AVN News

AVN News कोई भी खबर, जानकारी और सुझाव देने के लि
(1)

" #गरीबों_की_मदद_को_आगे_आएं_समर्थ_लोग"-  #रमा_गुप्ता सहारनपुर में आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति (रजि) जिला-सहारनपुर द्वा...
04/12/2020

" #गरीबों_की_मदद_को_आगे_आएं_समर्थ_लोग"- #रमा_गुप्ता

सहारनपुर में आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति (रजि) जिला-सहारनपुर द्वारा रमा गुप्ता जी (जिला संरक्षक, RCSS) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नेकी हाउस, दिल्ली रोड पर गरीबों को चाय समोसा का वितरण जिला अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला संरक्षक नीरू सिंह जी ने कहा कि अपनी खुशियों को यदि जरूरत मंद लोगो की सहायता करके मनाया जाये तो इससे सुन्दर कोई अन्य उत्सव हो ही नहीं सकता। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता जी द्वारा समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। महानगर अध्यक्ष पुष्पा गंगवाल द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग का पूर्ण पालन किया गया है। रमा गुप्ता जी ने समिति के सभी सदस्यों को इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा आज के दिन को एक यादगार दिन बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण मित्तल, महानगर मंत्री सोनम, सदस्य नीलम अग्रवाल जी, उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की प्रदेश प्रचारक नीरूसिंह जी तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल की पूरी टीम उपस्थित रही।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की        प्रदेश प्रचारक  #नीरू_सिंह जी की ओर से सभी देशवासियों को भैय...
16/11/2020

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की
प्रदेश प्रचारक #नीरू_सिंह जी की ओर से
सभी देशवासियों को भैया दूज की अनंत शुभकामनाएं
🙏🏻💐💐💐🙏🏻

*💌एक बार पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें💌**फ़ैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) के फेसबुक पेज से संपादित...*❤️🔥*  ❣️ *🗒️ *रक्त की एक...
14/11/2020

*💌एक बार पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें💌*
*फ़ैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) के फेसबुक पेज से संपादित...*❤️🔥
* ❣️ *

🗒️ *रक्त की एक बूँद जीवनदायिनी?*
दुनिया भर के चिकित्सा विज्ञानियों के मुताबिक आती सर्दियों में कोरोना वायरस का पलटवार और जोरदार ढंग से होगा। *देश में इस समय डेंगू का प्रकोप जोरों पर है* जिसे कोरोना वायरस के 'प्रचार' ने पीछे ढकेल रखा है। डेंगू बीमारी में मरीज के रक्त में 'प्लेटलेट' का स्तर खतरनाक ढंग से नीचे गिर जाता है।

हर साल देश की कुल 2433 ब्लड बैंकों में 70 लाख यूनिट रक्त इकट्ठा होता है। जबकि जरूरत है 90 लाख यूनिट की। इसका भी केवल 20 प्रतिशत ही रक्त बफर स्टॉक में रखा जाता है। शेष का इस्तेमाल कर लिया जाता है। *नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) की गाइडलाइंस* के मुताबिक दान में मिले हुए रक्त का 25 प्रतिशत बफर स्टॉक में जमा किया जाना चाहिए, जिसे सिर्फ आपातस्थिति में ही इस्तेमाल किया जा सके। एक यूनिट रक्त 450 मिलीलीटर होता है। *आसन्न संकट के मद्देनजर देश को एक "रक्तदान क्रांति"🔥 की सख्त जरूरत है।*

मरीज की जान बचाने के लिए रक्त चढ़ाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। *शरीर के बाहर रक्त किसी भी परिस्थिति में 'पैदा' नहीं किया जा सकता।* जाहिर है, इसे केवल रक्तदान से हासिल किया जा सकता है। रक्तदान दो तरह का होता हैः एक, जिसमें मरीज को चढ़ाए गए रक्त की भरपाई उसके स्वस्थ परिजन से लेकर की जाती है तथा दूसरे, 'स्वैच्छिक' रक्तदान से।

फिलहाल माँग का केवल 53 प्रतिशत रक्त ही स्वैच्छिक रक्तदान से हासिल होता है। शेष की पूर्ति 'रिप्लेसमेंट' से होती है। 1998 में सर्वोच्च न्यायायल के निर्देश पर देश में पेशेवर रक्तदान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। न्यायालय की मंशा यह थी कि मरीज के परिजनों से लिए गए रक्त की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी लेकिन इससे बचने के भी रास्ते निकल आए हैं।

