Bihar ka Deepak newspaper बिहार का दीपक समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Samastipur
  • Bihar ka Deepak newspaper बिहार का दीपक समाचार पत्र

Bihar ka Deepak newspaper बिहार का दीपक समाचार पत्र Bihar ka deepak

*विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपना 51वा...
14/06/2024

*विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपना 51वां रक्तदान किया*

समस्तीपुर,14 जून(संवाददाता):-विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रांगण में अवस्थित ब्लड बैंक भवन में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सचिन अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 51वा रक्तदान कियाl

बताते चले कि अधिवक्ता संजय समस्तीपुर जिला के सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता है| पिछले वर्ष 2023 में वर्तमान जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री श्री सरवन कुमार ने जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता होने का सम्मान भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटेल मैदान के खुले मंच से प्रदान किया था|

रक्तदान के बाद श्री संजय ने बताया आज से 20 बरस पहले रक्तदाता दिवस की घोषणा हुई थी| इस दिवस को सार्थक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए| रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है और लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है| रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है इसलिए रक्त के अभाव में मौत की राह देख रहे लोगों को बचाने का एक मात्र उपाय नियमित रक्तदान करना ही है|

मौके पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा,ब्लड बैंक के सुशील कुमार,विकास कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के कई स्वयंसेवक उपस्थित थे| सबसे पहले संजय ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान किया था उसके बाद देश के कोने कोने में आयोजित शिविर में एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर कई जिंदगी को बचाने का कार्य किया है|

*सेवानिवृत होने पर शिक्षिका की विदाई सह सम्मान समारोह,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षिका के कार्यकाल की सराहना की* समस्त...
31/05/2024

*सेवानिवृत होने पर शिक्षिका की विदाई सह सम्मान समारोह,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षिका के कार्यकाल की सराहना की*

समस्तीपुर,31मई(संवाददाता):- कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय टारा परिसर में 34 वर्षों तक लगातार शिक्षा के पद पर कार्य करने के बाद सेवानिवृत शिक्षिका अंजना राय की विधिवत सम्मान सह समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि ये एक कर्तव्यनिष्ठ, शिक्षिका रही है ,34 वर्षों तक इन्होंने शिक्षक के पद पर कार्य किया। इनसे उपस्थित शिक्षिकाओं को सीख लेनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने करते हुए मिथिला की परंपरा से उपस्थित विशेष अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार को सम्मानित किया। प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीनदयाल झा ने श्रीमती राय को पाग, चादर, माला, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पंचायत राज की मुखिया राधा देवी ने शिक्षक व बीडीओ को सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर सुबोध सिंह, डॉ टी एन झा, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष कंचन देवी, सचिव चांदनी देवी, पूर्व प्रधानाध्यापक सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी,अवकाश प्राप्त शिक्षिका शीला कुमारी, शिक्षक मनीष कुमार, इती रानी, स्नेही कुमारी, आयुष श्रीवास्तव, नीरज कुमार, आरती गुप्ता, रविकांत कुमार नवीन कुमार, सरोज कुमारी के अलावा रसोईया सरस्वती देवी,प्रतिमा देवी,रीता देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी आदि ने सेवानिवृत्ति शिक्षिका को सम्मानित करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक बृजराज सिंह ने किया।

*मजदूर कल्याण केंद्र मुक्तापुर जूट मिल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली रैली*समस्तीपुर, 01 मई, (संवाद...
01/05/2024

*मजदूर कल्याण केंद्र मुक्तापुर जूट मिल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली रैली*

समस्तीपुर, 01 मई, (संवाददाता):-कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मजदूर कल्याण केंद्र मुक्तापुर जूट मिल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मत का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र में आयोजित की जा रहा है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग प्रखंड समन्यव्यक आशा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका जीविका दीदी ने भाग लिया। जगह-जगह उपस्थित लोगों को मतदान के संबंध में बताया गया। आपका महत्वपूर्ण मतदान देश को मजबूत कर सकता है। पहले मतदान तब जलपान करें।

