Awaaz Express

Awaaz Express आवाज़ एक्सप्रेस - हिन्दी न्यूज़ चैनल पर आप सभी दर्शकों का स्वागत

22/01/2024

Awaaz Express:- मजदूरों की लड़ाई को धार देने वाले पुर्व मंत्री ने किया आमसभा,भारी संख्या में उपस्थित रहे मजदूर ।

18/01/2024

Awaaz Express:- आधी मजदूरी मिलने के कारण कोयला मजदूर दो गुटों में बटे, जमकर हुआ पथराव

17/01/2024

Awaaz Express:- जयराम महतो के समर्थन मे भूली का युवक कर रहा है साइकिल से पुरे झारखंड का भ्रमण ।

ईडी के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता ने की आज साहिबगंज बंद का ऐलान ब्रेकिंग न्यूज़:- साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत...
17/01/2024

ईडी के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता ने की आज साहिबगंज बंद का ऐलान

ब्रेकिंग न्यूज़:-

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन के विरोध में मंगलवार को झामुमो ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से विशाल मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। रैली स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक चौक पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा।

17/01/2024

भूलों के एक युवक कर रहे हैं साइकिल से पूरा झारखंड का भ्रमण

31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला का किया गया आयोजन ।
05/12/2023

31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

जामनगर/साहिबगंज:- आपको बता दे कि बीते दिन रांची में हुए राज्य स्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन

04/12/2023

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह हत्याकांड (2017) में आरोपी शूटर एवं ...

पुराना श्याम बाजार में सभा को संबोधित किये जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी
04/12/2023

पुराना श्याम बाजार में सभा को संबोधित किये जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी

जोगता/धनबाद:- आज पुराना श्याम बाजार वार्ड 06 में सभा में उपस्थित हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी उपस्थित ...

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल
04/12/2023

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल

धनबाद: जिले के मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में अमन सिंह की

19/10/2023

Breaking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चांदी व्यवसाई से लूट मामले में हुआ खुलासा,ढाई किलो चांदी,कारतूस और हथियार बरामद।

धनबाद--- कोयलांचल धनबाद में पुलिस बड़े अपराधियों के नेक्सस को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से रेस हो गयी है। गत 19 सितम्बर को धनबाद के गोधर पुल के निकट हॉलसेल जेवर व्यवसायी से पांच किलो चांदी जेवरात लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त की है।

मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि केंदुआ डीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई हुई कार्रवाई में लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पकड़ा गया रिंकू भुइयां, केंदुआडीह,दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धनसार और राहुल रवानी केंदुआडी का रहने वाला है। सिटी एसपी ने धनबाद के सर्राफा कारोबारीयों से यह अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में वह चोरी का माल(सोना ₹-चांदी) ना खरीदें और जैसे ही कोई व्यक्ति चोरी का सामान उनके यहां बेचने आए इसकी सूचना वह तुरंत पुलिस को दें,ताकि इस तरह के वारदात करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और व्यवसाईयों की अपनी प्रतिष्ठा भी धूमिल ना हो।

बाइट:-- अजित कुमार-सिटी एसपी

18/10/2023

Breking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चांदी व्यवसाई से लूट मामले में हुआ खुलासा,ढाई किलो चांदी,कारतूस और हथियार बरामद।

धनबाद--- कोयलांचल धनबाद में पुलिस बड़े अपराधियों के नेक्सस को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से रेस हो गयी है। गत 19 सितम्बर को धनबाद के गोधर पुल के निकट हॉलसेल जेवर व्यवसायी से पांच किलो चांदी जेवरात लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त की है।

मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि केंदुआ डीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई हुई कार्रवाई में लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पकड़ा गया रिंकू भुइयां, केंदुआडीह,दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धनसार और राहुल रवानी केंदुआडी का रहने वाला है। सिटी एसपी ने धनबाद के सर्राफा कारोबारीयों से यह अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में वह चोरी का माल(सोना ₹-चांदी) ना खरीदें और जैसे ही कोई व्यक्ति चोरी का सामान उनके यहां बेचने आए इसकी सूचना वह तुरंत पुलिस को दें,ताकि इस तरह के वारदात करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और व्यवसाईयों की अपनी प्रतिष्ठा भी धूमिल ना हो।

बाइट:-- अजित कुमार-सिटी एसपी

07/10/2023

Breaking news:- धनबाद के गोधर में तीन बच्चियों दो महिलाएं आग से भारी ओभी के चपेट में आने से झुलस गए।

