Swadesh Vaani Sahibganj

  • Home
  • Swadesh Vaani Sahibganj

Swadesh Vaani Sahibganj only news

12/10/2024
सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट  साहिबगंज --पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निर्देशानुसार जिले में 16 सितंबर से 30 सितं...
25/09/2022

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

साहिबगंज --पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निर्देशानुसार जिले में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के इस सकारात्मक पहल के आलोक में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मोतीझरना, मोतीनाथ मंदिर एवं मोतीझरना पर्यटकीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान सर्वप्रथम सफाई अभियान चलाया गया एवं लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में डालने का किया गया आग्रह किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने चित्रांकन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया कि डस्टबीन का प्रयोग करें,समाज,गली मोहल्ले,खेल के मैदान,विद्यालय में साफ -सफाई करते रहे और अधिक से अधिक पेड़ पौघे लगाएं।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर पेड़ लगाकर भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस बीच सभी के द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई।
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तालझारी,जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव पंकज कुमार, मोतीझरना पंचायत समिति सदस्य मो0 जाफ़र हसन,SBM के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार,सोशल मोबीलाइजर विष्णु कुमार ,जलसहिया शबीना खातून ,सुनीता देवी,मोतीझरना मंदिर प्रबंधन के नित्यानंद मंडल,अर्जुन ठाकुर ,योगेंद्र मंडल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज शनिवार को उमा अमृता फाउंडेशन द्वारा 22 वें रक्तदान शिविर का आयोजन साहिबगंज सदर अस्...
24/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज शनिवार को उमा अमृता फाउंडेशन द्वारा 22 वें रक्तदान शिविर का आयोजन साहिबगंज सदर अस्पताल में किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक विष्णु सिंह राजपूत थे एवं सहसंयोजक जितेंद्र हजारी। आज के इस शिविर में 6 यूनिट रक्तदान करवाया गया। रक्तदान करने वालों में जितेंद्र कुमार लाल, आनंद ओझा, श्याम सुंदर कुमार, विवेक कुमार, अंकित कुमार के साथ एक व्यक्ति ने गुप्त रक्तदान भी किया है। मौके पर संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर, करन यादव, प्रमोद झा, विशाल ठाकुर, विकास कुमार, रोशन कुमार, अविनाश शर्मा, विक्रम झा, आनंद ओझा, जितेंद्र कुमार, दीपक मंडल, अनुज गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे। साथ ही लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजहर ड्यूटी पर तैनात सिस्टर एवं टेक्नीशियन अंकुर चटर्जी उपस्थित थे। संस्था द्वारा इस वर्ष अभी तक 178 यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है, संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने बताया है की संस्था का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहन करना है।

- विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर की सेना के तैनाती की मांग  साहिबगंज  सचिन केजर...
24/09/2022

- विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर की सेना के तैनाती की मांग