जिन मरीजों के परिजन रक्तदान करने की स्थिति में नहीं होते वे ऐसे पेशेवरों का सहारा लेते हैं जो रिश्तेदार तो नहीं हैं लेकिन ब्लडबैंक में 'रिश्तेदार' बनकर ही पहुँचते हैं। यही वजह है कि अब पेशेवर रक्तदाताओं का एक ऐसा वर्ग खड़ा हो गया जो पैसा लेकर ब्लड बैंक पहुँचने लगा है। बावजूद इसके रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है।

*इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनो- हिमेटोलॉजी (आईएसबीटीआई) के मुताबिक* स्थिति इसलिए भी गंभीर हो जाती है क्योंकि हमारे देश में अब भी पूर्ण रक्त चढ़ाने का चलन है। विशेषज्ञों का मानना है कि *रक्त को एक जीवनरक्षक औषधि के तौर पर देखा जाना चाहिए।*

अधिकांश मामलों में पूर्ण रक्त (Whole Blood) चढ़ाने की जरूरत नहीं होती बल्कि रक्त के अवयव (प्लेटलेट, आरबीसी, डब्ल्यूबीसी) चढ़ाने से ही मरीज ठीक हो जाता है। दुनिया भर में 90 प्रतिशत मामलों में रक्त के अवयवों का प्रयोग होता है जबकि हमारे देश में केवल 15 प्रतिशत मामलों में ही इनका प्रयोग होता है। 85 प्रतिशत मरीजों को पूर्ण रक्त चढ़ा दिया जाता है।

इस विसंगति की दूसरी वजह यह भी है कि हमारे देश में ब्लड कंपोनेन्ट सेपरेटर मशीनें बहुत ही कम ब्लड बैंकों में लगी हैं। इसके अलावा कंपोनेन्ट्स को अलग करने में लागत बढ़ जाती है। *रक्त की कमी के कारण देश में हर साल 15 लाख मरीज जान से हाथ धो बैठते हैं।* इनमें सबसे बड़ी संख्या उन बच्चों की है जिन्हें थेलेसीमिया के कारण जल्दी- जल्दी रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। हादसों के शिकार घायलों, मलेरिया के मरीजों, कुपोषणग्रस्त बच्चों के अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को कई कारणों से रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है।

🗒️ *संक्रमित रक्त का जोखिम?*
दरअसल हमारे देश में स्वैच्छिक रक्तदान अब भी जीवनशैली का हिस्सा नहीं हो सका है। आज भी ऐसे नवधनाढ्यों की कमी नहीं है जो अस्पतालों के इमरजेंसी रूम्स या ऑपरेशन थिएटरों में पड़े अपने रिश्तेदारों को रक्तदान करने के बजाए मुँहमाँगी कीमत पर खून खरीद लेने की पेशकश करते हैं। ऐसे में पेशेवर रक्तदाता 'रिश्तेदार' बनकर सामने आते हैं।
47 प्रतिशत रक्त की जरूरत इन्हीं लोगों से पूरी होती है। ऐसे 'स्वैच्छिक' रक्तदाता के खून की गुणवत्ता तो निश्चित ही गिरी हुई होती है, साथ ही संक्रमित है या नहीं इसकी भी जाँच नहीं हो पाती। *आज देश में हजार में से तीन लोगों को दूषित रक्त चढ़ाने के कारण एचआईवी का संक्रमण होता है।*

हर रक्तदाता को नियमानुसार पहले तीन महीनों के लिए निगरानी (विंडो पीरियड) में रखा जाना चाहिए। रक्तदाता के खून में एचआईवी का संक्रमण है या नहीं, यह जाँचने के लिए ऐसा करना आवश्यक है। आज जिसने रक्तदान किया हो और परीक्षण में एचआईवी वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई हो, उसका तीन महीने बाद पुनः परीक्षण होना चाहिए। इसमें संक्रमण नहीं आने पर ही रक्त किसी मरीज को चढ़ाने के योग्य समझा जाता है। हमारे यहाँ ऐसा नहीं हो पाता। यही वजह है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

🗒️ *क्या है स्थिति रक्तदान की?*
देश में फिलहाल केवल 500 ब्लड बैंक ही ऐसी हैं जिन्हें बड़ी ब्लड बैंक कहा जा सकता है। यहाँ हर साल 10 हजार यूनिट्स से अधिक रक्त जमा होता है। करीब 600 ऐसी ब्लड बैंकें हैं जो हर साल 600 यूनिट्स ही इकट्ठा कर पाती हैं। शेष 2433 ब्लड बैंक्स ऐसी हैं जो 3 से 5 हजार यूनिट्स हर साल इकट्ठा कर लेती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक देश में एबी प्लस प्लाज्मा, ओ-पॉजिटिव, ओ-नेगेटिव का स्टॉक रहना बहुत जरूरी है। किसी भी आपातस्थिति में *(जैसे मुंबई पर आतंकवादी हमला)* जब घायलों को रक्त चढ़ाने के लिए परिजनों की राह नहीं देखी जा सकती हो, उन परिस्थितियों में उपरोक्त रक्त समूह का प्रयोग किया जाता है।

