12/08/2023
जो इंसान अपने हक की लड़ाई नहीं ले सकता अगर वो इंसान कहता है कि मैं तुम्हारे हक की लड़ाई लूंगा तो यह उसकी मूर्खता है या फिर आपको वह मूर्ख समझ रहा है, क्योंकि जो इंसान अपने अधिकार को नहीं पा सकता तो आखिर दूसरे की हक कैसे दिला सकता.....
अपने हक की लड़ाई तुम, तन्हा ही लड़ना सीख लो,
अपनी जीत का परचम तुम लहराना सीख लो,
गर जीना नहीं आता, तो मरना ही सीख लो,
खरीद कर आज की दिहाड़ी से कफ़न,
उसके हर खूंट पर खून से इंकलाब लिख लो,
मज़बूरी नहीं ये जरुरत है तुम्हारी अभी आज,
हक़ के खातिर अंतिम सांस तक लड़ना सीख लो।
अपने हक की लड़ाई तुम, तन्हा ही लड़ना सीख लो॥
वो तुम्हे कुचल दे, लाठियां बरसा दे, जिन्दा जला दे,
त्याग फूलों का बिछोना, काँटों के पथ पर चलना सीख लो,
वो खा कर तुम्हारे हक़ की मलाई,
तुम्हारे पर ही चिल्लायेंगे, खामोश ! तुम्हे डराएंगे,
सामने तुम्हारा ही कोई अपना होगा,
कुनबा कोई तुम्हारे साथ ना होगा,
मगर सत्य के लिए अपनों से लड़ना सीख़ लो,
झूंठ का नंगा नाच छोड़, हकीकत में जीना सीख़ लो।
अपने हक की लड़ाई तुम तन्हा ही लड़ना सीख लो।
जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳वंदे मातरम 🇮🇳 इंकलाब जिंदाबाद 🇮🇳 जय जवान 🇮🇳जय किसान🇮🇳 जय विज्ञान🇮🇳 जय छात्र नौजवान🇮🇳🙏🏾🙏🏾🙏🏾💐🌹🌹