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

साहिबगंज सहित पूरे संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ अब क्षेत्र के लिए सरदर्द बनता जा रहा है,इतने वर्षों तक हुई घुसपैठ का नतीजा अब सामने आने लगा है|क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता साफ दिख रहा है, कई अपराधिक मामलों का कनेक्शन भी बांग्लादेश से जुड़ा होता है,और अब इसी पर लगाम लगाने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना की बटालियन की नियुक्ति की मांग की जा रही है।शुक्रवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर संथाल परगना में हो रही अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा में सेना की एक बटालियन स्थापित करने की मांग की है। रक्षा मंत्री ने उधवा में सेना बटालियन स्थापित करने के लिए आगे की कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि साहेबगंज सदर, राजमहल एवं उधवा प्रखण्ड 83.15 कि०मी० गांगीय व मध्य दियारा क्षेत्र में अवस्थित है, जिसके एक ओर बिहार राज्य तो दूसरी और प० बंगाल के मध्य में अवस्थित है। साथ ही इस क्षेत्र से बांग्लादेश की दूरी महज 30 - 40 कि०मी० की जो सामरिक दृष्ट्रिकोण से संवेदनशील हैं। खासकर उधवा प्रखण्ड का क्षेत्र और भी सामरिक दृष्ट्रिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि तथ्यों से ये बात उजागर और प्रमाणित होती है कि इस क्षेत्र (खासकर उधवा प्रखण्ड ) और इसके सीमावर्ती जिला पाकुड़ में आजादी के इतने अंतराल के बाद एक समुदाय विशेष की जनसांख्यिकी डेमोग्राफिक में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। साथ ही इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ,तस्करी, असंवैधनिक तथा देशद्रोही गतिविधियाँ की घटनाएँ प्रकाश में आती रहती हैं। साथ ही बांग्लादेश की अर्न्तराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देकर गांगीय क्षेत्र व प० बंगाल के रास्ते भागने में कामयाब हो जातें हैं, जिसकी जानकारी और सूचनाएं आए दिन प्राप्त होती रहती है। उन्होंने कहा की मैने झारखण्ड विधान सभा के विभिन्न सत्रों में सदन के माध्यम से यहाँ की असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में सरकार को अवगत कराया है और राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा हेतु उधवा प्रखण्ड में सेना की स्थायी रूप से स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि क्षेत्रहित व राज्यहित में राजमहल विधान सभा क्षेत्र के प्रखण्ड उधवा में सेना की एक बटालियन स्थापित करने की दिशा में प्रयास करेंगे। बता दें कि जानकारों के अनुसार साहिबगंज जिला एक ओर बांग्लादेश घुसपैठियों के लिए जहां सबसे सुरक्षित जगह बनता जा रहा, वहीं दूसरी ओर कुछ पार्टियों के लिए वोट बैंक भी बढ़ता जा रहा है। जानकारों का कहना है की बॉर्डर से अवैध तरीकों से इस पार आ कर घुसपैठिए पूरे संथाल परगना में फैले है, और आहिस्ता आहिस्ता वो राज्य के अन्य जिलों में भी फैल रहें हैं, जिसकी वजह से पूरे राज्य में अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी आई है। बता दें कि इससे पहले भी रक्षा मंत्री से भाजपा नेता बजरंगी यादव ने अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए इसी तरह की मांग की थी।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट तीनपहाड़ साहिबगंज रेल रुट अंतर्गत स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार हेतु निर्मित या...
24/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

तीनपहाड़ साहिबगंज रेल रुट अंतर्गत स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार हेतु निर्मित यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के लिए लेवल क्रॉसिंग गेट को आज से कल तक के लिए पूर्णतः बंद किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि तीन पहाड़ साहिबगंज रेल रूट अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार हेतु यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के लिए लेवल क्रॉसिंग गेट 82/BT (23/9-232/0) को दिनांक 24.09.2020 के पूर्वाह्न 08.00 बजे से 25.09.2022 के अपराह्न 08.00 बजे तक पूर्णता बंद किया जाना है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल सहित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
उक्त तिथि पर लेवल क्रॉसिंग पूर्णता बंद रहेगा।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग(उद्यान प्रभाग) झारखंड सरकार एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहु...
23/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग(उद्यान प्रभाग) झारखंड सरकार एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के अभिसरण अंतर्गत राज्य बागवानी मिशन योजना एवं उद्यान विकास योजना वित्तीय वर्ष (2021- 22) के लाभुकों के बीच पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सह प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण तालझारी, मंडरों, साहिबगंज सदर, बोरियो प्रखंड में किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा के तत्वाधान में सब्जियों की खेती,फूल बाग की खेती एवं फल बाग की खेती को बढ़ावा देना है।
उपरोक्त प्रशिक्षण शेष बचे 5 प्रखंडों मे भी किया जाएगा, तथा कुल 09 प्रखंडों में 685 लाभुकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तालझारी पंचायत के मुखिया श्री दुर्गा किस्कु जिला उद्यान पदाधिकारी श्री अमितेश रंजन, जिला आजीविका प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार,क्षेत्र प्रसार पदाधिकारी श्री प्रेम पासवान एवं आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के संचालक एवं बीपीएम,एफटीसी बीआरपी लाइवलीहुड एवं सखी मंडल के महिला किसान उपस्थित थे।

-एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु को प्रदान करेगा चिकित्सीय सहायता साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट एनटीपीसी फर...
23/09/2022

-एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु को प्रदान करेगा चिकित्सीय सहायता

