firoz aftab

firoz aftab firoz aftab
Congress leader

विधायक आशू मलिक जी के यहां शादी समारोह में शिरकत
14/12/2024

विधायक आशू मलिक जी के यहां शादी समारोह में शिरकत

शादी समारोह में शिरकत
06/12/2024

शादी समारोह में शिरकत

भाई इकबाल पटनी के यहां शादी समरोह में शिरकत
22/11/2024

भाई इकबाल पटनी के यहां शादी समरोह में शिरकत

प्रिय साथी आसिफ गाड़ा के यहां शादी समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान उपस्थित साथियों से मुलाक़ात की।
07/11/2024

प्रिय साथी आसिफ गाड़ा के यहां शादी समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान उपस्थित साथियों से मुलाक़ात की।

सरफ़राज़ गाड़ा खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,चांद सितारों से सजाए आप को,गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,खुदा जिंदगी में इ...
20/10/2024

सरफ़राज़ गाड़ा
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चांद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी में इतनी हंसी दे आप को।
अल्लाह ताला सलामत रखे उम्र में बरकत अता फरमाए आमीन 🤲🤲🤲

सपा नेता और मेरे अजीज जनाब फ़रहाद गाड़ा को यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद अल्लाह आप को सलामत रखे
20/09/2024

सपा नेता और मेरे अजीज जनाब फ़रहाद गाड़ा को यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद अल्लाह आप को सलामत रखे

जुल्म के खिलाफ खड़े हो जाओ आज जिस तरह मुसलमानो के साथ मोब लिंचिंग हो रही है इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कोई एक्शन लेना चाहि...
02/09/2024

जुल्म के खिलाफ खड़े हो जाओ
आज जिस तरह मुसलमानो के साथ मोब लिंचिंग हो रही है इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कोई एक्शन लेना चाहिए आज जिस तरह सड़क पर जब चाहे किसी के भी साथ मारपीट कर दी जाती है या फिर उसको मार दिया जाता है इसके खिलाफ विपक्ष को भी चाहिए सदन में आवाज उठाए ये कोई आम मुद्दा नही है लोगो की जिंदगी का सवाल है

हरियाणा में बंगाल के एक मुस्लिम मजदूर को कथित गौ रक्षकों ने जान से मार डाला.भारत में दिन प्रतिदिन मुसलमानों पर अत्याचार ...
01/09/2024

हरियाणा में बंगाल के एक मुस्लिम मजदूर को कथित गौ रक्षकों ने जान से मार डाला.

भारत में दिन प्रतिदिन मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, खासकर उन राज्यों में जो BJP शासित हैं.

गांव के मजबूत साथी दिग्विजय के पिता का देहात हो गया था मेरा मन बहुत दुखी हैं हमने अपना मजबूत साथी खो दिया में इस दुख की ...
30/08/2024

गांव के मजबूत साथी दिग्विजय के पिता का देहात हो गया था मेरा मन बहुत दुखी हैं हमने अपना मजबूत साथी खो दिया
में इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हूं

जो कौम अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज नही उठाती वो लाशें उठाती है। इसलिये अब हमें हर एक अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ना ह...
27/08/2024

जो कौम अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज नही उठाती वो लाशें उठाती है। इसलिये अब हमें हर एक अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा। हमें अपनी आवाज को इतना बुलंद करना होगा, जिस से आगे किसी पर ज़ुल्म न किया जाए।
संविधान की शपथ लेते हैं लेकिन उसकी कोई अहमियत नहीं समझते है हम संविधान के दायरे में रहकर आवाज बुलंद करेंगे।
अल्लाह ताला जन्नत में आला से आला मक़ाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र जमील अता फरमाए आमीन
------------------------------------------------------------------------------
24 वर्षीये जिम ट्रेनर मोनू कुरैशी निवासी सोहलपुर गाड़ा जिला हरिद्वार (उत्तराखंड ) की हत्या का आरोप उत्तराखंड पुलिस पर लगा है पुलिस की भूमिका संदिग्ध है परिवार का कहना है पुलिस ने बेदर्दी से मारपीट कर मोनू को तालाब में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी मित्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं हम सब का मानना है पुलिस कभी भी इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच नहीं कर पाएगी.. हम मांग करतें है इस हत्याकांड में SIT का गठन होना चाहिए तभी पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सकता है
दुख किस घड़ी में हम सब मोनू कुरैशी के परिवार के साथ खड़े हैं हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पार्टी और दल से ऊपर उठकर इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा..

पिछड़ों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई लेकिन अगर पिछड़ा समाज और दलित समाज अपने हक पर खड़े हो गए तो ताकत नही जो इन्हें इनका हक...
21/08/2024

पिछड़ों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई
लेकिन अगर पिछड़ा समाज और दलित समाज अपने हक पर खड़े हो गए तो ताकत नही जो इन्हें इनका हक लेने से रोक सके आज जाति जनगणना की बात चल रही है बिल्कुल जाति जनगणना होनी चाहिए पिछड़ों और दलितों को पता चले वो कितने है और फिर अपने हक पर खड़े हो

नकुड विधानसभा के दूमझेड़ा गांव के दुर्घटना में दो बच्चे खोने के बाद एक गमगीन मां और बहन के धधकते हुवे आंसुओ को साफ करने ...
02/08/2024

नकुड विधानसभा के दूमझेड़ा गांव के दुर्घटना में दो बच्चे खोने के बाद एक गमगीन मां और बहन के धधकते हुवे आंसुओ को साफ करने की कोशिश!!

नोट- सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से गुजारिश है की मिलना ही सब कुछ नही ह मिलकर इस परिवार की मदद भी की जानी चाहिए!!

पिछड़े समाज को जागना होगामें हमेशा से कहता आया हूं की ये फर्जी कयादत नही चाहती की कोई पिछड़ा नेता एमपी विधायक या मंत्री ...
28/07/2024

पिछड़े समाज को जागना होगा
में हमेशा से कहता आया हूं की ये फर्जी कयादत नही चाहती की कोई पिछड़ा नेता
एमपी विधायक या मंत्री बने
जागरूक बनो अपने हक को लेना सीखो

भीड़ ने बकरी चोरी का इलज़ाम लगाकर अख्तर अंसारी को पीट पीट  कर मार डाला मृतक के चार बच्चे अनाथ हो गए
09/07/2024

भीड़ ने बकरी चोरी का इलज़ाम लगाकर अख्तर अंसारी को पीट पीट कर मार डाला
मृतक के चार बच्चे अनाथ हो गए

02/07/2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस दुःख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है ।

मैं घायलों के शीघ्र स्वाथय की कामना करता हूं।

बेटे Choudhary Raja Abdul Razzak को यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद
21/06/2024

बेटे Choudhary Raja Abdul Razzak को यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद

Address

Buddha Khera
Saharanpur
247001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when firoz aftab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share