हसनपुर की आवाज

हसनपुर की आवाज Hasanpur Digital media chanel which brings the latest updates from across Hasanpur, Bihar and India as a whole.

जिले में खाद की किल्लत व खाद का मानक सही न होने से किसान खाद वितरण केंद्रों से लौट रहे हैं। किसानों का कहना कि समय से खा...
22/01/2022

जिले में खाद की किल्लत व खाद का मानक सही न होने से किसान खाद वितरण केंद्रों से लौट रहे हैं। किसानों का कहना कि समय से खाद न मिल पाने के कारण उनकी रबी की फसल खराब हो रही है।
जिले में खुले अधिकतर खाद वितरण केंद्रों में खाद नहीं मिल रही है। कुछ केंद्रों में खाद का वितरण किया जा रहा है तो वहां किसानों के मन मुताबिक खाद नहीं मिल रही है। किसानों का आरोप है कि खाद के दाने मोटे है, बोरियां भी फटी हुई हैं। जिससे यह खाद खेतों में डालने लायक नहीं है।
हसनपुर की आवाज

अगली बार स्टेशन पर थूकने से पहले एक बार जरूर सोच लें... शायद आपकी गंदगी किसी की माँ साफ करती हो❗
22/01/2022

अगली बार स्टेशन पर थूकने से पहले एक बार जरूर सोच लें... शायद आपकी गंदगी किसी की माँ साफ करती हो❗

परोरिया राम जानकी स्टेडियम में  pcc परोरिया के द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया गया आप भी टूर्नामेंट में भाग ले सकते...
20/01/2022

परोरिया राम जानकी स्टेडियम में pcc परोरिया के द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया गया आप भी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं

 #समस्तीपुर में यौन शोषण के  #आरोपी चौकीदार के ऊपर  #दर्ज की गई प्राथमिकीचौकीदार पर लगा शादी का झांसा देकर युवती का शारी...
20/01/2022

#समस्तीपुर में यौन शोषण के #आरोपी चौकीदार के ऊपर #दर्ज की गई प्राथमिकी

चौकीदार पर लगा शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप

आरोपी चौकीदार के ऊपर दर्ज की गई प्राथमिकी, पीड़िता की मां ने लगाई न्याय की गुहार।

मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक युवती के साथ ओपी में कार्यरत एक युवा चौकीदार के ऊपर शादी का झांसा देकर महीनों तक यौन शोषण करने और फिर शादी से इंकार करने का आरोप लगा है। जिसके विरोध में पीड़िता की मां के द्वारा हलई ओपी थाना में आवेदन देकर पुलिस के साथ ही क्षेत्र के नेताओं से न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मनीषा हत्याकांड के विरुद्ध शोक संवेदना प्रकट करने क्षेत्र में पहुंचे। जहां पीड़िता की मां ने रो-रोकर अपने और अपने पुत्र की दास्तान सुनाने लगी। जिसके बाद जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पीड़िता की मां के द्वारा पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने हलई ओपी पहुंचकर इस बाबत ओपी अध्यक्ष से की और कार्रवाई की जानकारी मांगी। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि उस युवा चौकीदार को समझाते हुए पीड़ित युवती से विवाह करने पर दबाव डाला गया है। चौकीदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओपी अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि महिला उत्पीड़न का मामला होने के कारण इस मामले को अतिशीघ्र महिला थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं इस बाबत पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण से बात करने पर बताया गया कि उनके द्वारा मामले के पर्यवेक्षण को लेकर गांव में कई लोगों से बात की गई। जिसमें किसी के भी द्वारा घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया, सिवाय पीड़िता और उसकी मां के। उन्होंने कहा है कि मामले के जांच अधिकारी को गहराई से जांच करने और पीड़िता के अगल-बगल के लोगों व गवाहों से पूछताछ करने और केस डायरी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने चौकीदार को हटाने की बातों से इनकार करते हुए कहा कि जब तक आरोप संबंधी बातों का प्रमाण नहीं मिलता है तब तक कैसे हटाया जा सकता है।

समस्तीपुर जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती खुशबू कुमारी जी ने पदभार ग्रहण किया।
19/01/2022

समस्तीपुर जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती खुशबू कुमारी जी ने पदभार ग्रहण किया।

 #रोसड़ा प्रखंड  #प्रमुख ने विधिवत संभाला  #अपना कार्यभार #समस्तीपुर/ जिला के रोसड़ा प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख आ...
19/01/2022