*देश में लगभग 25 लाख लोग स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं।* सबसे अधिक ब्लड बैंक महाराष्ट्र (270) में हैं। इसके बाद तमिलनाडु (240) और आंध्रप्रदेश (222) का स्थान आता है। दान में मिला हुआ आधा लीटर रक्त तीन मरीजों की जान बचा सकता है। सबसे दुखद स्थिति उत्तर पूर्व के सात राज्यों की है। सातों राज्यों में कुल मिलाकर 29 अधिकृत ब्लड बैंक्स हैं।

🗒️ *कैसा होना चाहिए रक्त?*
*इंडियन फार्माकोपिया के मुताबिक मानव रक्त एक औषधि है।* इसके लिए कुछ शर्तें और नियम लागू किए गए हैं। मरीज को चढ़ाने के लिए प्राप्त रक्त को एचआईवी एंटीबॉडीज संक्रमण से मुक्त होना चाहिए। इसे हिपेटाईटिस बी और सी नामक वायरसों के अलावा सिफलिस, मलेरिया आदि से भी मुक्त होना चाहिए।

🗒️ *कौन कर सकता रक्तदान?*
कोई भी ऐसा व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, जो
1. 18- 65 वर्ष की उम्र का हो,
2. तीन साल से जिसे मलेरिया का संक्रमण न हुआ हो,
3. एक साल से पीलिया न हुआ हो,
4. उच्च रक्तचाप और डायबिटीज का रोगी न हो।

देश में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक जो कुछ भी किया गया है वह अपर्याप्त साबित हुआ है। दरअसल जितनी बड़ी मात्रा में हमें शुद्ध रक्त चाहिए उसके लिए *एक महा-आंदोलन व रक्तदान-क्रांति*🔥 की जरूरत है।
*Family of Blood Donors Trust Regd*

*इस दीपावली प्रण लें कि रक्त की कमी से किसी के घर का दिया🪔 नही बुझने देंगें!*

*इस रक्तदान- महादान क्रांति🔥 में आगे आये और किसी के घर का चिराग रोशन करें!*
🪔❤️🔥🪔❤️🔥🪔❤️🔥🪔
जय हिन्द 🇮🇳 वन्दे मातरम

_*FBD परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक सुभकामनाएँ*_ 💐💐
नीरू सिंह,
प्रदेश प्रचारक,
उत्तर प्रदेश मिनिस्त्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ।/ FBD ट्रस्ट कोर्डिनेटर।
*☎️ 7302651402/9045819903

14/11/2020

आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ "प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।"
।।शुभ दीपावली।।

शगुन अग्रवाल

 #उच्च_शिक्षा_के_लिये    #ट्रस्ट_ने_होनहार_छात्र_को_दी_आर्थिक_मदद #सहारनपुर: लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने से ...
08/11/2020

#उच्च_शिक्षा_के_लिये #ट्रस्ट_ने_होनहार_छात्र_को_दी_आर्थिक_मदद

#सहारनपुर: लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होनहार छात्र रजनीश कटारिया को FBD ट्रस्ट ने दी ₹17000 की आर्थिक सहायता।
रविवार 08 नवम्बर 2020 सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) ने बेहट रॉड निवासी मुनेश जो पेशे से पान का खोखा लगाते है कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय सभी व्यापार बन्द होने के कारण मुनेश की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गयी जिस कारण वे अपने बड़े बच्चे रजनीश की 10वी कक्षा की पढ़ाई छुड़वाने का फैशला कर चुके थे इसी बीच उनका सम्पर्क FBD कोर्डिनेटर पार्थ महेश्वरी से हुआ और तुरन्त फैसला लिया गया कि रजनीश की स्कूल फीस व अन्य खर्च FBD ट्रस्ट वहन करेगा इसलिये रजनीश के पिता मुनेश को ₹17000 की आर्थिक मदद की गई।

महिला कोर्डिनेटर नीरू सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु नॉ हो इसी धयेय को आगे बढ़ाते हुए हमारा लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद होनहार छात्र धन के अभाव के कारण अपनी शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिये हमने सभी के सहयोग से एकत्रित धनराशि आज छात्र रजनीश को सौप दी है।साथ मे अभय राज, पंकज पँचाल,पार्थ माहेश्वरी, विकास पवार,अमित जैन मौजूद रहे।

