Awaaz Express:- मजदूरों की लड़ाई को धार देने वाले पुर्व मंत्री ने किया आमसभा,भारी संख्या में उपस्थित रहे मजदूर ।
Awaaz Express:- आधी मजदूरी मिलने के कारण कोयला मजदूर दो गुटों में बटे, जमकर हुआ पथराव
Awaaz Express:- जयराम महतो के समर्थन मे भूली का युवक कर रहा है साइकिल से पुरे झारखंड का भ्रमण ।
भूलों के एक युवक कर रहे हैं साइकिल से पूरा झारखंड का भ्रमण
Breaking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चांदी व्यवसाई से लूट मामले में हुआ खुलासा,ढाई किलो चांदी,कारतूस और हथियार बरामद।
धनबाद--- कोयलांचल धनबाद में पुलिस बड़े अपराधियों के नेक्सस को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से रेस हो गयी है। गत 19 सितम्बर को धनबाद के गोधर पुल के निकट हॉलसेल जेवर व्यवसायी से पांच किलो चांदी जेवरात लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त की है।
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि केंदुआ डीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई हुई कार्रवाई में लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पकड़ा गया रिंकू भुइयां, केंदुआडीह,दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धन
Breaking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चांदी व्यवसाई से लूट मामले में हुआ खुलासा,ढाई किलो चांदी,कारतूस और हथियार बरामद।
धनबाद--- कोयलांचल धनबाद में पुलिस बड़े अपराधियों के नेक्सस को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से रेस हो गयी है। गत 19 सितम्बर को धनबाद के गोधर पुल के निकट हॉलसेल जेवर व्यवसायी से पांच किलो चांदी जेवरात लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त की है।
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि केंदुआ डीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई हुई कार्रवाई में लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पकड़ा गया रिंकू भुइयां, केंदुआडीह,दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धन
Breking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चांदी व्यवसाई से लूट मामले में हुआ खुलासा,ढाई किलो चांदी,कारतूस और हथियार बरामद।
धनबाद--- कोयलांचल धनबाद में पुलिस बड़े अपराधियों के नेक्सस को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से रेस हो गयी है। गत 19 सितम्बर को धनबाद के गोधर पुल के निकट हॉलसेल जेवर व्यवसायी से पांच किलो चांदी जेवरात लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त की है।
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि केंदुआ डीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई हुई कार्रवाई में लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पकड़ा गया रिंकू भुइयां, केंदुआडीह,दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धन
Breaking news:- धनबाद के गोधर में तीन बच्चियों दो महिलाएं आग से भारी ओभी के चपेट में आने से झुलस गए।
रिपोर्टर मिलन पाठक
कल गोधर काली बस्ती के तीन बच्चियाँ और दो महिलाएं बीसीसीएल एरिया 6 में संचालित BLA आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन किए जा रहें आग से भरी ओबी के चपेट में आने से झुलस गए जिसमें एक झुलसी बच्ची ख़ुशी कुमारी के पिता श्रवण राम ने आज सुबह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी दी विधायक जी सबसे पहले घायलों के इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती करवाया और आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करवाया आज दिन भर कंपनी का कार्य बाधित रहा तब कंपनी देर शाम माननीय विधायक ढुल्लू महतो से फोन पर वार्ता की जिसमें पांचो घायलों के बेहतर इलाज का खर्च वहन करने एवं सुरक्षा मानकों के तहत उत्त्खनन कार्य करने पर सहमति प्रदान की तब जाकर विधायक जी ने कार्य को च
