14/06/2024
*विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपना 51वां रक्तदान किया*
समस्तीपुर,14 जून(संवाददाता):-विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रांगण में अवस्थित ब्लड बैंक भवन में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सचिन अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 51वा रक्तदान कियाl
बताते चले कि अधिवक्ता संजय समस्तीपुर जिला के सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता है| पिछले वर्ष 2023 में वर्तमान जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री श्री सरवन कुमार ने जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता होने का सम्मान भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटेल मैदान के खुले मंच से प्रदान किया था|
रक्तदान के बाद श्री संजय ने बताया आज से 20 बरस पहले रक्तदाता दिवस की घोषणा हुई थी| इस दिवस को सार्थक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए| रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है और लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है| रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है इसलिए रक्त के अभाव में मौत की राह देख रहे लोगों को बचाने का एक मात्र उपाय नियमित रक्तदान करना ही है|
मौके पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा,ब्लड बैंक के सुशील कुमार,विकास कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के कई स्वयंसेवक उपस्थित थे| सबसे पहले संजय ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान किया था उसके बाद देश के कोने कोने में आयोजित शिविर में एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर कई जिंदगी को बचाने का कार्य किया है|