Bhawna "jeewan"

Bhawna "jeewan" शब्द बौने हो जाते हैं भावों की अभिव्यक कविता आखिर है क्या? महज़ कुछ शब्दों में लिपटी हुई भावनाएं, भावनाएं जो हृदयान्तर में सीधे पहुचती हैं।

मुलाक़ात with मोहिनी ❤️  शांत, सहज और सुंदर लड़की❣️
28/11/2024

मुलाक़ात with मोहिनी ❤️ शांत, सहज और सुंदर लड़की❣️

 ❤️कवि सम्मेलन प्रवाह समिति 2024Hotel crown palace
28/11/2024

❤️
कवि सम्मेलन प्रवाह समिति 2024
Hotel crown palace

मुलाक़ात 💫 और याद किया पुराने पलों को, खूब सारी बातें, तसल्ली का समय, बहनों सा स्नेह और कविताऐं 🧿🥰 दीदी❤️
28/11/2024

मुलाक़ात 💫 और याद किया पुराने पलों को, खूब सारी बातें, तसल्ली का समय, बहनों सा स्नेह और कविताऐं 🧿🥰
दीदी❤️

30/09/2024

सोच रही हूं कितना अच्छा होता
मुझे पता ना चलता
खड़ी किसी छत की मुंडेर पर
जाता पैर फिसल गलती से
घबराकर गिरने से पहले
दिल का दौरा आ जाता
और मर जाती बस बिना दर्द के।
मरना है पर बिना दर्द के।

हार सकती हो,
हमेशा मज़बूत होना ज़रूरी नहीं
कभी भूल सकती हो कौन क्या चाहता है
ये भी, कि तुम क्या चाहती हो।
बस आँख बंद करके
नसों में बहते रक्त को सुनो
तेज़ी पकड़े धक धक धक धक
धड़कन गिनो
तड़कती नसों को शांत करने की कोशिश कर सकती हो
कितना समय बाकी है
कितने काम बाकी हैं
क्या करने से चूक गयी हो
क्या जो हो ही नहीं पाया
वो सब भी जो डरा रहा है
तुम भाग रही हो वो आ रहा है
सब भूल सकती हो
हार सकती हो
हमेशा जीतना जरूरी नहीं
जानना जरूरी नहीं
मज़बूती ज़रूरी नहीं है
हार सकती हो।

होता है, ऐसा ही होता है,
समझो मानो स्वीकार करो।
ऐसी हिदायतें देने वालो,
आओ! ज़रा अदा मेरा किरदार करो।

जिस दुनिया का मैं हिस्सा हूँ।
जिस जीवन को मैं जीती हूँ।
कोई और ही बनना होता है।
कुछ और ही बनकर रहती हूं।

भावना बड़ोनिया "जीवन"
10 मई 2022

एक आंख से कोई आख़िर कितना रोए।एक बात पर कोई आखिर कितना रोए।दबा बिठा रक्खो गम- वम जो भी हैं उनकोरोज निकालें, देखे उनको, क...
08/08/2024

एक आंख से कोई आख़िर कितना रोए।

एक बात पर कोई आखिर कितना रोए।

दबा बिठा रक्खो गम- वम जो भी हैं उनको

रोज निकालें, देखे उनको, कितना रोए।

सुबह बड़ी चुप साध, रहा आया वो खुद में

रोई आंखें देख, ना पूछा, कितना रोए।

आकर वापस वहीं खड़ा रह जाता है ये,

पल में बीते "जीवन", इतना कितना रोए।

19 जुलाई 2024
Morning 8:00 AM

#इंस्टापोस्ट

सत्य की स्वीकार्यता ही सुख है,उसे बदलने या ठीक करने का असफल प्रयासआपको अवसाद की ओर ले जाता है।@ भावना "जीवन"            ...
08/06/2024

सत्य की स्वीकार्यता ही सुख है,
उसे बदलने या ठीक करने का असफल प्रयास
आपको अवसाद की ओर ले जाता है।

@ भावना "जीवन"