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

एनटीपीसी फरक्का द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट (एंबुलेंस) साहिबगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग में बोरियो अस्पताल को दिया गया।
आज हेल्थ केयर यूनिट के उद्घाटन समारोह के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव एवं बोरिओ विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की।
जहां माननीय विधायक एवं उपायुक्त श्री यादव द्वारा एंबुलेंस का फीता काट एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। साथी अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना भी किया।
अवसर पर बताया गया कि एंबुलेंस बोरियो प्रखंड में के सभी गांव में भ्रमण करेगा जहां यह विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगा।
इस हेल्थ केयर यूनिट में सामान्य चिकित्सा और खास कर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी। साथ ही इसमें मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। गांव में भ्रमण के दौरान यह महिलाओं एवं शिशुओं का स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें आवश्यक दवा भी वितरित करेगा। बताया गया कि यह एंबुलेंस आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होगा एवं स्वास्थ्य सहायता में देर से होने वाले मृत्यु दर को कम करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरिओ दिलीप टुडु, भीबीडी सलाहकार डॉ सती बाबू, एनटीपीसी के अन्य अधिकारी,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

- पीड़ित परिवार को दिया अगले 24 घंटों में आरोपी को पकड़ कर न्याय दिलाने का भरोसा - विगत बुधवार को 13 वर्षीय नाबालिग बच्च...
23/09/2022

- पीड़ित परिवार को दिया अगले 24 घंटों में आरोपी को पकड़ कर न्याय दिलाने का भरोसा

- विगत बुधवार को 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ 22 साल के दरिंदे सफीकुल ने किया था दुष्कर्म

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

उधवा प्रखंड के राधा नगर क्षेत्र में विगत बुधवार को नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की अमानवीय घटना के बाद पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती कराया गया है। कल देर शाम उपायुक्त राम निवास यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची का हाल चाल जाना। उपायुक्त ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही उन्होंने बच्ची से भी उसका हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और बच्ची को सभी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा है कि प्रशासन ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले पर कोई कोताही नहीं बरतेगा। उन्होंने कहा दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी की तलाश जारी है और अगले 24 घंटों में आरोपी को पकड़ कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है एवं उसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गांव से कुछ दूर रहने वाले 22 साल के दरिंदे सफीकुल ने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज गुरुवार को ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्ट मंडल ने साहिबगंज में लगातार ...
22/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज गुरुवार को ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्ट मंडल ने साहिबगंज में लगातार जारी बिजली समस्या को ले कर कार्यपालक विद्युत अभियंता से मुलाकात कर उन्हें समस्या से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही नागरिकों को होने वाली समस्या से मुक्त कराने की मांग की है। दरअसल मेंटेनेंस के नाम पर विभाग दिन भर बिजली आपूर्ति ठप्प रखता है, मगर इसके बाद भी हल्की बारिश और हवा में विभाग को बिजली काटनी पड़ती है, जिससे आम शहरी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,और लोगों में इस बात को ले कर खासी नाराजगी है। साथ ही विभाग द्वारा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बावजूद भी उचित व्यवस्था नहीं देने की वजह से भी लोग नाराज हैं। इसके अलावा कई अन्य गंभीर विषयों को ले कर भी विभाग से उनमें यथाशीघ्र सुधार करने की मांग की गई है।शिष्ट मंडल में राजेश अग्रवाल, अमित डालमिया,अंकित केजरीवाल, गोपाल चोखानी आदि उपस्थित थे।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट   झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच लोगों तक बढ़ाने की कवायद ते...
22/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच लोगों तक बढ़ाने की कवायद तेज़ हो गई है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आज उधवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे पंचायत भवन में पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक के नेतृत्व में पंचायत रोजगार दिवस मनाया गया।
इसके तहत स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पेंशन, राशन, छात्रवृत्ति, आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं पंचायत स्तर की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। यहां सभी से आवेदन करने की सही प्रक्रिया, आवश्यक कागज़ात आदि के विषय में बताया गया। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों से कहा गया कि वह प्रखंड तथा पंचायत संबंधित कार्य संबंधित कार्यालय में करा सकते हैं और अपनी समस्याएं लेकर आ सकते हैं। उन्हें यहाँ योजनाओं की सही जानकारी भी मिलेगी।
इसी क्रम में पंचायत आतापुर में रोजगार सेवक मो माउद आलम और बीएफटी जयचंद चौधरी ने 8 लोगो को जॉब कार्ड वितरण किया ।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट सदर अस्पताल के डीएस डॉ मोहन पासवान ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी बनाए गए हैं। बुधवार को उन्ह...
22/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

