30/11/2021
एक चोर है जो एटीएम काटने की मेहनत करता है। एक पुलिस है जो उस चोर की जेब काट लेती है। पुलिस को पैसे देकर चोर फिर चोरी करने चला जाता है। अब चोर को गाजियाबाद ज़िले की पुलिस पकड़ लेती है तो चोर कहता है कि नोएडा की पुलिस के कुछ लोगों ने बीस लाख लेकर छोड़ दिया था तो आप भी कुछ लेकर छोड़ दो। चोर के इस सच से पुलिस का झूठ पकड़ा गया।
जिन लोगों ने चोर से बीस लाख लिए वो न जाने कितने ऐसे बीस लाख होते होंगे। उनके पैसे के बारे में सोच कर मज़ा आ रहा है। बीस लाख लेने वाले पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल देखने का मन कर रहा है। ये लोग भारत को लेकर क्या लिखते हैं, किस तरह की बातें लिखते हैं। और पोस्ट करने के बाद जब पैसा वसूलने निकलते हैं तो भारत माता के प्रति सम्मान और प्यार का ख़्याल आता होगा या पैसा लेकर कढ़ी चावल खाने चले जाते होंगे? मुर्ग़ा भात नहीं लिखा क्योंकि भावनाएँ आहत हो जाती हैं।