Nirala's___World

Nirala's___World All type of news About the surrounding area

प्रीत करो तो अनरीत न करों, अनरीत करों तो पहले कहना,प्रीत करों तो अथाह करों, सुख और दुःख दोनों सहाना...!
15/10/2024

प्रीत करो तो अनरीत न करों, अनरीत करों तो पहले कहना,
प्रीत करों तो अथाह करों, सुख और दुःख दोनों सहाना...!

09/10/2024

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो ,,कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे।

कभी खुद से मिल कर देखो, कभी खुद संग चल कर देखो, ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम, कभी तो खुद से मिल कर देखो,कभी खुद...
08/10/2024

कभी खुद से मिल कर देखो, कभी खुद संग चल कर देखो, ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम, कभी तो खुद से मिल कर देखो,कभी खुद संग चल कर देखो,,,जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,,कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी।

कुछ लोग यू असर कर जाते हैं, टूटे हुए शीशों में भी खूब नजर आते हैं, मिलते तो है पल भर के लिए, मगर दिल में हमेशा के लिए बस...
01/10/2024

कुछ लोग यू असर कर जाते हैं, टूटे हुए शीशों में भी खूब नजर आते हैं,
मिलते तो है पल भर के लिए, मगर दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं..🌹🌷🌹

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,आपके बचे हुए ख्वाब को आगाज हम देंगे,आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,आपके इरादों को परवाज हम...
01/10/2024

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,आपके बचे हुए ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर( डॉ ) रमेश यादव सर के विदाई सम्मान समारोह, दिनांक :-30/09/2024 को जयानंद महाविद्यालय (JN Nehra College) नेहरा, दरभंगा (बिहार)के पावन धरा-धाम से अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए। इस उपलक्ष्य पर बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से विद्वान शिक्षक, प्रोफेसर, प्रधानाचार्य अनेकों पदाधिकारीगण का आगमन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ रमेश यादव सर के कार्यकाल में किए गए कामों का सराहना किया गया, और ईश्वर से दीर्घ आयु के लिए शुभ कामनाएं करते हुए मंगलमय सम्मान सह विदाई स्वरूप भेंट प्रदान किया गया। और नए प्रधानाचार्य सर का स्वागत किया गया।🌹💐📕🌷🖊️🙏🏾🙏🏾🙏🏾🌷📕🌹

18/09/2024

कुत्तों में एक कमीना था, #बस उन्नीस-19 इंच का ही सीन था, College मोहनपुर से जो घबराता था, College अंदौर में जाकर दुम हिलाता था।

18/09/2024

देश भक्ति गीत🇮🇳 #सईया गइले कारगिल बोडरवा ऐ माई तोहरे से करीले निहोरवा #🇮🇳🙏🏾🙏🏾💐🇮🇳🌹

26/12/2023

बधाई हो जीएमआरडी कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं और मोहनपुर के तमाम ग्राम वासियों को इंतजार था काला दिनों का अब आ गया महाविद्यालय का काला दिन देख लीजिए।

23/09/2023
मुझे गर्व है अपने आप पर जो हम आपका शिष्य है मुझे फक्र है अपने आप पर जो आप मेरे गुरुजी है।आपको बहुत-बहुत ढ़ेर सारी बधाई ह...
07/09/2023

मुझे गर्व है अपने आप पर जो हम आपका शिष्य है मुझे फक्र है अपने आप पर जो आप मेरे गुरुजी है।आपको बहुत-बहुत ढ़ेर सारी बधाई हो प्रिय गुरुजी।
🌹💐🌷💕🙏🏾🙏🏾🙏🏾💞🌷💐🌹
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
महाभारत के उद्योग पर्व में लिखा है, सत्य स्वर्गस्य सोपान पारावा रस्नौरिव।