सदर अस्पताल के डीएस डॉ मोहन पासवान ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी बनाए गए हैं। बुधवार को उन्होंने संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित यक्ष्मा कार्यालय पहुंच प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य के तहत साहिबगंज को भी टीबी मुक्त करने में अग्रसर रहना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। टीबी मरीजों तक सरकार की सभी योजनाएं पहुंचाएंगे। मौके पर कर्मचारी संघ के राणा रणविजय सिंह, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, सोमनाथ व अन्य ने डॉ मोहन पासवान को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

- ग्राम स्तर पर आप सभी का समन्वय ही आने वाले समय में विकास की रूपरेखा तय करेगा - हेमंत सोरेन -मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत स...
21/09/2022

- ग्राम स्तर पर आप सभी का समन्वय ही आने वाले समय में विकास की रूपरेखा तय करेगा - हेमंत सोरेन

-मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने प्रधानो को प्रदान किया प्रधानी पट्टा

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को दौरे के दूसरे दिन पतना प्रखंड स्थित चर्च मिशन मैदान धर्मपुर में आयोजित ग्राम प्रधान सम्मान समारोह में शिरकत की।
इस क्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने प्रधानी पट्टा का वितरण भी किया।
ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांव स्तर पर ग्राम प्रधान मुखिया एवं गांव के जनप्रतिनिधि अहम स्थान रखते हैं। गांव की परिस्थिति बदलने एवं गांव के विकास के पथ पर ले जाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं एवं विकास की दिशा तय कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मांझी हडाम, नायकी, गोड़ैत, ग्राम प्रधान आदि का सम्मेलन बुला जिला पदाधिकारी विस्तृत रूप से उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। ताकि गांव में डुगडुगी बजवाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। सभी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने कार्यालयों में सरकारी योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर लगाने एवं पंपलेट वितरण करने को कहा ताकि ग्रामीणों के पास सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रहे और वह इसका लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालयों में बहुत सारे ग्रामीण एवं दूर-दराज के इलाकों से लोग आते हैं इसके लिए यह अच्छा अवसर रहेगा कि उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी रहे। इसके अलावा उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह सरकारी योजनाओं की जानकारी स्वयं भी रखें और ग्रामीणों को भी|अगर कोई गरीब व वंचित किसी योजना से अछूता रहे तो उसे सरकारी योजना से जोड़ें। ग्राम स्तर पर आप सभी का समन्वय ही आने वाले समय में विकास की रूपरेखा तय करेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के कर कमलों से दिलीप कर्मकार मौजा पतना एवं उर्मिला मुर्मू मौजा तालझारी को प्रधानी पट्टा प्रदान किया गया। जबकि कई ग्राम प्रधानों को लुंगी पंछी देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावे कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों से मुलाकात की। बातचीत के क्रम में उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित पदाधिकारियों को इसके निष्पादन हेतु उचित निर्देश दिए।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के अलावे राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव, पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन, उपायुक्त गोड्डा,साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, अन्य जनप्रतिनिधि गण विभिन्न प्रखंडों से आए ग्राम प्रधान जिले के वरीय पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज बुधवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल ने साहिबगंज पहुंचे ...
