22/01/2022
जिले में खाद की किल्लत व खाद का मानक सही न होने से किसान खाद वितरण केंद्रों से लौट रहे हैं। किसानों का कहना कि समय से खाद न मिल पाने के कारण उनकी रबी की फसल खराब हो रही है।
जिले में खुले अधिकतर खाद वितरण केंद्रों में खाद नहीं मिल रही है। कुछ केंद्रों में खाद का वितरण किया जा रहा है तो वहां किसानों के मन मुताबिक खाद नहीं मिल रही है। किसानों का आरोप है कि खाद के दाने मोटे है, बोरियां भी फटी हुई हैं। जिससे यह खाद खेतों में डालने लायक नहीं है।
हसनपुर की आवाज