रिपोर्टर मिलन पाठक

कल गोधर काली बस्ती के तीन बच्चियाँ और दो महिलाएं बीसीसीएल एरिया 6 में संचालित BLA आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन किए जा रहें आग से भरी ओबी के चपेट में आने से झुलस गए जिसमें एक झुलसी बच्ची ख़ुशी कुमारी के पिता श्रवण राम ने आज सुबह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी दी विधायक जी सबसे पहले घायलों के इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती करवाया और आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करवाया आज दिन भर कंपनी का कार्य बाधित रहा तब कंपनी देर शाम माननीय विधायक ढुल्लू महतो से फोन पर वार्ता की जिसमें पांचो घायलों के बेहतर इलाज का खर्च वहन करने एवं सुरक्षा मानकों के तहत उत्त्खनन कार्य करने पर सहमति प्रदान की तब जाकर विधायक जी ने कार्य को चालू होने दिया l

बाईट: चंद्रशेखर पाठक

07/10/2023

Breaking news:- तीन बच्चियों दो महिलाएं आग से भारी ओभी के चपेट में आने से झुलस गए।

रिपोर्टर मिलन पाठक

कल गोधर काली बस्ती के तीन बच्चियाँ और दो महिलाएं बीसीसीएल एरिया 6 में संचालित BLA आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन किए जा रहें आग से भरी ओबी के चपेट में आने से झुलस गए जिसमें एक झुलसी बच्ची ख़ुशी कुमारी के पिता श्रवण राम ने आज सुबह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी दी विधायक जी सबसे पहले घायलों के इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती करवाया और आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करवाया आज दिन भर कंपनी का कार्य बाधित रहा तब कंपनी देर शाम माननीय विधायक ढुल्लू महतो से फोन पर वार्ता की जिसमें पांचो घायलों के बेहतर इलाज का खर्च वहन करने एवं सुरक्षा मानकों के तहत उत्त्खनन कार्य करने पर सहमति प्रदान की तब जाकर विधायक जी ने कार्य को चालू होने दियाl

बाईट: चंद्रशेखर पाठक

04/10/2023

Breaking news:- धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,व्यवसायियों को धमकी फायरिंग और बमबाजी मामले में एक सफेदपोश गिरफ्तार।

* गैंगेस्टर प्रिंस खान का नेटवर्क हुआ ध्वस्त।

* प्रिंस खान के मेजर के नाम से कुख्यात अपराधी समेत एक सफेदपोश गिरफ़्तार।

* आधा दर्जन आर्म्स और भारी संख्या में कारतूस,बम के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार।

* नसीम अंसारी उर्फ रजि अहमद खुद को मेजर के नाम पर व्यवसायियों को देता था धमकी।

* पूर्व में वह जेल भी जा चुका है 8 वर्ष जेल में रहने के बाद पेरॉल पर हुआ था रिहा।

* पूर्व में भी मेजर के नाम से एक सख्स को पुलिस भेज चुकी है जेल।

* व्यपारियों का फोन नम्बर इकठ्ठा करने में शामिल शख्स भी हुआ है गिरफ्तार।

* कुछ क्षद्म सफेदपोश, फर्जी पत्रकार भी हैं जांच के दायरे में मेजर लगातार प्रिंस के सम्पर्क में था।

पकड़े गए नसीम अंसारी,सद्दाम अंसारी,राजू अंसारी नम्बर इकठ्ठा करता था और विकाश सिंह आर्म्स मुहाया कराया करता था वहीं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने दी जानकारी। जहा सिटी एसपी, ग्रमीण एसपी सभी डीएसपी और कई थानो के थानेदार मौजूद थे।

रिपोटर मिलन पाठक

04/10/2023

Breaking news:- किरण भारती को अमरेश कुमार भुईंया के टॉर्चर से तंग आकर कर लि आत्महत्या परिवार का रो-रो के बुरा हाल।

धनबाद / कतरास:- किरण के हत्यारे को फांसी की सजा हो परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की।

