Tribal voice of aadivasi

Tribal voice of aadivasi jhallara ki aavaj

27/09/2022

“जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने
में है !
जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!”

- जोहार

14/08/2022

पहले अपराध जाति देख कर हुआ अब मुआवज़ा भी जाति देखकर दिया है !

#स्कूल_पर_बुलडोजर_चलाओ

काहे की आजादी और कैसा अमृत महोत्सवजब एक बच्चे को तुम केवल इसलिए पिट पिट कर  मार देते हो की वह  दलित समाज का है और उसने स...
14/08/2022

काहे की आजादी
और कैसा अमृत महोत्सव

जब एक बच्चे को तुम केवल इसलिए पिट पिट कर मार देते हो
की वह दलित समाज का है और उसने स्कूल के मटके से पानी पी लिया

राजस्थान के जालौर जिले में सुराणा गाँव की घटना
बहुत दुखद 😭

देश आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए लेकिन दलितों पर आज भी  भेदभाव के चलते अत्याचार जारीसुराणा जालोर जिले के निवासी देवाराम मेघवा...
13/08/2022

देश आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए लेकिन दलितों पर आज भी भेदभाव के चलते अत्याचार जारी

सुराणा जालोर जिले के निवासी देवाराम मेघवाल के नव वर्ष का बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा था। स्कूल में प्यास लगी तो मटके से पानी पी लिया। विद्यालय में लगे अध्यापक शैलू सिंह ने गुस्सा होते हुए बच्चे को बेरहमी से पीटा की दिमाग की नवज ब्लॉक हो गई। तथा बेहोशी की हालत में उदयपुर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया कुछ दिनों तक इलाज चला लेकिन बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने अहमदाबाद इलाज के लिए परिजनों को बोला तब बच्चे के पिता ने इमरजेंसी में अहमदाबाद सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया तथा इलाज जारी है बच्चे के पिता देवाराम ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर है तथा आंख पर मारपीट की वजह से एक साइड के हाथ पैर सुन हो गए हैं तथा बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है पिछले 2 सप्ताह से हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा हूं तथा उदयपुर में अहमदाबाद में हॉस्पिटल के शौकी मैं रिपोर्ट दे रखी है साथ ही बताया कि मेरे बच्चे का इतना कसूर था कि पानी की मटके से पानी पी लिया जिसेसे नाराज होकर वहां पर लगे शेलसिह अध्यापक ने बच्चे से भेदभाव करते हुए पानी के मटके को हाथ कैसे लगा दिया जिससे नाराज होकर बच्चे के साथ मारपीट की गंभीर हालत में पिछले 15 दिनों से हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा हूं तथा मेघवाल जाति का होने के कारण भेदभाव व छुआछूत के चलते बच्चे को बेरहमी से मारपीट की जिसके चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बचा जल्दी स्वस्थ हो। सरकार बातें बड़ी-बड़ी जरूर करती है लेकिन आज भी मेघवाल जाति के लोगों को हीन भावना से देखते हैं तथा आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं तथा आए दिन जुल्म अत्याचार के चलते विद्यालय में भी बच्चे पढ़ाई से वंचित रखते हैं तथा पानी भी पीने को नसीब नहीं होता है। सभी sc/st संगठनों से निवेदन न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करावे!
मुझे बेहद अफसोस है कि मासूम बच्ची उदयपुर में एडमिट रही और मुझे खबर नहीं बेहद दुख हो रहा है
जो लोग बोल रहे है की जातिवाद नही है अभी तो ये क्या हो रहा है अब चुप्पी क्यों... जातिवाद के घटिया नाली के कीड़ों अब अपनी प्रतिक्रिया दो
कोई शब्द है बोलने के लिए तुम लोगो के पास..?😡😡😡

09/08/2022

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएTribal voice jhallara
09/08/2022

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
Tribal voice jhallara

21/07/2022

हँसकर काट लेता हूँ सब्जियाँ सारी
जब प्याज की बारी आती है तो आँख भर आती है
😃
#बेरोजगार बालक

Address

Salumbar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal voice of aadivasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share