AVN News Update
#रिपोर्ट- #शगुन_अग्रवाल

*मल्हीपुर रोड पर चल रही नाले की खुदाई के तहत  बड़ा हादसा होते-होते टला* #सहारनपुर: मल्हीपुर रोड पर स्थित रामनगर गांव के ...
23/10/2020

*मल्हीपुर रोड पर चल रही नाले की खुदाई के तहत बड़ा हादसा होते-होते टला*

#सहारनपुर: मल्हीपुर रोड पर स्थित रामनगर गांव के नजदीक चल रही नाले की खुदाई के तहत जेसीबी से टकराकर एक बिजली का खंबा अचानक सड़क पर जा गिरा। एक मोटरसाइकिल पर जा रहे महिला और पुरुष बाल बाल बचे।
नाले की खुदाई के आस पास देखने को मिला कि कार्यस्थल पर कोई भी चेतावनी और सुरक्षा सम्बन्धी कुछ भी इंतेज़ाम नही किया गया था। बिजली का चालू खम्भा अचानक गिरने से आते जाते लोगों को चोट और करंट लगने का भी पूरा खतरा था।

लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह कार्य क्षेत्रीय पार्षद ललित कटारिया जी के निर्देशन में जारी था।।

AVN News Update
#रिपोर्ट - #शगुन_अग्रवाल

कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता। भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है। ◆हिन्दी भाषा नहीं ...
14/09/2020

कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता। भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है।

◆हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
_हिंदी की बिंदी को, माथे पर सजा कर रखना है।_
_सिर आंखों पर बिठाएंगे इसे,यह भारत मां का गहना है।।_

१४ सितंबर १९४९ में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर संविधान में शामिल किया गया था।
#हिंदी_दिवस २०२० की हार्दिक शुभकामनाएं।।

मैं वह भाषा हूँ,
जिसमें तुम गाते, हंसते हो।
मैं वह भाषा हूँ,
जिसमें तुम अपने सुख दुःख रचते हो।
जय हिंदी! जय हिंद!

AVN News
#शगुन_अग्रवाल

बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावी रहेगाबिहार में एक बार फिर से कोरोन...
17/08/2020

बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावी रहेगा

बिहार में एक बार फिर से कोरोना लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बार 6 सितंबर तक के लिए इसे बढ़ाया गया है। उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा।

पिछला जो आदेश 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है।

हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #दुःखद: पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधनभारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रद...
16/08/2020

#दुःखद: पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। तबीयत खराब होने के बाद चेतन चौहान को शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आज दिन में ही उनके रिश्तेदार मुकुल ने बताया था कि चेतन चौहान की तबीयत में सुधार है। हालांकि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। चेतन चौहान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

  के जवानों ने लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर मनाया आजादी का जश्नस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (...
15/08/2020

के जवानों ने लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर मनाया आजादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 16,000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया।
तेरी झीलों में लहरावां...🇮🇳🇮🇳
लद्दाख में पैंगोंग सो झील के किनारे स्वतंत्रता दिवस पर लहराता तिरंगा।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #स्वास्थ्य_मंत्रालय_के_संयुक्त_सचिव_लव_अग्रवाल_भी_हुए_कोरोना_संक्रमितकोविड-19 महामारी पर रोजाना सरकार की ओर से मीडिया क...
14/08/2020

#स्वास्थ्य_मंत्रालय_के_संयुक्त_सचिव_लव_अग्रवाल_भी_हुए_कोरोना_संक्रमित

कोविड-19 महामारी पर रोजाना सरकार की ओर से मीडिया को जानकारी देने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1996 बैच के 48 वर्षीय आईएएस अधिकारी अग्रवाल अप्रैल और मई में कोविड-19 पर मीडिया को सूचना देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक प्रवक्ता बनाए गए थे।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया है, ‘‘सभी को सूचित करने के लिए, मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, दिशा-निर्देशों के तहत होम आइसोलेशन में जा रहा हूं। अपने सभी मित्रों, सहकर्मियों से अपना ध्यान रखने का आग्रह करता हूं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों का पता लगाएगी)। आशा करता हूं, सभी से जल्दी मुलाकात होगी।"

◆कोरोनो काे लेकर हर राेज देश काे अपडेट करने वाले वाले आईएएस ऑफिसर लव अग्रवाल सहारनपुर के रहने वाले हैं।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

➡Breaking News #संजय_दत्त को 61 साल की उम्र में हुआ लंग्स कैंसर,  #ट्वीट_कर_कहा: जल्द वापस आऊंगा*मुंबई:* कोमल नाहटा ने ट...
11/08/2020

