Churu Jhalak

Churu Jhalak छाती पर चढ़कर सच बोलने की आदत है हमारी
हम किसी हुकूमत की दलाली नही करते है!
विज्ञापन हेतु-9359765502 जनता की आवाज नेताओ के कानों में गूंजेगी...
चूरू झलक
(2)

16/03/2025

उत्तरप्रदेश से राजस्थान पैदल यात्रा कर पहुंची दो महिला श्रद्धालु

ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफतार2 मार्च को बलवान जाति जाट निवासी जसवन्तपुरा थाना हमीरवास न...
16/03/2025

ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

2 मार्च को बलवान जाति जाट निवासी जसवन्तपुरा थाना हमीरवास ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनाक 01.03.2023 को रात्री करीब 11:00 पीएम पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चला कर मेरे भाई सरजीत व सोमवीर निवासी लिलावठी के टक्कर मारी जिससे मौका पर मेरे भाई सरजीत की मृत्यु हो गई व सोमवीर घायल हो गया जिस पर पुलिस थाना हम्मीरवास पर मुकदमा नम्बर 47/2025 धारा 281,125 (1), 106 (1) बीएनएस मे दर्ज कर जिसकी जांच हैडकांस्टेबल रामनारायण को दी गयी

घटना की सदिग्धता व गंभीरता को देखते हुये घटना की वास्तविकता मालुमात कर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़, श्री किशोरी लाल आरपीएस व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ श्री निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के निकट सुपरविजन मे घटना में मृतक सरजीत पुत्र बीरसिह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जसवन्तपुरा पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू व मजरूब सोमवीर के टक्कर मारने वाले ट्रेक्टर की तलाश करने व घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना हम्मीरवास श्री जयकुमार भादू उनि के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। गठीत टीम द्वारा अथक प्रयास कर घटना का खुलासा करते हुये आरोपी राकेश कुमार द्वारा रजिशवंश मृतक सरजीत व मजरूब सोमवीर के जान से मारने के उददेश्य से ट्रैक्टर से टक्कर मार कर एक्सीडेंट का रूप देते हुये घटना कारित करना पाया गया। अभियोग की घटना कारीत करने वाले मुलजिम 01- राकेश कुमार पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी नीमा पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से आरोपी राकेश के खिलाफ अपराध घटीत होना पाया जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना हम्मीरवास द्वारा बाद अनुसंधान प्रकरण में धारा 103 (1), 109(1), 115(2),117 (2) बीएनएस मे आरोपी को बापर्दा गिरफतार किया गया। प्रकरण की घटना मे प्रयुक्त वाहन स्वराज ट्रैक्टर बाबत आरोपी से अनुसंधान जारी है।

अनुसंधान से वास्तविक घटनाः- दौराने अनुसंधान हैडकानि व अभियोग की घटना के सम्बध मे प्राप्त जानकारी के आधार पर सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डीग देखी गई। घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। सदीग्ध मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। सदीग्ध राकेश कुमार मेघवाल निवासी नीमा को दस्तयाब कर पुछताछ / अनुसंधान किया गया। आरोपी राकेश कुमार से पुछताछ पर बताया कि बरोज घटना दिनाक 01.03.2025 को अपनी बहन के घर झुझूनू से वापीस आते समय मृतक सरजीत व घायल सोमवीर व अन्य ने आरोपी को रोक कर मारपीट की जिस पर उक्त घटना का बदला लेने के लिये रजिशवंश आरोपी अपने घर से स्वराज ट्रैक्टर लेकर आया तथा सडक किनारे बैठे हुये सरजीत, सोमवीर व पवन कुमार को जान से मारने के उददेश्य से टक्कर मारना पाया गया। आरोपी राकेश द्वारा ट्रैक्टर से टक्कर मारने पर सरजीत की मौका पर मृत्यु हो गई तथा मजरूब सोमवीर के गम्भीर चोटे आई तथा पवन कुमार जो मृतक सोमवीर व मजरूब पवन कुमार से कुछ दुरी पर बैठा हुआ था बच गया। आरोपी राकेश मेघवाल निवासी नीमा द्वारा बदला लेने की भवना से रजिशंवश अपने ट्रेक्टर से टक्कर मार कर मृतक सरजीत की हत्या करना पाया गया। प्रकरण