*22- उजियारपुर एंव 23- समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित* 22- उजियारपुर संसदीय निर्वा...
01/05/2024

*22- उजियारपुर एंव 23- समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित*

22- उजियारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा निर्वाचन 2024 में किस्मत आजमा रहे सभी 13 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है. अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं-

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नित्यानंद राय को पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मोहन कुमार मौर्या को पार्टी का चिन्ह हाथी आवंटित किया गया है।

इसके अलावा निबंधित राजनैतिक दलों के अभ्यर्थो में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी) के प्रत्याशी अंशु कुमार को अलमारी, जागरूक जनता पार्टी के उम्मीदवार निक्की झा को बाल्टी, जनता राज विकास पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार को कैंची, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी राम पुकार राय को बैटरी टॉर्च, एंव राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार संतोष राय को फूलगोभी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश राय को चुनाव चिन्ह एयरकंडीस्नर, निर्दलीय प्रत्याशी किशोर कुमार को चिमनी, निर्दलीय प्रत्याशी नारेन्द्र गिरी को सेब, निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार को ऑटो-रिक्शा एवं निर्दलीय उम्मीदवार संजय पासवान को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं। वही
23- समस्तीपुर ( अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा निर्वाचन के लिए मैदान में सभी 12 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यार्थियों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राम लखन महतो को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी शाम्भवी को चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर, और इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सनी हजारी को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ आवंटित किया गया है। इसी तरह निबंधित राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) दलों के प्रत्याशियों में राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार पिंकू पासवान को फूलगोभी, देश जनहित पार्टी के उम्मीदवार रतन बिहारी को चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता, साथी और आपका फैसला पार्टी के प्रत्याशी लाल बाबु महतो को चुनाव चिन्ह ब्रुश एंव वाजिद अधिकार पार्टी के उम्मीदवार विद्यानंद राम को चिमनी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी अमृता कुमारी को चुनाव चिन्ह एयरकंडीस्नर, निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को चुनाव चिन्ह टेलीफोन, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश चौपाल को चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च, निर्दलीय उम्मीदवार रवि रोशन कुमार को चुनाव चिन्ह अलमारी एंव निर्दलीय प्रत्याशी शशि भूषण दास को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

01/05/2024

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के महा गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी अपनी जीत के प्रति पूरे आश्वस् है, उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता उनके साथ है और निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी सुनिए यह रिपोर्ट:-
hajari

*40 प्रतिशत से अधिक  दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर में मतदान की सुविधा, मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्ही...
15/04/2024

*40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर में मतदान की सुविधा, मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था*

समस्तीपुर,15 अप्रैल (संवाददाता):- जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डी एम सी ए ई ( डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन ) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिव्यांगजनों को मतदान कराने हेतु दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को फॉर्म 12 डी के आधार पर उनके द्वारा निर्धारित अवधि में आवेदन देने पर घर में मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यस्था की गई है।
इस बैठक में जिले के पी डब्लू डी आइकॉन रंजीत कुमार सहनी वीसी के माध्यम से रोसरा प्रखंड से जुड़े हुए थे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ भी मतदान के प्रतिशत की बढ़ाने में सहयोग करने और शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही गई। ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि सभा कक्ष में उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा उनके मतदान करने में आने वाली परेशानियां को ध्यान से सुना गया और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल , रैंप,प्रकाश, शौचालय,हेल्प डेस्क,उपस्कर, साइनेज,मतदान केंद्र पर हीट वेब से बचाव की तैयारी, वाटर पॉट,रसोइया की उपलब्धता पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

*13.05.2024 (सोमवार) आइए चले करें मतदान,चुनाव का पर्व,देश का गर्व" लोकसभा चुनाव 2024 ,मतदाताओं को किया गया प्रेरित* समस्...
15/04/2024

