16/03/2025
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफतार
2 मार्च को बलवान जाति जाट निवासी जसवन्तपुरा थाना हमीरवास ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनाक 01.03.2023 को रात्री करीब 11:00 पीएम पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चला कर मेरे भाई सरजीत व सोमवीर निवासी लिलावठी के टक्कर मारी जिससे मौका पर मेरे भाई सरजीत की मृत्यु हो गई व सोमवीर घायल हो गया जिस पर पुलिस थाना हम्मीरवास पर मुकदमा नम्बर 47/2025 धारा 281,125 (1), 106 (1) बीएनएस मे दर्ज कर जिसकी जांच हैडकांस्टेबल रामनारायण को दी गयी
घटना की सदिग्धता व गंभीरता को देखते हुये घटना की वास्तविकता मालुमात कर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़, श्री किशोरी लाल आरपीएस व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ श्री निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के निकट सुपरविजन मे घटना में मृतक सरजीत पुत्र बीरसिह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जसवन्तपुरा पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू व मजरूब सोमवीर के टक्कर मारने वाले ट्रेक्टर की तलाश करने व घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना हम्मीरवास श्री जयकुमार भादू उनि के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। गठीत टीम द्वारा अथक प्रयास कर घटना का खुलासा करते हुये आरोपी राकेश कुमार द्वारा रजिशवंश मृतक सरजीत व मजरूब सोमवीर के जान से मारने के उददेश्य से ट्रैक्टर से टक्कर मार कर एक्सीडेंट का रूप देते हुये घटना कारित करना पाया गया। अभियोग की घटना कारीत करने वाले मुलजिम 01- राकेश कुमार पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी नीमा पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से आरोपी राकेश के खिलाफ अपराध घटीत होना पाया जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना हम्मीरवास द्वारा बाद अनुसंधान प्रकरण में धारा 103 (1), 109(1), 115(2),117 (2) बीएनएस मे आरोपी को बापर्दा गिरफतार किया गया। प्रकरण की घटना मे प्रयुक्त वाहन स्वराज ट्रैक्टर बाबत आरोपी से अनुसंधान जारी है।
अनुसंधान से वास्तविक घटनाः- दौराने अनुसंधान हैडकानि व अभियोग की घटना के सम्बध मे प्राप्त जानकारी के आधार पर सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डीग देखी गई। घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। सदीग्ध मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। सदीग्ध राकेश कुमार मेघवाल निवासी नीमा को दस्तयाब कर पुछताछ / अनुसंधान किया गया। आरोपी राकेश कुमार से पुछताछ पर बताया कि बरोज घटना दिनाक 01.03.2025 को अपनी बहन के घर झुझूनू से वापीस आते समय मृतक सरजीत व घायल सोमवीर व अन्य ने आरोपी को रोक कर मारपीट की जिस पर उक्त घटना का बदला लेने के लिये रजिशवंश आरोपी अपने घर से स्वराज ट्रैक्टर लेकर आया तथा सडक किनारे बैठे हुये सरजीत, सोमवीर व पवन कुमार को जान से मारने के उददेश्य से टक्कर मारना पाया गया। आरोपी राकेश द्वारा ट्रैक्टर से टक्कर मारने पर सरजीत की मौका पर मृत्यु हो गई तथा मजरूब सोमवीर के गम्भीर चोटे आई तथा पवन कुमार जो मृतक सोमवीर व मजरूब पवन कुमार से कुछ दुरी पर बैठा हुआ था बच गया। आरोपी राकेश मेघवाल निवासी नीमा द्वारा बदला लेने की भवना से रजिशंवश अपने ट्रेक्टर से टक्कर मार कर मृतक सरजीत की हत्या करना पाया गया। प्रकरण
मे अनुसंधान जारी है। अभियोग की घटना मे आरोपी की पतारसी लगाने व गिरफतारी मे श्री विजयपाल कानि 1345 की विशेष भूमिका रही।