21/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज बुधवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल ने साहिबगंज पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे से उत्सव बैंक्वेट हॉल में मिलकर एक सूत्री ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, सुधांशु शेखर मिश्रा, संदीप कुमार एवं चेतन कुमार शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से साहिबगंज से मनिहारी गंगा नदी पर अलग से एक रेल पुल निर्माण कराने की मांग की। अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद जब देश में व्यापार, परिवहन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वोत्तर भारत में गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई तो भारत सरकार द्वारा तत्कालीन विश्व प्रसिद्ध अभियंता, भारत रत्न, डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के द्वारा सन 1960 के दशक में सर्वे करवाया गया था, जिसके मुताबिक साहिबगंज-मनिहारी रेल-सह-सड़क पुल निर्माण हेतु सामरिक, भौगोलिक, तकनीकी एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण स्थल माना गया था, परंतु पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री विधान चंद्र राय ने अपने राजनैतिक प्रभाव से पश्चिम बंगाल के फरक्का में इस पुल का निर्माण करवा लिया, तभी से यानी लगभग 60-70 वर्षों से स्थानीय जनता साहिबगंज से मनिहारी गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल निर्माण के लिए आंदोलनरत है। प्रधानमंत्री ने 6 अप्रैल 2017 को केवल सड़क पुल निर्माण के लिए शिलान्यास किया था, जो कि निर्माणाधीन है, परंतु इसमें रेल पुल नहीं होने से ब्रिटिश काल से चले आ रहे रेलवे का यह मुख्य मार्ग रेल के क्षेत्र में उपेक्षित हो रहा है। उन्होंने रेल राज्य मंत्री से मांग किया कि निर्माणाधीन गंगा पुल के बगल में एक रेल पुल का भी निर्माण किया जाए ताकि सुदूर यात्रा किया जा सके. इस रेल पुल का निर्माण होने से झारखंड राज्य का उत्तरी बिहार, बंगाल, असम, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, चीन आदि से सीधा संपर्क हो जाएगा. असम से रांची, कोलकाता, दुमका, देवघर, नई दिल्ली, मुंबई, नागपुर, चेन्नई, सूरत, कन्याकुमारी इत्यादि स्थानों के लिए भी यह सबसे छोटा एवं महत्वपूर्ण रेलमार्ग होगा। इस पुल का निर्माण होने से संपूर्ण झारखंड एवं पूर्वी बिहार का सर्वांगीण विकास होगा, जो झारखंड राज्य का लाइफ लाइन साबित होगा।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज बुधवार को कांग्रेस कमेटी साहिबगंज ने मजदुर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष संतोष स्वर्णक...
21/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज बुधवार को कांग्रेस कमेटी साहिबगंज ने मजदुर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार का जन्मदिन ज़िला कांग्रेस कार्यालय में मनाया। अवसर पर संतोष स्वर्णकार ने केक काट कर एवं कांग्रेस जनो को मिठाई खिला कर अपना जन्मदिन मनाया| कहा कि कांग्रेस परिवार के द्वारा इस तरह से प्यार देना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। ऐसे में मैं सभी कांग्रेस के साथियों, परिचितों, रिश्तेदारों एवं सोसल मीडिया के माध्यम से जो जन्म दिन की बधाई दी हैं सभी का अभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान, ज़िला सचिव नित्यनंद गुप्ता,अनुसूचित जाति विभाग के ज़िला अध्यक्ष राहुल पासवान,नगर उपाध्यक्ष आकाश चौधरी,नगर सचिव अनूप हर्षवाल, नगर सचिव अमित कुमार बॉबी, दीपक गुप्ता, राजा पासवान, विक्की पासवान, मो शहिद,अंशु कुमार आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित हो कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा धाम राजस्थान से चल कर आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी वरदा...
16/09/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा धाम राजस्थान से चल कर आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा कल शनिवार के दोपहर 3:00 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। जिसमे अग्रवाल समाज के महिला,पुरुष और बच्चे सपरिवार अ म ख पंचायत भवन चौक बाजार में पधार कर अग्रसेन जी और कुल देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उसके बाद महाआरती और नगर भ्रमण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ये वरदान रथ यात्रा झारखंड के सभी जिलों में की जा रही है।

29/08/2022

अफवाह फैलाने वाले मैसेज,विवादास्पद तस्वीर एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज आदि फॉरवर्ड ना करें - उपायुक्त

