21/12/2024
महरौनी, ललितपुर- बीते दिनों गृहमन्त्री के बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिये गये बयान को लेकर काँग्रेसियों में आक्रोश है। स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह जमींदार ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसको लेकर काँग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की। शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पर प्रातः नगर कांग्रेस कार्यालय पर कॉंग्रेसी एकत्रित हुये। जहां अखिलेश मलैया जिला महासचिव की अध्यक्षता में काँग्रेसी धरने पर बैठे और बाबा साहब के अपमान को लेकर जमकर नारेबाजी की।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संघ की विचारधारा हमेशा से ही दलितों, पिछड़ो, आदिवासियों के खिलाफ रही है। आजादी के आदोलन से लेकर -आज तक भारतीय जनता पार्टी और उनके पूर्व के संगठन हमेशा से ही बाबा साहब के संविधान और उनके बताये सामाजिक एकता, समानता, बन्धुत्व, समरसता के विरुद्ध खड़ी रही है। पाखण्डवाद को आगे बढ़ावा देती रहती है, इसी पाखंडवादी सोच का परिणाम है, कि गृहमन्त्री ने अपने सम्बोधन में बाबा साहब को अपमानित किया,...
महरौनी, ललितपुर- बीते दिनों गृहमन्त्री के बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिये गये बयान को लेकर काँग्रेसियों में .....