 2008 में इस संसदीय क्षेत्र का गठन हुआ था। साल 2002 में बने परिसीमन ...
25/04/2024

उजियारपुर बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है। साल 2008 में इस संसदीय क्षेत्र का गठन हुआ था। साल 2002 में बने परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद यह संसदीय क्षेत्र बना था।

उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें पातेपुर सीट आरक्षित है। पातेपुर वैशाली जिले में पड़ता है। उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में आते हैं।

साल 2009 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार अश्वमेध देवी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी आलोक कुमार वर्मा को हराया था। अश्वमेध देवी को एक लाख 80 हजार 82 वोट मिले थे, जबकि मेहता को 1 लाख 54 हजार 770 वोट मिले थे। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उजियारपुर क्षेत्र से 21 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 9 निर्दलीय थे।

पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 14,24,012 मतदाता थे जिनमें 6,61,346 महिला और 27 किन्नर वोटर शामिल थे।

2019 का जनादेश

लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नित्यानंद राय ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,43,906 वोट मिले थे। जबकि आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा 2,66,628 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सीपीआई (एम) के अजय कुमार 27,577 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

2014 का जनादेश

साल 2014 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया था। राय को 3 लाख 17 हजार 352 वोट और मेहता को 2 लाख 56 हजार 883 वोट मिले थे. राय को 36.95 प्रतिशत और मेहता को 29.91 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे।

तीसरे स्थान पर जेडीयू की अश्वमेध देवी रही थीं, जिन्हें 13.93 प्रतिशत मत शेयर के साथ लगभग सवा लाख वोट मिले थे। चौथे स्थान पर सीपीआई के रामदेव वर्मा और पांचवें स्थान पर बीएसपी के धर्मेंद्र साहनी थे। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस संसदीय क्षेत्र के चुनाव में छठे स्थान पर नोटा रहा, जिसमें 6171 वोट गिरे थे। नोटा का मत प्रतिशत 0.72 था।



पूर्व मध्य रेल को अधिक राजस्व देने वाले टॉप 40 स्टेशनों की सूची जारी की गई है. एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक साल भर...
22/04/2024

पूर्व मध्य रेल को अधिक राजस्व देने वाले टॉप 40 स्टेशनों की सूची जारी की गई है. एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक साल भर में आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बिक्री से मिले राजस्व को आधार पर यह सूची जारी की है. इसमें पटना जंक्शन पहले नंबर पर है वहीं इस सूची के निचले स्तर पर पटना साहिब स्टेशन है। अपना समस्तीपुर बरौनी, हाजीपुर जंक्शन को पीछे छोड़ते हुए 9वें स्थान पर रहा।।

#भारतीयरेलवे 🌅

रामनवमी को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी ने डीजे संचालको को दिया आदेश,डीजे पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित।।
10/04/2024

रामनवमी को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी ने डीजे संचालको को दिया आदेश,डीजे पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित।।




  मैट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी,समस्तीपुर के विद्यापतिनगर स्थित मऊ बाजिदपुर का आदर्श बना दूसरा स्टेट टॉपर।।
31/03/2024

मैट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी,समस्तीपुर के विद्यापतिनगर स्थित मऊ बाजिदपुर का आदर्श बना दूसरा स्टेट टॉपर।।

26/03/2024
होली बाद बिहार से जाने के लिए चलेंगी 46 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट.
25/03/2024

होली बाद बिहार से जाने के लिए चलेंगी 46 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट.

होली मनाकर लौटने वालों के लिए रेलवे पटना और दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों से 46 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। पटना जंक्शन...

बिहार दिवस की अनगिनत शुभकामनायें।❤🙏          #बिहार_दिवस_2024
22/03/2024

बिहार दिवस की अनगिनत शुभकामनायें।❤🙏


#बिहार_दिवस_2024

आज बारिश ने तो हद कर दिया, किसके किसके भोज को रद्द कर दिया😝😝
20/03/2024

आज बारिश ने तो हद कर दिया, किसके किसके भोज को रद्द कर दिया😝😝

20/03/2024
आप सभी को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आगामी 8 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में हमारे बिहार की बेटियाँ...
06/03/2024

आप सभी को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आगामी 8 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में हमारे बिहार की बेटियाँ हेमा पांडे व प्रवीण सिस्टर और पूरे भारत में प्रसिद्ध समस्तीपुर का बेटा अमरजीत जयकर अपनी गायकी से समारोह में चार चाँद लगाने आ रहे हैं। आप भी आएँ और इस शुभ क्षण के साक्षी बनें।
❤️😍 ❤ 🌅

27/02/2024

बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर समस्तीपुर के SP विनय तिवारी को दिया जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री पदक। अपराधिक मामलों में अनुसंधान की उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले बिहार के 86 पुलिस कर्मियों को वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2023 तक राष्ट्रपति व केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया गया था। इसको लेकर मंगलवार 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर सरदार पटेल भवन सभागार में पुलिस पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक आइपीएस विनय तिवारी भी शामिल है।

उन्हे वर्ष 2022 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) के लिए चुना गया था। इसको लेकर बिहार पुलिस उप-महानिरीक्षक (प्रशासन) के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शीतकालीन वर्दी में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि हर वर्ष भारत सरकार की ओर से अपराध मामलों के बेहतर अनुसंधान करने वाले देश के सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है।

इंडिगो एयरलाइन्स मैनेजर हत्याकांड खुलासे को लेकर हो रहे सम्मानित :

दरअसल, पटना में जनवरी 2021 में इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले की जांच तत्कालीन पटना सीटी एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में हुई थी। विनय तिवारी ने पूरे मामले का उद्भेदन किया और रुपेश की हत्या की गुत्थी सुलझाई। इसी मामले में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए विनय को पुरस्कृत किया गया है।

उक्त हत्याकांड के जांच में पता चला था कि दिसम्बर 2020 में एक रोडरेज के मामले में रुपेश का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। इसमें उनकी हाथापाई भी हुई थी। इसी को लेकर उनकी हत्या की गई थी। इस हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद पटना में पुलिस के लिए इसकी गुत्थी सुलझाना बेहद पेचीदा हो गया था। हालांकि तत्कालीन पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने पुरे मामले की पड़ताल की और हत्या के कारणों का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में ऋतुराज नामक युवक को गिरफ्तार किया था जिससे रुपेश का रोड रेज हुआ था। बाद में इसी मामले में सौरभ को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं। वह साल 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं।



Address

Samastipur
Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur Se Hain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samastipur Se Hain:

Videos

Share

Samastipur se hain

Samastipur is a district in Bihar which is spread over an area of 2904 sq. kms. Samastipur is bounded on the north by the Bagmati River which separates it from Darbhanga district. On the west it is bordered by Vaishali and some part of Muzaffarpur district, on the south by the Ganges, while on its east it has Begusarai and some part of Khagaria district. The district headquarters is located at Samastipur.

Infrastructure wise Samastipur is very strong. It is the Divisional Headquarters of the East Central Railway (ECR). The district has direct train links with Patna, Kolkata, Delhi, Dhanbad, Jamshedpur and other places of importance. National Highway No. 28 passes through the district.

The people The people of Samastipur mainly speak Hindi. According to the 2011 census, Population Density in the District is 1465 per sq.km. and the total population is 4.25 million. The district comprises of 4 sub-divisions, and 20 Blocks. It has one Nagar Parishad(Samastipur) and two Nagar Panchayats (Dalsighsarai & Rosera).


Other Digital creator in Samastipur

Show All