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। जिसमें मंदिर में पूजा, पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना, मेले का आयोजन,विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वैसे स्थान जहां पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होती है, पंडाल लगाए जाते हैं उसके आसपास यातायात की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुसार उचित व्यवस्थाएं, जलाशयों की निगरानी, विसर्जन के रूट मार्ग आदि के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन भी किया जाएगा।
इसी विषय के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा है कि गणेश पूजन के दौरान लाउडस्पीकर आदि पर उत्तेजक एवं भड़काऊ आदि गाने बजाने पर प्रतिबंध है ऐसा करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
वही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से विवादास्पद टिप्पणी, तस्वीरें,मेसेजेस आदि साझा करने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने जिले वासियों से कहा है कि गणेश पूजा के अवसर पर आप सभी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार मेल-जोल के साथ त्यौहार मनाए एवं व्हाट्सएप फेसबुक आदि माध्यमों से फैलने वाले अफवाहों एवं भ्रांतियों से दूर रहें एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेजेस आदि को अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड ना करें।
इसके अलावा उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ, अग्निशमन पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों आदि को भी विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जहां वह आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित स्थानों पर पूरी निगरानी रखेंगे एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर भी निगरानी रखेंगे। सभी पदाधिकारीगण यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे और किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो और लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार का आनंद ले सके किसके लिए पूरी सतर्कता बरतेंगे।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में...
29/08/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन साहेबगंज द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले में कई स्थानों पर खेलकूद का आयोजन किया गया।

मौके पर खिलाड़ियो के प्रेरणा स्त्रोत रहे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर जिला खेल पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया।
सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज एवम +2 बी. डी. उच्च विद्यालय, सकरीगली , तालझारी में बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स के विभिन्न स्पर्धा आयोजित किए गए। जिसमे 60 मीटर,100 मीटर,300 मीटर,400 मीटर,800 मीटर,लंबीकुद, शॉटपुट थ्रो, समेत अन्य स्पर्धा के अलावा बालक , बालिका कबड्डी, खो खो,बैडमिंटन,वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों का अयोजन किया गया एवम विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
अवसर पर खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, अशोक साहनी, जिला ओलम्पिक संघ के माधव चंद्र घोष खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार साह, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, निमाई चौधरी, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

- आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर की न्याय की मांग  साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट कल रविवार के देर...
29/08/2022

- आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर की न्याय की मांग

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

कल रविवार के देर शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा निवासी एक युवक की कुछ युवकों द्वारा चाकू से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने राजकीय रेल थाना में आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आज मुख्य सड़क को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दिए गए आवेदन में परिजनों ने बताया कि उनका भाई टेंपो चलाने का काम करता था, और स्टेशन पर बट्टी उठाने वालों से अक्सर उसकी कहा सुनी होती थी|उनके द्वारा मृतक को हत्या करने की धमकी भी दी जाती थी, जिससे वो परेशान था। वारदात को लेकर मृतक के पिता बिरजू यादव ने बताया कि चंदन यादव जो टेंपो चलता था बीती शाम उस पर चाकू से जान लेवा हमला किया गया और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में एक अन्य आरोपी का उल्लेख भी उनके द्वारा किया गया है जिसका नाम मिथुन भगत है, मृतक के पिता के अनुसार इसी युवक ने उनके पुत्र पर चाकू से प्रहार किया था। साथ ही मामले में अमित चौधरी, बच्चा कुमार, रामू मंडल, देवा सिन्हा और हरेंद्र सिन्हा को भी आरोपी बताया गया है। इधर आज न्याय की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घंटो सड़क जाम रखा, जिसके बाद पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच कर उन्हे इस बात का भरोसा दिलाया कि उनके साथ न सिर्फ न्याय होगा बल्कि मामले के आरोपियों को भी सजा दी जाएगी।

- आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर की न्याय की मांग   साहिबगंज   सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट  कल रविवा.....

-शिविर का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक सूची में मौजूद नामों को अधिप्रमाणित करना है - उपायुक्त  ...
29/08/2022

-शिविर का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक सूची में मौजूद नामों को अधिप्रमाणित करना है - उपायुक्त