कतरास के ईस्ट कतरास कैलूडीह 11 नम्बर की रहने वाली किरण भारती ने आज सुबह 8:00 बजे के आसपास घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी किरण भारती को करीब दो सालों से प्रताड़ित की जा रही थी उसी मोहल्ले के रहने वाले अमरेश कुमार भुईंया जो सीताराम भुईंया का बेटा है करीब 2 सालों से किरण को जबरदस्ती प्यार करने पर मजबूर करता आ रहा था पर किरण उसकी बात नहीं माने जिस कारण अमरेश पूरे परिवार को हमेशा गाली मारपीट और प्रताड़ित करते रहा इसकी शिकायत 2 साल पूर्व जब कतरास के थाना प्रभारी सुषमा कुमारी हुआ करती थी उसे समय भी की गई थी उसे समय सुषमा कुमारी ने अमरेश को केस कर जेल भी भेज दिया पर वहीं के रहने वाले कुछ नेता उसे सपोर्ट कर दिए जिससे अमरेश जेल से निकलने के बाद रात दिन किरण भारती को तंग करते रहता था और अंततः किरण ने दुखी होकर अपनी जान दे दी जब उसकी लाश आज पोस्टमार्टम करके घर पर पहुंची तो माँ बाप भाई और पूरा परिवार रो रो के बुरा हाल था दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग और फांसी देने की मिन्नत कर रहे थे लड़की के परिजनों का कहना था कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए अमरेश किरण से एक तरफा प्यार करता था जिस कारण आज यह घटना घटी उसी मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार दास और अर्जुन मुखिया पर अमरेश को पूरा सपोर्ट करने की बात भी कहें किरण के पिता राजू चौधरी अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं जो दैनिक मजदूरी करते हैं मूर्तिका किरण भारती के भाई ने कहा कि जब हम लोग थाना में जाकर शिकायत करते थे तो थाना वाला पैसा मांगते थे कहते थे पैसा दो तब कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्टर:- मिलन पाठक

01/10/2023

Breaking news:- धनबाद के मेमको मोड में 30 सितंबर के मध्य रात्रि अचानक स्थानीय दुकानदारों की दुकानें क्षतिग्रस्त करने से दुकानदारों को लाखों का हुआ नुकसान।

2:00 बजे रात को 50से 60 की संख्या में व्यक्ति आते हैं जेसीबी ट्रक और बहुतो गाड़ियां लेकर और वहां के स्थानीय दुकानदारों की दुकाने बुरी तरीका से तोड़ दिया और उनका सामान रोड पर तो बाउंड्री के उस पर फेक दिया और बिना दुकानदारों को नॉटीस तो दूर बेले भी नहीं और रातो रात अपना अवैध बाउंड्री कर लिया जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया मेमको मोड़ के स्थानीय दुकनदार सड़क पर आ गये हैं उन्होंने स्थानीय प्रशासन डीसी सभी से गुहार लगाई मगर किसी से कोई आश्वासन नहीं मिला और उलटा ही बरवड्डा थाना के मुंसी और छोटा बाबू ने स्थानीय दुकानदारों के साथ गाली गलौज की बाते सामने आ रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारे बच्चे और हम सभी रोड सड़क पर आ गए ना ही प्रशासन न ही कोई हमारा साथ दे रहा है बुरी तरीका से हमारी दुकानें तोड़ी गई है जिससे हमरा लाखो का नुकसान हो गया है। जहा मौके पर मौजूद
दुकानदारों राजा ठाकुर , बैधनाथ यादव , मोहम्मद राजा कुरैशी , सूरज कुमार बर्मन सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।

रिपोटर मिलन पाठक

01/10/2023

Breaking news:- चेकिंग के दौरान तालझारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।कई अपराधों में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने खदेड कर पकड़ा।छोटी उम्र में कई संगीन जुर्म को दिया अंजाम।अलग-अलग नाम से तीन आधार कार्ड बरामद।

पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आधार कार्ड व दो मोबाइल के साथ बदमाश गिरफ्तार।

30/09/2023

नमस्कार दोस्तों आपसे अनुरोध है कि फेसबुक पेज "आवाज़ एक्सप्रेस" को फॉलो करें, शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://www.facebook.com/reel/664937135386556?s=yWDuG2&fs=e&mibextid=Nif5oz

30/09/2023

Breaking news:- एक बच्ची नगर थाना साहेबगंज में है जिनका यह बच्ची है व नगर थाना साहिबगंज पहुंचे।

अपना पता भी नहीं बता पा रही है, जितना ज्यादा हो सके शेयर करें जब तक इनके घर वाले नहीं मिलते है।

