GN Media

GN Media आपकी बात सच के साथ

01/11/2024

संन्धित परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिवार वालों में मचा कोहराम।




01/11/2024

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा एक व्यक्ति की हुई मौत।Accident



01/11/2024

रेवती रेलवे स्टेशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन के 11वें दिन सपा नेताओं की जमघट।




#बलिया

01/11/2024

छोटी दिवाली पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की खरीदारी
अपने घर के लिए ली मोमबत्तियां, UPI से किया भुगतान।Guna



#गुना

#सिंधिया

01/11/2024

कलेक्टर-एसपी द्वारा तहसील मक्‍सूदनगढ में पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण।guna



#गुना

01/11/2024

मारकी महू में अवैध रूप से आतिशबाजी भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही कर 3.50 लाख रूपये की अति‍श्‍बाजी की बरामद।
#गुना



गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा आगामी दीपावली पर्व पर आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्...
01/11/2024

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा आगामी दीपावली पर्व पर आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने एवं आतिशबाजी व विस्‍फोटक सामग्री के भंडारण व बिक्रय करने वालों की सघन चैकिंग कर आतिशबाजी, विस्‍फोटक सामग्री लायसेंस शर्तों के विपरीत पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्‍त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा भीड़भाड़ वाले स्‍थानों, बाजार, संवेदनशील क्षेत्रों आदि में संयुक्‍त रूप से निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व यातायात व्‍यवस्‍था के साथ-साथ संदिग्‍ध गतिविधियों पर सूक्ष्‍म निगाहें रखीं जा रही हैं । इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिवस थाना क्षेत्र में आतिशबाजी आदि विस्‍फोटक सामग्री के अवैध भण्डारण की सूचना पर तत्‍परता से कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम मारकी महू में एक किराना दुकान में अवैध रूप से आतिशबाजी आदि विस्‍फोटक सामग्री भण्डारण करने वाले व्यवसायी पर विस्‍फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही कर करीबन 3.50 लाख रूपये की आतिशबाजी आदि विस्‍फोटक सामग्री बरामद की गई है ।...

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा आगामी दीपावली पर्व पर आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले ....

गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्‍हा द्वारा तहसील मक्सूदनगढ़ के भ्रमण के दौरान उन्‍होनें...
31/10/2024

गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्‍हा द्वारा तहसील मक्सूदनगढ़ के भ्रमण के दौरान उन्‍होनें पटाखा बाजार दुकानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से आतिशबाजी दुकानदारों को प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड बॉक्स रखने के निर्देश दिए। उन्‍होनें कहा कि दुकानों और उनके आसपास लगातार निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस बल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्‍होंने सभी पटाखा विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे भी ग्राहकों की उपस्थिती तथा पटाखों के क्रय विक्रय के दौरान पूरी सावधानी बरतें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री विकास कुमार आनंद, तहसीलदार श्री धीरेन्‍द्र गुप्‍ता सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्‍हा द्वारा तहसील मक्सूदनगढ़ के भ्रमण के दौरान उ.....

31/10/2024

दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी के मार्केट में आए नए पटाखे, स्पेशल डिस्काउंट में मिलेंगे इस बार आपको पटाखे।





#ललितपुर

#दिवाली


महरौनी,ललितपुर-    महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिंदरवाहा में ट्रेक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई।    प्राप्त जानकार...
30/10/2024

महरौनी,ललितपुर- महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिंदरवाहा में ट्रेक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिंदरवाहा निवासी देवेन्द्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र राज यादव बुधवार की शाम एक ट्रेक्टर पर बैठ कर खेत में बोहनी करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि खेत की ओर जाते समय एक ढलान पर ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और खाई में जाकर पलट गया। ट्रेक्टर के नीचे दबने से राज की मौत हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना के तुरंत बाद परिजन उसे आनन फानन में उपचार हेतु सीएचसी महरौनी ले गये लेकिन परीक्षण उपरांत चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महरौनी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा।...

महरौनी,ललितपुर- महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिंदरवाहा में ट्रेक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। प्राप्त जानक.....