अर्थात जिस प्रकार नाव का आश्रय व्यक्ति को समुद्र पार करा देता है, उसी प्रकार सत्य व्यक्ति को संसार सागर से पार कर स्वर्ग तक पहुंचा देता है। यह एक सारपूर्ण सिद्धांत है। सत्य का मार्ग देखने और चलने में कठिन और दुरूह प्रतीत होता है किंतु सत्य जैसा सरल मार्ग दूसरा नहीं। एक असत्य को छिपाने के लिए लाख असत्य बोलने पड़ते हैं, नमक-मिर्च लगाना पड़ता है। मस्तिष्क को विभिन्न प्रकार की कसरत करनी पड़ती है तो भी सत्य छिपाने से छिप नहीं पाता। एक दिन असत्य खुलता ही है और तब असत्यवादी सबका विश्वास भी खो बैठता है और अपना सम्मान भी। उसे किसी का सहयोग नहीं प्राप्त होता। असत्य का मार्ग पकड़ कर लोग थोड़े दिनों तक लाभ अर्जित कर सकते हैं, अपनी आमदनी और इज्जत बढ़ा सकते हैं, अपनी शान-शौकत जताकर लोगों को थोड़े दिन तक उल्लू बना सकते हैं, किंतु रामलीला के नकली रावण को जैसे ही दीयासिलाई लगती है, विशालकाय रावण थोड़ी ही देर में जलकर भस्म हो जाता है। वैसे ही असत्य का अनावरण एक न एक दिन होता ही है। स्थिरता केवल सचाई में है। उसको समझने में देर भले ही लग सकती है। अंततः विजय सत्य की होती है। सत्यमेव जयते नानृतमः। सत्य साधना कठिन इसलिए प्रतीत होती है कि उसमें असत्य की चमक-दमक नहीं है। सत्य संयम है, व्रत है। सत्य सारे साधनों की आधार शिला है। कोई भी साधना कितनी ही ऊंची क्यों न हो, बिना सत्य साधना के सफल नहीं हो सकती। आध्यात्मिक प्रगति के लिए सत्य का अवलंबन करने पर अन्य साधनों की आवश्यकता नहीं रहती। ईमानदारी, सहिष्णुता, उदारता, भयहीनता आदि गुण सत्य के सहचर हैं। सत्य पथ का पथिक न कभी अशांत होता है,न शोक करता है, न संताप करता है। यह सब असत्य परायणों के लिए ही निश्चित हैं। सत्य परायण के लिए लोक में शांति एवं सम्मान तथा परलोक में स्वर्ग सुरक्षित रखा है, जिसे वह अधिकार पूर्वक प्राप्त करता है। सत्य का अनुसरण करने वाला क्या भौतिक और क्या आध्यात्मिक किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होता। सत्य बोलने, सत्य के अनुरूप सोचने और सत्य से स्वीकृत कर्म करने से ही मनुष्य सत्य स्वरूप परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। सत्य शाश्वत होता है। मानवीय नियमों की भांति वे बदले और संशोधित नहीं किए जा सकते। जीवन और सृष्टि का एकमात्र आधार सत्य ही है। सत्य ही व्यक्ति के जीवन में बल एवं प्रकाश और क्षमता निखरती है। असत्य का आश्रय लेने पर व्यक्ति और समाज का अधयपतन होता है। असत्य का त्याग करना जीवन में आनंद और विकास के बीज बोने के समान है। ‘सत्य शिव सुंदरम’ सत्य ही शिव है। कल्याणकारी है और वही सुंदर है। असत्य का आचरण हर प्रकार से अमांगलिक होता है। मनीषियों ने सत्य को मनुष्य के हृदय में रहने वाला ईश्वर बताया है।

05/09/2023

अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर भारत और नेपाल का आज दिनांक:-05/09/2023 को शिक्षक दिवस पर उच्च स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन दिल्ली में किया गया। इस सम्मान समारोह में GMRD College मोहनपुर, समस्तीपुर के गरीब वंचित छात्र-छात्राओं के मसीहा कहें जाने वाले शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा छात्र-छात्राओं को अग्रसर करने वाले, हमेशा सही मार्ग दिखने वाले पूर्व तथा वर्तमान APSM College बरौनी, बेगूसराय (संस्कृत विभाग) के प्रोफेसर रमागर प्रसाद सर को शिक्षा और संस्कृत के क्षेत्र में नेपाल देश के उपराष्ट्रपति परमानंद झा जी के द्वारा उन्हें उच्च शिक्षा स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते रहे सर आपको ढेर सारी बधाई एवं कोटि-कोटि सादर प्रणाम सर Congratulations Sir👏👏💐🌹🌹🥇🏅💙💕🥇💜💕🏅♥️ प्रोफेसर रमागर सर का कथन:- अंधों के शहर में आईना बेच कर दिखा दूंगा।

22/08/2023

Bihar Team

Address

AT+PO-MOHANPUR
Samastipur
848506

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirala's___World posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share