भारत के सभी 20 करोड़ मुसलमानों को एक साथ जोड़ने के लिए ये पेज लाईक करे ।

  • Home
  • Saudi Arabia
  • Riyadh
  • भारत के सभी 20 करोड़ मुसलमानों को एक साथ जोड़ने के लिए ये पेज लाईक करे ।

भारत के सभी 20 करोड़ मुसलमानों को एक साथ जोड़ने के लिए ये पेज लाईक करे । सभी मुस्लिमो को एक साथ एक प्लेटफॉर्म प
(51)

एक लड़के ने किसी फाइनेंस कम्पनी से 1 लाख का लोन लिया था, 24 महीने की किश्त में... भर दिया। फिर उसे 5 लाख के लोन का ऑफर मि...
29/09/2024

एक लड़के ने किसी फाइनेंस कम्पनी से 1 लाख का लोन लिया था, 24 महीने की किश्त में... भर दिया। फिर उसे 5 लाख के लोन का ऑफर मिला। लड़का चौड़ा हो गया। मेरे पास आया, बोला "मुझे 5 लाख का लोन मिल रहा है, ले लूं क्या?"

मैंने उससे पूछा "क्या करना है लोन का? कहाँ ज़रूरत है? कितना ईएमआई आएगा और ड्यूरेशन क्या है?

क्या करेगा पैसों का और ज़रूरत क्यों हैं इसका कोई महत्वपूर्ण कारण या योजना नहीं बता पाया वो। इसके अलावा उसने बताया कि 15,500 किश्त है और 5 साल लोन पीरियड है। मैंने अच्छे तरीके से सारा जोड़ बाकी गुणा भाग करके समझाया उसे और इस तरह के प्रलोभनों से दूर रहने की सलाह दी।

ये बात करीब दो साल पुरानी है। अब वो वापस आया, बोला 5 का तो नहीं 3 लाख का लोन लिया था। अब किश्तें नहीं भरी जाती। बहुत बुरी तरह से फंस गया हूँ। कोई रास्ता बताओ इससे निकलने का... पिछली किश्त बाउंस हो चुकी है। जीना हराम कर दिया है कम्पनी वालों ने।

ऐसे लोगों का मैं क्या करूँ? लगातार समझाता रहता हूँ। लिखकर समझाता हूँ, बोल कर समझाता हूँ। पुचकार कर, डराकर, चाय पिलाकर प्यार से समझाता हूँ उसके बावजूद भी कोई गटर में जा गिरे तो हम जैसे लोग क्या करें ऐसे लोगों का? जिन्हें ठोकर खाने के बाद ही पत्थर की लंबाई मोटाई दिखाई देती है ऐसे आँख के अंधों का क्या करे कोई?

कोई भी ऐसा कर्ज़ जो ब्याज माफियाओ से लिया गया है। ऐसी कम्पनियो से लिया गया है जिनकी ब्याजदर ज़्यादा है और सिक्युरिटी नहीं मांग रहे वे कोई... ज़्यादा कागज़ी कार्यवाही नहीं कर रहे। आपके पास कोई मज़बूत कार्य योजना नहीं है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट नहीं है। वो लोन चौथी किश्त से अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर देगा। शुरू की 3 किश्तें आप भर देंगे, क्योंकि तब तक पैसा ख़त्म नहीं होता। ताकत बची रहती है। जैसे ही पैसा ख़त्म.. उत्पीड़न की चक्की शुरू जिसमे पिसते रहना है। चाहे जितना छोटा लोन है, नहीं भरेंगे या सेटलमेंट में जाएंगे तो डिफॉल्टर बनकर रह जाएंगे। डिफॉल्टर का मतलब ये है कि ज़िदंगी में कभी कोई लोन नहीं मिलेगा, "होम लोन, मुद्रा लोन, उद्योग सब्सिडी लोन" कोई भी लोन नहीं मिलेगा, कभी भी नहीं मिलेगा। आने वाले समय में डिफॉल्टरो की हालत और भी ज़्यादा ख़राब होने वाली है। डिफॉल्टरो को नौकरी नहीं मिलेगी। सरकारी लाभ नहीं मिलेंगे। बैंक का बस चले तो डिफॉल्टरो की नागरिकता छीन ले।

~ Abbas Pathan

28/07/2024

मुसलमान नौजवानों की गैरत कहां मर गई?

