ABZone Mart

ABZone Mart ABC News Haryana फेसबुक पेज से जुड़े और पाए देश प्?

02/10/2021
02/10/2021

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, मामला दर्ज

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी अशोक कुमार ने कहा कि मेरा बड़ा भाई नरेंद्र सिंह अपने घर से मेरी मोटरसाईकिल नंबर एचआर33बी-7894 खेतों में फसल का मुआयना करके सरफाबाद की ओर जा रहा था। जब वह नहर के पुल से पहले जो मोड है उस पर आगे से तेज गति से आती हई गाड़ी से उसकी भिडंत हो गई। इस भिडंत में मेरा भाई बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मेरे गांव के किसी व्यक्ति का मेरे पास फोन गया तो मैं वहां मौके पर पहुंचा तो मेरा भाई मृत मिला। नरेंद्र को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।v

28/09/2021

जींद के नरवाना हाइवे पर इन कारो में हुई भयंकर टक्कर, CCTV फुटेज आई सामने,इसे देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

भारत बंद को लेकर किसानों ने असंध-सफीदों मार्ग किया जामगांव बुढ़ाखेड़ा व सिल्लाखेड़ी के ग्रामीणों ने भी किए मार्ग अवरूद्ध...
27/09/2021

भारत बंद को लेकर किसानों ने असंध-सफीदों मार्ग किया जाम

गांव बुढ़ाखेड़ा व सिल्लाखेड़ी के ग्रामीणों ने भी किए मार्ग अवरूद्ध, किसानों ने सफीदों के बाजारों में निकाला मार्च

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्तावित भ्भारत बंद के मद्देनजर सफीदों क्षेत्र के किसानों ने नगर के ऐतिहासिक खानसर चौंक पर असंध-सफीदों मार्ग को जाम कर दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा व सिल्लाखेड़ी में भी सफीदों-जींद मार्ग पर बीचोबीच पेड़ डालकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। गांव बुढ़ाखेड़ा व सिल्लाखेड़ीम् म्के प्रदर्शन में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली। क्षेत्र के किसान सोमवार सुबह की खानसर चौंक पर पहुंच गए थे। किसानों ने आननफानन में अपने ट्रैक्टर व व्हीकल अड़ाकर पानीपत-सफीदों-असंध हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया और प्रमुख चौंक पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। जाम के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन को अनेक मजदूर व कर्मचारी संगठनों ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। दोपहर बाद किसानों ने सफीदों नगर में मार्च निकाला और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने की शांतिपूर्ण अपील की। किसानों का कहना था कि इन तीनों अध्यादेशों से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है और यह केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का सरकार द्वारा केवल षडय़त्र रचा गया है। यह अध्यादेश इस देश के किसान, आढ़ती व मजदूर को पूरी तरह से खत्म कर देगा। किसानों ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। सरकार अपनी गलतियों को सुधारने की बजाए किसानों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है। सरकार को चाहिए कि वह अहंकार का रास्ता त्यागकर किसानों की बातों को सुने और उनकी मांगों को तत्काल प्रभाव से माने। सरकार को समझ लेना चाहिए कि जब तक वह तीनों काले कानूनों को वापिस नहीं ले लेती तब तक देश का किसान पीछे हटने वाला नहीं हैं। सरकार यह भी अपने जेहन से निकाल दे कि आंदोलन कमजोर होने वाला है। किसानों द्वारा लगाए गए जाम के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक अपने गंतव्य पर जाने के लिए लिंक मार्गों पर भटकते हुए दिखाई पड़े।

फोटो कैप्शन 1.: खानसर चौंक पर धरने पर बैठे हुए क्षेत्र के किसान।
फोटो कैप्शन 2.: नगर में प्रदर्शन करते हुए किसान।
फोटो कैप्शन 3.: गांव सिल्लाखेड़ी में सड़क पर बैठी हुई महिलाएं।

मांगो को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने बीईओ को सौंपा ज्ञापनसफीदों, (जोगिंदर बीरवाल) हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ...
27/09/2021

मांगो को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

सफीदों, (जोगिंदर बीरवाल)

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र के विस्तार, जनपक्षीय शिक्षा नीति लागू करने एवं अध्यापकों की समस्याओं का हल करने को लेकर सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम प्रधान धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में एक ज्ञापन बीईओ दलबीर मलिक को सौंपा। ज्ञापन में अध्यापकों का कहना था कि स्कूली शिक्षा संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। पिछले कुछ समय से स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन काम तथा प्रशिक्षण का दबाव बनाया जा रहा है। लगभग डेढ़ वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण छात्र विद्यालयों से दूर हैं। अध्यापकों को अधिक से अधिक छात्रों के बीच में रहने एवं उनकी पूर्व की कमजोरियों को दूर करने के लिए समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए तथा एनपीएस को समाप्त करके ओपीएस लागू किया जाए। किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लिए जाएं तथा लेबर कोड को समाप्त किया जाए। लंबे समय से प्रतीक्षित तबादला ड्राइव शीघ्र चलाया जाए। इस ड्राइव के कारण लगभग 800 नवपदोन्नत प्राचार्य एवं मुख्य अध्यापक सड़कों की धूल फांक रहे हैं। वर्ष 2017 में नियुक्त किए गए जेबीटी अध्यापक सथाई जिले के लिए बार-बार गुहार लगा रहे हैं। गैर शैक्षणिक कार्यों एवं ऑनलाइन का बोझ हटाया जाए। मॉडल संस्कृति स्कूलों में छात्रों की फीस के नाम से लूट बंद की जाए तथा शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की पालना सुनिश्चित करके पुस्तकें प्रदान की जाए। 2017 में नियुक्त एडहॉक जेबीटी एवं अतिथि अध्यापकों का नियमितीकरण करके समान काम समान वेतन लागू किया जाए। पदोन्नति, एसीपी, ब्लॉक वर्ष 2016-19 का एलटीसी का बजट एवं मेवात जिले सहित अध्यापक संघ के मांग पत्र में शामिल मांगों को हल किया जाए।

फोटो कैप्शन .: बीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यापक।

25/09/2021

जींद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल जी की 108वीं जयंती के शुभ अवसर #सम्मानदिवससमारोह Live...

24/09/2021

राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चली तड़ातड़ गोलियां,कोर्टरूम के अंदर ही हुआ गैंगवॉर..

23/09/2021

सफीदों के शहर वासियों ने लगाया पानीपत सफीदों सड़क पर जाम, इस मांग के चलते फूटा गुस्सा, देखिए लाइव..

22/09/2021

Poonam Pandit का एक बार फिर बड़ा बयान,अडानी व bjp सरकार पर बोला बड़ा हमला..

21/09/2021

संगीता दहिया ने विदेशी धरती पर हरियाणवी गायक अजय हुड्डा का ऐसे किया स्वागत। आप भी देखिए...

21/09/2021

Address

Safidon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABZone Mart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Safidon

Show All

You may also like