आवाज़ एक्सप्रेस

30/09/2023

काली कमाई के रास्ते खत्म कर दिए जाएं , नोट बंदी की जरूरत ही नहीं होगी जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैं एक डॉक्टर हूं, और इस लिए
" सभी ईमानदार डॉक्टर्स से क्षमा सहित प्रार्थना ...! "
• ........हार्ट अटैक " हो गया ...डॉक्टर कहता है - Streptokinase इंजेक्शन ले के आओ ... 9,000/= रु का ... इंजेक्शन की असली कीमत 700/= - 900/= रु के बीच है .., पर उसपे MRP 9,000/= का है ! आप क्या करेंगे ?
•..............टाइफाइड हो गया ...
डॉक्टर ने लिख दिया -कुल 14 Monocef लगेंगे ! होल - सेल दाम 25/= रु है ... अस्पताल का केमिस्ट आपको 53/= रु में देता है ...आप क्या करेंगे ??
•............,,,,किडनी फेल हो गयी है .., हर तीसरे दिन Dialysis होता है .., Dialysis के बाद एक इंजेक्शन लगता है - MRP शायद 1800 रु है !
आप सोचते हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले लेता हूँ ! पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते हैं , कही नहीं मिलता ... क्यों ?
कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर को सप्लाई देती है !!
इंजेक्शन की असली कीमत 500/= है , पर डॉक्टर अपने अस्पताल में MRP पे यानि 1,800/= में देता है ...आप क्या करेंगे ??.........इन्फेक्शन हो गया है .., डॉक्टर ने जो Antibiotic लिखी , वो 540/= रु का एक पत्ता है .., वही Salt किसी दूसरी कम्पनी का 150/= का है और जेनेरिक 45/= रु का ... पर केमिस्ट आपको मना कर देता है .., नहीं जेनेरिक हम रखते ही नहीं , दूसरी कम्पनी की देंगे नहीं .., वही देंगे , जो डॉक्टर साहब ने लिखी है ... यानी 540/= वाली ? आप क्या करेंगे ??
• बाज़ार में Ultrasound Test 750/= रु में होता है .., चैरिटेबल डिस्पेंसरी 240/= रु में करती है ! 750/= में डॉक्टर का कमीशन 300/= रु है !
MRI में डॉक्टर का कमीशन Rs. 2,000/= से 3,000/= के बीच है !
डॉक्टर और अस्पतालों की ये लूट , ये नंगा नाच , बेधड़क , बेखौफ्फ़ देश में चल रहा है !
Pharmaceutical कम्पनियों की Lobby इतनी मज़बूत है , की उसने देश को सीधे - सीधे बंधक बना रखा है !
डॉक्टर्स और दवा कम्पनियां मिली हुई हैं ! दोनों मिल के सरकार को ब्लैकमेल करते हैं ...!!
सबसे बडा यक्ष प्रश्न

मीडिया दिन रात क्या दिखाता है ?
गड्ढे में गिरा प्रिंस .., बिना ड्राईवर की कार , राखी सावंत , Bigboss , सास बहू और साज़िश , सावधान , क्राइम रिपोर्ट , Cricketer की Girl Friend , ये सब दिखाता है , किंतु ... Doctor's , Hospital's और Pharmaceutical company कम्पनियों की , ये खुली लूट क्यों नहीं दिखाता ?
मीडिया नहीं दिखाएगा , तो कौन दिखाएगा ?
मेडिकल Lobby की दादागिरी कैसे रुकेगी ?
इस Lobby ने सरकार को लाचार कर रखा है ?
Media क्यों चुप है ?
20/= रु मांगने पर ऑटोरिक्सा वाले को , तो आप कालर पकड़ के मारेंगे , ..!
डॉक्टर साहब का क्या करेंगे ???

यदि आपको ये सत्य लगता है , तो कर दो फ़ॉरवर्ड , सब को ! जागरूकता लाइए और दूसरों को भी जागरूक बनाने में अपना सहयोग दीजिये !!!
The Makers of Ideal Society
एक सोच बदलाव की . . . . . Request From:- Indian

आप पांच को भेज दो और वो पांच लोग , अगले पांच लोगो को जरूर भेज देगे ! यदि सबने इस प्रकार से पांच पांच को भेजा तो देखते ही देखते सारा देश जुड़ जायेगा।

मैं डॉक्टर प्रदीप आप सब से निवेदन करता हूँ कि कम से कम पांच ग्रुप्स में अवश्य भेजे, धन्यवाद।
इसका पुष्टि आवाज एक्सप्रेस नहीं करती है।

30/09/2023

Breaking news:- बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना समीप तीन लोहा चोर को किया गिरफ्तार, स्क्रैप टायर,तीन चाकू जपत,मामला दर्ज कर भेजा जेल।