वो गैरों के साथ जाने वाली लड़कियों पर तो नोहा करते हैं मगर ख़ुद निकाह में पहल नहीं करते।

जहेज़, बिरादरी, रसूमात जैसी लानतों को ठोकर मारने की हिम्मत क्यों नही जमा करते?

लोग नाराज़ हों तो सिहर जाते हैं अल्लाह का अहकाम टूटे (ज़िना हो रहे हैं) तो परवाह नहीं करते।

बूढ़े मुसलमानों की अक्ल ज़ाया हो चुकी और बसीरत ख़त्म हो चुकी , वो आने वाली अखलाकी और ईमानी तबाही को नहीं देखते।

नौजवान बदलेगा ये मुआशरा बदलेगा।

27/07/2024

बस्ती के कामयाब लोग किन्हें समझा जा रहा है?
जो कल तंगदस्ती में थे और आज फराखी की ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं (ये माल उन्होंने कैसे कमाया इस से कोई मतलब नहीं)

कामयाबी की मिसाल किन लोगों की दी जा रही है?
जो कल तंगदस्ती में थे और आज फराख़ी में हैं (चाहे उन्होंने किसी का माल कब्जाया हो, किसी को धोखा दिया हो, झूठ बोलकर कमाया हो, रिश्वत से कमाया हो, मिलावट करके कमाया हो, इससे कोई मतलब नहीं)

हालांकि कामयाबी वो है जो अल्लाह ने बताई है, उसके नबियों ने उसकी दाअवत दी है, और सहाबा इकराम ने उस पर अमल करके दिखाया है। अगर कामयाब समझा जायेगा तो उसको जिसको कुरआन कामयाब कह रहा है अगर कामयाबी की मिसाल दी जाएगी तो सिर्फ उनकी जिनकी कामयाबी का ऐलान अल्लाह ने कुरआन में किया है।
वल्लाहू आअलम बिस्सवाब

25/03/2024

मोहतरम बुजुर्गों,नौजवान साथियों और मेरे अज़ीज़ दोस्तों मैं आप लोगों से ये दरख्वास्त करना चाहता हूं कि ईद के लिए किसी भी तरह की खरीदी करने के लिए अपने घर की "लड़कीयों को अकेले बाज़ार ना भेजें" उनके साथ घर के किसी महरम को ज़रूर भेजें |

हालात से हम सभी वाकिफ हैं,परदे का भी एहतमाम हो, एक और खास बात किसी दुकान पर अगर कोई समान ना मिले तो अक्सर दुकानदार मोबाइल नंबर मांगते हैं के आप का पसंदीदा समान आने पर कॉल करूंगा, ऑफर आने पर कॉल करुंगा तो, ऐसी सूरत में घर के किसी मर्द का ही नंबर देने की हिदायत लड़कियों को करें, लड़कियों को अपना मोबाइल नंबर खास तौर पर गैरों को देने से मना करना ज़रूरी है आप खुद समझदार है, इन तमाम चीज़ों से बात आगे बढ़ती है। और गैरों के लिए साजिशें करना आसान हो जाता है |

लिहाज़ा लड़कियों के साथ महरम हजरात साथ जाएं, दुकानदार मुस्लिम हो या गैर मुस्लिम हो, किसी दुकानदार को अपनी घर की लड़कीयों का मोबाईल नंबर ना दे | आपके घर की लड़कियां आपके घर की इज़्ज़त हैं उन्हें कहीं लावारिश न छोड़ें | हादसे घंटे बजा कर नहीं आते हैं, बहुत सारे हादसे हो चुके हैं, बा खबर रहें, बे खबर ना रहें |हादसे रास्ते में भी होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही से बहुत नुक्सान हो सकता है |

खुद भी मोहतात रहें, और दुसरो को भी मोहतात करें |
ज्याद से ज्यादा शेयर करें |
ig-

06/12/2023

2024 हज के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने शुरू हो गए है! जो भाई अपने मां बाप को इस बार हज कराना चाहता हो! हज वेबसाईट https://www....
05/12/2023

2024 हज के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने शुरू हो गए है! जो भाई अपने मां बाप को इस बार हज कराना चाहता हो! हज वेबसाईट https://www.hajcommittee.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है! ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 04-12-2023 से लेकर 20-12-2023 तक है!