➡Breaking News
#संजय_दत्त को 61 साल की उम्र में हुआ लंग्स कैंसर, #ट्वीट_कर_कहा: जल्द वापस आऊंगा

*मुंबई:* कोमल नाहटा ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर हो गया है। दो दिन पहले ही संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी होने के चलते मुंबई लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें वो कोरोना नेगेटिव पाए गए। लेकिन उनकी तबीयत में कुछ परेशानी है ऐसा बताकर उन्होंने कुछ समय के लिए काम से छुट्टी ले ली। इसके बाद से कई तरह की अटकलबाजियां जारी थीं. इसी बीच यह खबर आई. अब उन्हें जल्द ही इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि हाल ही में संजय दत्त साँस की तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सांस की दिक्कत के चलते परिवार को शक था की कही संजय दत्त कोरोना पीड़ित तो नहीं इसीलिए संजय दत्त को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करते ही उनका करोना टेस्ट भी किया गया था। लेकिन उनकी करोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। कल अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे संजय दत्त की आजकुछ मेडिक्ल रिपोर्ट आयी जिसके बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह कुछ दिन के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से छुट्टी ले रहे है।

👉🏻संजय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ वह लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं और उनका परिवार उन्हें जल्द ही इलाज के लिए यूएस ले जाने की तैयारी में है। इस वक़्त संजय के परिवार में टेंशन का माहौल है। अचानक मंगलवार रात कोमल नाहटा ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी कि संजू बाबा को लंग्स का कैंसर हो गया है।

◆आज ही संजय दत्त ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, "फिलहाल उनकी तबीयत और मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से वह काम से ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि घबराने की बात नहीं है। परिवार, दोस्त और उनके फैंस का प्यार उनके साथ है। गलत अफवाह पर भरोसा ना करे। मैं जल्द लौटूंगा।''

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #अलविदा_राहत_इंदौरी: नहीं रहा 'आसमां को जमीन' पर लाने वाला शायरइंदौर (मध्य प्रदेश): मशहूर शायर राहत इंदौरी इस दुनिया मे...
11/08/2020

#अलविदा_राहत_इंदौरी: नहीं रहा 'आसमां को जमीन' पर लाने वाला शायर

इंदौर (मध्य प्रदेश): मशहूर शायर राहत इंदौरी इस दुनिया में नहीं रहे। राहत इंदौरी की कोविड-19 के इलाज के दौरान मृत्यु हुई। इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने पुष्टि की। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद यहां एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था।

आज ही (मंगलवार) सुबह 70 वर्षीय शायर ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी थी। उन्होंने कहा, "कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखायी देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।" इंदौरी ने ट्वीट में आगे कहा, "दुआ कीजिये (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।" 1 जनवरी 1950 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्में थे।

उर्दू को विश्व पटल को एक नई और आधुनिक पहचान देने वाले शायरों में से एक राहत इंदौरी का इस दुनिया को छोड़ के जाना एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। आज हम आपको मशहूर शायर राहत इंदौरी के कुछ चुनिंदा शेर शेयर कर रहे हैं। राहत इंदौरी जब अपने खास और बेहद कमाल के लहजे में स्टेज पर शेर पढ़ते थे तालियों की गड़गड़ाहट रुकती नहीं थी। उनका एक शेर *'आसमान लाये हो ले आओ ज़मीन पर रख दो..'* लोगों को बेहद पसंद है।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #पहली_Corona_Vaccine_रूस_में_लॉन्च,  #राष्ट्रपति_पुतिन_की_बेटी_को_लगा_सबसे_पहला_टीकाकोरोनावायरस वैक्सीन पर रूस के राष्ट...
11/08/2020

#पहली_Corona_Vaccine_रूस_में_लॉन्च, #राष्ट्रपति_पुतिन_की_बेटी_को_लगा_सबसे_पहला_टीका

कोरोनावायरस वैक्सीन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है। वहां कोरोना वायरस (Covid-19) का दुनिया का पहला टीका लॉन्च कर दिया गया है। पुतिन के मुताबिक, ऐसा हेल्थ मिनिस्ट्री के अप्रूवल के बाद ही किया गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि यह कोरोना टीका सबसे पहले उनकी बेटी को ही लगाया गया है।

👉🏻रूस पहले ही बता चुका था कि उसका वैक्सीन बनाने का काम पूरा हो चुका है और वह इसे लॉन्च करनेवाला है। बता दें कि रूस के मॉस्को में एक मॉस्को गमेलिया इंस्टिट्यूट है, उसने इस कोरोना वैक्सीन को बनाया है।

