diwakar_shiva234

diwakar_shiva234 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from diwakar_shiva234, Video Creator, Saharanpur.

बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की "संकल्प रैली" दिनां...
07/10/2024

बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की "संकल्प रैली"

दिनांक: 09 अक्तूबर 2024, बुधवार
समय: दोपहर 12:00 बजे
स्थान: महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मैदान, मोरना (मुजफ्फरनगर)

आप सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

जय भीम सभी साथियों को पेज को  फॉलो ज़रूर करे 🙏
13/09/2024

जय भीम सभी साथियों को

पेज को फॉलो ज़रूर करे 🙏

सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।
12/09/2024

सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया-"हक-अधिकारों की लड़ाई में न...
12/09/2024

पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया-

"हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं।"

देश के हुक्मरानों की नाक के नीचे देश की राजधानी में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के साथ लाखों बहुजन योद्धाओं ने बहुजन एकता की इस जंग में सिपाही की तरह अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए प्रण लिया कि–

1) जाति जनगणना के साथ ही आर्थिक जनगणना के लिए व्यापक आंदोलन चलाएंगे जिससे पता चल सके देश के संसाधनों पर कौन कब्ज़ा जमाए बैठा है?

2) ओबीसी वर्ग के लिए 27% के अतिरिक्त 15% और शेड्यूल्ड कास्ट (एससी) के लिए 15% से अतिरिक्त 10% आरक्षण बढ़ाने के प्रावधान की मांग के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष।

3) सरकारी नौकरियों में बैकलॉग(जो लाखों की संख्या में है) पूरा कराकर छोड़ेंगे।

4) निजी क्षेत्र में SC/ST व OBC को आरक्षण की पूर्ण व्यवस्था के लिए पुरज़ोर प्रयास करेंगे।

5) सफाईकर्मी की नौकरी में ठेकेदारी समाप्त कर पक्की नौकरी देने और गटर में उतरने की अमानवीय व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कराने किए संघर्ष करेंगे।

6) समान कार्य समान वेतन के लिए प्रतिबद्धता।

7) SC/ST व OBC को प्रमोशन में रिजर्वेशन।

8) 2 अप्रैल 2018 के सभी मुकदमे वापस होने तक संघर्ष।

9) पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

और अंत में, सरकार की तरफ से दलित समाज की एकता को बांटने का जो प्रयास किया गया है उसके खिलाफ हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे की समाज के हर व्यक्ति को सरकार के षड्यंत्र से वाकिफ कराया जा सके।

नमो बुद्धाय, जय भीम, जय मंडल, जय जोहार।

उत्तर प्रदेश में दस  #सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में  #आजाद_समाज_पार्टी प्रदेश की तीसरी स...
14/08/2024

उत्तर प्रदेश में दस #सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में #आजाद_समाज_पार्टी प्रदेश की तीसरी सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरने वाली है।
यकीन न हो तो देख लेना 🔥

*उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों को 8 घण्टे की ड्यूटी के मात्र 250 रूपए मानदेय मिलना और पि...
13/08/2024

*उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों को 8 घण्टे की ड्यूटी के मात्र 250 रूपए मानदेय मिलना और पिछले 22 साल से इसमें कुछ भी परिवर्तन नहीं करना, इनका शोषण हैं।*

*मैं से इन प्रशिक्षु डॉक्टरों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की मांग करता हूं।*

*कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना बेहद दिल दहलाने वाली है। अगर जान बचाने वाले ही सुरक्षित नहीं ...
12/08/2024

*कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना बेहद दिल दहलाने वाली है। अगर जान बचाने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे? मैं राज्य और केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। मैं पूरी तरह से डॉक्टरों की मांगों का समर्थन करता हूँ।*

 #काॅलेजियम सिस्टम के खिलाफ पूरे देश में एक बहुत मजबूत आवाज उठाने की जरूरत है..." #न्यायपालिका के कॉलेजियम सिस्टम के बार...
12/08/2024

#काॅलेजियम सिस्टम के खिलाफ पूरे देश में एक बहुत मजबूत आवाज उठाने की जरूरत है...

" #न्यायपालिका के कॉलेजियम सिस्टम के बारे में लोक सभा में , नियम 377(अविलंब लोकहित) के अंतर्गत #चंद्रशेखर आजाद जी ने अपनी बात रखी"

धन्यवाद बाबा साहेब, आज संसद भवन की सीढियों पर, भारतीय संविधान के साथ पहुंचे, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण जी,बाबा साहब ज...
25/06/2024

धन्यवाद बाबा साहेब, आज संसद भवन की सीढियों पर, भारतीय संविधान के साथ पहुंचे, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण जी,
बाबा साहब जी के लिखें हुए संविधान को भाई चंद्रशेखर रावण और उनकी सेना बचाएंगी, इंडिया गठबंधन वाले केवल दिखावा कर रहे हैं संविधान को हाथ में लेकर।

02/06/2024

4 जून को नगीना लोकसभा सांसद शपथ ग्रहण करेंगे, हमारे

भाई कॉमेंट में बताओ कौन जय भीम जय संविधान 🙏

Address

Saharanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when diwakar_shiva234 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Video Creators in Saharanpur

Show All