#रोसड़ा प्रखंड #प्रमुख ने विधिवत संभाला #अपना कार्यभार

#समस्तीपुर/ जिला के रोसड़ा प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख आराधना कुमारी ने बुधवार को विधिवत प्रखंड प्रमुख पद का कार्यभार संभालने का काम किया। मौके पर रोसड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायतों के मुखिया तथा सभी ग्राम पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। वहीं मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख के पति रमन कुमार सिंह,ग्राम पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित, साक्षी कुमारी,शैलेंद्र कुमार राय, राजेश पासवान ,शंभू कुमार राय,मुखिया शंभू सिंह, लालटुन पासवान,जय राम दास,रोसड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्याम सिंह, ललन सिंह,नीरज सिंह, संजय,शिवम,अंकित, अविनाश,सौरभ किशोर, जवाहर प्रसाद सिंह,निरंजन देवी,बैजनाथ,राहुल,बबलू शर्मा,मुखिया विनोद कुमार महतो,मुखिया अरुण सिह के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए मौजूद थे।

19/01/2022
हसनपुर: प्रखंड के रामपुर गांव निवासी शेखर सुमन का चयन इसरो में वैज्ञानिक सह यांत्रिकी इंजीनियर के पद पर हुआ है. वे आईआईट...
19/01/2022

हसनपुर: प्रखंड के रामपुर गांव निवासी शेखर सुमन का चयन इसरो में वैज्ञानिक सह यांत्रिकी इंजीनियर के पद पर हुआ है. वे आईआईटी बीएचयू से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. शेखर के पिता वीरेंद्र झा कर्पूरी ग्राम डरिया बेलारी मध्य विद्यालय के एचएम हैं.

राजनीति के चक्कर में आपसी संबंध खराब ना करें .अगर आपका कोई साथी आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका कताई मतलब ये नहीं कि ...
19/01/2022

राजनीति के चक्कर में आपसी संबंध खराब ना करें .
अगर आपका कोई साथी आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका कताई मतलब ये नहीं कि वह विद्रोही है ।

मुसीबत में केवल दोस्त ही साथ देता हैं,नेता नहीं । इसलिए राजनीतिक बहस करके अपना दोस्ताना,मित्रता संबंध खराब ना करें ।

ऐसा ना हो कि आप तर्क वितर्क में जीत जाए और आपसी संबंध हार जाऐ ।
चुनाव तो आते जाते रहेगें ।😊😉

18/01/2022

ब्रेकिंग न्यूज़ : जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आज़ाद के बीच करा सकते हैं गठबंधन। इनकी पार्टी पहले से ही सपा के साथ गठबंधन में है। रावण को मनाने जा सकते हैं अखिलेश। 8-10 सीटों पर हो सकता है समझौता।

कथक सम्राट और पद्म विभूषण पं० बिरजू महाराज की 84 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार थे।
17/01/2022

कथक सम्राट और पद्म विभूषण पं० बिरजू महाराज की 84 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार थे।

15/01/2022

: जेडीयू ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का लिया फैसला। पार्टी 18 जनवरी को कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा।

हसनपुर पुलिस- प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान 👇👇👇समस्तीपुर/हसनपुर (Sanjay Bharti):- हसनपुर थाना के तेज तर्रार पीएसआ...
14/01/2022

हसनपुर पुलिस- प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान 👇👇👇

समस्तीपुर/हसनपुर (Sanjay Bharti):- हसनपुर थाना के तेज तर्रार पीएसआई रविकान्त सिंह ने प्रशासन टीम के साथ हसनपुर थाना क्षेत्र के चौक चौराहा पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये दर्जनों लोगों को चलान काटकर पीएसआई रविकान्त ने मास्क पहनाकर शपथ दिलवाई कि कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना मास्क लगाये घर के बाहर नहीं निकलना है और न ही परिवार के अन्य सदस्यों को बिना मास्क के घर से बाहर निकलने देना है । साथ ही साथ आस पड़ोस के लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है । मौके पर ग्रामीण पुलिस श्रवण यादव , मनटून पासवान आदि मास्क चेकिंग अभियान में शामिल थे ।

हसनपुर की आवाज

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए कोरोना पॉजिटीव Giriraj Singh
14/01/2022

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए कोरोना पॉजिटीव Giriraj Singh

मकर संक्रांति पर हुआ कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बन रही बायोपिक 'फनकार' का ऐलान। 'फुकरे' फेम डायरेक्टर मृगदीप लांबा के निर्दे...
14/01/2022