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किए गए पत्र के आलोक में मतदाताओं का आधार डाटा संकलन कार्यक्रम के तहत दिनांक 11.09.2022 एवं 18.09.2022 को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित कर आधार डाटा एंट्री का संकलन कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि मतदाताओं का आधार डाटा संकलन कार्य बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर संपन्न कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर भी 29.08.2022 एवं 30.08.2022 को विशेष कैंप आयोजित कर आधार संग्रहण का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया है कि 11 एवं 18 सितंबर को आधार डाटा संकलन हेतु लगाए जा रहे विशेष कैंप का औचक निरीक्षण कर इसे सफल बनाने हेतु जिला स्तर से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर शत प्रतिशत मतदाताओं का आधार डाटा संकलन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक सूची में मौजूद नामों को अधि प्रमाणित करना है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची से आधार संख्या लिंक कराने की अपील की है।*

■ऑनलाइन भी कर सकते हैं आधार और वोटर आईडी लिंक

मतदाता आधार और वोटर आईडी को ऑनलाइन भी लिंक कर सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल-www.nvsp.in , पर उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
सबसे पहले http://www.nvsp.xn--in-gpfy/ विजिट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने वोटर आईडी की डिटेल दर्ज करें।
अब दाईं तरफ Feed Adhaar No लिखा नजर आएगा, उस पर क्लिक करके डिटेल्स और EPIC नंबर डालें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

For details of eligibility criteria or any other additional information related to electoral forms, kindly visit https://eci.gov.in

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने जहां जिला प्रशासन की नाक में दम क...
28/08/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने जहां जिला प्रशासन की नाक में दम कर रखा था, वहीं आम नागरिक दहशत में थे।पुलिस के अथक प्रयासों से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है| पुलिस ने तीन अपराधियों को कुल छः चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्त में लिया है। इस संबंध में शनिवार को बोरियो पुलिस ने जानकारी देते बताया कि मामले में 22 वर्षीय मजीबुल अंसारी, 35 वर्षीय जहीरुद्धीन अंसारी और 28 वर्षीय सुदाम साह को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बोरियो थाना प्रभारी को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए सबसे पहले मजिबुल अंसारी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद चोरी की अन्य बाईकों के बरामदगी की संभावना से एक टीम गठित करते हुए त्वरित करवाई की गई, जिसमे पुलिस ने मजिबुल अंसारी की निशानदेही पर जहीरुद्धिन अंसारी के घर से चार मोटरसाइकिल और सुदाम साह से घर से भी एक बाइक बरामद की है।

   साहिबगंज   सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट  जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने जहां जिला प्रशासन की ना...

मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साइकिल रैली निकालकर दिया गया स्वास्थ्य रहने का संदेश  साहिबगंज ...
28/08/2022

मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साइकिल रैली निकालकर दिया गया स्वास्थ्य रहने का संदेश

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पूरे देश भर में साइक्लोथोन 2022 का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज के सदस्यो और बच्चों द्वारा आज सुबह 7:00 बजे भरतिया कॉलोनी से चौक बाजार तक साइकिल चलाकर इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के मूल संदेश को दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें| अगर थोड़ी दूर जाना है तो मोटरसाइकिल नहीं साइकिल चलाओ या फिर पैदल चलो स्वस्थ रहो। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहित बेगराजका, सचिव अविनाश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल (च) राजकुमार सुरेखा, नवीन भगत, आलोक भरतियां ,रवि भगत, कंचन भगत, शैलजा भर्तियां, सीमा शर्मा, सारिका सुरेखा, संगीता शर्मा, सुनीता चिरानिया आदि सबका सहयोग रहा।

अब तक मायुम द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर से 640 लोग हुए लाभान्वित  साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज मारवाड़ी युव...
28/08/2022

अब तक मायुम द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर से 640 लोग हुए लाभान्वित