◆रूस में सभी को दी जाएगी वैक्सीन
यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्‍सीन बन गई है जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है। बताया गया था कि वैक्‍सीन रूस में सभी को दी जाएगी ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल हो सके। बताया गया था कि इस वैक्‍सीन से किसी तरह के नुकसान या रिऐक्शन के संकेत नहीं मिले हैं।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #सुप्रीम_कोर्ट_का_बड़ा_फैसला, पैतृक संपत्ति पर बेटी का हर स्थिति में समान अधिकारसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला ...
11/08/2020

#सुप्रीम_कोर्ट_का_बड़ा_फैसला, पैतृक संपत्ति पर बेटी का हर स्थिति में समान अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि एक बेटी को अपने पिता की संपत्ति में बराबरी का अधिकार है। अदालत ने कहा कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत यह बेटियों का अधिकार है और बेटी हमेशा बेटी रहती है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू महिला को अपने पिता की संपत्ति में भाई के समान ही हिस्सा मिलेगा।

कोर्ट ने कहा कि नौ सितंबर 2005 के बाद से बेटियों के हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्तियों में हिस्सा मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों के पिता की संपत्ति पर बराबर का अधिकार होगा। लेकिन, इसमें यह स्पष्ट नहीं था कि अगर पिता की मृत्यु 2005 से पहले हुई हो तो क्या ये कानून ऐसे परिवार पर लागू होगा या नहीं।

इस मामले में मंगलवार को न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने फैसला सुनाया कि यह कानून हर परिस्थिति में लागू होगा। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यह कानून बनने से पहले अर्थात साल 2005 से पहले भी अगर पिता की मृत्यु हो गई है तो भी पिता की संपत्ति पर बेटी को बेटे के बराबर का अधिकार मिलेगा।

बता दें कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1965 में साल 2005 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबरी का हिस्सा देने का प्रावधान है। इसके अनुसार कानूनी वारिस होने के चाने पिता की संपत्ति पर बेटी का भी उतना ही अधिकार है जितना कि बेटे का। विवाह से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

मशहूर शायर राहत इंदौरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- दुआ कीजिए, बीमारी को जल्द हरा दूं*इंदौर:* मशहूर शायर राहत इंदौ...
11/08/2020

मशहूर शायर राहत इंदौरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- दुआ कीजिए, बीमारी को जल्द हरा दूं

*इंदौर:* मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।'

शायर राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की है कि उनके बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मिलती रहेगी।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #रक्षा_मंत्रालय_का_बड़ा_फैसला - 101 उपकरणों के आयात पर रोक, देश में ही बनेंगेरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण ...
09/08/2020

#रक्षा_मंत्रालय_का_बड़ा_फैसला - 101 उपकरणों के आयात पर रोक, देश में ही बनेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण ऐलान किया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत की पहल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने 101 उन रक्षा उपकरणों की सूची तैयार की है जिनके आयात पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस लिस्ट में न केवल कुछ पार्ट्स शामिल हैं बल्कि उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियार मसलन असॉल्ट राइफलें, सोनार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट, LCH, रडार और कई अन्य चीजें शामिल हैं।

रक्षा मंत्री के मुताबिक यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किया गया है. इस फैसले से भारत के रक्षा उद्योग को बड़े पैमाने पर उत्‍पादन का अवसर मिलेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि इस फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को निगेटिव लिस्ट में शामिल आइटम्स के निर्माण का अवसर मिलेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स से विचार विमर्श के बाद प्रोडक्ट यानी रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाई जाएगी। अभी जो फैसले किए गए हैं, वो 2020 से लेकर 2024 के बीच लागू किए जाएंगे. 101 उत्पादों की सूची में आर्मर्ड फाइटिंग व्‍हीकल्‍स (AFVs) भी शामिल हैं।

राजनाथ सिंह ने बताया कि इस लिस्ट को रक्षा मंत्रालय ने सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स जैसे कि सशस्त्र बलों, निजी और सरकारी उद्योगों से विचार विमर्श के बाद तैयार किया है। बातचीत के दौरान भारत में गोला-बारूद और विभिन्न रक्षा उपकरणों के निर्माण को लेकर भारतीय उद्योग की मौजूदा और भविष्य की क्षमताओं का आकलन भी किया गया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे उत्पादों की तकरीबन 260 योजनाओं के लिए तीनों सेनाओं ने अप्रैल 2015 से अगस्‍त 2020 के बीच लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के ठेके दिए थे. अनुमान है कि अगले 6 से 7 साल में घरेलू इंडस्‍ट्री को करीब 4 लाख करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि निगेटिव इंपोर्ट लिस्ट के अनुसार उपकरणों के उत्पादन की समय-सीमा पूरी की जाए. इसमें रक्षा सेवाओं द्वारा उद्योग को हाथ में लेने के लिए एक समन्वित तंत्र शामिल होगा।