*13.05.2024 (सोमवार) आइए चले करें मतदान,चुनाव का पर्व,देश का गर्व" लोकसभा चुनाव 2024 ,मतदाताओं को किया गया प्रेरित*

समस्तीपुर 15 अप्रैल (संवाददाता):- जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा स्वीप लोगों के अनावरण के साथ ही प्रखंड समस्तीपुर में "चुनाव का पर्व,देश का गर्व" लोकसभा चुनाव 2024 , समस्तीपुर में "पूर्ण मतदान,पूर्ण भागीदारी" हो इसके लिए मतदाता को प्रेरित किया गया, " स्वीप लोगो" का आकर्षक वॉलपेपर बनाकर लोगों समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर समस्तीपुर के लोगो को आम जन मानस में प्रसारित किया गया।साज सज्जा के साथ इसे सेल्फी जोन के रूप में डेवलप किया गया,ताकि युवा मतदाता अपने वाल पेपर पे, सोशल मीडिया में इसे लगाए और चुनाव का पर्व,गर्व के साथ मनाए........13.05.2024 (सोमवार) आइए चले करें मतदान

*भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की मां का आकस्मिक निधन से शोक की लहर**समस्तीपुर,15 अप्रैल,(संवाददाता):-* कल्याणपुर भाजपा उतरी मंडल...
15/04/2024

*भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की मां का आकस्मिक निधन से शोक की लहर*

*समस्तीपुर,15 अप्रैल,(संवाददाता):-* कल्याणपुर भाजपा उतरी मंडल उपाध्यक्ष विकास कुमार की 52 वर्षीय माता सरोजनी देवी का आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। शोक संवेदना देने वालों में संत प्रभु राय, विवेक कुमार, शिक्षक विद्यासागर, जेपी सेनानी शंकर राय, पूर्व मुखिया शिवाजी राय, पूर्व उप सरपंच सुनील गुप्ता, डॉ उपेंद्र राय, महेंद्र राय, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्माआदि शामिल थे।

*दुर्गा मां मंदिर के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़* *समस्तीपुर,15 अप्रैल (संवाददाता):-* भारत माता दुर्गा हनुमान ...
15/04/2024

*दुर्गा मां मंदिर के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

*समस्तीपुर,15 अप्रैल (संवाददाता):-* भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर जूट मिल रोड मूसेपुर समस्तीपुर मंदिर में विराजमान चैती मां दुर्गे की पट महामना संस्था से आए पंडित दीपक कुमार झा के मंत्र उच्चारण के साथ पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्ञात हो की यहां 13 वर्षों से प्रत्येक वर्ष काफी हर्षोल्लास के साथ चैत्र नवरात्रि मनाया जाता है और मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी ही श्रद्धा सुमन से पूजा आराधना की जाती है, साथ ही इस अवसर पर एक छोटी सी मेला का भी आयोजन होते आ रहा है, आप तमाम भक्तजनों से नवयुवक पूजा कमेटी के लोगों ने सादर अनुरोध किया है कि मंदिर में आकर मां के दर्शन कर पुन की भागी बने।

*अग्निशमन से सप्ताह के तहत् बेहतर काम करने वाले विभाग के तीन पदाधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित* *समस्तीपुर,15 अप्रैल...
15/04/2024

*अग्निशमन से सप्ताह के तहत् बेहतर काम करने वाले विभाग के तीन पदाधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित*

*समस्तीपुर,15 अप्रैल(संवाददाता):-* जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अग्निशमन विभाग के तीन पदाधिकारियों को सम्मानित समाहरणालय सभागार में किया गया। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों ,नवीन कुमार, पंकज कुमार शर्मा एवं विनोद मंडल को जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता के द्वारा पाग तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें की 14अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।इसी दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफन नमक जलयान में भीषण अग्निकांड होने पर आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा अग्नि निवारण का बैज एवं अग्नि सेवा सप्ताह का स्टिकर लगाया गया। इस दौरान बताया गया की आग लगने के दौरान 111 एवं 112 पर तुरंत सूचना दें। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर सभी जिले वासियों से बढ़ते अग्निकांड के घटनाओं से सबक लेते हुए सतर्क रहने की अपील की गई।