मकर संक्रांति पर हुआ कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बन रही बायोपिक 'फनकार' का ऐलान। 'फुकरे' फेम डायरेक्टर मृगदीप लांबा के निर्देशन में बनेगी फिल्म। कपिल के फैंस के लिए ये मूवी एक बेहतरीन तोहफा है। फिल्म में कॉमेडियन की निजी ज़िन्दगी के देय कई राज़ खुलेंगे और ये दर्शाया जाएगा कि किस तरह कपिल ने संघर्ष के रस्ते पर चलकर बुलंदियों को छुआ।

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भाजपा वाले हिट विकेट हो गए। लगातार उनके विकेट गिर रहे हैं।...
14/01/2022

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भाजपा वाले हिट विकेट हो गए। लगातार उनके विकेट गिर रहे हैं। बाबा से कैच छूट गया है। वे लोग हमारे नेताओं की स्ट्रैटजी नहीं समझ पाए। किसी ने नहीं सोचा था मौर्या जी पूरी टीम के साथ आ जाएंगे। आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन यही फाइनल चुनाव है।

यूपी में योगी आदि‍त्यनाथ ने दलित के घर किया भोजन, बिहार के पूर्व सीएम बोले-कब तक निवाला छीनोगेपटना : बिहार में बीजेपी की...
14/01/2022

यूपी में योगी आदि‍त्यनाथ ने दलित के घर किया भोजन, बिहार के पूर्व सीएम बोले-कब तक निवाला छीनोगे

पटना : बिहार में बीजेपी की दुर्दशा की कहानी अजीबो गरीब है. जेडीयू के नेता तो हर रोज फजीहत कर ही रहे हैं. 4 विधायकों वाले जीतन राम मांझी तकरीबन हर रोज भाजपा को जलील कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलित के घर भोजन करने गये. ट्वीटर पर मांझी ने लिखा कि दलितों के घर खाना खाने वाले हमारा निवाला छीन रहें हैं।

मांझी का निशाना
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार में भोजन करने गये थे. उधर योगी खाना खा रहे थे और इधर जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दिया. “चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित-आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगे। उनके विकास का हिस्साद खाने वालों, आखिर कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे”

मांझी ने अपने ट्वीट में किसी नेता का नाम तो नहीं लिया है लेकिन हर कोई समझ रहा है कि उनका निशाना किस पर है. उन्होंने ठीक उसी वक्त ट्वीट किया जब योगी आदित्यनाथ दलित परिवार में भोजन कर रहे थे. लिहाजा मांझी ने भले ही नाम नहीं लिखा लेकिन मैसेज यही गया कि वे बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं.

एक दिन पहले ही जीतन राम मांझी ने एक दिन पहले सम्राट अशोक प्रकरण में इंट्री मारी थी. उन्होंने इस प्रकरण में भी बीजेपी पर हमला बोला था. मांझी ने सम्राट अशोक को पिछड़ा बताकर कहा था कि जाति के कारण ही उन्हें अपमानित किया जा रहा है. मांझी ने सम्राट अशोक के अपमान के विरोध में दिल्ली में जंतर-मंतर पर 17 जनवरी को आंदोलन करने तक का एलान कर दिया था. अब दलितों के मसले पर निशाना साध दिया है.

वैसे इससे पहले भी जीतन राम मांझी लगातार बीजेपी पर हमला करते आये हैं. पिछले एक साल में उन्होंने बीजेपी के लगभग हर एजेंडे का विरोध किया है. भगवान राम के मामले में उन्होंने बीजेपी को चिढ़ाने वाले बयान दिये. उनकी पार्टी बीजेपी पर नीतीश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा चुकी है. लेकिन सबसे हैरानी की बात बीजेपी की खामोशी है.

बिहार में मांझी के सिर्फ चार विधायक हैं. उनसे बीजेपी का कुछ होना जाना नहीं है. मांझी का सियासी वजूद क्या है ये बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिख चुका है. वे राजद के साथ थे औऱ राजद ने उनसे सीट बंटवारे पर कोई बातचीत ही नहीं की. मांझी को नीतीश कुमार एनडीए में ले आकर आये. सियासी हलके में चर्चा होती रहती है कि मांझी नीतीश के इशारे पर ही बीजेपी पर हमला बोलते हैं.

