Sagar-Times

Sagar-Times Vikram Singh Tomar
Editor:Sagar-Times
Sagar M.P.India

18/06/2024
16/06/2024
16/06/2024
10/06/2024
10/06/2024

वर्तमान में बच्चों को पानी का महत्व सिखाएंगे
भविष्य में यही बच्चे बड़े होकर पानी बचाएंगे।



Hardeep Singh Puri Anurag Jain Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation - AMRUT Press Information Bureau - PIB, Government of India

09/06/2024

➡️जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर ंगा_संवर्धन_अभियान शुरू हुआ।
-
➡️ 16 जून तक लगातार रहेगा जारी।
-
➡️जिले में नदी,नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं (तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि)के संरक्षण,पुनर्जीवन के लिए अभियान होगा संचालित
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav

09/06/2024

सूर्य की भांति अपना जीवन अलौकिक करने वाले महापुरूष महाराणा प्रताप की आज जन्‍म जयंती है। महाराणा प्रताप का जीवन पढ़ो उतना कम है।

- डॉ. मोहन यादव, मुख्‍यमंत्री

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh

09/06/2024
09/06/2024
09/06/2024

गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।
अत: दिए गये नुस्खे आपकी सेहतमंद रखने में कारगर साबित होंगे।

08/06/2024

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन, छतरपुर एवं महाराजा छत्रसाल महोत्सव विरासत समिति, मऊसहानियां के सहयोग से पराक्रमी महाराजा छत्रसाल की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय ‘‘विरासत महोत्सव’’ का आयोजन महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान शौर्यपीठ, मऊसहानियां (छतरपुर) में 9 एवं 10 जून को होने जा रहा है।

इन दो दिनों में मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महाराजा छत्रसाल के शौर्य का वर्णन करेंगे।

#मध्यप्रदेश #संस्कृतिविभाग #महाराजाछत्रसाल #विरासतमहोत्सव #छतरपुर #मऊसहानियां #सांस्कृतिकप्रस्तुति #भारतीयसंस्कृति #शौर्यपीठ #सुप्रसिद्धकलाकार #महाराजाछत्रसालजयंती

08/06/2024

समृद्ध भारत
समृद्ध मध्यप्रदेश
---
आष्टा में स्थापित होगी
देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना

💠 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी गेल (इंडिया) लिमिटेड की परियोजना को स्वीकृति

💠 ₹60,000 करोड़ के निवेश वाली परियोजना से सृजित होंगे नए रोजगार

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Industry Policy & Investment Promotion Department

08/06/2024

पन्ना…

👉पुलिस लाइन में समर कैंप का आयोजन

👉बच्चों को दी जा रही योगा ट्रेनिंग

08/06/2024

विकसित मध्यप्रदेश की दिशा में बढ़ते कदम
---
देश का सबसे बड़ा
एथेन क्रैकर प्लांट

सीहोर जिले के आष्टा में होगा स्थापित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी गेल (इंडिया) लिमिटेड की परियोजना को स्वीकृति

➡️ परियोजना में ₹60,000 करोड़ का होगा निवेश

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Industry Policy & Investment Promotion Department

07/06/2024
05/06/2024

विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की
भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान ने निकट्टम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के श्री प्रतापभानु शर्मा को 821408 मतों से हराया

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री प्रतापभानु शर्मा को 821408 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। श्री शिवराज सिंह चौहान को को कुल 1116460 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी के श्री प्रतापभानु शर्मा को 295052 मत प्राप्त हुए।
रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना सम्पन्न होने के बाद संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविंद दुबे द्वारा निर्वाचन की घोषणा के उपरांत विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री सूरज कुमार तथा मतगणना प्रेक्षक श्रीमती व्ही. अनुराधा, एसपी श्री विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहीं।

विदिशा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में

विदिशा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री शिवराज सिंह चौहान को 1116460 मत, इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रतापभानु शर्मा को 295052 मत, बहुजन समाज पार्टी के श्री किशनलाल लड़िया को 10816 मत, जयप्रकाश जनता दल पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश कुमार गौर को 8178 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मवीर भारती को 2819 मत, राइट टु रिकॉल पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मेन्द्र सिंह पंवार को 1026 मत, महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भीकम सिंह कुशवाह को 724 मत, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के अभ्यर्थी श्री भाई मुंशीलाल सिलावट को 1117 मत, सपाक्स पार्टी की अभ्यर्थी सीमा शर्मा को 1073 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल जब्बार को 1082 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल रशीद को 1682 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री धूलसिंह धम्म को 3424 मत तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया को 2925 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त नोटा को 9280 मत प्राप्त हुए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अमले ने अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि इस संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। इसके लिए सभी मीडिया प्रतिनिधि विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने में तथा चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया द्वारा अनुशासन तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिए उन्हें पुनः बधाई। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के निवासियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने और मतदाताओं द्वारा निर्वाचन में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी ने निर्वाचन के दौरान प्रशासन का सहयोग किया है।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh JDjansampark Bhopal PRO Raisen

Address

Vikram Singh Tomar Satellite Journalists Editor Sagar-Times Sagar. India
Sagar

Telephone

+916260870180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sagar-Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category



You may also like