*डीएम ने किया लोकसभा 2024 के लिए जिले के *लोगो* का अनावरण**समस्तीपुर,15 अप्रैल, (संवाददाता):-* जिला निर्वाचन पदाधिकारी स...
15/04/2024

*डीएम ने किया लोकसभा 2024 के लिए जिले के *लोगो* का अनावरण*

*समस्तीपुर,15 अप्रैल, (संवाददाता):-* जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह स्वीप कार्यक्रम जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए समस्तीपुर जिले के स्वीप कार्यक्रम के ,*लोगो *का अनावरण समाहरणालय सभागार में किया गया l मधुबनी पेंटिंग्स पर आधारित इस मतदाता जागरूकता अभियान के लोगो का विषय ,समावेशी,सुगम एवम सहभागी निर्वाचन की ओर- समस्तीपुर है।इस लोगो के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है।इस लोगो के निर्माण में मधुबनी पेंटिंग के ख्यातिप्राप्त कलाकार कुंदन कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की इस लोगो का प्रयोग निर्वाचन के दौरान लगाए जाने वाले बैनर, फ्लैक्स के साथ ही सभी कार्यालयों से निर्वाचन के दौरान निर्गत पत्रों पर किया जायेगा ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, नगर आयुक्त के डी प्रोज्जवाल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, सामान्य शाखा प्रभारी पवन कुमार मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल,उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

*पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र किया जारी*...
13/04/2024

*पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र किया जारी*

पटना 13 अप्रैल(विशेष संवाददाता):-पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राजद के वरीय नेताओं के साथ राष्ट्रीय जनता दल का घोषण पत्र जारी कर दिया है।

तेजस्वी यादव ने देश की जनता के लिए 24 वचन दिए। श्री यादव ने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के बारे में बोल रहा हूं। लेकिन, प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते है। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है।

पिछले10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर वे नहीं बोलते है,इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सिर्फइधर - उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।
*एक करोड़ लोगों को दी जाएगी सरकारी नौकरी*

तेजस्वी यादव ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पूरे देश में 30 लाख पद रिक्त पड़े हैं। उसको तो भरेंगे ही साथ ही 70 लाख नए पदों का सृजन भी करेंगे। आपलोग जानते हैं की बेरोजगारी, नौकरी,सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा के लोगों ने दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था। हम लोग सच्चे लोग हैं। जो कहते हैं, वह करते हैं। 15 अगस्त से नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
*200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी*

तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी रक्षा बंधन से देश के गरीब महिला को एक लाख सहायता देगें। साथ ही गैस सिलेंडर का दाम पूरे देश में 500 रुपया कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने अग्निवीर योजना को खत्म करने की बात कही।बिहार के लिए एलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिजली की दर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। बिहार को एक लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेशन योजना लागू करेगें।

10/03/2024
25/02/2024

समस्तीपुर में प्रतिपक्ष नेता एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर शहर के गोलंबर चौराहा के पास कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है जो अपने प्रिय नेता को देखने के लिए बेताब है। देखिए एक झलक गोलंबर चौड़ाहे कि:-

17/08/2023

भागलपुर में सनकी युवक ने सड़क पर जा रहे दो लोगों को पीट पीट कर मार डाला, देखिए पूरी रिपोर्ट

Address

Latbasepura PS Mushrigharari VIA Sonewarsha Local Purani Post Office Road
Samastipur
848101

Telephone

+919631024781

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar ka Deepak newspaper बिहार का दीपक समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar ka Deepak newspaper बिहार का दीपक समाचार पत्र:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Samastipur

Show All