बहरहाल, लद्दाख में एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्री के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले, मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण ऐलान करेंगे और कयास लगाए जा रहे थे कि रक्षा मंत्री रक्षा आयात को लेकर निगेटिव सूची के संदर्भ में कोई ऐलान कर सकते हैं।

पहले, माना जा रहा था कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही एक नेगेटिव आर्म्स लिस्ट लेकर आने वाला है। इसके तहत कुछ हथियारों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को इसका ऐलान कर ही दिया।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #दूर_होंगी_किसानों_की_समस्याएं: प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधाआज सुबह 11 बजे प्रधानम...
09/08/2020

#दूर_होंगी_किसानों_की_समस्याएं: प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा

आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और बताया कि वह एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।

गौरतलब है कि जुलाई में कृषि आधारभूत ढांचे के लिए सरकार ने रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की स्थापना को मंजूरी दी थी।

_प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,_ 'सभी देशवासियों को, विशेष रूप से किसान भाई-बहनों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करूंगा।'

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

➡Breaking News: UP Boardयूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ीलखनऊ : अब 21 सितंबर...
07/08/2020

➡Breaking News: UP Board
यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

लखनऊ : अब 21 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन,विलंब शुल्क के साथ 24 सितंबर तक भी आवेदन का मिलेगा मौका, संस्था के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश व परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त होगी, संस्था के प्रधान द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से 7 सितंबर तक कोषागार में जमा कराना होगा, कोषागार में जमा किए गए शुल्क की सूचना तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों के साथ यूपी बोर्ड को देनी होगी, परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर होगी ।

पहले यह तिथि 16 अगस्त थी,जिसे कोविड के संक्रमण के मद्देनजर बढ़ाकर 21 सितंबर किया गया, 7 सितंबर के बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 14 सितंबर तक जमा करना होगा, विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर 24 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

25 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 के बीच वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों की जांच की जाएगी, विद्यार्थियों के विवरणों में किसी प्रकार का संशोधन 5 से 14 अक्टूबर के बीच किया जा सकेगा, यूपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #अनोखी_कहानी: राम मंदिर के लिए 81 साल की उर्मिला दादी ने 28 साल से नहीं खाया अन्नराम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश क...
02/08/2020

#अनोखी_कहानी: राम मंदिर के लिए 81 साल की उर्मिला दादी ने 28 साल से नहीं खाया अन्न

राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक महिला ने जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होने जा रहा है। जबलपुर निवासी 81 साल की उर्मिला चतुर्वेदी ने 28 साल पहले विवादित ढांचा गिरने पर संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं होगा वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगी और अब जब 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है तो उर्मिला को अपना संकल्प पूरा होता दिख रहा है।

1992 में जब ढांचा गिरा था तब उर्मिला चतुर्वेदी 53 साल की थीं। ढांचा गिरने के बाद जब देश मे दंगे हुए तो इससे आहत होकर ही उर्मिला ने संकल्प लिया था कि जिस दिन सबकी सहमति से मन्दिर निर्माण शुरू होगा उस दिन वो अन्न ग्रहण करेंगी।

अन्न त्यागने के संकल्प को लेकर उनके परिजनों ने कई बार उनसे संकल्प खत्म करने की मिन्नत की लेकिन उर्मिला टस से मस नहीं हुईं और तब से उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया और केवल फलाहार कर रहीं हैं। उर्मिला के घर में राम दरबार हैं जहां वो रोज़ बैठकर राम नाम का जाप भी करती हैं।

अब जब 5 अगस्त को मन्दिर का भूमिपूजन होने जा रहा है तो उर्मिला चतुर्वेदी की इच्छा है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन करके ही वो अपना संकल्प खोलें हालांकि ऐसा मुमकिन होता नहीं दिख रहा क्योंकि 5 अगस्त को अयोध्या में किसी भी बाहरी का जाना मना है ऐसे में परिवार का कहना है कि घर पर बैठकर कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखने के बाद इनका संकल्प पूरा कराने की कोशिश की जाएगी।

👉🏻बाकी जीवन अयोध्या में बिताना चाहती हैं उर्मिला

राम का नाम जपते हुए पिछले 28 सालों से बिना अन्न के जीवन बिता रही उर्मिला चतुर्वेदी का कहना है कि उनका बहुत मन था कि भूमिपूजन वाले दिन वो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें लेकिन सबने कहा है कि ये मुमकिन नहीं है क्योंकि वहां सिर्फ आमंत्रण मिलने पर ही जाया जा सकता है। उर्मिला चतुर्वेदी का कहना है कि उनका संकल्प तो पूरा हो ही गया अब उनकी बस इतनी इच्छा है कि अयोध्या में थोड़ी सी जगह मिल जाए ताकि बाकी जीवन वो वहां बिता सकें।

