05/12/2025
मुफ्त में चली गई शिक्षिका शिवानी की जान, अपराधियों को मारना था किसी अन्य शिक्षिका को, भूल से कर दी शिवानी की हत्या
अररिया जिले के नरपतगंज में यूपी निवासी शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शूटर सहित मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
अररिया एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पूरा खुलासा किया और बताया कि हिरासत में लिए गए शिक्षक को अब तक की जांच में निर्दोष पाया गया है।
बुधवार सुबह कन्हैली मध्य विद्यालय की शिक्षिका शिवानी वर्मा (25) को स्कूल जाते समय कन्हैली शिव मंदिर के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित SIT ने जांच में तेजी लाई और मुख्य आरोपी मो० मारूफ, उसके साथी मो० सोहैल तथा मुख्य साजिशकर्ता हुश्न आरा को गिरफ्तार कर लिया। मारूफ की निशानदेही पर यामाहा FZ बाइक व देशी कट्टा भी बरामद किया गया।
जांच में पता चला कि हुश्न आरा को अपने पति पर एक महिला शिक्षिका से अवैध संबंध होने का शक था। उसी शिक्षिका की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।
लेकिन दोनों शिक्षिकाओं का रूट और स्कूटी समान होने के कारण अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को ही लक्ष्य बनाकर गोली मार दी।