मे अनुसंधान जारी है। अभियोग की घटना मे आरोपी की पतारसी लगाने व गिरफतारी मे श्री विजयपाल कानि 1345 की विशेष भूमिका रही।

16/03/2025

होली स्नेह मिलन समारोह में राठौड़ पर बरसे कांग्रेस के नेता।
पूर्व सरपंच जयसिंह सैनी व सरपंच प्रत्याशी रहे बलवान कालेरा की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

Rahul Kaswan Narendra Budania

16/03/2025

ददरेवा में होली मिलन समारोह।
चूरू सांसद राहुल कस्वां व तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया भी मौजूद

पशु चिकित्सक डॉक्टर मनोज बुडानिया हमारे बीच नही रहे।कल शाम राजगढ़-भादरा सड़क मार्ग पर मांगला गांव के पास सड़क दुर्घटना में ...
16/03/2025

पशु चिकित्सक डॉक्टर मनोज बुडानिया हमारे बीच नही रहे।
कल शाम राजगढ़-भादरा सड़क मार्ग पर मांगला गांव के पास सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे उसके बाद उन्हें राजगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,हालात ज्यादा होने के कारण उन्हें हिसार रैफर कर दिया,जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
दिवंगत आत्मा को शत शत नमन,भावभीनी श्रद्धांजलि🙏

15/03/2025

नाचो वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे ?

15/03/2025

राजगढ़ के पास आज शाम सिद्धमुख सड़क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा।
दो घायल,एक का पैर टूटा व दूसरे व्यक्ति को गंभीर घायल होने की वजह से किया हिसार रैफर।
ज्यादा गंभीर व्यक्ति एक पशु चिकित्सक बताया जा रहा है

15/03/2025

रेप कर बनाया अश्लील वीडियो,परिवार को जान से मारने की धमकी।पीड़िता ने की आत्मह*त्या

14/03/2025

#भीमसाना

14/03/2025

#चांदगोठी में ओलावृष्टि

14/03/2025

#सिद्धमुख
अचानक गिरा पेड़ नीचे दबी गाड़ी

 #भादरागांव महराणा में हमारे दर्शक सुरेंद्र कड़वासरा ने रंगों के त्यौहार धुलण्डी की फ़ोटो की साझा
14/03/2025

#भादरा
गांव महराणा में हमारे दर्शक सुरेंद्र कड़वासरा ने रंगों के त्यौहार धुलण्डी की फ़ोटो की साझा

14/03/2025

राजगढ़ तहसील के गांव कानावासी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया रंगों का पर्व होली

14/03/2025

होली में कोई इंतज़ार कर रहा होगा घर पर हमारे आने का,
कोई गड़बड़ी मत करना पुलिस का भी मन है त्यौहार मनाने का।
गलियों में एक दो पुलिस वाले मिलेंगे ड्यूटी में कृपया उन्हें भी मुस्कुराकर बधाई दें। ऐसा कोई काम न करें कि और ज़्यादा पुलिस बुलानी पड़े..बाक़ी समझदार हैं कि पुलिस ज़्यादा संख्या में हो तो क्या होता है
जिसे परिवार और रिश्तेदार के साथ होली मनाने का मौक़ा मिलता है वो बड़ा भाग्यशाली होता है। अपनों के साथ त्यौहार मनाने की चाहत व ख़ुशी सुरक्षा में तैनात जवानों के मन को पढ़कर ही महसूस की जा सकती है। Churu Police

14/03/2025

राम राम सा🙏

14/03/2025

आज रंग खेलते हुए अपने-अपने गांव के वीडियो भेजें हम चलाएंगे उन्हें चूरू झलक पर
093597 65502

13/03/2025
15 मार्च को नासिक में होने जा रहा है क्षत्रिय समाज फाउंडेशन का शपथ विधि व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम।आप सभी आमंत्रित हैं ...
13/03/2025

15 मार्च को नासिक में होने जा रहा है क्षत्रिय समाज फाउंडेशन का शपथ विधि व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम।
आप सभी आमंत्रित हैं और इस कार्यक्रम में राजस्थान के भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल पहुंच रहे हैं और उनके साथ चैनपुरा बड़ा से नीरू सिंह राठौड़ भी वहां पर मौजूद रहेंगे

Address

Sadulpur
Sadulpur
331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Churu Jhalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Churu Jhalak:

Share