महरौनी, ललितपुर-     भारत में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस (धनत्रयोदशी) पर्व पूरी श्रद्धा व विश्वास...
30/10/2024

महरौनी, ललितपुर- भारत में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस (धनत्रयोदशी) पर्व पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया जाता है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धन्वन्तरी का जन्म हुआ था। भगवान धन्वंतरि चिकित्सा के देवता भी कहे जाते है उन्होंने आर्यवदिक पद्धति से चिकित्सा को नया आयाम दिया था, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी व आर्यवदिक चिकित्सा दिवस के नाम से जाना जाता हैं, भगवान धन्वन्तरी जब प्रकट हुए थे, तो उनके हाथों में अमृत से भरा सोने का कलश था। भगवान धन्वन्तरी कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन, सोना, चांदी इत्यादि खरीदने की परम्परा है।...

महरौनी, ललितपुर- भारत में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस (धनत्रयोदशी) पर्व पूरी श्रद्धा व विश्व.....

महरौनी, ललितपुर-    नगर महरौनी के स्व० रविंद्रानंद बडौनिया महाविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं प्रथम ...
30/10/2024

महरौनी, ललितपुर- नगर महरौनी के स्व० रविंद्रानंद बडौनिया महाविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया एवं प्राचार्य डॉक्टर के के सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर, दोनों महान विभूतियों की चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को अखंड बनाए रखने के लिए भारतीय एकता के महानायक लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की हर छोटी बड़ी रियासत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। सरदार पटेल ने 565 रियासतों का भारत में विलय करके भारत के एकीकरण में मुख्य योगदान दिया है। इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि महरौनी नगर का इंद्रा चौराहा जहां मध्य में इंदिरा जी की मूर्ति शोभायमान थी। जिसे बहुत ही भव्य और सुंदर बनाने के लिये नगर पंचायत दृढ़ संकल्पित है, उसे जल्द मूर्त रूप देकर पुनः श्रीमती इंदिरा गांधी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। तब उसकी भव्यता, सुंदरता इंदिरा चौराहे में और चार चांद लगाएगी।...

महरौनी, ललितपुर- नगर महरौनी के स्व० रविंद्रानंद बडौनिया महाविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं प.....

30/10/2024

हैवी लाइसेंस होने की वजह से बेखौफ होकर कर रहे हैं बस ड्राइवर एक्सीडेंट आए दिन आ रहे हैं मामले सामने।





#ललितपुर

30/10/2024

किसानों के खेत से नली निकालने के संदर्भ में जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार।




#ललितपुर

30/10/2024

नहरो की सफाई को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं सिंचाई विभाग के ठेकेदार।सफाई





#ललितपुर

#सफाई

30/10/2024

जवानों से भारी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी
29 जवान गंभीर रूप से घायल।




30/10/2024

धनतेरस पर खरीदारी की मची धूम,बाइक ज्वेलरी बर्तन खूब बिके।





30/10/2024

ठेकेदार द्वारा की जा रही है मनमानी चौड़ीकरण के नाम पर दे रहे हैं धोखा।



#ललितपुर

30/10/2024

सरयू हौंडा फतेहगढ़ शोरूम की ओर से आप सभी को धनतेरस एवं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं,



30/10/2024

गीता मोटर्स फतेहगढ़ शोरूम की ओर से आप सभी को धनतेरस एवं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं,



30/10/2024

Indore दो बच्चियों को कार से कुचलने वाला नाबालिग निकला, किराए पर ली थी कार।Accident










30/10/2024

टदहशतगर्दों का खात्मा करने को उतारे टैंकों सहित पैरा कमांडों, बट्टल में दहशत का माहौल।

#आतंकी

#आर्मी

#भारत

30/10/2024

एक बोलेरो वाहन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।crime




#कुशीनगर



30/10/2024

अधिकारियों की मिली भगत से चल रही है खाद की कालाबाजारी किसानों को अधिक रेट में मिल रही है खाद की बोरी।Crime






#ललितपुर

#किसान

30/10/2024

नगला भिंड में लोकलाज से बचने के लिए झाड़ियों में फेंका नवजात शिशु।Crime





Address

Indore
Sagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GN Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GN Media:

Videos

Share