~MANKI TRAVEL

22/09/2023

मक्का दुनिया की वाहिद ऐसी जगह है जहां करीब 40 लाख इंसान एक साथ इकट्ठे होकर नमाज़ अदा कर सकते हैं। 24x7 तकरीबन 10 से 15 लाख लोगों की भीड़ एक आम बात है बावजूद इसके आपको कहीं पर ये लिखा नही मिलता कि जेब कतरों से सावधान, अपने सामान की सुरक्षा खुद करे इत्यादि। ना मक्का की काबा शरीफ में न ही किसी अन्य मस्जिद में आपको scammer मिलेगा जो कहे कि आपको अंदर भीतर खाने में नमाज पढ़वा देगा या काबा को टच करवा देगा या आपको प्राइवेट दरवाजे से एंट्री करवा देगा। ना वहां ऐसा हिसाब किताब है कि आपको वहा इबादत की चीजे बेची जाए कि यह लोगे तभी इबादत कर पाओगे

10 15 लाख की भीड़ में तकरीबन 4 5 लाख औरतें लड़कियां भी मौजूद होती हैं आजतक किसी के साथ कोई छेड़खानी करने का मामला दर्ज नही हुआ ये कोई मामूली बात नही दुनिया के किसी भी कोने में इतनी भीड़ को मैनेज करना , और वह भी तब जब भीड़ में दक्षिण एशिया के ताडू भी मौजूद हो, नामुमकिन बात है मक्का और मदीना में सरकारी मैनेजमेंट ही इस लेवल का है कि क्राइम करने वाला कही का भी बदमाश हो ! यहां आकर सुधर जाता है क्योंकि इन मैनेजर के आइडल मुहम्मद सल्लललाहु अलैहि वसल्लम हैं! जिन्होंने इंसानियत का पाठ पढ़ाया जिन्होंने हजरत ऊमर जैसा प्रबंधक प्रोड्यूस किया!

ग्राम पंचायत मानकी (देवबंद) से उक्त व्यक्ति गायब है और दिमागी हालत ठीक नहीं है। यदि कही मिले तो 9634934733 पर संपर्क करे
31/07/2023

ग्राम पंचायत मानकी (देवबंद) से उक्त व्यक्ति गायब है और दिमागी हालत ठीक नहीं है। यदि कही मिले तो 9634934733 पर संपर्क करे

शेयर करे ताकि सभी लोगो को जानकारी मिल सके और लोग ज्यादा से ज्यादा हज कर सके!
12/02/2023

शेयर करे ताकि सभी लोगो को जानकारी मिल सके और लोग ज्यादा से ज्यादा हज कर सके!

09/02/2023
07/01/2023

सऊदी अरब में में हुई भारी बारिश से मक्का के रेतीले पहाड़ों पर छाई हरियाली!

02/01/2023

BREAKING: सऊदी अरब के मक्का में बर्फबारी की वीडियो वायरल! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सऊदी अरब ने किया खंडन! बताया वीडि...

21/12/2022

BREAKING: अरब से भारत आ रही महिला के पास से लगभग 3 करोड़ के सोने की बिस्किट पकड़े गए! महिला जूतियों के तले में छुपा कर ला रही ...

21/12/2022

वाह कतर तेरा भी जवाब नही! इस्लाम में शराब हराम है इसलिए फ़ाइनल जीतने के बाद भी टीम को शराब के साथ जश्न मनाने की नही दी...

20/12/2022

कतर तेरा जवाब नही! फाइनल के जश्न में भी शराब के साथ नही मनाने दिया अर्जेंटीना को जश्न! इस्लाम में शराब हराम है इसलिए! ...

19/12/2022

फीफा वर्ल्ड कप जीती अर्जेंटीना को जीत में मिली इतनी मोटी रकम जानकर आपको चक्कर आ जायेगा! सौ, दो सौ या तीन सौ करोड़ नही ...

19/12/2022

सऊदी अरब विश्व की एकमात्र टीम जिसने अर्जेंटीना को हराया! विश्व कप मिले सऊदी अरब को लोग बोले अर्जेंटीना से बड़ी टीम ....

Address

Riyadh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत के सभी 20 करोड़ मुसलमानों को एक साथ जोड़ने के लिए ये पेज लाईक करे । posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत के सभी 20 करोड़ मुसलमानों को एक साथ जोड़ने के लिए ये पेज लाईक करे ।:

Videos

Share


Other Riyadh media companies

Show All