Breaking news:- तीन बच्चियों दो महिलाएं आग से भारी ओभी के चपेट में आने से झुलस गए।
रिपोर्टर मिलन पाठक
कल गोधर काली बस्ती के तीन बच्चियाँ और दो महिलाएं बीसीसीएल एरिया 6 में संचालित BLA आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन किए जा रहें आग से भरी ओबी के चपेट में आने से झुलस गए जिसमें एक झुलसी बच्ची ख़ुशी कुमारी के पिता श्रवण राम ने आज सुबह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी दी विधायक जी सबसे पहले घायलों के इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती करवाया और आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करवाया आज दिन भर कंपनी का कार्य बाधित रहा तब कंपनी देर शाम माननीय विधायक ढुल्लू महतो से फोन पर वार्ता की जिसमें पांचो घायलों के बेहतर इलाज का खर्च वहन करने एवं सुरक्षा मानकों के तहत उत्त्खनन कार्य करने पर सहमति प्रदान की तब जाकर विधायक जी ने कार्य को चालू होने दियाl
Breaking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,व्यवसायियों को धमकी फायरिंग और बमबाजी मामले में एक सफेदपोश गिरफ्तार।
* गैंगेस्टर प्रिंस खान का नेटवर्क हुआ ध्वस्त।
* प्रिंस खान के मेजर के नाम से कुख्यात अपराधी समेत एक सफेदपोश गिरफ़्तार।
* आधा दर्जन आर्म्स और भारी संख्या में कारतूस,बम के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार।
* नसीम अंसारी उर्फ रजि अहमद खुद को मेजर के नाम पर व्यवसायियों को देता था धमकी।
* पूर्व में वह जेल भी जा चुका है 8 वर्ष जेल में रहने के बाद पेरॉल पर हुआ था रिहा।
* पूर्व में भी मेजर के नाम से एक सख्स को पुलिस भेज चुकी है जेल।
* व्यपारियों का फोन नम्बर इकठ्ठा करने में शामिल शख्स भी हुआ है गिरफ्तार।
* कुछ क्षद्म सफेदपोश, फर्जी पत्रकार भी हैं जांच के दायरे में मेजर लगातार प्रिंस के सम्पर्क में था।
पकड़े गए नसीम अंसारी,सद्दाम अंसारी,राजू अंसारी नम्बर इकठ्ठा करता था और विकाश सिं
किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल।
किरण के हत्यारे को फांसी की सजा हो परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की।
Breaking news:- किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल।
किरण के हत्यारे को फांसी की सजा हो परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की?
कतरास के ईस्ट कतरास कैलूडीह 11 नम्बर की रहने वाली किरण भारती ने आज सुबह 8:00 बजे के आसपास घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी किरण भारती को करीब दो सालों से प्रताड़ित की जा रही थी उसी मोहल्ले के रहने वाले अमरेश कुमार भुईंया जो सीताराम भुईंया का बेटा है करीब 2 सालों से किरण को जबरदस्ती प्यार करने पर मजबूर करता आ रहा था पर किरण उसकी बात नहीं माने जिस कारण अमरेश पूरे परिवार को हमेशा गाली मारपीट और प्रताड़ित करते रहा इसकी शिकायत 2 साल पूर्व जब कतरास के थाना प्रभारी सुषमा कुमारी हुआ करती थी उसे समय भी की गई थी उसे समय सुषमा कुमारी ने अमरेश को केस कर जेल भी भेज दिया पर वहीं के रहने वाले कुछ नेता उसे सपोर्
Breaking news:- किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल।
धनबाद / कतरास:- किरण के हत्यारे को फांसी की सजा हो परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की।
कतरास के ईस्ट कतरास कैलूडीह 11 नम्बर की रहने वाली किरण भारती ने आज सुबह 8:00 बजे के आसपास घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी किरण भारती को करीब दो सालों से प्रताड़ित की जा रही थी उसी मोहल्ले के रहने वाले अमरेश कुमार भुईंया जो सीताराम भुईंया का बेटा है करीब 2 सालों से किरण को जबरदस्ती प्यार करने पर मजबूर करता आ रहा था पर किरण उसकी बात नहीं माने जिस कारण अमरेश पूरे परिवार को हमेशा गाली मारपीट और प्रताड़ित करते रहा इसकी शिकायत 2 साल पूर्व जब कतरास के थाना प्रभारी सुषमा कुमारी हुआ करती थी उसे समय भी की गई थी उसे समय सुषमा कुमारी ने अमरेश को केस कर जेल भी भेज दिया पर वहीं के रहने वाले कुछ