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सदस्यों द्वारा अष्टम कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज को ले कर टीकाकरण शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन में किया गया। जिसमे आज सुबह से ही वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लाइन देखी गई, आज के इस शिविर में जिन्होंने अपना पहले का दो डोज ले लिया था उनको आज तीसरी डोज दी गई, बूस्टर डोज लेने वालों में सभी आयुवर्ग के लोग शामिल थे। आज के इस शिविर में कुल 81 लोगों को बूस्टर डोज की वैक्सीनेशन लगाई गई। जिसमे से 60+ उम्र के 17 लोग, 45+ उम्र के 29 और 18+ के 35 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। बता दें की मायुम के द्वारा अब तक लगाए गए सभी शिविरों से कुल 640 लोग लाभान्वित हुए। मंच के अध्यक्ष मोहित बेगराजका ने बताया है की मंच का उद्देश्य कोरोना से लड़ाई में अधिक से अधिक लोगो को विजई करना है, इसलिए उन्हें वैक्सीन की हर डोज दिए जाने का प्रयास मंच और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। आज के इस शिविर में सदर अस्पताल की प्रशिक्षित नर्स रीता कुमारी के द्वारा सभी लाभुकों को वैक्सीन दी गई, और रजिस्ट्रेशन प्रियसी कुमारी के द्वारा किया गया। वहीं मंच की अध्यक्ष मोहित बेगराजका, सचिव अविनाश शर्मा, संगीता शर्मा, ज्योति नारसरिया, शैलजा भरतिया, सरिता पोद्दार, सीमा शर्मा, लता नर्सरिया ने इस शिविर में सहयोग दिया।

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में...
28/08/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं खिलाड़ियो के प्रेरणा स्त्रोत रहे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। सिदो कान्हु स्टेडियम साहिबगंज एवं +2 बी. डी. उच्च विद्यालय, सकरीगली, तालझारी में बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमे 60 मीटर,100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर, लंबीकुद, ऊंची कूद, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो समेत अन्य स्पर्धा के अलावा बालक, बालिका कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों का अयोजन किया जाएगा। वही जिला प्रशासन की कई अन्य संस्थानों द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमे जिला खेल कार्यालय अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

   साहिबगंज   सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट  पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश क...

साहिबगंज  सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट आज रविवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इकाई साहिबगंज की एक बैठक एनआरपी सेंटर साह...
28/08/2022

साहिबगंज

सचिन केजरीवाल की रिपोर्ट

आज रविवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इकाई साहिबगंज की एक बैठक एनआरपी सेंटर साहिबगंज में अध्यक्ष मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राजेश कुमार पासवान जिला शिक्षा अधीक्षक साहेबगंज, एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री श्री राम रंजन सिंह एवं प्रदेश संरक्षक प्रोफेसर कमल कुमार महावर उपस्थित रहे।
मौके पर सरस्वती माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बैठक में बरहेट,बरहरवा, पतना ,राजमहल मंडल के बीडीओ एवं साहिबगंज के सभी प्रखंडों से स्कूल के संचालकों निर्देशकों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष मनोज कुमार झा द्वारा आगंतुक महानुभावों का स्वागत भाषण किया गया। सचिव सत्यजीत कृष्ण ने सचिव प्रतिवेदन पढ़ा जिसमें एसोसिएशन के अब तक के कार्यों को बताया, कोषाध्यक्ष कुमारी गरिमा एसोसिएशन का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रोफेसर महावर ने अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने जिला शिक्षा अधीक्षक व प्रदेश महामंत्री को अंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। बैठक में विभिन्न निजी स्कूलों के प्राचार्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। कोरोना काल के उपरांत 2 साल के बाद एसोसिएशन की बैठक हुई है। प्रोफ़ेसर महावर ने अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधीक्षक से कहा कि वर्ष 2019 में इसके पूर्व सभी स्कूलों में मान्यता के लिए आवेदन विभाग को दिया गया थ|कहा कि एसपीटी एक्ट फलस्वरुप भूमि की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए तथा मान्यता के लिए राशि को भी शिथिल किया जाना चाहिए। सभी निजी विद्यालयों को 2019 के पूर्व अनुसार मान्यता दे। हाई कोर्ट में केस व स्टे फलस्वरुप निजी विद्यालय पर दबाव बंद हो।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाल कर निजी विद्यालयों को सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेश महामंत्री राम रंजन सिंह ने अपने उद्बोधन में निजी विद्यालयों की समस्या का निदान की चर्चा की। जिला संरक्षक उमानाथ पंडित ने विषय प्रवेश कराया। कुमारी गरीबा ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में संगठन सचिव विवेकानंद गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सत्यजीत कृष्ण, नीमा जी, कालिदास पाठक जी, दुलाल चंद्र, वाईफाई, गौतम कुमार, छोटे लाल गुप्ता, आदि सैकड़ों महानुभव शामिल हुए धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र सिंह ने किया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadesh Vaani Sahibganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadesh Vaani Sahibganj:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share