APNEE Sanskrti

APNEE Sanskrti तुम हो तो हम है
हम है तो सब है

22/02/2023

Pattya beech

20/02/2023
एक सक्सेना जी दिल्ली की बैँक मेँगये,और बैँक मेनेजर से रु.50,000 का लोन मांगा.बैँक मेनेजर ने गारेँटर मांगा.सक्सेना जी ने ...
20/06/2022

एक सक्सेना जी दिल्ली की बैँक मेँ
गये,
और बैँक मेनेजर से रु.50,000 का लोन मांगा.
बैँक मेनेजर ने गारेँटर मांगा.
सक्सेना जी ने अपनी BMW कार 🚔जो बैँक के सामने
पार्क की हुई
थी उसको गारेँटी के तरीके
से जमा करवा दी.
मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए,
और लोन देकर गाडी को कस्टडी मेँ
खडी करने के लिए
कर्मचारी को सुचना दी.
सक्सेना जी 50,000 रुपये लेकर चला गये.
बैँक मेनेजर और कर्मचारी सक्सेना जी पर हँसने
लगे और बात करने लगे कि यह करोडपति होते हुए
भी अपनी गाडी सिर्फ
50,000 मेँ गिरवी रख कर चला गया.
कितना बेवकुफ आदमी है.😗😗

उसके बाद 2 महीने बाद सक्सेना जी वापस बैँक मे
गये
और लोन की सभी रकम देकर
अपनी गाडी वापस लेने
की इच्छा दर्शायी.
बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 50,000 मुल
रकम के साथ 1250 रुपये ब्याज.
सक्सेना जी ने पुरे पैसे दे दिए.
बैँक मेनेजर से रहा नही गया और उसने पुछा :
कि आप इतने करोडपति होते भी आपको 50,000
रुपयो कि जरुरत कैसे पडी.?
सक्सेना जी ने जवाब दिया : मैँ जयपुर से आया था.
मैँ अमेरिका जा रहा था.
दिल्ली से मेरी फ्लाइट थी.
दिल्ली मेँ
मेरी गाडी कहा पार्क
करनी है यह मेरी सबसे
बडी प्रोबलम थी.

लेकिन इस प्रोबलम को आपने हल कर दिया.

मेरी गाडी 🚔भी सेफ
कस्टडी मेँ दो महीने तक संभाल के
रखा और 50,000 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए दोनो काम करने
का चार्ज लगा सिर्फ 1250 रुपये.

आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!

12/05/2022

दर्द दिल में ही रहे तो अच्छा है बाहर आता है तो सबकी नींद उड़ा देता है

05/04/2022

*Motivational*
एक बार बादलों की हड़ताल हो गई बादलों ने कहा अगले दस साल पानी नहीं बरसायेंगे। ये बात जब किसानों ने सुनी तो उन्होंने अपने हल वगैरह पैक कर के रख दिये लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चला रहा था। कुछ बादल थोड़ा नीचे से गुजरे और किसान से बोले क्यों भाई पानी तो हम बरसाएंगे नहीं फिर क्यों हल चला रहे हो? किसान बोला कोई बात नहीं जब बरसेगा तब बरसेगा लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ। अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम भी बरसना न भूल जाएं। तो वो तुरंत बरसने लगे और उस किसान की मेहनत जीत गई। जिन्होंने सब pack करके रख दिया वो हाथ मलते ही रह गए , सो लगे रहो भले ही परिस्थितियां अभी हमारे विपरीत है , लेकिन आने वाला समय निःसंदेह हमारे लिये अच्छा होगा ।
Moral of the story : --- कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत करना नहीं छोड़ते हैं।
*जो पानी से नहाते है वो लिवास बदल सकते हैँ*
*पर जो पसीने से नहाते है*
*वो इतिहास बदल सकते है*।

22/04/2021

ये कबूतर अपने अन्डे की रक्षा इस उम्मीद से कर रहा है कयोकी उसे पता है इसमे में मेरा बच्चा है मुझे इसकी रक्षा करनी है हम इंसान इतनी सी बात क्यो नहीं समझ पा रहे है कि हमे खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है प्लीज घर पर रहे और कोरोना गाईडलाईन का पालन करे जान है तो जहान है

22/04/2021
03/12/2020

भाईयो दोस्तो अभी भी सावधान हो जाओ और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करो ये आपकी अपनी जिम्मैदारी है
बाकी आप समझदार है

14/11/2020

🟨🟧🟥🟨🕉🟨🟥🟧🟨
दीप पर्व “दीपावली की हार्दिक
मंगलकामनाएँ !!
🟨🟧🟥🟨🟨🟨🟥🟧🟨

जल जल दीप प्रखर तेजस्वी ,
अरुणाँचल माता का कर दे ।
अमृतमय शोभमय मधुमय ,
भारत भू वैभव से भर दे ।।

परम स्नेही आदरणीय मित्र,
सादर प्रणाम ।
भारत की उज्ज्वल परम्परा के जीवंत पर्व “दीपावली” की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपके परिवार में सदैव सुख समृद्धि ,सम्पन्नता व संस्कारक्षम वातावरण की प्रचुरता बनी रहे , प्रभु चरणों में मेरी विनम्र प्रार्थना!!
पुनः बधाई

🟨🟧🟥🙏🙏🙏🟥🟧🟨

24/08/2019

SHRADDHA CASSETTE SONG :- NIKAR CHALE RAGHURAI VAN KHO ALBUM :- BHARAT MILAP TAMOORA BHAJAN SINGER :- JAGANNATH , SHIVRAM SAHYOG ;- MUKESH JAIN

Address

Rajeev Jain Mata Madiya Fars Mangodi Wali Gali Bahubali Colony
Sagar
470002

Telephone

+919893674892

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNEE Sanskrti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APNEE Sanskrti:

Videos

Share


Other Music production in Sagar

Show All