👉🏻 दादी उर्मिला को कंठस्थ हैं रामायण की चौपाइयां
उर्मिला चतुर्वेदी ने जहां एक तरफ राम मंदिर निर्माण शुरू होने तक अन्न ग्रहण ना करने का संकल्प लिया तो वहीं उनका ज्यादातर समय पूजा-पाठ और रामायण पढ़ने में बीतता है। पिछले कई सालों से उनकी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारनटीन के तहत होगा इलाजदेश में कोरोना का कहर लगातार...
02/08/2020

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारनटीन के तहत होगा इलाज

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीच रविवार को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उन्हें डॉक्टरी सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है। साथ ही एहतियातन रिपोर्ट आने तक होम क्वारनटीन होने की सलाह भी दी है

स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारनटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।'

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारंटीन रहेंगे। जाहिर है उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों के होम क्वारनटीन की अनुमति दी है। स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करके बताया, 'डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारनटीन हूं। मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे।'

' AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की प्रान्तीय प्रचारक नीरू सिंह जी ने रक्षाबंधन की दी बधाईनीरू सिंह जी ...
02/08/2020

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की प्रान्तीय प्रचारक नीरू सिंह जी ने रक्षाबंधन की दी बधाई

नीरू सिंह जी ने रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि - रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का एक पवित्र पर्व है।
यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-शांति, उत्साह व उन्नति लाए ऐसी कामना करते हुए। उन्होंने देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्तीगृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए ह...
02/08/2020

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं।

थोड़ी देर पहले ही अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

 #पहली_बार_बिल्ली_में_कोरोना_पॉजिटिव_होने_की_पुष्टि, जानवरों के साथ खाना शेयर करने की मनाही*ब्रिटेन:* किसी पालतू बिल्ली ...
29/07/2020

#पहली_बार_बिल्ली_में_कोरोना_पॉजिटिव_होने_की_पुष्टि, जानवरों के साथ खाना शेयर करने की मनाही

*ब्रिटेन:* किसी पालतू बिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। बिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद वार्निंग जारी की गई है। जिसमें लोगों को अपने जानवर को किस करने या उसके साथ भोजन शेयर से मना किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिणी लंदन की बिल्ली को मई में कोरोना वायरस का संक्रमण उसके मालिक से हुआ होगा। शुरू में निजी पशु चिकित्सकों की तरफ से बिल्ली में फेलाइन हरपस वायरस की पुष्टि की गई थी। शक की बुनियाद पर सैंपल जांच से जून में उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। छह साल की बिल्ली को मामूली लक्षण थे। उसे सांस लेने और नाक बहने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद लैब में उसका सैंपल जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। हालांकि इलाज के बाद बिल्ली ने कोरोना वायरस को मात दे दी है।

👉🏻चीफ वेटेनरी ऑफिसर क्रिस्टाइन मिडलम्स ने इस घटना को अनोखा करार देते हुए कहा है कि अभी तक पालतू जानवर से किसी इंसान में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन का कोई सबूत नहीं मिला है।

AVN News Update
रिपोर्ट - शगुन अग्रवाल

➡Big Breaking #हरिद्वार_में_हर_की_पैड़ी_पर_गिरी_आकाशीय_बिजली,  #हुआ_भारी_नुकसानउत्तराखंड में मानसून कहर बरपा रहा है। कल ...
21/07/2020

➡Big Breaking
#हरिद्वार_में_हर_की_पैड़ी_पर_गिरी_आकाशीय_बिजली, #हुआ_भारी_नुकसान

उत्तराखंड में मानसून कहर बरपा रहा है। कल पिथौरागढ़ में तबाही मचाने के बाद अब देर रात हर की पैड़ी पर बादलों ने बर्बादी का मंजर ला दिया।

देर रात यहां आकाशीय बिजली गिरने के खासा नुकसान हो गया। हर की पैड़ी के ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से यहां पूरी दीवार ध्वस्त हो गई।

ट्रांसफार्मर के भी परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कोई जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।

सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 291.60 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा का चेतावनी निशान 293 मीटर पर स्थित है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गोवर्धनपुर, माडाबेला और बालावाली गांव में बनाई गई बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

AVN News Update
#रिपोर्ट - #शगुन_अग्रवाल

Address

Saharanpur
247001

Telephone

+917017173314

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AVN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AVN News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Saharanpur

Show All

You may also like