➡️ थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम- शेखपुरी कदीम में एक भाई द्वारा अपनी बहन की घर में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया है*।*परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिकर कार्यवाही की जा रही है के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर,सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट*।👇👇👇
*➡️थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत एक्सीडेंट की घटना व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहरानपुर की बाईट।*👇👇
*➡️थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत एक्सीडेंट की घटना व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहरानपुर की बाईट*👇👇
*➡️#थाना_नकुड़ पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।*
*➡️कब्जे से चोरी की 07 मोटर साईकिल बरामद।*
*➡️जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गयी #बाईट।*👇👇
*➡️थाना सदर बाजार पुलिस एंव सर्विलांस टीम सहारनपुर द्वारा फर्जी आईडी/प्रपत्रो के आधार पर धोखाधडी कर फाईनेन्स कराकर मंहगे मोबाईल फोन हडप कर बेचने वाले गिरोह के 05 शातिर सदस्य गिरफ्तार।*
*➡️कब्जे से 21 कीमती एण्ड्राईड मोबाईल (कीमत करीब 30 लाख रू0), 01 लैपटाप एवं फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड की 12 छायाप्रतियां बरामद।*
*➡️पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत पैरामाऊण्ट कालोनी के पास खम्बे से एक युवक को बांधकर पीटने के वायरल वीडियो के प्रकरण मे पीडित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो को विवेचना मे शामिल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिसके सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर की बाईट।
*➡️थाना कोतवाली मण्डी, सहारनपुर पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों की गिरफ्तारी व चोरी की 08 मोटरसाकिलों की बरामदगी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️साईबर फ्राड के कईं मामलो में जनपद मे कार्यवाही करते हुए 15 लाख से ज्यादा रूपये लोगो को लौटाये गये हैं एवं इससे अधिक धनराशि बैंक अकाउंटो मे फ्रीज करवाई गई है। समय रहते शिकायत दर्ज करायें ताकि कार्यवाही करते हुए बैंक अकाऊंट को फ्रीज करवाते हुए धनराशि वापस कराई जा सके। जिसके सम्बन्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️आजकल आर्टिफिशियल ईन्टैलिजेंस के जरिये साईबर फ्राड हो रहे हैं। इनसे बचने हेतु जागरूकता की आवश्यक्ता है। साईबर फ्राड होने पर शिकायत पंजीकरण के तरीकों व साईबर फ्राड के प्रति सजगता के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️थाना देवबंद पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वांछित बदमाश घायल/गिरफ्तार ।*
*➡️कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद।*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण मे पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट*👇👇
थाना देवबन्द पुलिस द्वारा 25,000 रूपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड के बाद घायल/गिरफ्तार
कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद ।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चैकिंग व गश्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक देवबंद के निर्देशन में थाना देवबन्द पुलिस मकबरा पुलिया पर चैकिंग कर रही थी तो चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 02 संदिग्ध भनेडा गांव की तरफ से आते दिखाई दियें। पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवारो को सदिग्ध लगने पर जब रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो मोटरसाईकिल सवारो द्वारा पुलिस टीम पर अचानक से फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा ब
*➡️ध्वनि विस्तारक नियमो का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।*
*➡️विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों/बैंकेट हालो/डीजे वालो ईत्यादि को चैक कर अब तक 56 लोगो को धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबन्द किया गया है।*
*➡️अवैध लाऊडस्पीकरों को कब्जे मे लेकर गठिक कमेटी के माध्यम से वैध रूप से आवश्यक्तानुसार स्थानो पर वितरण किया जायेगा।*
*➡️मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करें एवं परेशानी व उल्लंघन होने पर 112 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायें।*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट।*👇
*➡️जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोहनचिडा में एक व्यक्ति हाफीस सईद पुत्र यासीन उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम सोहनचिडा थाना नागल जनपद सहारनपुर जो अपने खेत पर ट्यूबैल चलाने गया जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी , उक्त घटना के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया , परिजनो की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अनावरण / गिरफ्तारी हेतु तीन टीमो का गठन किया गया , के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गई बाईट ।* 👇🏻👇🏻👇🏻
*➡️थाना बेहट पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीम द्वारा ट्रांसफार्मर के पुर्जे चोरी की घटना कारित करने वाले 07 अभियुक्तगण बाद मुठभेड गिरफ्तार।*
*➡️कब्जे से चोरी किया गया ट्रांसफार्मर का सामान, कायल/तार (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) एवं अवैध अस्लाह बरामद ।*
*➡️पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर की बाईट।*👇👇
*➡️थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत दुकानदार के साथ दुकान मे मारपीट की घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट। मामला पति और पत्नी पक्ष के बीच मारपीट का है।*👇👇
*➡️थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डघेड़ा में पड़ोसी द्वारा रेत छानने का झरना देने से मना करने पर नाराज पडोसियों नें लाठी डंडे व फावड़े से हमला कर युवक को घायल किया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।👇👇*
➡️धार्मिक यात्रा पर भेजने हेतु आफिस बनाकर फर्जी पासपोर्ट/वीजा/टिकट के आधार हज की यात्रा कराने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह का प्रकरण जनसुनवाई के दौरान संज्ञान में आने के पश्चात मुकदमा पंजीकृत कराया गया। धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगो से सतर्क रहने की अपील की गयी। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट‼️*👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