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत संचालीत अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना समीप से पुलिस ने सोमवार देर रात्रि गश्ती दल ने तीन लोहा चोर को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा।तीनो चोर को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई।
मंगलवार को तीनों लोहा चोरो पर मामला दर्ज कर का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत के लिये भेज दी।
पकड़े गए लोहा चोरो के पास से टायर कटिंग करने वाला तीन चाकू,स्क्रैप टायर और अन्य लोहे का औजार जपत किया है।
तीनो चोरो में एक का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।पूर्व में फायरिंग मामले में जेल जा चुका है।

30/09/2023

Breaking news:- साहेबगंज जिला के मंडरो क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ भारी बर्षा घर में रहें सुरक्षित रहे।

30/09/2023

Breaking news:- ₹2000 का नोट बैंक में जमा करने और बदलने का आज आखरी दिन।

देख लें घर के किसी कोने में ₹2000 का नोट छुपा हुआ तो नहीं है।

30/09/2023

Breaking news:- राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी प्राणपुर पंचायत के कातलामारी गांव में गंगा नदी में स्नान करने गए आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत की आशंका। स्थानीय लोगों ने बच्चे की कर रहे हैं तलाश - राधानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।

26/09/2023

Breaking news:- साहिबगंज /मिर्जाचौकी :- मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बेटिकट यात्रियों में मचा हड़कंप। वही कई बेटिकट यात्री को पकड़ा गया।

26/09/2023

Breaking news:- एसपी साहेबगंज का संदेश ...

साहिबगंज पुलिस को सबसे पेशेवर और कुशल बनाना है। हमारा प्रयास है कि हम जिले की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग दें। हम जिला पुलिस को महिलाओं और बच्चों के प्रति मित्रवत और संवेदनशील बनाना चाहते हैं। हम जनता की कॉल पर पुलिस बल के प्रतिक्रिया समय को कम करना चाहते हैं। हम अपनी कार्रवाई में सक्रिय रहेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी निर्दोष को सजा न मिले, साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हर दोषी को सजा मिले। हम अपने रोजमर्रा के पेशे में उपलब्ध विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे हमारे साथ सहयोग करें और आपको बेहतर सेवा देने में हमारी मदद करें। यदि आपको कोई समस्या हो तो कृपया 24 घंटे कार्यरत हमारे नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। (ऑफिशियल नंबर 9470591081, कंट्रोल रूम नंबर 06436-224593 या '100')।
पुलिस अधीक्षक साहेबगंज
नौशाद आलम

26/09/2023

Breaking news:- साहिबगंज । रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित केंद्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को साहिबगंज जिला के आजसू कार्यालय में आसू जिलाध्यक्ष चतुरखनंद पांण्डे की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसी दौरान चतुरखनंद पांण्डे ने बताया कि केंद्रीय महाधिवेशन पार्टी का 29 ,30 और 1 अक्टूबर को कार्यक्रम होगा पार्टी के सभी पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के महिला मोर्चा बुद्धिजीवी संघ के किसान मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा सभी सदस्य जिसे कार्यक्रम में भाग लेंगे पार्टी के महाधिवेशन में भाग लेंगे पार्टी के महाधिवेशन 3 सालों पर होता है पार्टी महादिवेशन के तीसरे दिन पूरे राज्य से हर गांव से दो दो पार्टी के पदाधिकारी इस महाधिवेशन में भाग लेंगे और पार्टी का लक्ष्य है कि 1 लाख पदाधिकारी 1 अक्टूबर को होने वाले महाधिवेशन में भाग लेंगे और पार्टी के जो नीति सिद्धांत है उनके मानने वाले अन्य दल के लोग भी इस महादिवेशन में आमंत्रित किया गया है देश-विदेश से भी बहुत सारे लोगों को आमंत्रित किया गया है इस महाधिवेशन में। एक तरह से यह ऐतिहासिक महाधिवेशन पार्टी द्वारा रांची में आयोजित है और इस जिला से सभी प्रखंड के पदाधिकारी 28 सितंबर को लगभग 350 कार्यकर्ता वनांचल ट्रेन से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे । मौके पर मणिकांत मिश्रा रामप्रवेश यादव मौजूद थे।

26/09/2023

Breaking news:- साहिबगंज:- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरिच अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

Address

NH 80 Road Hanuman Mandir Jamnagar , Rajmahal
Sahibganj
816108

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaaz Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share