14/01/2022

बिहार में आज कोरोना के 6541 केस

 #उन्नाव बहुचर्चित  #बलात्कार_काण्ड की पीड़िता की मां को  #कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी  #सपा_राष्ट्रीय_अध्यक्ष Akhilesh ...
14/01/2022

#उन्नाव बहुचर्चित #बलात्कार_काण्ड की पीड़िता की मां को #कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी #सपा_राष्ट्रीय_अध्यक्ष Akhilesh Yadav का ऐलान इस मां के सामने नहीं होगा सपा प्रत्याशी सपा का पूर्ण समर्थन 🙏

कमाल खान की अंतिम यात्रा आज शाम लगभग 5 बजे  करबला मलिका जहाँ ऐशबाग लखनऊ में होगी। जहाँ उन्हें सुपुर्द ए ख़ाक किया जायेगा...
14/01/2022

कमाल खान की अंतिम यात्रा आज शाम लगभग 5 बजे करबला मलिका जहाँ ऐशबाग लखनऊ में होगी। जहाँ उन्हें सुपुर्द ए ख़ाक किया जायेगा।

जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।।बिहार के गौरव 'माउंटेन मैन' श्री दशरथ मांझी जी की जयंती पर सदर नमन 🙏।।
14/01/2022

जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।।

बिहार के गौरव 'माउंटेन मैन' श्री दशरथ मांझी जी की जयंती पर सदर नमन 🙏।।

बिहार में बर्फबारी शुरू,बिहार बना कश्मीर..!सिर्फ औरंगाबाद नहीं, बिहार का नवादा भी शिमला-मनाली बना हुआ है| समय के साथ मौस...
14/01/2022

बिहार में बर्फबारी शुरू,बिहार बना कश्मीर..!
सिर्फ औरंगाबाद नहीं, बिहार का नवादा भी शिमला-मनाली बना हुआ है| समय के साथ मौसम भी बदल रहा है उनके साथ नजारे भी बदल रहे हैं। ठंड से बचे रहें और नजारों का आनंद लिजिए! 😀

मकर संक्रांति के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं    #मकरसंक्रांति #मकर  #संक्रांति
14/01/2022

मकर संक्रांति के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

#मकरसंक्रांति
#मकर #संक्रांति

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन विनम्र श्रद्धांजलि😢😢
14/01/2022

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
विनम्र श्रद्धांजलि😢😢

14/01/2022

बहुत जगहों पर आज यानि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। मत भिन्नता के चलते कुछ जगहों पर यह त्यौहार 15 जनवरी को भी मनाया जाएगा।

दरअसल कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में गोचर दोपहर 02.43 पर होगा। इस वजह से 14 जनवरी को गंगा स्नान और सूर्य देव की पूजा का समय सुबह 08.43 से प्रारंभ कर सकते है। इस दिन पुण्य काल दोपहर 02.43 से शाम 05.45 तक रहेगा।

जबकि कुछ ज्योतिषियों के अनुसार, 14 जनवरी की रात 08.49 पर सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेगा। इसके अनुसार मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी, शनिवार को सूर्योदय से दोपहर 12.49 तक रहेगा।

धार्मिक शास्त्रों में इस दिन का अधिक महत्व है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते अर्थात उत्तरी गोलार्ध में आते हैं। तो वहीं ये भी कहा जाता है कि इस दिन से देवलोक यानि स्वर्ग के दिन का आरंभ होता है। इस दिन स्वर्ग के दरवाजे खुल जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में भी कहा है कि उत्तरायण और शुक्ल पक्ष में जो लोह देह त्याग करते हैं उन्हें फिर देह धारण करके मृत्यु लोक में नहीं आना होता है यानि उन्हें मुक्ति मिलती है।

धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि सूर्य के उत्तरायण होने के दिन यानि मकर संक्रांति के दिन दान और सूर्य देव, नवग्रह और देवी-देवताओं की पूजा करने से अन्य दिनों में किए गए दान-धर्म से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसी कथाएं प्रचलित हैं कि भगवान सूर्य ने शनि देव को वरदान दिया था कि साल में एक बार जब वह शनि देव की राशि मकर में आएंगे तो शनि के घर को संपन्न बनाएंगे।

शनि देव ने अपने घर यानि मकर राशि में आने पर सूर्य देव की तिल, गुड़ से पूजा की थी। इस समय से परंपरा चली आ रही है कि मकर संक्रांति के दिन शनिदेव की और सूर्य देव की प्रसन्नता के दिन जरूरतमंदों को ऊनी वस्र, रूई, कंबल, जूते, अन्न, तिल और गुड़ का दान करना चाहिए।