Breaking news:- धनबाद के मेमको मोड में 30 सितंबर के मध्य रात्रि अचानक स्थानीय दुकानदारों की दुकानें क्षतिग्रस्त करने से दुकानदारों को लाखों का हुआ नुकसान।
2:00 बजे रात को 50से 60 की संख्या में व्यक्ति आते हैं जेसीबी ट्रक और बहुतो गाड़ियां लेकर और वहां के स्थानीय दुकानदारों की दुकाने बुरी तरीका से तोड़ दिया और उनका सामान रोड पर तो बाउंड्री के उस पर फेक दिया और बिना दुकानदारों को नॉटीस तो दूर बेले भी नहीं और रातो रात अपना अवैध बाउंड्री कर लिया जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया मेमको मोड़ के स्थानीय दुकनदार सड़क पर आ गये हैं उन्होंने स्थानीय प्रशासन डीसी सभी से गुहार लगाई मगर किसी से कोई आश्वासन नहीं मिला और उलटा ही बरवड्डा थाना के मुंसी और छोटा बाबू ने स्थानीय दुकानदारों के साथ गाली गलौज की बाते सामने आ रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारे बच्चे और हम सभी रोड सड़क पर
Breaking news:- चेकिंग के दौरान तालझारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।कई अपराधों में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने खदेड कर पकड़ा।छोटी उम्र में कई संगीन जुर्म को दिया अंजाम।अलग-अलग नाम से तीन आधार कार्ड बरामद।
पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आधार कार्ड व दो मोबाइल के साथ बदमाश गिरफ्तार।
Breaking news:- एक बच्ची नगर थाना साहेबगंज में है जिनका यह बच्ची है व नगर थाना साहिबगंज पहुंचे।
अपना पता भी नहीं बता पा रही है, जितना ज्यादा हो सके शेयर करें जब तक इनके घर वाले नहीं मिलते है।
आवाज़ एक्सप्रेस
काली कमाई के रास्ते खत्म कर दिए जाएं , नोट बंदी की जरूरत ही नहीं होगी जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैं एक डॉक्टर हूं, और इस लिए
" सभी ईमानदार डॉक्टर्स से क्षमा सहित प्रार्थना ...! "
• ........हार्ट अटैक " हो गया ...डॉक्टर कहता है - Streptokinase इंजेक्शन ले के आओ ... 9,000/= रु का ... इंजेक्शन की असली कीमत 700/= - 900/= रु के बीच है .., पर उसपे MRP 9,000/= का है ! आप क्या करेंगे ?
•..............टाइफाइड हो गया ...
डॉक्टर ने लिख दिया -कुल 14 Monocef लगेंगे ! होल - सेल दाम 25/= रु है ... अस्पताल का केमिस्ट आपको 53/= रु में देता है ...आप क्या करेंगे ??
•............,,,,किडनी फेल हो गयी है .., हर तीसरे दिन Dialysis होता है .., Dialysis के बाद एक इंजेक्शन लगता है - MRP शायद 1800 रु है !
आप सोचते हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले लेता हूँ ! पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते हैं , कही नहीं मिलता ... क्यों ?
कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर को सप्लाई देती है !!
इंजेक्शन की असल
Breaking news:- साहेबगंज जिला के मंडरो क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ भारी बर्षा घर में रहें सुरक्षित रहे।
Breaking news:- बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना समीप तीन लोहा चोर को किया गिरफ्तार, स्क्रैप टायर,तीन चाकू जपत,मामला दर्ज कर भेजा जेल।
धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना समीप से पुलिस ने सोमवार देर रात्रि गश्ती दल ने तीन लोहा चोर को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा।तीनो चोर को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई।
मंगलवार को तीनों लोहा चोरो पर मामला दर्ज कर का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत के लिये भेज दी।
पकड़े गए लोहा चोरो के पास से टायर कटिंग करने वाला तीन चाकू,स्क्रैप टायर और अन्य लोहे का औजार जपत किया है।
तीनो चोरो में एक का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।पूर्व में फायरिंग मामले में जेल जा चुका है।