23/02/2024

शासकीय उच्च शाला गडर में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव🌼

बुद्धिदात्री देवी मां सरस्वती की आराधना🙏🏻

*Do LIKE || SHARE || SUBSCRIBE*
* Badoniya "Jeewan"*

03/02/2024

https://youtu.be/kh9Uc4Eg3G4?si=58GxSUcH8kk7Aiu_

नीति के दोहे, कक्षा -5 (हिंदी)
तो देखें बच्चों ने क्या सीखा खास और कौन सी अच्छी बात😇

-भावना बड़ोनिया
LIKE || SUBSCRIBE || SHARE 🙏🏻

26/01/2024

गणतंत्र दिवस पर शासकीय उच्च शाला गडर में मध्यप्रदेश लोकनृत्य बधाई की सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई✨✌🏻👏🏻

निर्देशन - भावना बड़ोनिया (प्राथमिक शिक्षिका)

LIKE || SHARE || SUBSCRIBE
And COMMENT 🙏🏻

💛 Grateful to God for taking care of me through all downs🥹For offering best to me always and removing my fears😇
31/12/2023

💛 Grateful to God for taking care of me through all downs🥹
For offering best to me always and removing my fears😇

28/12/2023

कुछ और भी दूं || रामावतार त्यागी जी || हिंदी कविता कक्षा 7 || भाषा शिक्षण || भावना बड़ोनिया जीवन

व्यक्तिगत प्रसन्नता का पल जब आपके भाग्य में सभी शिक्षक इतने उत्कृष्ट मूल्य और समर्पण वाले रहे हों🙏🏻रविवार को श्यामलाम सं...
27/12/2023

व्यक्तिगत प्रसन्नता का पल जब आपके भाग्य में सभी शिक्षक इतने उत्कृष्ट मूल्य और समर्पण वाले रहे हों🙏🏻रविवार को श्यामलाम संस्था द्वारा आयोजित शंकर दत्त चतुर्वेदी स्मृति में मेरे शिक्षक श्री मनोज श्रीवास्तव जी को आदर्श शिक्षक सम्मान प्राप्त😇
इसी श्रृंखला में श्री आर के तिवारी जी की सातवीं पुस्तक का विमोचन और उसकी प्रति प्राप्त😇
दीपाली के साथ दूसरी और लंबे समय बाद ढेर सारी बातों से भरी हुई प्यारी सी मुलाकात❤️

25 दिसम्बर 2023 को प्रगतिशील लेखक संघ की पाक्षिक गोष्ठी संपन्न हुई।श्री दिनेश साहू जी द्वारा मां वीणावादिनी की सुंदर छवि...
26/12/2023

25 दिसम्बर 2023 को प्रगतिशील लेखक संघ की पाक्षिक गोष्ठी संपन्न हुई।
श्री दिनेश साहू जी द्वारा मां वीणावादिनी की सुंदर छवि प्रलेस को भेंट की गई जिसका अनावरण अध्यक्ष श्री टीकाराम त्रिपाठी जी "रुद्र" द्वारा किया गया। गोष्ठी में स्वर्गीय श्री अटलविहारी वाजपाई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस पर चर्चा की गई एवं समस्त सदस्यों द्वारा काव्यपाठ किया गया।🙏

वो जो कुछ हमको बताना चाहते हैं,वो नहीं ये जानते, हम जानते हैं।सीखा है हमने बहुत कुछ, उलझनों मेंअब उनमें से साबुत निकलना ...
20/12/2023

वो जो कुछ हमको बताना चाहते हैं,
वो नहीं ये जानते, हम जानते हैं।

सीखा है हमने बहुत कुछ, उलझनों में
अब उनमें से साबुत निकलना जानते हैं।



03/12/2023

तुम अपनी प्रथम विफलता में
पथ भूल ना जाना पथिक कहीं।
कवि - डॉ शिवमंगल सिंह सुमन जी

शिक्षक -भावना बडोनिया जीवन
Like || Subscribe || Share
हिंदी भाषा शिक्षण
#हिंदीसाहित्य

05/11/2023

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ARHNJuyA3UBMYpP3S

Please join this link to connect me on my WhatsApp channel
Join now and stay updated about my journey of a Teacher and a writer♥️
Thank you so much for all the support you showed yet keep showering this love🙏♥️
Bhawna Badoniya Jeewan

01/11/2023

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आयोजन।

13/10/2023

सरस्वती वंदना ♥️


Address

Sagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhawna "jeewan" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhawna "jeewan":

Videos

Share