मकर संक्रांति के दिन स्नान के उपरांत सूर्य सहित नवग्रहों की पूजा और भगवान विष्णु की पूजा के बाद दान आरंभ करना चाहिए। आपकी जो भी श्रद्धा हो उसके अनुसार आप वस्त्र, अन्न और धन का दान कर सकते हैं। मकर संक्रांति के दिन तिल और खिचड़ी का दान बहुत ही शुभ माना गया है।
💮मकर संक्रांति की बधाई💮

14/01/2022

हसनपुर की आवाज परिवार की और से आप सभी बिहार और प्रदेश वासी को मकर सक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं !
🤗🤗🤗

HELPLINE NOs:-1.)9341506016 (FCT) AT HELP DESK PATNA JN.2.)06115-283288 WITH BATCH INCHARGE  TC  AT PATNA3.)06115-232398...
13/01/2022

HELPLINE NOs:-

1.)9341506016 (FCT) AT HELP DESK PATNA JN.
2.)06115-283288 WITH BATCH INCHARGE TC AT PATNA
3.)06115-232398 WITH COMML/CNL/DANAPUR

लोहड़ी के पर्व पर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के साथ खूबसूरत तस्वीरें नजर आईं, जिसमें दोनों पति-पत्नी ने पीली शॉल ओढ़ी...
13/01/2022

लोहड़ी के पर्व पर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के साथ खूबसूरत तस्वीरें नजर आईं, जिसमें दोनों पति-पत्नी ने पीली शॉल ओढ़ी हुई है।

 : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ बड़ा रेल हादसा। बीकानेर एक्सप्रेस की 4-5 बोगियां पटरी से उतरीं, पटना से गुवाहाटी ज...
13/01/2022

: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ बड़ा रेल हादसा। बीकानेर एक्सप्रेस की 4-5 बोगियां पटरी से उतरीं, पटना से गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

12/01/2022

बिहार में आज कोरोना के 6413 नये मामले

बिस्कोमान भवन, पटना 🥰 ❣️❣️ Tejashwi Yadav  Rajshree Yadav
12/01/2022

बिस्कोमान भवन, पटना 🥰 ❣️❣️ Tejashwi Yadav Rajshree Yadav

12/01/2022

मनीष कश्यप और मगहिया जवान आपस में भिड़े गंदी गंदी गालियां भी एक दूसरे को दिए....

Manish Kasyap- Son Of Bihar Magahiya Jawan Bihar - मगहिया जवान बिहार Gautam Singh Rajput Sach Tak News Bihar Sach Tak Foundation

  : स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी, धार्मिक भावनाएं भड़काने पर कोर्ट का आदेश।
12/01/2022

: स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी, धार्मिक भावनाएं भड़काने पर कोर्ट का आदेश।

12/01/2022

मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ सूत्रों की माने तो अयोध्या से लड़ सकते हैं चुनाव

 : यूपी में एक और मंत्री का इस्तीफ़ा. दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफ़ा. UP के वन मंत्री थे दारा सिंह चौहान. BJP Uttar Pr...
12/01/2022

: यूपी में एक और मंत्री का इस्तीफ़ा. दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफ़ा. UP के वन मंत्री थे दारा सिंह चौहान. BJP Uttar Pradesh MYogiAdityanath Dara Singh Chauhan

12/01/2022

14 की रात 8:39 बजे भगवान भास्कर मकर राशि में करेंगे प्रवेश, इसलिए 15 को मनेगा मकर संक्रांति

हसनपुर पीएचसी पर सीओ आनंदचंद झा ने सघन मास्क चेकिंग किया, इस दौरान कई लोगों को मास्क नही पहनने के कारण फाइन काटा गया
11/01/2022

हसनपुर पीएचसी पर सीओ आनंदचंद झा ने सघन मास्क चेकिंग किया, इस दौरान कई लोगों को मास्क नही पहनने के कारण फाइन काटा गया

जानिये, क्या है आगामी विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम। कब- कहाँ और कितने चरणों में संपन्न होंगे ये चुनाव।
11/01/2022

जानिये, क्या है आगामी विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम। कब- कहाँ और कितने चरणों में संपन्न होंगे ये चुनाव।



11/01/2022

| यूपी के बीजेपी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास.

|

Address

Hasanpur
Samastipur
848206

Telephone

+919472572878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हसनपुर की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हसनपुर की आवाज:

Share


Other Samastipur media companies

Show All

You may also like